______________________________________________
खबर-1
नगर निगम ऋषिकेश के नव निर्वाचित मेयर शंभू पासवान ने ली 40 पार्षदों के साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ
ऋषिकेश, 07 फरवरी 2025: नगर निगम ऋषिकेश के नवनिर्वाचित मेयर शंभू पासवान को जिला अधिकारी सविन बंसल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद मेयर शंभू पासवान ने एक-एक कर सभी 40 पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के खेल मैदान में नगर निगम प्रशासन द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह किया आयोजन किया गया।
समारोह में जिलाधिकारी सविन बंसल ने नवनिर्वाचित मेयर शंभू पासवान को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। जिसके बाद मेयर शंभू पासवान ने एक एक कर सभी 40 पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
जिसमें नंबर एक किरण यादव भाजपा 2 से रूपा देवी भाजपा, 3 से प्रियंका यादव भाजपा, 4 से पूजा नौटियाल भाजपा, 5 से देवेंद्र प्रजापति कांग्रेस, 6 से चेतन चौहान निर्दलीय, 7 से अजय दास भाजपा, 8 से माधवी गुप्ता निर्दलीय, 9 से रीना शर्मा भाजपा, 10 से आशु डांग भाजपा, 11 से भगवान सिंह पंवार कांग्रेस, 12 से सरोजिनी थपलियाल कांग्रेस, 13 से मेघना जाटव निर्दलीय, 14 से सिमरन उप्पल निर्दलीय, 15 से सोनू प्रभाकर भाजपा, 16 से धर्मेंश मनचंदा निर्दलीय, 17 से रामकुमार संगर निर्दलीय, 18 से राकेश कुमार भाजपा, 19 से पायल विष्ट भाजपा, 20 से संध्या गोयल भाजपा, 21 से सुनीता भारद्वाज निर्दलीय, 22 से रेहा ध्यानी भाजपा, 23 से वीरपाल सिंह कांग्रेस, 24 से तनु तेवतिया भाजपा, 25 से ज्योति पासवान भाजपा, 26 से सुरेंद्र नेगी निर्दलीय, 27 से अभिनव मलिक कांग्रेस,28 से लव कंबोज निर्दलीय, 29 से सतबीर भंडारी निर्दलीय, 30 से हर्षवर्धन रावत निर्दलीय, 31 से मुस्कान चौधरी निर्दलीय, 32 से अनिल रावत निर्दलीय, 33 से दिनेश रावत निर्दलीय, 34 से राजेश कोठियाल भाजपा, 35 से सत्या कापरवान निर्दलीय, 36 से वीरेंद्र रमोला भाजपा, 37 से विनोद नाथ निर्दलीय, 38 से राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट भाजपा, 39 से संजय प्रेम सिंह बिष्ट निर्दलीय व 40 से पुष्कर बंगवाल भाजपा शामिल थे।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने मेयर शंभू पासवान सहित सभी 40 पार्षदों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही नगर निगम क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान हुए मतभेदों को भूलकर (रात गई-बात गई) आप सभी लोग एकजुट होकर क्षेत्र के विकास के लिए काम करना शुरू कर दो।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने भी मंच को साझा करते हुए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, मेयर शंभू पासवान तथा सभी 40 पार्षदों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी लोग एकजुट होकर क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के पार्षद क्षेत्र के विकास के लिए मेयर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ देगे।
इस अवसर पर मेयर शंभू पासवान ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव, जिलाधिकारी सविन बंसल, लोक गायक मंगलेश डंगवाल सहित शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए हर समय तत्पर हैं कहा कि जो भी कार्य होने हैं वह उन्हें प्राथमिकता आधार पर करेंगे। उन्होंने इस मौके पर सभी 40 पार्षदों के साथ-साथ निगम प्रशासन से भी सहयोग की अपील की है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा चुनाव संयोजक संजय शास्त्री, निवर्तमान महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया, गोपाल सती, उप जिलाधिकारी स्मृता परमार, मुख्य नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
