______________________________________________
खबर-1
स्वेला नाले की टूटी पुलिया से बाइक सहित नाले में गिरे दो व्यक्ति, बे परवाह एनएच खंड डोईवाला
अधिकारी नहीं करते निगरानी, बेलदारों के भरोसे NH
खैरी खुर्द, 06 फरवरी 2025: सुबह साढ़े नौ बजे करीब हाईवे पर बाइक के सामने गौवंश के आ जाने पर बाइक सवार दो व्यक्ति स्वेला नाले की टूटी हुई पुलिया से नाले में बाइक सहित जा गिरे। दोनों व्यक्तियों को सही सलामत नाले से बाहर निकाला गया।
नेपाली फार्म की ओर से आ रहे बाइक में सवार दो व्यक्ति अपनी मध्यम गति से ऋषिकेश की ओर जा रहे थे। अचानक बाइक के सामने गौवंश आ जाने से बाइक सवार ने साइड से बाइक निकालनी चाही। जिस कारण बाइक एक अन्य स्कूटी से टकराकर स्वेला नाले की पुलिया की तरफ ढल गई। लेकिन, पुलिया का आधा हिस्सा कई सालों से टूटा होने के कारण बाइक में सवार दोनों व्यक्ति नाले में गिर पड़े, जिन्हें अन्य लोगों की मदद से नाले से निकाला गया।
नाले में गिरे दोनों व्यक्तियों को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई। दोनों व्यक्ति क्षतिग्रस्त बाइक को टेंपो में रखकर मैकेनिक के पास ले गए।
लोगों ने एनएच खंड डोईवाला की लापरवाही को हादसे का कारण बताया है। यदि पुलिया को जल्द ही सही नहीं किया गया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
______________________________________________
खबर-2
अपनी भतीजी के वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ
स्पष्ट एक्सप्रेस।
______________________________________________
खबर-3
नेटवर्किंग कंपनी पर लगाया रायवाला के ग्रामीणों के साथ धोखाधड़ी कर पैसे और जेवर हड़पने का आरोप, सीओ ऋषिकेश को सौंपा ज्ञापन
ऋषिकेश, 06 फरवरी 2025: नेटवर्किंग कंपनी ने रायवाला के ग्रामीणों के साथ धोखाधड़ी कर पैसे और जेवर हड़पने में कंपनी के संचालक व उनके एजेंटो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ग्रामीणों के पैसे और जेवर वापस दिलाने के लिए जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रीना रांगड़ के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकार ऋषिकेश कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा।
साथ ही ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया कि दोषियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने में रुचि नहीं दिखा रही है, जिससे उक्त प्रकरण में सम्मिलित संचालक तथा एजेंटों द्वारा ग्रामीणों को पैसे देने के बजाय उल्टा धमकाया जा रहा है।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य रीना रांगड़ नेतृत्व में ग्रामीणों ने सीओ ऋषिकेश से आग्रह किया कि दोषियों को की गिरफ्तारी कर ग्रामीणों के पैसे और जेवर जल्द वापस दिलाए जाएं। रीना रांगड़ ने बताया कि क्षेत्र में अनेकों कंपनियां इस प्रकार से भोली भाली ग्रामीण जनता को गुमराह कर मेहनत की कमाई को लूट रही हैं। इस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की तत्परता और सहयोग की जरूरत है, जिससे इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके।
