______________________________________________
खबर - 1
सावधान: फिर जाग उठे चोर, 20 फूटी में घर वालों की मौजूदगी में चोरी की घटना
स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी खुर्द, 12 फरवरी 2025: ग्राम खैरी खुर्द में 20 फूटी कॉलोनी में घर के लोगों की मौजूदगी में शातिर चोर ऊपरी मंजिल से घर के अंदर मंदिर में रखा चांदी का छत्र और चांदी की 6 इंच लंबी 4 इंच मोटी चांदी की मूर्ति ले उड़े।
खैरी खुर्द 20 फूटी कॉलोनी निवासी रिटायर्ड सैनिक आशीष रावत पुत्र स्व. दुर्लभ सिंह रावत ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर में वे अपने बच्चों के साथ रहते हैं ऊपरी मंजिल में माता जी रहती हैं।
आशीष रावत ने बताया कि उनकी माताजी कल सुबह ही कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गईं हैं। जिस कारण ऊपरी मंजिल में कोई नहीं था।
आशीष ने ऊपर छत पर जाकर देखा तो वहां बक्से का सामान भी बिखरा पड़ा है।
लेन नं 10 (20 फूटी) के वार्ड मेंबर आशीष बिष्ट ने थाना रायवाला पुलिस को घटना की सूचना दी। कुछ देर में पुलिस भी मौके पर आकर जांच पड़ताल करने लगी।
मौके पर कॉलोनीवासी भी इकट्ठा होने लगे। रात 1:30 बजे करीब कुत्ते भी भोंक रहे थे। उसके कुछ देर बाद रायवाला पुलिस जीप और चीता पुलिस गश्त पर थी उन्होंने पुलिस जीप का सायरन भी सुना था। सुबह 10 बजे करीब तक रायवाला की LIU पुलिस भी कैमरे खंगालने मौके पर पहुंच गई थी।
______________________________________________
खबर - 2
ग्राम खैरी खुर्द में अनिल फार्म वेडिंग प्वाइंट के निकट इंडियन ओवरसीज बैंक श्यामपुर शाखा का उद्घाटन
खैरी खुर्द, 12 फरवरी 2025: ग्राम खैरी खुर्द में अनिल फार्म वेडिंग प्वाइंट के निकट इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक शशि कांत भारती ने बैंक की शाखा का उद्घाटन किया।
___________________________________ra___________
खबर - 3
संत शिरोमणि रविदास की जयंती पर चंद्रभागा नदी में चलाया सफाई अभियान
मुनिकीरेती, 12 फरवरी 2025: संत शिरोमणि रविदास की जयंती पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने चंद्रभागा नदी में विशेष सफाई अभियान चलाया। इसके बाद निकाय की टीम ने संत रविदास के चित्र पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण और अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी के निर्देश पर संत शिरोमणि रविदास की जयंती के उपलक्ष्य में सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की टीम 14 बीघा पुल में एकत्र हुई। यहां से टीम ने चंद्रभागा नदी में राजीव ग्राम तक किनारों पर सूखे कूड़े के विरूद्ध विशेष सफाई चलाया। इस दौरान टीम ने 01 कुंटल सूखा कूड़ा एकत्र कर खाराश्रोत अपशिष्ट केंद्र में भेजा।
______________________________________________
खबर - 4
ऋषिकेश क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का खुलासा, तीन अभियुक्त चोरी के सामान सहित गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त वाहन सीज
ऋषिकेश, 12 फरवरी 2025: इन्द्रजीत सिंह पुत्र पवित्र सिंह, निवासी 06 प्रगति विहार ने कोतवाली ऋषिकेश में 09 फरवरी को तहरीर दी कि अज्ञात चोरों ने वाहन संख्या यूके- 07-सीए-5076 से टॉप्स कैचप की पेटियाँ एंव अन्य सामान चोरी कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मु.अ.स. 70/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
