स्पष्ट एक्सप्रेस 02 मार्च 2025

______________________________________________
खबर 1

बारिश के बाद हाईवे का मौका मुआयना करे एनएच खंड डोईवाला, देखे कहां कहां रुका हुआ है पानी 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर, 01 मार्च 2025: ग्रामीण क्षेत्र में हाईवे किनारे फुटपाथ पर रेतीली मिट्टी जमा रहने से डिवाइडर के किनारे और फुटपाथ बारिश के पानी से कीचड़ में तब्दील हो गए।
           एनएच खंड डोईवाला को खबरों के माध्यम से सूचित करने के बावजूद भी एनएच खंड डोईवाला उदासीन बना रहा, जिसके चलते हल्की सी बारिश के बाद फुटपाथ कीचड़ में बदल गए। 
हाईवे किनारे जगह जगह पानी के तालाब बने हुए हैं। हाईवे की सड़कें भी जगह जगह पर क्षतिग्रस्त हैं।
विभाग द्वारा आर्डिनरी मेंटिनेंस के बजट का सदुपयोग         एनएच खंड डोईवाला को हाईवे पर टूटी सड़कों व हाईवे किनारे बने तालाबों का संज्ञान लेकर दुरुस्त 4करवाना चाहिए।
बहरहाल इस संबंध में एनएच खंड डोईवाला के सहायक अभियंता मनोज राठौर से बात करने पर उन्होंने बताया 
______________________________________________
खबर 2

हल्की सी बारिश से श्यामपुर रामेश्वरपुरम लेन 2 हुआ कीचड़ में तब्दील 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर, 01 मार्च 2025: श्यामपुर हाट बाजार के समीप 
हाईवे से लगती हुई रामेश्वरपुरम लेन 2 की सर्विस लेने से घरों में जाना मुहाल हो गया है। घरों के आगे कीचड़ का तलब बना हुआ है।
          कॉलोनी वासियों ने बताया कि जबसे 4सड़क बनी है एक बार भी रिपेयर नहीं की गई। प्रधान, जनप्रतिनिधि सब सोए हुए हैं। 
______________________________________________
खबर 3

निर्मलबाग विस्थापित में क्षेत्रवासियों ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला दहन कर विस अध्यक्ष रितु खंडूरी व प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट के खिलाफ नारेबाज़ी कर प्रदर्शन किया

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 01 मार्च 2025: ऋषिकेश निर्मलबाग विस्थापित में स्थानीय क्षेत्रवासियों द्वारा सदन में उत्तराखंडियों को अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला दहन कर विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट के खिलाफ नारेबाज़ी कर प्रदर्शन किया।
          कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला व धर्मेंद्र गुलियाल ने कहा कि भाजपा सरकार में दर्जे पर बैठे हुए विधायक सत्ता की हनक में अपनी वाणी पर संयम भी खो चुके हैं वह लगातार उत्तराखंड में रहने वाले प्रत्येक नागरिक को गाली देने का व असभ्य भाषा बोलने का काम करते आ रहे हैं इसका हम पुरजोर विरोध करते हैं व मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द उनको मंत्री पद से हटाया जाए और मंत्री की ओर से सार्वजनिक रूप से उत्तराखण्ड वासियों से माफ़ी माँगी जाये ।
          स्थानीय निवासी हरि सिंह भंडारी व जगदम्बा रतूड़ी ने कहा कि विधानसभा सदन में ऋषिकेश विधायक व मंत्री अग्रवाल ने भरी सभा में उत्तराखंड में रहने वाले प्रत्येक नागरिक को अपशब्द व गाली दी है उसे उत्तराखंड का हर एक नागरिक शर्मिंदा है कि सत्ता में बैठे हुए मंत्री अग्रवाल सत्ता के नशे में चूर हो चुके हैं कि वह विधायक से बदतमीजी करने का काम कर रहे हैं और पिछले कुछ समय में आम नागरिक हो या वृद्ध महिला हो सभी से बदतमीजी करते आ रहे हैं इसका कृत्य का आज पूरे देश में रहने वाले उत्तराखंडी विरोध करते हैं व मंत्री अग्रवाल के इस्तीफा की मांग करते हैं।
          मौके पर मनीष मैठाणी, मीना सजवान, मंजू काला, राजवीर बागड़ी, राजेंद्र पंवार, बबलू चौहान, शिव प्रकाश, निर्मल बहुगुणा, प्रेम लाल मैठाणी, पदम् सिंह राणा, गिरीश नौटियाल, हरि भंडारी, तुलसी नौटियाल, मनोज बिष्ट, बुद्धि लाल, गंभीर उनियाल, आयुष रैवानी, संदीप डोडियाल, चंद्रपाल सिंह राणा, विक्रम राणा, चतर सिंह राणा, विशन रावत, दिनेश थपलियाल आदि  कई स्थानीय लोग मौजूद थे।
______________________________________________
खबर 4

