स्पष्ट एक्सप्रेस 10 फरवरी 2025

______________________________________________
खबर-1

शिक्षा व खेल के क्षेत्र में 22 हजार की धनराशि के चैक देकर सूर्य किरण ने छात्र-छात्राओं की उमंगों को लगाए चार चांद

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 09 फरवरी 2025: विस्थापित कॉलोनी में सूर्यकिरण वेल्फेयर सोसायटी की ओर से शिक्षा और खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित @ गया। छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई कर उनकी प्रतिभा को उभारने का प्रयास भी किया गया। इसके लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मां सरस्वती का ध्यान कर सभी अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
          सूर्य किरण वेल्फेयर सोसायटी की ओर से ऋषिकेश क्षेत्र के शिक्षा खेल व अन्य क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए उनकी हौसला अफजाई की गई। साथ ही सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष डी.बी.पी.एस रावत ने 22 छात्र-छात्राओं की पीठ थपथपाते हुए उन्हें एक-एक हजार के चैक और कलम के सेट दिए। चैक पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी की मुस्कान दिखी, जिसे देखकर सभी अतिथियों का मनमोह लिया। जिस पर बैठे सभी छात्र छात्राओं और अतिथियों में तालियों की जोरदार बारिश हुई।
          अध्यक्ष डीबीपीएस रावत ने कहा कि प्रतिभावान छात्रों की प्रतिभा को उभारने के लिए ही उन्होंने संस्था का गठन किया है। कार्यक्रम में नव निर्वाचित पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, संजय बिष्ट, शिक्षक अमित चटर्जी, शिक्षक विकास नेगी को भी शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
          कार्यक्रम में राजेंद्र  प्रसाद पाण्डेय (निदेशक, ज्ञान श्री चिल्ड्रन एकेडमी), शिवेन्द्र ध्यानी (प्रभारी प्रधानाचार्य राउमावि गुनेडी, पौड़ी), शिक्षक नरेन्द्र खुराना (सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश), ओम प्रकाश गुप्ता (पर्यावरण विद), शिक्षक रंजन अन्थवाल (श्री भरत मन्दिर इण्टर कॉलेज),  सरदार कृपाल सिंह, एस एस नेगी ( रिटायर्ड इंडस्ट्री डिपार्टमेंट एवं अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
______________________________________________
खबर-2

तीन दिन से पीने के पानी की किल्लत से जूझ रहे रायवाला खांड गांव-2 के निवासी

स्पष्ट एक्सप्रेस।
रायवाला, 09 फरवरी 2025: रायवाला खांड गांव-2 के निवासी पिछले तीन दिनों से पीने के पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। 
          खांड गांव-2 के ग्रामीणों ने बताया कि पानी की किल्लत अब इस ग्रामसभा के लिए आम बात हो गई है। लोगों ने बताया कि ग्रामसभा के लिए पुनर्वास के समय एक पानी की टंकी लगाई गई थी। साथ में सुसवा नदी के पास पेयजल के लिए बोरिंग की गई थी, जिसकी मोटर वॉल खराब होती रहती है। अन्य व्यवस्था के प्रतीत नगर की पेयजल लाइन पर भी नहीं रहा जा सकता है। जिसका कारण यह है कि दिन प्रतिदिन क्षेत्र की जनसंख्या बढ़ती जा रही है। 
          इस संबंध में अधिशासी अभियंता पेयजल से बात करने पर ज्ञात हुआ कि इस बोरिंग का निर्माण कार्य एनएच द्वारा किया गया था।          
          खांड गांव-2 में पानी की किल्लत के बारे में आज एक बार फिर अधिशासी अभियंता मनोज डबराल से बात करने पर उन्होंने फोन नहीं उठाया।______________________________________________
खबर-3

एवरग्रीन सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल गढ़ी मयचक श्यामपुर ने धूमधाम से मनाया 12वीं के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह

स्पष्ट एक्सप्रेस।
गढ़ी मयचक (श्यामपुर), 08 फरवरी 2025: एवरग्रीन सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल गढ़ी मयचक श्यामपुर में कक्षा बारहवीं के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर जूनियर छात्राओं द्वारा स्वागत कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
          विद्यालय की संस्थापिका श्रीमती भागीरथी पोखरियाल ने इस अवसर पर मिस फेयरवेल अंजना पंवार व मिस्टर फेयरवेल शौर्य विश्नोई को बहुत-बहुत बधाई दी। इस मौके पर भागीरथी पोखरियाल ने सभी छात्र-छात्राओं को आगामी परीक्षा में उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
          विद्यालय के बारह वर्षों का यह पल, अध्यापकगणों का प्यार व डांटना-दुलारना याद करते हुए कुछ छात्र-छात्राएं भावुक हो उठे और उनकी आँखें छलक आईं। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती श्वेता सक्सेना ने बच्चों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक-अध्यापिकाएं एवं स्टाफ उपस्थित रहे। 
______________________________________________
खबर-4

कुड़ियाल गांव चम्बा- सतगुरु मानवता से जोड़ने का माध्यम : हरभजन सिंह जी

स्पष्ट एक्सप्रेस।
चंबा (गढ़वाल), 09 फरवरी 2025: संत निरंकारी मिशन के द्वारा ग्राम सभा कुड़ियाल गांव के अमर शहीद सोहनलाल सेमवाल राजकीय इंटर कॉलेज नागदेव पथल्ड में एक विशाल संत समागम का आयोजन किया गया।
           जिसमें जोनल इंचार्ज मसूरी हरभजन सिंह जी ने निरंकार स्वरूप परमात्मा के रूप में अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि निरंकारी मिशन के सद्गुरु माता सुदीक्षा जी की ओर से मैं पूरी मानवता को संदेश देना चाहता हूं कि अपना मोक्ष व प्रमोक्ष की तरह यह लोक है जहां आप रह रहे हो और इस निरंकार प्रभु को जब जान लोगे तो परलोक भी सुधर जाएगा। विश्व की जानकारी बहुत जरूरी है विश्व की जानकारी सिर्फ कुछ तन में आकर ही हो सकती है। सद्गुरु हमें परमपिता परमात्मा से जोड़ने का भी कार्य करता है तथा मनुष्य भक्ति के साथ-साथ अपनी जिम्मेदारियां का भी निर्वहन अच्छी तरह करते हैं। 
          जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह जी ने कहा कि निरंकारी मिशन कोई धर्म व संप्रदाय नहीं है बल्कि आध्यात्मिक विचारधारा है। बिना गुरु के ज्ञान की कल्पना भी नहीं की जा सकती  मानव को मानव से प्यार होना चाहिए तभी वह एक दूसरे का सहारा बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि मानव सेवा के लिए समय-समय पर संत निरंकारी मिशन के द्वारा रक्तदान शिविर , सफाई अभियान चला कर एक स्वच्छ संदेश देने का कार्य भी मिशन के द्वारा किया जाता है।
          संत निरंकारी मिशन कुड़ियाल गांव के मुखी महात्मा नरेंद्र सिंह नकोटी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद दिया। 
          इस अवसर पर  निरंकारी मिशन चंबा के संयोजक कुंदन सिंह रावत, शिक्षक महात्मा अभिषेक रावत, संजय नकोटी,नरेश नकोटी, मनवीर नकोटी,बलविंदर नकोटी,बचन सिंह,    पदम सिंह गुसाई,ग्राम कुडियाल गांव के निवर्तमान प्रधान चिंता देवी, अनीता चौहान, सुनीता देवी, अरविंद कुमार, प्रीति नेगी, खुशपाल सिंह जडधारी, ध्यान सिंह आदि बड़ी संख्या में विभिन्न ब्रांचो के महात्मा एवं सेवा दल के  सैकड़ो सदस्य उपस्थित थे।
______________________________________________
खबर-5