ज्ञापन देने के लिए समाज सेवक रमन रांँगड़, अक्षय गैरोला, सुमित बिष्ट, आकाश बिष्ट, सावित्री देवी दर्शनी देवी, किरण रावत, वंदना रावत, अनीता जेठूडी, मनीषा, रेशमा अनीता रतूड़ी, आदर्श रतूड़ी, भुवनेश्वरी देवी, विनीता, सविता, संगीता देवी, नैना रौथाण, प्रियांशु कैन्तुरा, अंजलि देवी, वंदना पवार, पूनम ठाकुर आदि ग्रामीण मौजूद थे।
______________________________________________
खबर-4
हैप्पी होम मॉन्टेसरी स्कूल में लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा नेत्र जांच शिविर का आयोजन
ऋषिकेश, 06 फरवरी 2025: लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा समाज सेवा के अंतर्गत आयोजित नेत्र जांच शिविर का आयोजन हैप्पी होम मॉन्टेसरी स्कूल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों की आंखों की सेहत का परीक्षण करना, अत्यधिक स्क्रीन समय के कारण होने वाली समस्याओं को दूर करना तथा सही उपचार एवं सलाह के माध्यम से उनके स्वास्थ्य में सुधार लाना था।
इस महत्वपूर्ण आयोजन में डॉ. राजे सिंह नेगी (आंखों के विशेषज्ञ) ने 125 से अधिक बच्चों की नेत्र जांच की और दो दर्जन से अधिक बच्चों को मुफ्त दवाइयाँ उपलब्ध कराई।
डॉ. नेगी ने अपने संबोधन में बच्चों को आंखों की देखभाल के महत्व, स्क्रीन समय को नियंत्रित करने एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की आवश्यक जानकारी प्रदान की। उनके उपदेश से बच्चों के साथ-साथ माता-पिता में भी जागरूकता का संचार हुआ।
कार्यक्रम संयोजक लायन अंकुर अग्रवाल ने इस शिविर की विस्तृत जानकारी साझा की और बताया कि इस पहल के माध्यम से बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति सजग किया गया है। उनके प्रयास से कार्यक्रम के सभी आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हो सके। इस शिविर में लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के कई सदस्य सक्रिय भागीदारी के साथ शामिल हुए।
कार्यक्रम में उपस्थित लायन लविश अग्रवाल, लायन धीरज मखीजा, लायन सागर ग्रोवर, लायन अभिनव गोयल, लायन अतुल जैन, लायन पंकज चंदानी, लायन आशिष अग्रवाल, लायन पुनित गर्ग, लायन विशाल भल्ला, लायन मयंक गुप्ता एवं अन्य सदस्यों ने अपने योगदान से इस शिविर को और भी सफल बनाया।
समापन समारोह के अवसर पर, लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने हैप्पी होम मॉन्टेसरी स्कूल एवं डॉ. राजे सिंह नेगी को मोमेंटो देकर उनके समर्थन एवं सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस सम्मान समारोह में लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के अध्यक्ष, लायन सुमित चोपड़ा ने सभी उपस्थित सदस्यों और अतिथियों का धन्यवाद किया तथा भविष्य में इसी प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित कार्यक्रमों को जारी रखने का संकल्प लिया।
लायन सुमित चोपड़ा ने अपने संबोधन में कहा "यह शिविर बच्चों की आंखों की सेहत को प्राथमिकता देने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। हमें विश्वास है कि इस पहल से समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और हम सभी मिलकर एक स्वस्थ एवं उज्ज्वल भविष्य की दिशा में अग्रसर होंगे।"
सेवा की प्रेरणा, समाज की शक्ति!
- लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल
______________________________________________
खबर-5
09 फरवर को भू-कानून व मूल निवास की अनदेखी और यूसीसी के दुष्परिणाम को लेकर बैठक
स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 06 फरवरी 2025: आज उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने बयान जारी करते हुए कहा कि 09 फरवरी को सुबह 11 बजे शहीद स्मारक में राज्य आंदोलकारी मंच की पहल पर अन्य सामाजिक संस्थाएं/संगठन के साथ ही बुद्धिजीवी लोगों के साथ भू-कानून व मूल निवास की अनदेखी और यूसीसी के दुष्परिणाम को लेकर बैठक कर चर्चा की जाएगी।
वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी पुष्पलता सिलमाणा एवं सुलोचना भट्ट ने आपत्ति जताते हुये कहा कि हमारे शहीदों ने कुर्बानी इसलिये दी थी कि हमारे राज्य की एक संस्कृति हैं सीमान्त प्रदेश हैं ताकि सबको रोजगार मिले जल जंगल जमीन से आय होगी परन्तु समाचार पत्रों में ठीक इसके उलट खबर पढ़ने को मिलती हैं खड़िया चोरी , नदियों से खनन चोरी , जंगल की अवेध कटाई आदि रहती हैं।
देवभूमि की ऐसी संस्कॄति नहीं कि यहां लिविंग इन रिलेशन शिप जेसे कानून थोपे जा रहें हैं।
सरकार आखिर किस दिशा में जा रही हैं...? यें बड़ा सवाल हैं। हम पूर्व में भी इसका विरोध कर चुके हैं।______________________________________________
खबर-6
चैथा वाको इंडिया ओपन इंटरनेशनल किक बाॅक्सिंग टूर्नामेंट में स्वर्गाश्रम के हर्षित भट्ट ने जीता 2 रजत पदक
नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्पोर्टस काॅम्पलेक्स 1 से 5 जनवरी को आयोजित हुई थी प्रतियोगिता
नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक के लोगों ने फूलमालाओं से किया हर्षित का स्वागत
स्वर्गाश्रम-जौंक, 06 फरवरी 2025: चौथा वाको इंडिया ओपन इंटरनेशनल किक बाॅक्सिंग टूर्नामेंट में स्वर्गाश्रम-जौंक के हर्षित भट्ट ने 2 रजत पदक जीता। हर्षित के होम टाॅउन पहुंचने पर शहवासियों ने फूलमालाओं से जोरदार स्वगात किया।
नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक वार्ड-03, स्वर्गाश्रम ट्रस्ट आवासीय काॅलोनी के रहने वाले आचार्य पंडित सुरेश चन्द्र भट्ट और शिक्षिका मीनाक्षी भट्ट के बेटे हर्षित भट्ट के होम टाॅउन आगमन पर स्वर्गाश्रम ट्रस्ट परिवार, स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन और सरस्वती शिशु मंदिर सहित शहर के लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया और हर्षित को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
स्वर्गाश्रम ट्रस्ट के प्रबंधक रिटायर्ड कर्नल विनयकांत श्रीवास्तव, स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक एससी राय, सरस्वती शिशु मंदिर 14 बीघा के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह नेगी ने शाॅल ओढाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा शहर के लिए यह गर्व का पल है की 10 साल की उम्र में यह उपलब्धि हर्षित ने हासिल कर क्षेत्र का और प्रदेश का नाम रौशन किया है। वहीं फाउंडेशन के एमडी श्री राय ने कहा कि संस्था हर्षित को हर संभव मदद करेगी। जिससे हर्षित की प्रतिभा विश्वस्तर पर दिखे।
मां मीनाक्षी भट्ट ने बताया कि कोच शिवानी गुप्ता व विपिन डोगरा के सान्ध्यि में बीते साल झारखंड रांची में आयोजित जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ब्रोंज व गोल्ड मेडल और वाराणसी में आयोजित ऑल इंडिया मैन एंड वूमेन कराटे चैम्पियन एवं भारत ट्रॉफी/वीरांगना-2024 में गोल्ड मेडल हर्षित ने जीता था। हर्षित के पिता सुरेश चन्द्र भट्ट स्वर्गाश्रम ट्रस्ट के संस्कृत विद्यालय के अध्यापक और मां मीनाक्षी भट्ट बाल विद्या मंदिर स्कूल स्वर्गाश्रम ट्रस्ट में शिक्षिका हैं।