चोरी की घटना का खुलासा व चोरों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने कोतवाली ऋषिकेश में पुलिस टीम का गठन किया। गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को तीन अभियुक्तों शाहरूख 22 वर्ष पुत्र ताहिर निवासी ग्राव पटनी थाना चिलकाना,जिला सहारनपुर उ0प्र0, हाल पता ग्राम/कस्बा भगवानपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार, रउफ 32 वर्ष पुत्र तालिब निवासी ग्राव पटनी उपरोक्त, शाहरूख 33 वर्ष पुत्र ताहिर निवासी ग्राम पटनी उपरोक्त को आईडीपीएल क्षेत्र से चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है और तथा घटना में प्रयुक्त वाहन को सीज किया। पुलिस टीम में अपर उनि मनोज रावत, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, कांस्टेबल सुमित कुमार, दुष्यन्त कुमार व अनिल पयाल शामिल थे।
______________________________________________
खबर - 5
रक्तमित्र रोहित बिजल्वाण को मिला नेशनल अवार्ड, अहमदाबाद गुजरात में आयोजित हुआ सम्मान समारोह
मुनिकीरेती, 12 फरवरी 2025 रक्तदान करने के क्षेत्र में लगातार अपनी सेवा दे रहे ऋषिकेश निवासी रक्त मित्र रोहित बिजल्वाण को अहमदाबाद गुजरात में नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया।
उन्हें यह अवार्ड मिलने से शहर का नाम देश दुनिया में रोशन हो गया ऋषिकेश में लगातार खुद रक्तदान कर और दूसरों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने वाले रोहित बिजल्वाण को अहमदाबाद गुजरात मे शामिल होने का मौका मिला कार्यक्रम के दौरान नेशनल अवार्ड से रोहित बिजल्वाण को नवाजा गया रोहित ने बताया कि यह उनके लिए बहुत हर्ष का विषय है कि उनको इस अवार्ड के लिए चुना गया बताया। वह लगातार शहर में खुद रक्तदान करने में लगे हैं जरूरत पड़ने पर अपने मित्रों को रक्तदान करने के लिए आगे लाते हैं।
रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित भी करते हैं और अभी तक वह ऋषिकेश में 10000 से अधिक जरूरतमंदों की मदद कर चुके हैं रोहित बिजल्वाण ने कहा रक्तदान सभी को करना चाहिए रक्तदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए जिससे कि अधिक से अधिक जरूरतमंदों की जान बचाई जा सके।
______________________________________________
खबर - 6
पीएम श्री राइंका आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश के छात्रों ने किया लेखक गांव का भ्रमण
खैरी खुर्द, 12 फरवरी 2025:
पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश देहरादून उत्तराखण्ड के विद्यालय में अध्यनरत कक्षा 9 ,10, 11 व 12 के सभी छात्र-छात्राओं सहित शैक्षिक उन्नयन के लिए एक शैक्षिक भ्रमण कल सर्वप्रथम कालू सिद्ध मन्दिर में दर्शन कर लेखक ग्राम पहुंचा जहां पर उन्होंने पुस्तकों से संबंधित लेखक को जो संबंधित अनेक प्रकार की जानकारी प्राप्त की लेखक ग्राम में नक्षत्र वाटिका, संजीवनी वाटिका, कवि एकांत लेखन संबंधी सभी बातों का विद्यार्थियों ने गहन अध्ययन किया।
अपने संबोधन में बोलते हुए लेखक ग्राम के मैनेजिंग डायरेक्टर चेतन गौड़ ने बतलाया कि हमारे प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में नक्षत्र का विशेष महत्व है और यदि हम अपने संबंधित नक्षत्र के अनुसार वृक्ष को लगे उसका पोषण करता है तो उनके जीवन सकारात्मक शक्तियां प्रविष्टि होती है , संजीवनी वाटिका के बारे में उन्होंने बताया कि संजीव वाटिका कोई एक बूटी नहीं अपितु अनेकों प्रकार की औषधीय का एक संग्रह है जिसको हमने एक वाटिका के रूप में स्थापित किया है जिसका ज्ञान होना प्रत्येक व्यक्ति के लिए अनिवार्य है ।
