खबर-1
नंदिनी फाउंडेशन ऋषिकेश द्वारा पांच जरुरतमंद कन्याओं का विवाह
ऋषिकेश, 02 फरवरी 2025: बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर नंदिनी फाउंडेशन ऋषिकेश के द्वारा पांच जरुरतमंद कन्याओं के विवाह किए गए। जिसमें नैना संग अमन, पायल संग भारत, कामिनी संग संजय, मनीषा संग राहुल, नैना संग कुलदीप का विवाह किया गया। इस दौरान सभी जरूरतमंद जोड़े विवाह के बाद काफी खुश नजर आए।
इस शुभ अवसर पर नंदिनी फाउंडेशन के द्वारा सभी नव विवाहित जोड़ों को जरूरत का सभी सामान भी प्रदान किया गया। इस मौके पर निर्मल आश्रम के परमाध्यक्ष राम सिंह जी महाराज और जोत सिंह जी महाराज द्वारा पांचों जोड़ों को आशीर्वाद दिया गया।
इस अवसर पर नंदिनी फाउंडेशन के संस्थापक हर्षवर्धन शर्मा, महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज जी, वरुण शर्मा, सुधीर कुकरेती, गीता कुकरेती, विनय उनियाल, महंत रवि शास्त्री, प्रधानाचार्य सुरेंद्र भट्ट, यमुना प्रसाद त्रिपाठी, केएल दीक्षित, गोविंद सिंह रावत, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, संजीव कुमार, रंजन अंथवाल, दीपक भारद्वाज, प्रवीण रावत आदि उपस्थित थे।
______________________________________________
खबर-2
लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के 51 दिवसीय चाय सेवा अभियान का हुआ भव्य समापन
ऋषिकेश, 02 फरवरी 2025: लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा समाजसेवा की भावना को समर्पित 51 दिवसीय निःशुल्क चाय सेवा अभियान का आज भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। इस सेवा अभियान के तहत एम्स ऋषिकेश के आपातकालीन वार्ड के बाहर प्रतिदिन जरूरतमंदों को चाय और बिस्किट वितरित किए गए। इस पहल से सैकड़ों मरीजों और उनके परिजनों को राहत मिली।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि ऋषिकेश के मेयर श्री शंभु पासवान एवं प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह, कार्यकारी निदेशक, एम्स ऋषिकेश थे। दोनों विशिष्ट अतिथियों ने लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक पहल बताया।
मेयर श्री शंभु पासवान ने अपने संबोधन में कहा, "लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने यह साबित कर दिया है कि सेवा ही सच्ची मानवता है। 51 दिनों तक लगातार जरूरतमंदों की सेवा करना वाकई एक अद्भुत प्रयास है, जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का काम करता है।"
एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रो. (डॉ.) मीनू सिंह ने कहा, "इस तरह की सेवाएं अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के लिए एक बड़ी राहत होती हैं। लायंस क्लब की इस पहल से प्रेरणा लेकर अन्य सामाजिक संगठनों को भी आगे आना चाहिए।"
इस सेवा समापन कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक हिमांशु अरोड़ा एवं धीरज मखीजा ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान में क्लब के सदस्यों ने स्वेच्छा से प्रतिदिन उपस्थित होकर इस सेवा कार्य को सफल बनाया।
इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों में चिया छाबड़ा, अचल भल्ला, हिमांशु अरोड़ा, प्रतीक कालिया, राही कपाड़िया, ललित जिंदल, पंकज चंदानी, अरविंद किंगर, सुशील छाबड़ा, धीरज मखीजा, अभिनव गोयल, अंकुर अग्रवाल, तरुण चोपड़ा आदि मौजूद रहे।
लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के अध्यक्ष सुमित चोपड़ा ने सभी सदस्यों, अतिथियों और समाज के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा, "यह सेवा केवल एक शुरुआत है। लायंस क्लब समाज में ऐसे और भी सेवा कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा। हमारा लक्ष्य हमेशा जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाना और समाज के लिए सकारात्मक बदलाव लाना रहेगा।"