रेलवे विभाग और एनएच खंड डोईवाला अपने-अपने दायित्वों से पल्ला झाड़ रहे 

रेल पटरी पर स्किड हो रहे दुपहिया वाहन, दुर्घटना की संभावना
स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर, 01 मार्च 2025: श्यामपुर फाटक पर सड़क और पटरी के बीच नालीनुमा गड्ढे की वजह से दुपहिया वाहन स्किड हो रहे हैं। जिसका संज्ञान ना ले करके दोनों विभाग एक-दूसरे पर आरोप मढ़ रहे हैं।
जनहित की समस्या को स्थानीय अखबार के माध्यम से 
रेलवे विभाग और एनएच विभाग दोनों को अवगत कराया गया है। फिर भी दोनों विभाग मौन साधे बैठे हैं।
इसके अलावा दुपहिया वाहन गड्ढों की वजह से क्षतिग्रस्त हो रहे हैं।
          श्यामपुर फाटक पर पटरी के दोनों ओर इंटर लॉक टाइल्स उखाड़ चुकी हैं, जिस वजह से पटरी के किनारे नालीनुमा गड्ढे बने हुए हैं। जिससे पटरी की ऊंचाई सड़क से ऊपर होने के कारण गीली लोहे की पटरी पर वाहन फिसल रहे हैं।
______________________________________________
खबर 5

रिस्पना और कोसी की भांति ऋषिकेश स्थित रंभा नदी को भी पुनर्जीवित करने का संकल्प : त्रिवेंद्र सिंह रावत  

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 01 मार्च 2025: भाजपा जिला कार्यालय ऋषिकेश पहुंचे सांसद हरिद्वार एवं पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत, कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। सांसद ने कार्यकर्ताओं से वार्ता कर पार्टी के रीति नीति को आगे बढ़ाने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी योगदान देने के लिए कहा।
          सांसद रावत ने कहा की जिस प्रकार विगत वर्षों में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जनसहयोग से रिस्पना और कोसी नदी को पुनर्जीवीत करने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाए गए और लाखों पेड़ रोपित किए गए ठीक उसी प्रकार ऋषिकेश स्थित विलुप्त हो रही रंभा नदी को भी पुनर्जीवित करने का हमें मिलकर संकल्प लेना है। उन्होंने इस पर तेजी से कार्य किए जाने के लिए कहा।
          इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ऋषिकेश रविंद्र राणा, पूर्व मेयर अनीता ममगाई, पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता, जिला महामंत्री दीपक धमीजा, राजेंद्र तड़ियाल, जितेंद्र अग्रवाल, बृजेश शर्मा, पंकज शर्मा, पवन शर्मा, राहुल अग्रवाल, संजय बर्मा, गौरव केंथोला, कपिल गुप्ता, राजेंद्र बिष्ट, राजेश कोटियाल, जयंत शर्मा, राधेश्याम जाटव, रमेश भट्ट, संजीव शिल्सवाल, विनोद भट्ट, कुलदीप टंडन आदि उपस्थित थे।
______________________________________________
खबर 6

लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से की शिष्टाचार भेंट 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 01 मार्च 2025: मुख्यमंत्री आवास, लखनऊ में पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की।
          इस अवसर पर उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ 2025 के दिव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन के लिए मुख्यमंत्री जी को हार्दिक बधाई एवं आभार व्यक्त किया।
          इस महत्वपूर्ण चर्चा के दौरान, पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व शिक्षा मंत्री सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। सभी नेताओं ने इस भव्य आयोजन की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और वैश्विक महत्ता पर अपने विचार साझा किए।
          इस अवसर पर डॉ. निशंक ने कहा कि "महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिकता और सनातन परंपराओं की दिव्यता का वैश्विक प्रकाशपुंज है।" उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में यह महाकुंभ भारत की सांस्कृतिक चेतना को विश्व पटल पर स्थापित करने का एक अद्वितीय अवसर बन गया है।
          डॉ. निशंक ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में आस्था और अध्यात्म के साथ भारत की सांस्कृतिक एकता की अद्भुत झलक मिलती है। यह आयोजन विविध भारतीय परंपराओं को एक सूत्र में बाँधता है और सम्पूर्ण विश्व को 'वसुधैव कुटुंबकम्' का संदेश देता है।
          इस महत्वपूर्ण भेंट के साथ यह स्पष्ट हो गया कि प्रयागराज महाकुंभ 2025 केवल भारत के लिए नहीं, बल्कि सम्पूर्ण विश्व के लिए एक दिव्य और ऐतिहासिक अवसर होगा। यह महाकुंभ भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिकता और वसुधैव कुटुंबकम की भावना को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में सहायक सिद्ध होगा।
______________________________________________
खबर 7

इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के छात्रों ने गवर्नमेंट दून मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी लैब का दौरा किया

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 01 मार्च 2025: सुशीला इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SIMS) के छात्रों ने हाल ही में गवर्नमेंट दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून की एनाटॉमी लैब का शैक्षणिक दौरा किया। इस शैक्षिक यात्रा का उद्देश्य छात्रों की व्यावहारिक समझ को बढ़ाना और उन्हें मानव शरीर रचना के अध्ययन में प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करना था।
          अनुभवी शिक्षकों के नेतृत्व में इस दौरे के दौरान छात्रों को विभिन्न शारीरिक संरचनाओं का विस्तार से अध्ययन करने का अवसर मिला। गवर्नमेंट दून मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ एनाटॉमिस्टों द्वारा संरक्षित नमूनों, हिस्टोलॉजी स्लाइड्स और आधुनिक विच्छेदन तकनीकों का प्रदर्शन किया गया, जिससे छात्रों को कक्षा शिक्षण से परे एक समृद्ध शैक्षिक अनुभव प्राप्त हुआ।
          डॉ. महेंद्र कुमार पन्त (विभागाध्यक्ष एनाटॉमी विभाग) ने इस तरह के दौरों को छात्रों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, "एनाटॉमी चिकित्सा और पैरामेडिकल शिक्षा की आधारशिला है। वास्तविक शारीरिक नमूनों का प्रत्यक्ष अध्ययन छात्रों के लिए बहुत आवश्यक है, ताकि वे मानव शरीर की संरचनाओं को गहराई से समझ सकें और अपने भविष्य के चिकित्सा करियर में सफल हो सकें। "
          इस दौरे के दौरान गवर्नमेंट दून मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्ष और फैकल्टी सदस्यों ने भी छात्रों का मार्गदर्शन किया। इनम विभागाध्यक्ष एनाटॉमी विभाग असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राजेश कुमार मोर्य, और एनाटोमी विभाग के प्रमुख शिक्षाविद् शामिल थे। इसके अतिरिक्त, पोस्टग्रेजुएट छात्र डॉ. पुनीत चौधरी (PG JR-3), डॉ. अभ्यनव (PG JR-3), डॉ. श्रिकांत (PG JR-2), डॉ. कृतिका त्यागी (PG JR-1), और डॉ. लामिन (PG JR-1 ) ने भी छात्रों को एनाटॉमी लैब में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की।
          डॉ. ज्योति जुयाल पंत, प्रिंसिपल ने इस दौरे को छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण शैक्षिक अवसर बताया। उन्होंने कहा कि एनाटॉमी लैब में व्यावहारिक अनुभव से छात्रों की समझ गहरी होती है। और यह उनके भविष्य के चिकित्सा करियर में सहायक होगा।
          डायरेक्टर सर श्री तुषार सिंघल (SIMS College) ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे शैक्षिक दौरों से छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त होता है, जो उनकी अकादमिक और पेशेवर दक्षता को मजबूत करता है। डॉ. शेफाली और सुश्री स्वेता ने भी छात्रों को एनाटॉमी लैब में विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी दी और उनके सवालों के उत्तर देकर उन्हें बेहतर समझ प्रदान की। उन्होंने कहा कि यह लैब अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित तकनीकें शामिल हैं, जो छात्रों को शारीरिक संरचनाओं और प्रक्रियाओं को गहराई से समझने में सहायता करती हैं।
          छात्रों ने इस शैक्षिक अवसर को लेकर अपनी उत्सुकता और आभार प्रकट किया और बताया कि इस दौरे ने उनके एनाटॉमिकल ज्ञान को और भी मजबूत किया है। सुशीला इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज प्रबंधन, गवर्नमेंट दून मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों और प्रशासन का इस शैक्षिक अनुभव को संभव बनाने के लिए हार्दिक धन्यवाद करता है।
SIMS उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और अपने छात्रों को व्यावहारिक प्रशिक्षण के माध्यम से भविष्य के चिकित्सा क्षेत्र के लिए तैयार कर रहा है। मीडिया संपर्क के लिए:- 
सुशीला इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज
सुशीला, शीशमबाड़ा, सिघनीवाला, चकराता रोड, देहरादून-248197
ईमेल principalsims2022@gmail.com
फोन: 8755884602
______________________________________________
खबर 8

सृजनात्मकता और प्रेरणा से भरपूर साईं सृजन पटल पत्रिका का सातवां संस्करण प्रकाशित

स्पष्ट एक्सप्रेस 
डोईवाला, 01 मार्च 2025: अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध पर्वतारोही एवं पर्यावरणविद् डॉ. हर्षवर्ती बिष्ट ने  साहित्यिक पत्रिका साईं सृजन पटल के सातवें अंक का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने पत्रिका के निरंतर प्रकाशन के लिए संपादक मंडल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पत्रिका उत्तराखंड की संस्कृति और समृद्ध विरासत को पाठकों तक पहुँचाने का सराहनीय कार्य कर रही है।
          डॉ. बिष्ट ने पत्रिका की सामग्री को सृजनात्मक और रोचक बताते हुए कहा कि इसमें संघर्ष से आगे बढ़ने वाली प्रतिभाओं को उचित स्थान दिया गया है। साथ ही, उत्तराखंड के धार्मिक एवं साहसिक पर्यटन पर आधारित लेख पाठकों के लिए मार्गदर्शक सिद्ध हो रहे हैं।
         पत्रिका के संपादक डॉ. के.एल. तलवाड़ ने बताया कि साईं सृजन पटल में नवोदित लेखकों को विशेष स्थान दिया जा रहा है, जिससे उनकी प्रतिभा को एक मंच मिल सके। उन्होंने कहा कि पत्रिका में समसामयिक विषयों के साथ ऋतुओं से जुड़ी सामग्री को भी शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है।
          उप संपादक अंकित तिवारी ने कहा कि पत्रिका उत्तराखंड के उन लोगों की सफलता की कहानियों को सामने ला रही है, जिन्होंने अपने संघर्ष और मेहनत से पहचान बनाई है। इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने बताया कि मात्र सात माह के प्रकाशन में ही पत्रिका पाठकों के बीच लोकप्रिय हो चुकी है, और इसके नवीनतम अंक का पाठकों को बेसब्री से इंतजार रहता है।
'साईं सृजन पटल' पत्रिका न केवल साहित्य और संस्कृति को बढ़ावा दे रही है, बल्कि उत्तराखंड की अस्मिता को भी सहेजने का कार्य कर रही है।
______________________________________________
खबर 9

जांच रिपोर्ट लेकर तहसील आओ तब बनेगा प्रमाण पत्र

अपणि सरकार पोर्टल में ऑनलाइन नहीं बन रहे ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, अधिकारी कटवा रहे तहसील के चक्कर
स्पष्ट एक्सप्रेस 
ऋषिकेश, 01 मार्च 2025: पीएम मोदी की 'मिनिमम गवर्मेंट मैक्सिमम गवर्नेंस' की संकल्पना को पूरा करते हुए प्रदेश में 'अपणि सरकार पोर्टल' शुरू किया गया ताकि प्रदेश के स्थायी निवास, जाति, ईडब्ल्यूएस, आय प्रमाण-पत्र सहित 10 विभागों की 75 सेवाओं का लाभ घर बैठे उठा सकें। 
          इस पोर्टल के माध्यम से नागरिक ऑनलाइन आवेदन कर समयबद्ध तरीके से प्रमाण-पत्र हासिल कर सकेंगे। और आवेदन कर्ता को अनावश्यक रूप से तहसील और अन्य दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे। मगर ऋषिकेश तहसील में जिम्मेदार अधिकारी सरकार की इस मंशा पर पानी फेर रहे हैं। छिद्दरवाला निवासी उत्तम सिंह ने सीएम हेल्पलाइन में इसकी शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदक से लेखपाल और अवर अभियंता की रिपोर्ट को मैन्युअल रूप से तहसील में जमा कराने को कहा जा रहा है। जबकि नियमानुसार लेखपाल व अवर अभियंता को यह रिपोर्ट खुद ऑनलाइन जमा करनी होती है। इसकी वजह से आवेदक को न केवल अनावश्यक रूप से अधिकारियों और तहसील के चक्कर काटने पड़ रहे हैं बल्कि उनका समय और पैसा भी बर्बाद हो रहा है। नियमानुसार 15 दिन में बनने वाले दस्तावेज में कई महीनों का समय लग रहा है। ऐसे में अपणि सरकार पोर्टल का लाभ आवेदकों को नहीं मिल पा रहा है। उत्तम सिंह का  आरोप है कि जब उन्होंने सीएम पोर्टल पर शिकायत की तो तहसील के अधिकारियों ने उनके साथ धमकी भरे अंदाज में बात की और शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया। अब उन्होंने इसकी शिकायत भी मुख्यमंत्री से की है।
______________________________________________
खबर 10

टीएचडीसीआईएल को उत्तराखंड में अग्रणी सीएसआर पहल के लिए हेल्थकेयर इनोवेशन अवार्ड-2025 से सम्मानित किया गया