इन्होंने किया हर्षित का फूलमालाओं से स्वागत
स्वर्गाश्रम ट्रस्ट डिप्टी मैनेजर जयेश कुमार झा, रूदल यादव, समाजसेवी नीतू राय, इंदू देशवाल, विनोद नौटियाल, महेश दत्त नौटियाल, दिनेश चन्द्र भट्ट, हेमंत सिंह, दीनानाथ कुशवाह, समीर नारंग, राजेश सिंह पुंडीर, संजू दास, हरपाल सिंह नेगी, यशपाल, सुभाष ढौंडियाल, सुरेन्द्र नेगी, विनायक भट्ट, गणेश भट्ट, श्यामा देवी, बबली, रश्मि, अनिता, भीम सिंह, आयुष राज राय, विवान राय, कमलेश भट्ट, कृष्णा, सचिन सौदियाल, विक्की सौदियाल, बबलू भारती, नवल जोशी आदि शामिल रहे।
______________________________________________
खबर-7
पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश में रात के समय अपराधिक प्रवृति के असामाजिक तत्वों द्वारा परिसर में तोड़ फोड की घटना को अंजाम दिया गया
आईडीपीएल, 06 फरवरी 2025: पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश में 05 फरवरी की रात 10 बजे करीब कुछ अपराधिक प्रवृति के असामाजिक तत्वों द्वारा विद्यालय परिसर में तोड़ फोड की घटना को अंजाम दिया गया। विद्यालय में लगे शीशे पर पत्थर मार कर तोड़ा गया व विद्यालय के कार्यालय कक्ष की गैलरी में रखे गमलों को भी तोड़ा गया। साथ ही प्रधानाचार्य कक्ष के बाहर पत्थर बाजी की गई।
इस संबंध में विद्यालय प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने अगले दिन गुरुवार को अभिभावक संघ की एक आपात बैठक बुलाई। बैठक में उक्त घटनाक्रम के संबंध में अध्यापकों व अभिभावकों को जानकारी दी गई। अपने संबोधन में बोलते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि कुछ अनुशासनहीन बच्चों के कारण हम विद्यालय के समस्त बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं कर सकते इस कारण हमें कुछ कठोर निर्णय लेने होंगे।
बैठक में अभियोग अध्यापक संघ की अध्यक्ष श्रीमती मंजू देवी ने कहा कि हालांकि विद्यालय में सभी बच्चे एक समान होते हैं, लेकिन कुछ बच्चों के कारण यदि विद्यालय की अनुशासनहीनता खराब होती है, विद्यालय की गरिमा को ठेस पहुंचती है तो ऐसे बच्चों के प्रति स्कूल प्रशासन को कठोर निर्णय लेना आवश्यक है। इसके लिए हम समस्त प्रधानाचार्य को अधिकृत करते हैं कि वह अपने स्तर से जो भी निर्णय लेंगे वह समस्त अभिभावकों को मान्य होगा। साथ ही बैठक में मौजूद अभिभावकों ने भी इस निर्णय के किए सहमति जताई।
इस दौरान जनप्रतिनिधि के रूप में उपस्थित ने वर्तमान पार्षद विपिन पंत व अन्य समाजसेवी संगठनों से जुड़े लोगों ने भी कहा कि बच्चे राष्ट्र के कर्णधार हैं, उनके उज्जवल भविष्य के लिए विद्यालयों में अनुशासनात्मक कार्य करना अनिवार्य है। जिसके चलते हम अच्छे राष्ट्र की परिकल्पना कर सकते हैं ।
बैठक में निर्णय लिया गया कि इस घटनाक्रम की जांच के लिए पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई जानी चाहिए और इसकी निष्पक्ष जांच हो। जो भी इस घटना में संलिप्त पाए जाते हैं उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही लेना आवश्यक है।
इस अवसर पर विजय पाल सिंह, अनूप वशिष्ठ, ललित मोहन जोशी, सुशील सैनी, हरेंद्र सिंह राणा, ऋषिराम उनियाल, श्रीमती नीरजा करनवाल, नरेंद्र सिंह रावत, दिवाकर नैथानी, सुशील रावत, श्रीमती रेखा पवार, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता, रेखा बिष्ट, सी.डी. डंगवाल, श्रीमती माधुरी रावत श्रीमती सुनीता पवार, श्रीमती मोनिका रौतेला सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। सभी ने विद्यालय में की गई तोड़फोड़ की कड़े शब्दों में निंदा की।
______________________________________________

0 Comments