______________________________________________
खबर-2
महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह व मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों का पटका पहना किया स्वागत
ऋषिकेश, 06 फरवरी 2025: महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह व मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों का कांग्रेस के प्रतीक के रूप में पटका पहना कर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित पार्षदों देवेंद्र प्रजापति, भगवान सिंह पवार, एडवोकेट अभिनव मलिक, एडवोकेट वीरपाल, श्रीमती सरोजिनी थपलियाल, श्रीमती मेघना जाटव को कांग्रेस के प्रतीक के रूप में पटका पहना कर उनका स्वागत किया। तथा सभी को एकजुट होकर ऋषिकेश के विकास के लिए आगे बढ़ने किया सलाह के साथ उज्वल भविष्य की कामना की और सभी नवनिर्वाचित पार्षदों ने अपने क्षेत्र व ऋषिकेश के समग्र विकास के लिए एक दूसरे के साथ कंधे से कन्धा मिला कर साथ चलने का संकल्प लेकर अपने साथ आए समर्थको के साथ समारोह स्थल में उपस्थिति दर्ज की।
आज कांग्रेस से नव निर्वाचित पार्षदों के साथ चुनाव चुनाव संयोजक समिति के अध्यक्ष चंदन सिंह पंवार, संगठन महामंत्री ऋषि सिंघल, करमचंद, राजेंद्र कोठरी, श्रीमती कमला प्रधान, आशीष रतूड़ी, बृज भूषण बहुगुणा, मनीष जाटव, हरि नेगी आदि भारी संख्या में समर्थक उपस्थित हुए।______________________________________________
खबर-3
नगर पालिक परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण को सभी 11 सभासदों के साथ उपजिलाधिकारी ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ
सभी के सहयोग से होगा मुनिकीरेती-ढालवाला का चहुंमुखी विकास : नीलम बिजल्वाण
स्पष्ट एक्सप्रेस।
ढालवाला, 07 फरवरी 2025: नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण को सभी 11 सभासदों को उपजिलाधिकारी नरेन्द्रनगर देवेंद्र सिंह नेगी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। तथा नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभी 11 सभासदों ने विधिवत कार्य भर ग्रहण किया।
इस अवसर पर शपथग्रहण समारोह में मौजूद लोगों ने भड्डू की और भात का आनंद लिया। नगरपालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला द्वारा ढालवाला में शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया था। समारोह में नरेंद्रनगर के उपजिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण के बाद एक-एक कर सभी 11 सभासदों को पद एवं गोनीयता की शपथ दिलाई।
जिसमें वॉर्ड नम्बर 1 से मीनू गोदियाल, 2 से विनोद खण्डूरी, 3 से सचिन रस्तोगी, 4 बृजेश गिरी, 5 से लक्ष्मण सिंह भण्डारी, 6 से श्रीमती बबिता रमोला, 7 से गजेंद्र सजवाण, 8 से स्वाती पोखरियाल रावत, 9 से रेखा पैन्यूली, 10 से विनोद सकलानी और 11 से निशा नेगी शामिल थे।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने अध्यक्ष सहित सभी सभासदों का पुष्प गुच्छ भेंट कर और माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, शिवमूर्ति कंडवाल, मनोज द्विवेदी, पूर्व राज्यमंत्री रमेश उनियाल, अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी, जिलाध्यक्ष भाजपा महिला प्रकोष्ठ इंदिरा आर्य, मनीष बिष्ट, कांग्रेसी नेता जयेंद्र रमोला, एडवोकेट राकेश सिंह, विनोद बिजल्वाण, प्रधान संगठन के अध्यक्ष व प्रशासन धनसिंह सजवाण, आशीष रणाकोटी, विनोद बिजल्वाण, बजरंग बिजल्वाण, हिमांशु बिजल्वाण सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
______________________________________________
खबर-4
ग्रामीण क्षेत्र में कॉलोनी की अंधेरी गलियां दे रहीं चोरों को न्योता
खैरी खुर्द, 07 फरवरी 2025: ग्रामीण क्षेत्र में लेन की स्ट्रीट लाइटें खराब हैं, जिससे लेन अंधेरे में डूबी हुई हैं।
ऐसा ही हाल ग्राम खैरी खुर्द की लेन नं 1 का है। जहां एक साल से कॉलोनी की ब्रांच लाइनें अंधेरे में डूबी हुई हैं। जिस कारण चोरों के हौंसले बढ़ रहे हैं।
इसके अलावा जब भी थाने, चौकी में गश्त बढ़ाने की बात की जाती है तो पुलिस की कमी का बहाना बनाकर बात को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।
______________________________________________
खबर-5
स्वेला नाले की टूटी पुलिया दे रही दुर्घटना को न्योता, शायद एनएच खंड डोईवाला को किसी अनहोनी का इंतजार
अधिकारी नहीं करते निगरानी, बेलदारों के भरोसे NH
खैरी खुर्द, 06 फरवरी 2025: स्वेला नाले की टूटी हुई पुलिया अनहोनी को न्योता दे रही है। जिसके इर्द गिर्द कोई रोकथाम नहीं लगाई गई है।
ऑनलाइन खबर के माध्यम से एनएच खंड डोईवाला के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता व अवर अभियंता को सूचित करने के बावजूद कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है
ऐसा जान पड़ता है मानों विभाग को अभी किसी और अनहोनी का इंतजार है।
सुबह साढ़े नौ बजे करीब हाईवे पर बाइक के सामने गौवंश के आ जाने पर बाइक सवार दो व्यक्ति स्वेला नाले की टूटी हुई पुलिया से नाले में बाइक सहित जा गिरे। दोनों व्यक्तियों को सही सलामत नाले से बाहर निकाला गया।
खबार-6
20 बच्चों को नि: शुल्क बेसिक कंप्यूटर कोर्स का प्रमाण पत्र प्रदान किया
छिद्दरवाला, 07 फरवरी 2025: "वात्सल्य चेरिटेबल ट्रस्ट" के शैक्षिक उपक्रम" सेवार्थ शिक्षा" युवा प्रशिक्षण केंद्र में बुधवार को 20 बच्चों को नि: शुल्क बेसिक कंप्यूटर कोर्स का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तम कुमार पीसीएस अधिकारी द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया। उन्होंने बच्चों को उनके करियर से संबंधित सवालों के जवाब भी दिए l
वात्सल्य चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्य किए जाते है, जैसे कि विधवा महिलाओं की पेंशन लगाना, सर्दियों,बरसात में बेघरों को कंबल,त्रिपाल वितरण का कार्य, मेडिकल कैंप लगवाना आदि।
इस दौरान विशाल भट्ट, अजय सिंह रावत, अरुण जोनी, चेतन चौबे , हरिओम कुशवाहा, मोहित शर्मा मौजूद रहे।
______________________________________________
खबर-7
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भतीजी की शादी में की शिरकत
यम्केश्वरी, 07 फरवरी 2025: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों अपनी बच्ची की शादी में शिरकत करने उत्तराखंड पहुंचे हुए हैं।
इस अवसर पर उत्तराखंड सीएम धामी सहित राज्यपाल व सांसदों, मंत्रियों ने पंचूर गांव पहुंचकर नव संपत्ति को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी। सीएम योगी आदित्यनाथ अपने गांव पंचूर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।
उत्तराखंड में ऋषिकेश के समीप यमकेश्वर प्रखंड में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी भतीजी की शादी में पंचूर गांव में शिरकत कर नव दंपत्ति को आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल जनरल गुरमीत सिंह, हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, पौड़ी सांसद अनिल बलूनी, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत व नि. वर्तमान मेयर अनिता ममगाईं, समेत अनेक विधायक एवं मंत्रीगण उपस्थित रहे।
अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिथ्याणीं में अपने पिता की स्मृति में पार्क में 100 फीट ऊंचे तिरंगे ध्वज का भी लोकार्पण किया।
इस अवसर पर दो दिवसीय किसान मेले का शुभारंभ करने के साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरित किए। ______________________________________________
खबर-8
ऋषिकेश तहसील की मनमानी आखिरी तारीख तक भी आंगनबाड़ी आवेदनकर्ताओं को नही मिल पाए प्रमाणपत्र
ऋषिकेश, 06 फरवरी 2025: उत्तराखंड में आंगनबाड़ी में निकली हुई भर्तियों के आवेदन की शनिवार को आखिरी तारीख है। कईं आवेदनकर्ता निराश हैं।
मामला ऋषिकेश तहसील का है। समाजसेवी रौनक भट्ट भोगपुर ने बताया है कि क्षेत्र की जनता उत्तराखंड में आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका के आवेदन के लिए ग्रामीण क्षेत्र के कई आवेदनकर्ता वंचित रह जाएंगे। क्योंकि जाति प्रमाण पत्र व स्थाई निवास प्रमाण पत्र सही समय पर उपलब्ध न हो सके। जाति प्रमाण पत्र व स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनने में समय सीमा 15 दिन होती है, जबकि कई अभ्यर्थियों को आवेदन किए हुए 16 दिन हो गए हैं।
अभी तक प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं हो सके है। मामला ऋषिकेश तहसील का है जहां कई आवेदनकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ती व सहायिका की पोस्ट के लिए वंचित रह जाएंगे क्योंकि कल 8 फरवरी को आवेदन की अंतिम तिथि है। अतः बाल विकास विभाग मंत्री श्रीमती रेखा आर्या और प्रशासन देहरादून से अपील है कि मामले की जांच कराकर जनता और बेरोजगारों के साथ न्याय किया जाए।
जनाधार ऋषिकेश तहसील से ही लगातार शिकायतें आ रहे हैं कि वहां पर ना तो सामान्य जाति के प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक प्रमाण पत्र सही समय पर जारी नहीं किए गए हैं। या तो 15 दिन से वह लंबित पड़े हैं या फिर उनको अनावश्यक ही रिजेक्ट कर दिया गया है। सामान्य जाति के प्रमाण पत्र ईडब्ल्यूएस में आवश्यक माने जाते हैं जिसको बनाने के लिए उत्तरदायी अधिकारी को जानकारी नही है कि किस आधार पर जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाये | जबकि संगणक पर बैठे जनाधार कर्मचारी भी बताने में असमर्थ है। यहां तक की जन सेवा केंद्र से भेजे गए प्रमाण पत्रों को भी रिजेक्ट कर वापस भेज दिया जा रहा है जिससे की आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य जाति के अभ्यर्थी परीक्षाओं और नौकरियों से वंचित हो रहे हैं।
_____________________________________________
खबर-9
09 फरवर को भू-कानून व मूल निवास की अनदेखी और यूसीसी के दुष्परिणाम को लेकर बैठक
स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 06 फरवरी 2025: आज उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने बयान जारी करते हुए कहा कि 09 फरवरी को सुबह 11 बजे शहीद स्मारक में राज्य आंदोलकारी मंच की पहल पर अन्य सामाजिक संस्थाएं/संगठन के साथ ही बुद्धिजीवी लोगों के साथ भू-कानून व मूल निवास की अनदेखी और यूसीसी के दुष्परिणाम को लेकर बैठक कर चर्चा की जाएगी।
वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी पुष्पलता सिलमाणा एवं सुलोचना भट्ट ने आपत्ति जताते हुये कहा कि हमारे शहीदों ने कुर्बानी इसलिये दी थी कि हमारे राज्य की एक संस्कृति हैं सीमान्त प्रदेश हैं ताकि सबको रोजगार मिले जल जंगल जमीन से आय होगी परन्तु समाचार पत्रों में ठीक इसके उलट खबर पढ़ने को मिलती हैं खड़िया चोरी , नदियों से खनन चोरी , जंगल की अवेध कटाई आदि रहती हैं।
देवभूमि की ऐसी संस्कॄति नहीं कि यहां लिविंग इन रिलेशन शिप जेसे कानून थोपे जा रहें हैं।
सरकार आखिर किस दिशा में जा रही हैं...? यें बड़ा सवाल हैं। हम पूर्व में भी इसका विरोध कर चुके हैं।
______________________________________________

0 Comments