समारोह के अंत में क्लब की ओर से मुख्य अतिथियों को सम्मानित किया गया, और भविष्य में भी इस तरह की सेवा गतिविधियों को जारी रखने का संकल्प लिया गया।
______________________________________________
खदरी श्यामपुर, 03 फरवरी 2025: संयुक्त भारतीय खेल फाउंडेशन द्वारा जयपुर राजस्थान में आयोजित नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हैप्पी होम मोंटेसरी स्कूल खदरी श्यामपुर ऋषिकेश की फिजिकल एजुकेशन टीचर पूजा गुसाईं ने एथलेटिक्स में शानदार प्रदर्शन कर 60 मीटर, 100 मीटर व 200 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर अपने विद्यालय के साथ ही अपने प्रदेश उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। पूजा गुसाईं की इस शानदार सफलता पर पूरे विद्यालय में खुशी का माहौल है।
पूजा गुसाईं ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के डायरेक्टर रमन सरन, विद्यालय की मैनेजर प्रतिभा सरन एवं विद्यालय की प्रिंसिपल रेनू सरन को दिया है।
पूजा गुसाईं ने कहा कि समय-समय पर खेलों में प्रतिभाग करने हेतु विद्यालय से पूरा सहयोग मिलता रहता है। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर रमन सरन ने कहा कि यह पूरे विद्यालय के साथ ही पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है इससे नए उभरते हुए खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे आज के युवा खिलाड़ी खेलों की ओर अग्रसर होंगे।
विद्यालय की प्रिंसीपल रेनू सरन ने कहा कि पूजा गुसाईं की इस शानदार सफलता से समस्त विद्यालय स्टाफ के साथ साथ सभी छात्र-छात्राओं ने गौरवान्वित करते हुए खुशी जाहिर की है।
पूजा गुसाईं की इस सफलता से विद्यालय के अन्य खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी। साथ ही छात्र-छात्राओं की खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी।
______________________________________________
खबर-4
भारत सरकार की स्वनिधि से समृद्धि योजना का नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने जानकी झूला में किया विधिवत शुभारंभ
मुनिकीरेती, 03 फरवरी 2025: भारत सरकार की स्वनिधि से समृद्धि योजना का नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने जानकी झूला में विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान निकाय की टीम ने जानकी झूला के रेहड़ी विक्रेताओं को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी और अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी के निर्देश पर भारत सरकार की स्वनिधि से समृद्धि योजना का लाभ रेहड़ी विक्रेताओं तक पहुंचाने के लिए नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने जानकी झूला में कैंप आयोजित किया। जिसमें निकाय के लेखालिपिक विवेक भंडारी ने रेहड़ी विक्रेताओं को भारत सरकार की आठ कल्याणकारी योजनाओं पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जनधन योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, बीओसीडब्लू के तहत पंजीकरण, पीएम श्रम योगी मानधन योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना, जननी सुरक्षा योजना और पीएम मातृ वंदना योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस दौरान निकाय की टीम ने रेहड़ी विक्रेताओं को डिजिटल पेमेंट का प्रशिक्षण भी दिया। साथ ही निकाय की टीम ने रेहड़ी विक्रेताओं की समस्याओं को सुना और शीघ्र निराकरण हेतु आश्वासन दिया। लेखालिपिक विवेक भंडारी ने बताया कि निकाय की ओर से रेहड़ी विक्रेताओं के लिए छह दिन कैंप जानकी झूला, रामझूला और 14 बीघा में कैंप लगाया जाएगा।
______________________________________________
खबर-5
यूसर्क द्वारा बसंत पंचमी पर्व पर चतुर्थ खेती-बाड़ी दिवस कार्यक्रम का आयोजन
