स्पष्ट एक्सप्रेस 11 फरवरी 2025

______________________________________________
खबर -1

महानगर कांग्रेस संगठन ऋषिकेश में ईमानदार कार्यकर्ताओं को संगठन में तवज्जो दी जाएगी

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 10 फरवरी 2025: महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट ने कहा कि अब संगठन में ईमानदारी से चुनाव में कार्य करने वाले नए कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाएगा, इसी क्रम में आज विक्रम जीत वशिष्ठ को संगठनात्मक मंडलम  "मालवीय मंडलम" के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है आशा है कि कांग्रेस पार्टी की रीति नीति के अनुसार कार्य करते हुए आदरणीय मल्लिकार्जुन खड़के जी व श्री राहुल गांधी जी के आदर्शो पर अमल करते हुए कार्य करते रहेंगे और सदैव पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने का कार्य करते रहेंगे, इस मौके पर सभी कांग्रेसियों ने फूल माला पहनकर विक्रम जीत का स्वागत किया।          
          इस मौके पर कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला, दीप शर्मा, विनय सारस्वत, शैलेंद्र बिष्ट, राकेश अग्रवाल, ललित मोहन मिश्रा, चंदन सिंह पवार, मनोज गोसाई, सिंग राज पोसवाल, ऋषि सिंघल, राजेंद्र कोठारी, सुमित चौधरी, राजेंद्र गैरोला, अक्षय मित्तल, गौरव यादव, रामकुमार भरतालिया, सूरज भट्ट, परमिंदर सिंह, शिवेश बॉस, अमित जायसवाल, अंश चौधरी, पंकज वर्मा, शुभम कुमार आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।
______________________________________________
खबर -2

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सकारात्मक सोच का परिणाम है परीक्षा पर चर्चा : प्रधानाचार्य राजीव लोचन                    

स्पष्ट एक्सप्रेस।
आईडीपीएल, 10 फरवरी 2025: पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश में आज भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी की परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को ऑनलाइन संबोधित किया।
          कार्यक्रम में बोलते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि परीक्षा में मानसिक तनाव को दूर करने के लिए मा. नरेंद्र मोदी की सकारात्मक सोच का परिणाम है परीक्षा पर चर्चा, जिसके अंतर्गत छात्रों में किसी प्रकार का मानसिक तनाव न हो और वह स्वतंत्र रूप से अपनी परीक्षा देकर अच्छे परिणाम हासिल करें, इसी सोच को सार्थक बनाने के लिए प्रधानमंत्री की यह योजना आज पूरे भारतवर्ष में ऑनलाइन के माध्यम से रखी जा रही है।
           इस अवसर पर ललित मोहन जोशी, हरेंद्र सिंह राणा, सुशील सैनी, परीक्षा प्रभारी नरेंद्र सिंह रावत, दिवाकर नैथानी, मनोज कुमार गुप्ता आचार्य मनुश्री, श्रीमती रेखा पवार, श्रीमती माधुरी रावत, श्रीमती सुनीता पवार, श्रीमती नीरजा करनवाल, श्रीमती ज्योति किरण लोहानी सहित इस वर्ष 2025 के सभी कक्षा 10 और 12 के परीक्षार्थी उपस्थित रहे ।
______________________________________________
खबर -3

वॉलीबॉल अखिल भारतीय खेल प्रतियोगिता के लिए सहसपुर ब्लॉक से शिक्षकों का चयन

स्पष्ट एक्सप्रेस।
(सहसपुर) देहरादून, 10 फरवरी 2025: वॉलीबॉल अखिल भारतीय खेल प्रतियोगिता के लिए सहसपुर ब्लॉक से शिक्षकों का चयन किया गया।
          आगामी 14 से 18 फरवरी तक चेन्नई में होने जा रही वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शिक्षा विभाग से अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज वर्ष 2024-25 में सहसपुर ब्लॉक से रविंद्र रावत व नरगिस इरफान टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
______________________________________________
खबर -4

माँ होशियारी माता मन्दिर सिद्धपीठ ट्रस्ट प्रतीतनगर रायवाला की नई कार्यकारिणी गठित

स्पष्ट एक्सप्रेस।
रायवाला, 10 फरवरी 2025: माँ होशियारी माता मन्दिर सिद्धपीठ ट्रस्ट प्रतीतनगर रायवाला की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
          माँ होशियारी माता मन्दिर सिद्धपीठ ट्रस्ट प्रतीतनगर रायवाला के प्रवक्ता एवं नवनियुक्त अध्यक्ष विरेन्द्र नौटियाल (विरु) ने जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड ऑफ ट्रस्ट की प्रबंधकीय कार्यकारिणी की बैठक में सम्यक विचारोपरंत लिए गए निर्णय के अलोक में ट्रस्ट के वरिष्ठ, कर्मठ, एवं अनुभवी सदस्यों को नई कार्यकारिणी में स्थान दिया गया है।
          माँ होशियारी माता मन्दिर सिद्धपीठ ट्रस्ट प्रतीतनगर रायवाला की नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष विरेन्द्र नौटियाल (विरु), उपाध्यक्ष अवधेश शालिग्राम कोठियाल, सचिव रविन्द्र कुकरेती (रवि), सह सचिव बीना बंगवाल, कोषाध्यक्ष उर्मिला नौटियाल, सह कोषाध्यक्ष दीपा चमोली, कानूनी सलाहकार ऐडवोकेट सुभाष चन्द्र भट्ट, संरक्षक इंजी. सुशील कुमार गर्ग, इबकला शर्मा, सदस्य रतन लाल बहुगुणा, सतीश रावत मनोनीत किया गया।
           इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष विरेन्द्र नौटियाल (विरु) ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनसे आशा व्यक्त की जाती है, कि वह भविष्य में भी ट्रस्ट के द्वारा किए जाने वाले सभी धार्मिक, सामाजिक एवं अन्य कार्यों पर बढ़-चढ़कर, कंधे से कंधा मिलाकर अपनी सहभागिता एवं सहयोग प्रदान करते रहेंगे ।
______________________________________________
खबर-5

नव निर्वाचित नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण स्वच्छ सर्वेक्षण 2024  में मुस्तैदी से जुटीं 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
मुनिकीरेती, 10 फरवरी 2025: स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों के लिए नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण के नेतृत्व में मुस्तैदी से जुट गई हैं। इसके तहत वार्ड 03 और 04 में बैठक आयोजित कर लोगों को कूड़ा प्रबंधन, ट्रिपल आर (रियूज, रिड्यूज, रिसाइकल) की जानकारी दी गई।
          सोमवार को नगर पालिका परिषद मुनिकीेरेती-ढालवाला की अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण के निर्देश पर शीशम झाड़ी वार्ड 03 और 04 में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के प्रति लोगों को जागरूक करने लिए एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने क्षेत्रवासियों से स्वच्छता बनाए रखने व कूड़ा कूडेवाहन में डालने की अपील की। इस दौरान निकाय की टीम ने लोगों को घरों से निकलने वाला कूड़ा सोर्स पर ही पृथक करने के बारे में बताया। साथ ही लोगों को गीले व सूखे कूड़े की जानकारी दी।  
        इस मौके पर सभासद विनोद खंडूड़ी, सभासद ब्रिजेश गिरी, सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, सफाई सुपरवाइजर मनोज आदि उपस्थित थे।
______________________________________________
खबर-5

एनएच खंड डोईवाला के कार्यों से परेशान हाईवे के दुकानदार, ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं से अनजान विधायक 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी खुर्द, 09 फरवरी 2025: ग्रामीण क्षेत्र की जनसमस्याओं से अनजान हैं स्थानीय विधायक तभी तो हाईवे निकासी नाली कूदकर दुकानों पर जाने को मजबूर हैं स्थानीय निवासी।
          बीते वर्ष अगस्त माह में एनएच खंड डोईवाला द्वारा हाईवे और दुकानों के बीच खाई खोदकर उनके ऊपर के स्लैब रखना भूल गया था। स्थानीय निवासी और दुकानदार इस समस्या को आज तक झेलने को मजबूर हैं।
          स्थानीय विधायक और जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों की छोटी छोटी समस्याओं को दरकिनार किया हुआ है। ग्रामीण क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कें जवान से लेकर बुजुर्गों तक की कमर तोड़ रही हैं। जिससे शारीरिक क्षति तो पहुंचती है साथ ही वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। 
ग्रामीण क्षेत्र में रोजाना 8 से 10 बार बिजली गुल हो जाती है। जिससे इलेक्ट्रिक उपकरणों को काफी हानि पहुंचती है, साथ ही पढ़ाई में भी व्यवधान उत्पन्न होता है। इसके अलावा हाईवे किनारे नालियां खुदी पड़ी हैं जिन्हें कूदकर लोगों को दुकानों तक जाना पड़ता है। 
          ग्रामीण क्षेत्र में नालियों की सफाई का कोई इंतजाम नहीं है। इन समस्याओं पर ना ही स्थानीय जन प्रतिनिधि और ना ही स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ध्यान देने की जहमत उठा रहे हैं।
          माननीय अपने आप को कहते हैं कि विरोधियों द्वारा उन्हें टारगेट बनाया जा रहा है, जबकि वे ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को स्वयं तवज्जो नहीं दे रहे हैं तो टारगेट तो बनेंगे ही। विधायक क्षेत्र का सर्वोच्च पद होता है। उसे जनसमस्याओं पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। ऐसा प्रतीत होता है कि क्षेत्र के प्रतिनिधि उन्हें ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं से अवगत नहीं करा पाते। 
______________________________________________
खबर-6