अपने संबोधन में विद्यालय के सम्मानित प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि इस भ्रमण से हमारे छात्र-छात्राओं को विशेष लाभ होगा और सभी विद्यार्थी यहां से कुछ ना कुछ आवश्यक सीख कर जाएंगे कुछ चाहे वह पुस्तकालय के विषय में हो क्योंकि यहां का जो पुस्तकालय है अपने में काफी विशाल है और दोनों प्रकार की वाटिका है जीवन में अपना अमूल्य स्थान रखती हैं ।
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता विजयपाल सिंह, सुरेश बलोदी, अनूप वशिष्ठ, ललित मोहन जोशी, हरेंद्र सिंह राणा, सुशील रावत, श्रीमतीज्योति किरण लोहानी, श्रीमती नीरज करनवाल, श्रीमती अनामिका रावत, श्रीमती रेखा पवार, श्रीमती शीला राणा, श्रीमती मोनिका रौतेला, सुशील सैनी, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता, श्रीमती सुनीता पवार, श्रीमती सरोज लोचन, बी.एड प्रशिक्षुक नीरज, मानसी, ज्योति सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर - 7
"शांता देवी के नेत्र हुए अमर" नेत्र दान मिशन का 386 वां सफल प्रयास
खैरी खुर्द, 12 फरवरी 2025: यमकेश्वर ब्लॉक के जुलेडी गांव निवासी 91 वर्षीय शांता देवी की राम राम जपते हुई मृत्यु के उपरांत उनके फौज से सेवानिवृत्त पुत्र सूबेदार मदन भट्टकोटी ने उनके नेत्रदान कराकर दो लोगों के नेत्रों की ज्योति लौटने का पुण्य कार्य किया, जिसकी पूरे गांव में लोग बहुत प्रशंसा कर रहे है। श्रीमती शांता देवी वर्तमान में अपने पुत्र के आवास विकास कालोनी स्थित आवास में ऋषिकेश में रह रही थीं लेकिन श्री मदन ने सेना से आने के बाद गायत्री परिवार से जुड़कर जुलेडी ग्राम में अपने सेवानिवृत्ति धन से चारों ओर हरियाली से युक्त पर्यावरण मित्र परिसर में एक विशाल पूजा कक्ष का निर्माण कराया है जिससे स्थानीय लोगों से उनका गांव के लोगों से संपर्क बना हुआ है। मदन जी ने एक सप्ताह पूर्व ही हरित महाकुंभ में स्नान करने के बाद अपनी देहदान का भी संकल्प दधीचि देहदान संस्था को कर दिया था।
रक्तदान, नेत्रदान व देहदान को समर्पित संस्था नेत्रदान महादान हरिद्वार ऋषिकेश का 386वां नेत्र दान हूआ।वीरभद्र मार्ग आवास विकास निवासी मदन गोपाल भट्टकोटी की माता श्रीमती शांता देवी के निधन पर परिजनों ने नेत्रदान करवाया। एम्स हॉस्पिटल की नेत्रदान की रेस्क्यू टीम में डॉक्टर कामना, आलोक राणा व बिंदिया भाटिया ने उनके निवास पर पहुंचकर दोनों कार्निया सुरक्षित प्राप्त कर लिए। नेत्र दान कार्यकर्ता व लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के चार्टर अध्यक्ष गोपाल नारंग के अनुसार श्रीमती शांता देवी का गत सोमवार सायं निधन हो गया था। निधन पर पूर्व में नेत्रदान के साथ-साथ देहदान का संकल्प लेने वाले उनके पुत्र मदन गोपाल भट्टकोटी ने अपनी माता के नेत्रदान के निर्णय से अपने भ्राता रोशन लाल, कन्हैया लाल के साथ-साथ श्रीमती उषा व श्रीमती कविता को भी अवगत कराया।
परिवार में किसी को भी आपत्ति न होने पर भट्टकोटी ने नेत्रदान कार्यकर्ता अनिल कक्कर को सूचित किया, जिनके आग्रह पर एम्स हॉस्पिटल के नर्सिंग आफिसर महिपाल चौहान ने नेत्रदान का पुनीत कार्य कराया। लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के जनसंपर्क अधिकारी लायन मनमोहन भोला के अनुसार नेत्रदान का चलाएं जा रहें अभियान का 386 वां सफल प्रयास है, जिससे 772 व्यक्ति लाभान्वित हो चुके हैं।
______________________________________________
0 Comments