ऋषिकेश, 03 फरवरी 2025: उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) द्वारा आज 03 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी पर्व को खेती-बाड़ी दिवस के रूप में अल्पाइन इंस्टीट्यूट के संयुक्त तथावधान में आयोजित किया गया।
प्रोफेसर रावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि यूसर्क द्वारा वसंत पंचमी पर्व को खेती-बाड़ी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। प्रोफेसर रावत ने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को खेती-बाड़ी शब्द का अर्थ समझाते हुए कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है। हमारे देश की अर्थव्यवस्था में कृषि क्षेत्र का विशेष योगदान है। हमारे पूर्वजों ने कृषि के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अपने परंपरागत लोक विज्ञान और तकनीकियों से आगे बढ़ाया और आज कृषि के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकियों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ड्रोन तकनीकी का प्रयोग भी कृषि के क्षेत्र में हो रहा है। प्रोफेसर रावत ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में जैविक कृषि के साथ-साथ मेडिसिनल एवं एरोमैटिक प्लांट्स के क्षेत्र में व्यापक संभावनाएं हैं और हम इस दिशा में आगे बढ़ते हुए अपने राज्य और अपने देश को बहुत कुछ प्रदान कर सकते हैं। प्रोफेसर रावत ने सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स की चर्चा करते हुए कहा कि इन गोल्स का भी यही उद्देश्य है कि हम पर्यावरण फ्रेंडली उत्पादों का उपयोग बढ़ाएं, प्रकृति को कम से कम नुकसान पहुंचाएं, प्रकृति का संरक्षण करें और अपने देश को कृषि क्षेत्र में स्वदेशी तकनीकी को अपनाते हुए आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में अपना-अपना योगदान दें। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं से कहा की कृषि के क्षेत्र में कैरियर और रोजगार की व्यापक संभावनाएं हैं। हमें अपने गुरुजनों और विषय विशेषज्ञों से निरंतर ज्ञानार्जन करते हुए मार्गदर्शन लेते हुए आगे आगे बढ़ना है। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं विद्यार्थियों के द्वारा संस्थान में बीजारोपण एवं वृक्षारोपण कार्य भी किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में बोटैनिकल सर्वे आफ इंडिया (भारत सरकार) के सेवानिवृत्त वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर हरीश सिंह ने "Medicinal & Aromatic Plants: their uses, status and prospects of cultivation and conservation in Uttarakhand" विषय पर अपना मुख्य व्याख्यान दिया। डॉक्टर सिंह ने अपने व्याख्यान में उत्तराखंड राज्य में पाए जाने वाले औषधीय पौधों, उनकी उपयोगिता के साथ ही राज्य में पाए जाने वाले विभिन्न एरोमैटिक प्लांट्स, एसेंशियल ऑइल्स, उनके उपयोग तथा उत्तराखंड राज्य में इन पौधों के उत्पादन आदि को केंद्रित करते हुए अपना व्याख्यान दिया तथा विद्यार्थियों के प्रश्नों का समाधान भी प्रदान किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए यूसर्क के वैज्ञानिक डॉक्टर भवतोष शर्मा ने कहा कि हम सभी को अपनी प्रकृति संरक्षण के अनुरूप अपना कार्य व्यवहार करना चाहिए। धन्यवाद ज्ञापन डॉ निधि लोहानी ने किया।
इस अवसर पर संस्थान डीन डॉक्टर उत्तम कुमार, निदेशक एस के चौहान, मैनेजिंग डायरेक्टर भावना सैनी, सुरभि धर कठैत, यूसर्क के वैज्ञानिक डॉक्टर भवतोष शर्मा,
डॉ निधि लोहानी सहित संस्थान के 110 से अधिक छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा प्रतिभा किया गया।
______________________________________________
खबर-6
नरेंद्रनगर के श्री देव सुमन चिकित्सालय में पल्स एनीमिया महा अभियान का सीएमएस ने किया शुभारंभ
04 से 10 फरवरी तक चलाया जाएगा जागरूकता अभियान