पेयजल निगम: कार्य की धीमी चाल और गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल

    फोटो: 30 जनवरी 2025
    फोटो: 08 फरवरी 2025
स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी खुर्द, 08 फरवरी 2025: ग्राम खैरी खुर्द लेन नं 1 में 30 जनवरी को कॉलोनीवासी की शिकायत पर पेयजल निगम के ठेकेदार ने मजदूर भेजकर अगले दिन लीकेज ठीक करने को खुदाई की। जिसके बाद बेतरतीब तरीके से गड्ढा बंद किया गया। 
          तबसे, यानी 30 जनवरी से इंटरलॉक टाइल्स से भरा हुआ गड्ढा आवाजाही में बाधा बना हुआ है। साथ ही सड़क की शोभा भी खराब हो रही है।
          यदि यही हाल रहे तो इंटरलॉक टाइल्स वाली जगहों पर पाइप लाइन ठीक करने के चलते मार्गों का सत्यानाश कर देगा पेयजल विभाग। ठीक इसी तरह हाईवे किनारे फुटपाथ पर भी जगह जगह गड्ढे खोदकर बेतरतीब तरीके से बंद किए हुए हैं, जिसका विभागीय अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे हैं। 
______________________________________________
खबर-7

सुबह सुबह दीवार से टकराकर दो वाहनों से टकराया बेकाबू ट्रक, कोई हताहत नहीं हुआ 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 11 फरवरी 2025: देहरादून स्थित कारगी रोड पर पथरीबाग चौक के पास एक बेकाबू ट्रक ने खूब तांडव मचाया। यह घटना तड़के सुबह करीब 04 बजे की है, ट्रक पहले एक कैफे हाउस की दीवार से टकराया, इसके बाद उसने जनरेटर को चपेट में लिया और फिर किनारे खड़ी थार कार और नैनो कार को बुरी तरह अपनी चपेट में ले लिया।
          यह गनीमत रही कि कोई पैदल नहीं चल रहा था और कार के भीतर भी कोई नहीं था। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। इस पूरी घटना कैफे के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक लालपुल की तरफ से कारगी की तरफ जा रहा था। माना जा रहा है ट्रक में ईंट लाई गई थी, जिसे खाली करके चालक कारगी चौक की तरफ जा रहा था। पथरीबाग चौक से पहले ही दाईं तरफ कैफे हाउस की दीवार से टकरा गया।जिसके चलते कैफे के शीशे के सभी खिड़कियां टूट गई। ट्रक की गति इतनी अधिक थी कि दीवार को तोड़कर ट्रक आगे जनरेटर पर टकराया, जिसके कारण जनरेटर भी क्षतिग्रस्त हो गया और अपनी जगह से 05 मीटर आगे छिटक गया। इतना ही नहीं ट्रक ने आगे जाकर नई थार कार व नैनो कार को भी चपेट में ले लिया, जिसके कारण थार का एक टायर फट गया और दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिगस्त हो गए।हादसे की पूरी घटना कैफे के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गनीमत रही कि वहां पर कोई पैदल नहीं चल रहा था, वरना जनहानि भी हो सकती थी। ट्रक चालक मौका पाकर फरार हो गया।बताया जा रहा है कि ट्रक मालिक खुद चालक को अपने वाहन में बैठाकर ले गया। प्राथमिक दृष्टयता नींद की झपकी आने के कारण हादसा होना बताया जा रहा है। कैफे संचालक की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस चालक की तलाश में जुट गई है। पुलिस जल्द ही घटना के कारणों का पता लगायेगी ।

______________________________________________

Post a Comment

0 Comments