शपथ के बाद महापौर शम्भू पासवान ने पहली बार किया स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 09 फरवरी 2025: पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश देहरादून स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत ऋषिकेश नगर निगम के प्रथम नागरिक महापौर शंभू पासवान ने अपने कार्य भार ग्रहण करते ही पहली बार विद्यालय प्रांगण में स्वच्छता कार्यक्रम पर आयोजित एक कार्यशाला में प्रतिभाग किया। जिसमें ओहो रेडियो हिल यात्रा सीजन 4 रजत से स्वर्ण की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत डेटॉल बनेगा स्वास्थ्य इंडिया की स्कूल में जाकर कार्यशालाओं के माध्यम से जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है।
          बतौर मुख्य अतिथि के रूप में ऋषिकेश के नवनिर्वाचित महापौर शंभू पासवान और उनके पुत्र, पार्षद विजय यादव, पार्षद हर्षवर्धन शर्मा, विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
         कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ने सभी का अभिवादन करते हुए कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत हमारे विद्यालय की ओर से सभी का स्वागत और अभिवादन है। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि विद्यालय की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसके अंतर्गत सिंगल यूज पॉलिथीन उन्मूलन, कूड़ा वेस्ट मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी क्रम में हमारे विद्यालय से नगर निगम ऋषिकेश द्वारा तीन व्यक्तियों को स्वच्छता चैंपियन भी नामित किया गया है। जिन्होंने अपने प्रयासों से जन जागरण अभियान चलाया हुआ है।
     कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में नगर के प्रथम नागरिक महापौर शंभू पासवान ने कहा कि ऋषिकेश को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए जो भी कार्य मेरे संज्ञान में लाया जाएगा मैं उसको बिना संकोच किए पूर्ण करने का प्रयास करूंगा। शपथ ग्रहण के बाद मेरी यह पहली सभा है, जिसमें मैं यह घोषणा करता हूं कि किसी भी प्रकार का कोई भी कार्य जो मेरे संज्ञान में आएगा उसको पूर्ण करने के लिए हर संभव आपके साथ कंधे से कंधा मिलकर पूर्ण करने के लिए संकल्पित रहूंगा।
         रजत से स्वर्ण की ओर...... डिटोल बनेगा स्वास्थ्य इंडिया के लक्ष्य को लेकर अपने संवर्धन में यह हो रेडियो मोनिका सोलंकी सीईओ , आरजे पंकज पम्मू, आरजे अदा, डिटोल इंडिया-के को ऑडिनेटर प्रकाश नेगी, ड्रमर एजुकेशन हब से रोजर ने अपने-अपने संबोधनों में स्वच्छ बनेगा इंडिया और स्वच्छता के संबंध में विभिन्न जानकारियां प्रदान की।
          इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने सभी आगंतुक अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया तथा अपनी और से स्वच्छता के प्रति हमेशा कार्य करते रहने की शपथ दोहराई।
        कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता विजयपाल सिंह, सुरेश बलोदी, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह रावत, अनूप वशिष्ठ, सुशील सैनी, ललित मोहन जोशी,  श्रीमती मोनिका रौतेला, श्रीमती रेखा पवार, श्रीमती नीरजा कंडवाल, श्रीमती सरोज लोचन, श्रीमती रेखा बिष्ट, श्रीमती ज्योति किरण लोहानी, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता,  मुख्य प्रशस्तिका अधिकारी राजेंद्र प्रसाद नौटियाल, हरेंद्र सिंह राणा, दिवाकर डेथ, ऋषि राम उनियाल, राजेश नेगी आदि उपस्थित रहे।  
______________________________________________
खबर-6