नरेंद्रनगर, 03 फरवरी 2025: अक्सर वर्तमान दौर में देखा जा रहा है कि गर्भवती महिलाओं में खून की कमी पाई जाती है। जिसका बुरा असर गर्भवती महिला सहित उसकी कोख में पल रहे बच्चे पर भी पड़ता है।
केंद्र से लेकर, प्रदेश सरकार का इस ओर ध्यान केंद्रित होने के बाद गर्भवती महिलाओं की खून की जांच, उनके अन्य स्वास्थ्य संबंधी देखभाल के लिए सरकार की ओर से आवश्यक कदम उठाए गए हैं।
सोमवार को नरेंद्रनगर स्थित श्री देव सुमन उप जिला चिकित्सालय में सात दिवसीय पल्स एनीमिया महा अभियान की सीएमएस डॉक्टर सुनीता द्वारा शुरुआत की गई।
इस मौके पर उपस्थित महिलाओं व अन्य लोगों को संबोधित करते हुए श्रीदेव सुमन चिकित्सालय की सीएमएस डॉक्टर सुनीता ने कहा कि इस अभियान के दौरान गर्भवती महिलाओं की खून की जांच, की जाएगी और उन्हें निशुल्क दवा और सलाह दी जाएगी। अभियान में सभी सरकारी चिकित्सालयों के स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर गर्भवती महिलाओं की घर पर ही रक्त की जांच करेंगे। खून कम होने की स्थिति में घर पर ही दवाई उपलब्ध कराई जाएगी एवं गंभीर स्थिति में मरीज का तत्काल सरकारी अस्पताल में इलाज कराया जाएगा।
सीएमएस ने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा गर्भवती महिलाओं की एनीमिया की जांच एवं निशुल्क सलाह दी जाएगी ,चिकित्सालय में निशुल्क समुचित उपचार की सुविधा दी जाएगी।
अस्पताल की डॉक्टर वर्षा पंवार ने बताया कि 8 ग्राम हीमोग्लोबिन से कम वाली स्थिति में मरीजों का इलाज अस्पतालों में ही किया जाना है।
इस मौके पर पूर्व सभासद आशा टम्टा ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि स्वस्थ मां ही स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकती है, इसके लिए मां की स्वास्थ्य का उत्तम रहना बहुत आवश्यक है।
इस मौके पर सीएमएस डॉक्टर सुनीता व डॉक्टर वर्षा पंवार व आशा टम्टा के अलावा कुसुम भारती, सुलोचना बोहरा, सुषमा कैंतुरा, लक्ष्मी थपलियाल, संगीता बिजल्वाण, एकता पुंडीर, मोनिका कविता सरिता व प्रीति आदि मौजूद थे।
______________________________________________
खबर-7
आचमन अभियान-2: स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों में जुटा नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती - ढालवाला
ऋषिकेश, 03 फरवरी 2025: आचमन अभियान-2 की शुरूआत कर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों में जुट गई है। इसके तहत प्रथम दिन निकाय की टीम ने ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के साथ पूर्णानंद घाट में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया।
बता दें कि शहरी विकास निदेशालय देहरादून के आदेशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत 03 फरवरी से 08 फरवरी तक निकायों के नदी, गदेरे, झील, तालाब एवं अमृत सरोवरों में विशेष सफाई अभियान संचालित किया जाना है। इसके तहत सोमवार को प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी और अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला व ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट की टीम ने सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट के नेतृत्व में पूर्णानंद घाट में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया।
इस दौरान टीम ने 01 कुंटल से अधिक गीला सूखा कूड़ा एकत्र कर खाराश्रोत अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र में भेजा। इसके बाद सभी ने सामूहिक रूप से गंगा आरती में प्रतिभाग किया।
अभियान में सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के प्रबंधक हरिओम ज्ञानी, सफाई सुपरवाइजर राजू, बाबू सिंह, देवभूमि मां का स्वाद स्वयं सहायता समूह की प्रबंधक रीना उनियाल आदि उपस्थित थे।
______________________________________________
खबर-8