स्पष्ट एक्सप्रेस 
ऋषिकेश, 01 मार्च 2025: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, विद्युत क्षेत्र के अग्रणी सार्वजनिक उपक्रम, को उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल के लिए हेल्थकेयर इनोवेशन अवार्ड-2025 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार देहरादून में उत्तराखंड हेल्थकेयर इनोवेशन समिट और अवार्ड्स- 2025 में प्रदान किया गया। इस पुरस्कार के माध्यम से उत्तराखण्ड के दूरदराज के पहाड़ी और परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में टीएचडीसी सेवा के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा की पहुंच में सुधार के लिए टीएचडीसीआईएल की प्रतिबद्धता को मान्यता दी गई है।
          उद्घाटन सत्र को उत्तराखंड के माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने संबोधित करते हुए उन्होंने स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे में सुधार, नवाचार को बढ़ावा देने और अपने सभी नागरिकों के लिए गुणवत्तायुक्त, सुलभ स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने के लिए राज्य की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।
          उद्घाटन सत्र में अन्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति भी रही जिसमें उत्तराखंड के माननीय स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सचिव (आईएएस), चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखंड सरकार डॉ. आर. राजेश कुमार, उपाध्यक्ष, सेतु आयोग, उत्तराखंड राज शेखर जोशी, अपर सचिव (आईएएस), चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखंड सरकार सुश्री अनुराधा पाल शामिल थे।
          आरके विश्नोई, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, टीएचडीसीआईएल ने इस उपलब्धि पर टीएचडीसीआईएल परिवार को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि टीएचडीसीआईएल हमेशा से देश के समग्र सामाजिक- आर्थिक विकास में अपनी विभिन्न पहल को सक्रिय रूप से अंजाम देता रहा है, जिसमें उत्तराखंड राज्य पर विशेष ध्यान दिया गया है। टीएचडीसी सेवा के माध्यम से, निगम निरंतर वंचित क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहा है।
          साथ ही उन्होंने कहा कि टीएचडीसीआईएल में हमारी पहल, जिसमें मेडिकल डिस्पेंसरी, मल्टी-स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर, टेलीमेडिसिन केंद्र और बुनियादी ढांचा समर्थन शामिल हैं, ने क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा की पहुंच में काफी सुधार किया है
टीएचडीसीआईएल के निदेशक (कार्मिक) शैलेन्द्र सिंह ने स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे और सेवाओं के विस्तार में कंपनी के निरंतर प्रयासों पर जोर दिया। टीएचडीसीआईएल की सीएसआर पहल सामुदायिक कल्याण, निवारक स्वास्थ्य सेवा और अभावग्रस्त क्षेत्रों में रहने वाली आबादी के लिए चिकित्सा सहायता पर केंद्रित है हमारे एलोपैथिक और होम्योपैथिक डिस्पेंसरी, टेलीमेडिसिन परियोजना, मोतियाबिंद सर्जरी और मोबाइल हेल्थ वैन कैंप की सफलता उत्तराखंड के लोगों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब है। शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि टीएचडीसीआईएल चिकित्सा संस्थानों और स्थानीय अधिकारियों के साथ साझेदारी को मजबूत करके स्वास्थ्य सेवा सुलभता का समर्थन करना जारी रखेगा। दूरदराज के पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा सुलभता बढ़ाने से लेकर शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक विकास को मजबूत करने तक, टीएचडीसीआईएल उन पहलों में सबसे आगे रहा है जो सामान्य सुविधाओं से वंचित आबादी के जीवन की गुणवत्ता को महत्वपूर्ण रूप से ऊपर उठाती हैं।
          एचडीसी निरामया के अंतर्गत, टीएचडीसीआईएल ने बहुआयामी स्वास्थ्य सेवा पहल की है जैसे दीनगांव, टिहरी में एलोपैथिक डिस्पेंसरी, जो 40 गांवों के 15,000 व्यक्तियों की सेवा करती है, कई होम्योपैथिक डिस्पेंसरी 8 लाख से अधिक ओपीडी की सेवा प्रदान करती है, साथ ही टेलीमेडिसिन परियोजना, जिसके अंतर्गत टिहरी के दूरदराज के गांवों में 200 ग्राम सभाओं में 40 केंद्र स्थापित किए गए हैं। एम्स ऋषिकेश, सीमा डेंटल कॉलेज और रोटरी इंटरनेशनल जैसे प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों के सहयोग से, टीएचडीसीआईएल ने 200 से अधिक चिकित्सा शिविर आयोजित किए हैं, जिससे 34,287 व्यक्ति लाभान्वित हुए हैं एवं 2.127 मोतियाबिंद रोगियों की आंखों की रोशनी वापस आई है। इसके अतिरिक्त, टीएचडीसीआईएल ने प्रशिक्षित स्वास्थ्य पेशेवरों की कमी को दूर करने के लिए एमआरआई इकाइयों, एम्बुलेंस, पीआरपी मशीनों और स्त्री रोग चेयर्स के साथ-साथ सामान्य और सहायक नर्सों(जीएनएम और एएनएम) के लिए कौशल विकास कार्यक्रमों के आयोजन सहित महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपकरण और बुनियादी ढांचा प्रदान किया है।
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments