______________________________________________
खबर - 1
दिसंबर 2024 से अधर में लटका पुस्ता निर्माण कार्य
खैरी खुर्द, 11 फरवरी 2025: ग्राम खैरी खुर्द में दिसंबर 2024 से आधा-अधूरा लटका हुआ है पुस्ता निर्माण कार्य।
ग्राम खैरी खुर्द स्थित पशु अस्पताल के निकट ग्राम समाज की खाली पड़ी भूमि पर जिला पंचायत द्वारा निकासी नहर पर दिसंबर 2024 में पुस्ता निर्माण किया जा रहा था। बरसात के दिनों में निकासी नहर से पानी कलवट से होकर सड़क के दूसरी ओर निकल जाता है, लेकिन निकासी नहर सिर्फ बुनियादी पत्थरों से बनी होने के कारण बरसाती पानी कलवट से होकर सड़क के दूसरी ओर ना निकलकर प्राइमरी स्कूल के समीप मैदान में ही फैल जाता है। जिसे देखते हुए निकासी नहर में जिला पंचायत द्वारा दिसंबर 2024 में पुस्ते का निर्माण किया जा रहा था। लेकिन पुस्ते का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया। जिला पंचायत जेई राहुल भट्ट ने बताया कि बजट की कमी के कारण उतना ही पुस्ता बनाया जा सका है।
निकट ही लघु उद्योग की संचालिका अनिता चौहान ने बताया कि अधूरे बने पुस्ते से बरसती पानी उनके उद्योग के कारखाने में घुसने की पूरी पूरी संभावना है। जिससे उनके उद्योग को नुकसान हो जाएगा।
लघु उद्योग संचालिका अनिता चौहान का कहना है कि यदि उनके उद्योग के कारखाने में पानी घुसता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। उन्होंने जिला पंचायत से बरसात से पहले पुस्ता निर्माण पूर्ण कराने की गुजारिश की है
बता दें कि 8 दिसंबर 2024 को मजदूर द्वारा पुस्ता निर्माण के लिए तैयार किए जा रहे निर्माण सामग्री में समीप के कीचड़ युक्त गड्ढे से पानी मिलाकर निर्माण सामग्री तैयार की जा रही थी। इसी दौरान स्पष्ट एक्सप्रेस के प्रतिनिधि के वहां पहुंचने पर व निर्माण कार्य जिम्मेदार व्यक्ती के सामने करवाने की हिदायत देकर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि को फोन पर सूचित किया। जिस पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने बताया कि कार्य हेतु उनके द्वारा ठेकेदार को पानी का टैंकर उपलब्ध करवाया हुआ है।
लघु उद्योग संचालिका अनिता चौहान ने यह भी बताया कि घटिया गुणवत्ता के चलते नहर से कई जगह से पानी रिस रहा है।
निर्माण कार्य के दौरान किसी जिम्मेदार व्यक्ति की देख रेख के बिना किए जा रहे कार्य में लापरवाही के कारण कार्य की गुणवत्ता खराब हो जाती है। यही कारण है कि कोई भी कार्य कुछ माह बाद ही खस्ताहाल स्थिति में पहुंच जाता है। इस संबंध में जिला पंचायत के जेई राहुल भट्ट ने बताया कि बजट की कमी के कारण उतना ही पुस्ता बनाया जा सका है। जेई राहुल भट्ट ने बताया कि बजट उपलब्ध होने पर निर्माण कार्य फिर शुरू किया जाएगा। फिलहाल, अनुबंध पत्र मांगा गया है।
______________________________________________
खबर - 2
पांच दिनों से पीने के पानी की किल्लत से जूझ रहे रायवाला खांड गांव-2 के निवासी
स्पष्ट एक्सप्रेस।
रायवाला, 11 फरवरी 2025: रायवाला खांड गांव-2 के निवासी पांच दिनों से पीने के पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं।
खांड गांव-2 के ग्रामीणों ने बताया कि पानी की किल्लत अब इस ग्रामसभा के लिए आम बात हो गई है। लोगों ने बताया कि ग्रामसभा के लिए पुनर्वास के समय एक पानी की टंकी लगाई गई थी। साथ में सुसवा नदी के पास पेयजल के लिए बोरिंग भी की गई थी। जिसकी मोटर वॉल खराब होती रहती है। लेकिन तब से क्षेत्र की आबादी में काफी बढ़ोत्तरी हो गई है, लेकिन उसी बोरिंग से काम चलाया जा रहा है। आबादी बढ़ने के कारण प्रतीत नगर की पेयजल लाइन पर निर्भर भी नहीं रहा जा सकता है। दिन-प्रतिदिन क्षेत्र की जनसंख्या बढ़ती जा रही है।
इस संबंध में अधिशासी अभियंता पेयजल से आज फिर बात करने पर उन्होंने बताया कि उक्त कार्य एनएच वालों के अधीन है। उन्होंने अभी हमारे हैंडओवर नहीं किया है। जब तक हम उस कार्य को छेड़ भी नहीं सकते। फिलहाल पानी के टैंकर से पूर्ति की जा रही है। वैसे उम्मीद है कि कल शाम तक पर्याप्त पानी बहाल हो जाएगा।
_____________________________________________ खबर - 3
हरिपुर कलां क्रिकेट टीम को हरा आरआर पॉल देहरादून ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल
देहरादून, 11 फरवरी 2025: वीरभद्र क्रिकेट एकेडमी आइडीपीएल ऋषिकेश के द्वारा आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच आरआर पॉल देहरादून की टीम एवं हरिपुर कलां क्रिकेट टीम के बीच खेला गया।
वीरभद्र किक्रेट एकेडमी के चेयरमैन एवं मुख्य कोच अभिषेक नेगी बंटी ने बताया कि प्रतियोगिता में आधा दर्जन से अधिक टीमों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता के फाइनल मैच में आरआर पॉल देहरादून की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए निर्धारित 40 ओवरों में 9 विकेट गवांकर 150 रनों का लक्ष्य रखा। जिसका पीछा करते हुए हरिपुर क्रिकेट टीम 28 ओवरों में दस विकेट गवांकर ऑलआउट हो गई। आरआर पॉल देहरादून की टीम के खिलाड़ी अभिज्ञान रावत प्लेयर ऑफ द मैच रहें। विजेता एवं उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ राजे नेगी ने सभी खिलाड़ियों को मैडल पहनाकर एवं विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ नेगी ने सभी खिलाड़ियों कहा कि खेल का हमारे जीवन में बड़ा महत्वपूर्ण योगदान है आज के समय जब बच्चा अपना अधिकतम समय मोबाइल, टीवी या कम्प्यूटर युक्त जीवन शैली में बिता रहे है ऐसे में क्रिकेट खेल हमारे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को स्वस्थ बनाए रखने में मददगार है। इस मौके पर वरदान कुकरेती, धमेंद्र कुमार, सुनील नेगी सहित कई अभिवाक उपस्थित थे।
इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे नेगी के साथ ही उपस्थित खिलाड़ियों एवं उनके अभिवाकों ने उत्तराखंड सिनेमा जगत के सुप्रसिद्ध लोक एवं हास्य कलाकार घनानंद घन्ना के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रख उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ नेगी ने कहा कि हास्य कलाकार घन्ना का निधन को उत्तराखंड फ़िल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। लोक गीत, संगीत एवं संस्कृति जगत में उनका योगदान अतुलनीय रहा है।
______________________________________________
खबर - 4
मेयर शंभू पासवान ने किया मंत्री डॉ प्रेम चंद अग्रवाल का स्वागत
ऋषिकेश, 11 फरवरी 2025: नगर निगम ऋषिकेश में नए बोर्ड के गठन के बाद शहरी विकास मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल के प्रथम बार आगमन पर मेयर शंभू पासवान ने स्वागत किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, भाजपा नेता संजय शास्त्री, बृजेश शर्मा, चेतन शर्मा, पार्षद अजय दास, अश्विनी डंग, दिनेश रावत, एकांत गोयल, सुजीत यादव, संजय कौशिक, रूचि जैन, दीपक बिष्ट, सोबन कैंतुरा, अनिता राणा, रीता गुप्ता, सुधा असवाल, विनोद जुगलान आदि उपस्थित थे।
______________________________________________
खबर - 5
वरिष्ठ पत्रकार मंजुल माजिला के साथ ही फिल्मी हास्य कलाकार घनानंद यानि घन्ना भाई के निधन पर गहरा शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की
स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 11 फरवरी 2025: उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा वरिष्ठ पत्रकार मंजुल माजिला के अस्कमात निधन पर व फिल्मी हास्य कलाकार घनानंद यानि घन्ना भाई के निधन पर गहरा शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व महासचिव रामलाल खंडूड़ी ने कहा कि अभी दून वासी कल वरिष्ठ पत्रकार मंजुल भाई कें शोक से उबरे भी ना थे लेकिन आज दोपहर अचानक घन्ना भाई कें नाम से विख्यात हास्य कलाकार का अचानक निधन की सूचना मिल गई जिससे सभी को गहरा दुःख हुआ।
प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने शोक व्यक्त करने के साथ ही सरकार से मांग की है कि वह दोनों परिवारों की सुध ले औऱ सम्भव हो तो उनके किसी एक परिजन को रोजगार उपलब्ध कराएं। हमारे सभी पत्रकार बन्धुओं व हमारे कलाकारों की आर्थिक स्तिथि ठीक नहीं हैं इसलिये कोई विशेष प्रावधान कें तहत ऐसी व्यवस्थाएं बने ताकि उनके निधन पर तत्काल एक अच्छी राशी उस परिवार को राहत मिल सकें।
शोक व्यक्त करने वालों में केशव उनियाल, जगमोहन सिंह नेगी, रामलाल खंडूड़ी, प्रदीप कुकरेती, जयदीप सकलानी, सतेन्द्र भण्डारी, सुरेश नेगी, सुमन भण्डारी, गणेश डंगवाल, गौरव खंडूड़ी, चन्द्रकिरण राणा, बीर सिंह रावत, भानु रावत, विनोद असवाल, नागेन्द्र जुयाल, सुनील नौगांई, सुदेश सिंह, सुमित थापा, प्रभात डण्डरियाल व पुष्पलता सिलमाणा, सुलोचना भट्ट, राधा तिवारी, तारा पाण्डे, द्वारिका बिष्ट, अरुणा थपलियाल, यशोदा रावत, लक्ष्मी बिष्ट, कमला भट्ट, जानकी रावत मुख्य रहें।
______________________________________________
खबर - 6
गंगा की निर्मलता के लिए उत्तराखंड की अहम जिम्मेदारी : डॉ थपलियाल
टिहरी गढ़वाल, 11 फरवरी 2025: राज्य स्वच्छ गंगा मिशन 'नमामि गंगे' के तत्वाधान में राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी टिहरी गढ़वाल ने पब्लिक स्कूल पुजार गांव में जल संरक्षण एवं स्वच्छ पर्यावरण विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया।
बताते चलें कि आज राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी ने राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन भारत सरकार के अंतर्गत नमामि गंगे के बैनर तले जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजित किया। प्रतियोगिता के परिणाम आगामी एक-दो दिनों में घोषित किए जाएंगे।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं चंद्राबदनी राजकीय महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ गुरु प्रसाद थपलियाल ने चंद्राबदनी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों और स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि विकास के इस दौर में स्वच्छ जल तथा निर्मल गंगा रखना हम सभी के लिए चुनौती है। इस चुनौती का मुकाबला हम विभिन्न स्तरों पर तैयारी के साथ ही पूरा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि गंगा के उद्गमस्थल से संबंध रखने वाले उत्तराखंड राज्य को इसमें बड़ी भूमिका के लिए तैयार रहना समय की मांग है।
पब्लिकस्कूल के प्रधानाचार्य मनोज शर्मा ने प्लास्टिक उन्मूलन तथा स्वच्छ जल को बनाये रखना वर्तमान समय की चुनौती बताया। उन्होंने चंद्राबदनी महाविद्यालय द्वारा इस प्रकार के जन जागरूकता कार्यक्रमों की सराहना की है।
कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों की प्रतिभागिता सराहनीय रही। इस अवसर पर चंद्रबनी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज कुमार शर्मा के अलावा सहायक अध्यापक प्रशांत सागर , वंदना,शीतल जुयाल, महाविद्यालय की सौम्या कवटियाल सहित 66 छात्र -छात्राएं विशेष रूप से मौजूद रहे।
______________________________________________
खबर - 7
समाजसेवी विनोद चौहान को डोईवाला ब्लॉक का प्रभारी बनाया
गुमानीवाला, 10 फरवरी 2025: मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति ने डोईवाला ब्लॉक के प्रभारी के रूप में श्यामपुर खदरी के निवासी समाजसेवी विनोद चौहान को नियुक्त किया है।
प्रदेश में चल रहे मूल निवास भू कानून आंदोलन को तेजी देने के उद्देश्य से नियुक्त किया। मूल निवास-भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा विनोद चौहान अपने क्षेत्र में भूल क़ानून के प्रति सक्रिय नज़र आए। उन्होंने कहा सरकार जनता की मांग को लगातार अनसुना कर रही है ।
समाजसेवी विनोद चौहान ने कहा समिति ने जो निर्णय लिया है उसके प्रति निष्ठावान से मिलकर जनजागरूकता अभियान जलाएँगे। मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति जनता की भावनाओं के अनुरूप प्रदेशव्यापी आंदोलन करती रहेगी ।______________________________________________

0 Comments