उत्तराखंड के लक्ष्य राय चांदनी बीसीसीआई नमन अवार्ड के लिए चयनित
ऋषिकेश, 03 फरवरी 2025: उत्तराखंड के युवा क्रिकेटर लक्ष्य रायचंदानी को बीसीसीआई के नमन एनुअल अवॉर्ड के लिए चयनित किया गया है। बीती एक फरवरी को मुंबई में उन्हें इस अवार्ड से सम्मानित किया गया।
लक्ष्य रायचंदानी अंडर-16 क्रिकेट टीम में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं। वर्ष 2023-24 में भी वह उत्तराखंड क्रिकेट टीम के बेस्ट खिलाड़ी रहे हैं।
4 अक्टूबर 2024 में उत्तराखंड की ओर से खेलते हुए वीनु मकांड़ अंडर-19 क्रिकेट में तीन विकेट लेकर लक्ष्य राय चंदानी चर्चा में आए थे।
क्या है बीसीसीआई नमन अवार्ड:
बीसीसीआई नमन अवॉर्ड, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा दिया जाने वाला सालाना अवॉर्ड है. इस अवॉर्ड में पूर्व और मौजूदा क्रिकेटरों को सम्मानित किया जाता है. साल 2024 में बीसीसीआई नमन अवॉर्ड समारोह 23 जनवरी को हैदराबाद में आयोजित किया गया था।
लक्ष्य रायचंदानी का क्रिकेट का सफर:
अंडर 16 खेलकर आए चर्चा में:- अंडर 16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में लक्ष्य राय चंदानी ने 5 मैच में 7 इनिंग खेली, जिसमें उन्होंने 833 रन बनाए जिसमें से एक इनिंग में 204 रनों की नाबाद पारी भी खेली। उनका रन औसत 138.83 का रहा, जिसमें उन्होंने चार शतक व दो अर्धशतक लगाए और अगर बोलिंग की बात करें तो उन्होंने 5 मैच की 8 इनिंग में 13 विकेट भी लिए।
अंडर 19 मे दिखाया जलवा:- अंडर-19 वीनू मांकड़ दिवसी ट्रॉफी जो की एकदिवसीय होती है में 4 मैचो में कुल चार पारी में 191 रन बनाएं जिसमें से 109 रनों की शानदार नाबाद परी भी खेली वह दो बार नाबाद रहे बोलिंग की बात करें तो 4 मैच की 3 पारियो में 6 विकेट भी लिए।
कूच बिहार ट्राफी मे रिकार्ड विकेट चटकाए:- अंडर-19 कूच बिहार चार दिवसीय ट्रॉफी में 5 मैच की 10 पारियों में कुल 396 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें 113 रनों की एक शानदार पारी भी खेली उनका औसत रन रेट 44 का रहा तथा एक नाबाद पारी भी खेली बोलिंग की बात करें तो 5 मैच की 8 पारी में कुल12 विकेट भी चटकाए।
इसके अलावा लक्ष्य ने अंडर 23 पुरुष स्टेट ए “एकदिवसीय” ट्रॉफी में एक मैच में 21 रनों का योगदान दिया।______________________________________________
खबर-9
ऋषिकेश में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता के पहले दिन प्रवीण (दिल्ली) ने जीता पहला स्थान
ऋषिकेश, 03 फरवरी 2025: आज ऋषिकेश के नगर निगम मैदान, हरिद्वार रोड पर एक रोमांचक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 21 कुश्तियाँ हुईं।
इस प्रतियोगिता में देशभर के मशहूर पहलवानों ने हिस्सा लिया और दर्शकों को एक अद्भुत खेल का अनुभव कराया। सबसे बड़ी और मुख्य कुश्ती प्रवीण दिल्ली और चकित नज़ीबाबाद के बीच हुई, जिसमें प्रवीण दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन कर विजय हासिल की। प्रवीण को इस जीत के लिए 6,100 रुपये का इनाम दिया गया। दूसरे स्थान पर प्रिंस बिजनौर रहे, जिन्होंने 2,600 रुपये जीते। तीसरे स्थान पर बिल्ला गुज्जर (सहारनपुर) और प्रताप (हरियाणा) रहे, जिनके बीच कुश्ती बराबर रही और दोनों को 2,100 रुपये का इनाम मिला।
इस प्रतियोगिता में ऋषिकेश के राम चरण अखाड़े के कई पहलवानों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। सुनील पहलवान, नितेश पहलवान और समीर पहलवान ने अपनी कुश्तियों में जीत दर्ज की और दर्शकों का मनोरंजन किया।
प्रतियोगिता के रेफरी राम प्रसाद भारद्वाज और सहायक रेफरी चरण पहलवान रहे। प्रबंधन में जय प्रकाश ठेकेदार, भुवनेश्वर प्रसाद भारद्वाज और नागेंद्र सिंह जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
______________________________________________
0 Comments