संत निरंकारी सत्संग भवन गंगा नगर ऋषिकेश में बाल संगत के 77 बच्चों ने कला प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 09 फरवरी 2025: संत निरंकारी सत्संग भवन गंगा नगर ऋषिकेश में बाल संगत के बच्चों द्वारा कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय लाइट हाउस, पानी और प्रकृति का संरक्षण आदि दिया गया था।  जिसमें बाल संगत के 77 बच्चों ने प्रतिभा किया। 
          बाल संगत की इंचार्ज ऋतु भोला ने बताया प्रतियोगिता का उद्देश्य  बच्चों में आत्मविश्वास, कौशल विकास, सीखने के गुण को विकसित करना है।
          प्रतियोगिता के विषय लाइट हाउस से बच्चों को यह सीखने को मिलता है कि जीवन में भी हमें सही दिशा और मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है। बाल सत्संग में बच्चों को विकारों को दूर कर सही दिशा और दशा प्राप्त होती है। बच्चों का जीवन अपने साथ-साथ दूसरों का जीवन भी रोशन करने वाला बन सके। जीवन में भी हमें धैर्य और स्थिरता के साथ चुनौतियों का सामना करना आना चाहिए। उन्होंने बताया की पानी और प्रकृति संरक्षण से बच्चे पानी की बचत और संरक्षण के महत्व को समझेंगे। अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना और स्वास्थ्य का ध्यान रखना सीखे। पर्यावरण के प्रति जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनेंगे। 
          प्रतियोगिता में प्राइमरी वर्ग में अनन्या बिष्ट ने प्रथम, विभूति बत्रा ने  द्वितीय और वंदना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में दिव्या ने प्रथम आशीष राणा ने द्वितीय, अंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं सीनियर वर्ग में महक ने प्रथम वंशिका राणा ने द्वितीय, राधा राजभर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
          बाल संगत से सोनिया चावला, उषा चौहान जी, मेघा, शालू , मनीषा,अक्षीत आदि कितने प्रतियोगिता में सहयोग किया।
______________________________________________
खबर-7

एनएच खंड डोईवाला के कार्यों से परेशान स्थानीय निवासी 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी खुर्द, 09 फरवरी 2025: हाईवे निकासी नाली कूदकर दुकानों पर जाने को मजबूर हैं स्थानीय निवासी।
          बीते वर्ष अगस्त माह में एनएच खंड डोईवाला द्वारा हाईवे और दुकानों के बीच खाई खोदकर उनके ऊपर के स्लैब रखना भूल गया था। स्थानीय निवासी और दुकानदार इस समस्या को आज तक झेलने को मजबूर हैं।
ना ही स्थानीय जन प्रतिनिधि और ना ही स्थानीय विधायक लोगों की इस समस्या का संज्ञान ले रहे हैं।
______________________________________________
खबर-8

पेयजल निगम: कार्य की धीमी चाल और गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल

    फोटो: 30 जनवरी 2025
    फोटो: 08 फरवरी 2025
स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी खुर्द, 08 फरवरी 2025: ग्राम खैरी खुर्द लेन नं 1 में 30 जनवरी को कॉलोनीवासी की शिकायत पर पेयजल निगम के ठेकेदार ने मजदूर भेजकर अगले दिन लीकेज ठीक करने को खुदाई की। जिसके बाद बेतरतीब तरीके से गड्ढा बंद किया गया। 
          तब, याने 30 जनवरी से इंटरलॉक टाइल्स से भरा हुआ गड्ढा आवाजाही में बाधा बना हुआ है। साथ ही सड़क की शोभा भी खराब हो रही है।
          यदि यही हाल रहे तो इंटरलॉक टाइल्स वाली जगहों पर पाइप लाइन ठीक करने के चलते मार्गों का सत्यानाश कर देगा पेयजल विभाग। ठीक इसी तरह के हाल हाईवे किनारे फुटपाथ पर भी जगह जगह गड्ढे खोदकर बेतरतीब तरीके से बंद किए हुए हैं, जिसका विभागीय अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे हैं।
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments