स्पष्ट एक्सप्रेस 01 मार्च 2025

______________________________________________
खबर 1

माणा के पास ग्लेशियर टूटा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ली जानकारी

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 28 फरवरी 2025: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र, आईटी पार्क देहरादून पहुंचकर जनपद चमोली के माणा गांव के पास हुए हिमस्खलन के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक कर हिमस्खलन के बाद रेस्क्यू अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने हिमस्खलन की स्थिति के बारे में भी पूरी जानकारी ली।      
          मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अति शीघ्र घटनास्थल में पहुंचने के निर्देश देते हुए कहा कि घटनास्थल के सबसे समीप स्थित हेलीपैड को अति शीघ्र खोल जाए। जिससे रेस्क्यू अभियान में तेजी लाई जा सके। मुख्यमंत्री ने घटनास्थल पर ड्रोन के माध्यम से नजर रखे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा रेस्क्यू अभियान में हेलीकॉप्टर की भी मदद लेकर रेस्क्यू में तेजी लाई जाए। उन्होंने सभी घायलों को एयर एंबुलेंस के माध्यम से जरूरत पड़ने पर एम्स ऋषिकेश लाए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिला प्रशासन से निरंतर समन्वय संपर्क कर उन्हें हर संभव मदद करने के भी निर्देश दिए।
          मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि जनपद चमोली में हिमस्खलन के बाद लगातार राहत बचाव का कार्य जारी है। आईटीबीपी, सेना, जिला प्रशासन, वायु सेना सभी लोग बचाव कार्य में लगे हुए हैं। सभी से निरंतर वार्ता जारी है। विजिबिलिटी ना होने के कारण वर्तमान में हेलीकॉप्टर का जाना संभव नहीं है। इस संबंध में स्नो एक्सपर्ट की सेवाएं ली जा रही हैं। आईटीबीपी के लोग घटना स्थल में विशेष रूप से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा हमारी पहली प्राथमिकता श्रमिकों को सुरक्षित निकलना है। सभी लोग अलग अलग स्थानों से हैं, जिसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार, केंद्र सरकार से निरंतर संपर्क में है। प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री से भी लगातार संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने कहा रेस्क्यू अभियान में किसी भी एजेंसी की आवश्कता होने पर उनकी मदद ली जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि 10 लोगों को आईटीबीपी अस्पताल पहुंचाया गया है। बर्फबारी जारी है, कई जगहों पर मार्ग अवरुद्ध हो रहा है। कल मौसम खुलने की संभावना है, जिससे रेस्क्यू अभियान में भी तेजी आएगी। सभी रेस्क्यू दल आपस में समन्वय के साथ कार्य कर रहें हैं। उन्होंने कहा माणा हेलीपैड को भी एक्टिव किया जा रहा है। इसके साथ ही एम्स ऋषिकेश, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल गोपेश्वर में भी सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं।
          मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से जुड़े जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी से घटना की पूरी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने बताया कि माणा गांव और माणा पास के मध्य सीमा सड़क संगठन के समीप हिमस्खलन की सूचना मिली थी। यहां सेना की आवाजाही के लिए सड़क मार्ग से बर्फ हटाने वाले मजदूरों के घटना स्थल के समीप होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद सेना के साथ ही आईटीबीपी, एनडीआरफ, एसडीआरफ की रेस्क्यू टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आर के सुधांशु, सचिव शैलेश बगौली, विनोद कुमार सुमन, विनय शंकर पांडे, एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
______________________________________________
खबर 2

कौशलगंज बिलासपुर में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन  

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 28 फरवरी 2025: श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के अर्थशास्त्र विभाग एपेक्स संस्थान एवं इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय, हल्द्वानी के संयुक्त तत्वाधान में कौशलगंज बिलासपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. एनके जोशी, विशिष्ट अतिथि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट, प्रो. इंदिरा प्रियदर्शी कॉलेज की प्राचार्य आभा शर्मा, एपेक्स संस्थान के चेयरमैन आरपी सिंह, एमडी मनदीप सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
          मुख्य अतिथि प्रो. एनके जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा प्रौद्योगिकी, प्रबंधन, फार्मेसी और शिक्षा में अंतःविषय अनुसंधान पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन शोध और नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से पूरी शिक्षा प्रणाली और शिक्षण की तकनीकों को फिर से डिजाइन और सुधारना संभव है। यह सुनिश्चित करना कि AI पूरी तरह से मानवीय लक्ष्यों के अनुरूप है, आश्चर्यजनक रूप से कठिन है और इसके लिए सावधानीपूर्वक प्रोग्रामिंग की आवश्यकता होती है।
          इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट प्रो इंदिरा प्रियदर्शी कॉलेज की प्राचार्य आभा शर्मा द्वारा भी संबोधित किया गया अंतरराष्ट्रीय सेमिनार मैं तीन पालियों में एक साथ चार सत्र चले जिसमें कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी,मैकेनिकल इंजीनियरिंग,फार्मेसी और हेल्थकेयर, ऑनलाइन शिक्षण में शिक्षार्थी-प्रशिक्षक अंतःक्रिया पर AI का प्रभाव, प्रबंधन बिग डेटा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, टिकाऊ भविष्य के लिए जल संसाधन और पर्यावरण प्रबंध विषयों की सब थीम पर शिक्षाविदों, शोध विद्वानों, उद्योग से जुड़े लोगों, पेशेवर निकायों के सदस्यों और छात्रों को सम्मेलन की थीम से संबंधित विषयों पर प्रथम दिन 90 शोधपत्र प्रस्तुत किए गए।
          इस अवसर पर रुद्रपुर पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार उभान एपेक्स संस्थान के प्रबंधन के अध्यक्ष प्रो. गुरमीत अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के कन्वीनर डॉक्टर धीरज गुणवान ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ अशोक कुमार मैन्दोला एपेक्स संस्थान के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ आदर्श जोशी इंदिरा प्रियदर्शी कॉलेज के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्रीडॉ ऋतुराज पंत और विभिन्न संस्थाओं से आए 200 प्रतिभागियों ने प्रतिभा किया अंतरराष्ट्रीय सेमिनार हाइब्रिड मोड में आयोजित किया गया।
______________________________________________
खबर 3

हमारे ही राज्य में हमें ही गाली नहीं होगी बर्दाश्त : विधायक बुटोला 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 28 फरवरी 2025: ऋषिकेश के सनराइज वेडिंग पॉइंट में मीडिया के साथ बातचीत में कांग्रेस विधायक लखपत बुटोला ने उत्तराखंड में विधानसभा सत्र के दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की ओर से पहाड़ी समाज को गाली दिए जाने के मामले में विरोध प्रकट किया।
          बदरीनाथ क्षेत्र से कांग्रेस विधायक लखपत बुटोला ने कहा कि विधानसभा के भीतर हुई उक्त घटना से उत्तराखण्डियों के स्वाभिमान को ठेस पहुंची है। हमारे ही राज्य में हमें गाली कोई भी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने ने आरोप लगाया कि भू-कानून में हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपद को अलग रखकर सरकार ने स्वयं पहाड़ मैदान किया है।
          उन्होंने कहा कि हमें पहाड़ी में बोलने की आजादी नहीं है, राज्य में हमारा अस्तित्व खतरे में है। हमारी गैरत को बार-बार ललकारते हुए गाली दी जा रही है। आम जनमानस आज स्वयं को पीड़ित महसूस कर रहा है। हमारा यह संघर्ष उत्तराखंडियत को जिंदा रखने के लिए है। कांग्रेस विधायक ने कहा कि सदन के भीतर जब हमें गाली पड़ रही थी तो पर्वतीय जनपद से जुड़ी 28 विधानसभाओं में भाजपा के 25 विधायकों ने गाली का प्रतिकार ना करके अपनी मौन स्वीकृति देने का काम किया है। जबकि कांग्रेस के विधायकों ने अपने-अपने स्तर पर इस घटना का विरोध किया।
          विधायक लखपत बुटोला ने कहा सदन के भीतर हुई इस घटना से लोगों की नैतिकता और स्वाभिमान जागा है। उत्तराखंड आंदोलन की तर्ज पर लोग स्वतस्फूर्त तरीके से आगे आ रहे हैं। विशेष रूप से पहाड़ियत को बचाने के लिए लोग चिंतित हैं। इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी ने सदन के भीतर हमें दुत्कारने का काम किया है। जबकि हमने पीठ का सम्मान किया और हम उनके कहने पर बैठ गए थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने परिसीमन में पहाड़ की अवधारणा को तोड़ने का भी काम किया है।
          विधायक बुटोला ने कहा उनकी बदरीनाथ विधानसभा का क्षेत्रफल 4 हजार वर्ग किमी है। जबकि हरिद्वार विधानसभा का क्षेत्रफल 23सौ किमी है। हरिद्वार के अंतर्गत 11 विधानसभाएं आती हैं व बद्रीनाथ में सिर्फ एक ही विधानसभा आती है। कहा की पहाड़ सिर्फ शराब बेचने के लिए नहीं है, पहाड़ रोजगार मांग रहा है। यहां पर सनातन संस्कृति के मानकों के अनुरूप काम होना चाहिए। प्राकृतिक संसाधनों पर पढ़ रहे डाके का हम प्रतिकार कर रहे हैं। हकीकत यह है कि हम देश की दूसरी रक्षा पंक्ति के लोग हैं। देश को हम प्राकृतिक संसाधन दे रहे हैं। संपूर्ण देश की 74 प्रतिशत भूमि को सींचने का काम हमारे संसाधनों से हो रहा है।
          इस मौके पर जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, नगर अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट, कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला, मेयर प्रत्याशी दीपक जाटव, शैलेंद्र बिष्ट, भगवती सेमवाल, ललित मोहन मिश्र, वैशाख सिंह पयाल, राजेंद्र कोठारी, कांग्रेस पार्षद दल नेता देवेंद्र प्रजापति, पार्षद भगवान सिंह पंवार, सरोजिनी थपलियाल, मेघना, राजेंद्र गैरोला, हरि सिंह नेगी, मदन शर्मा ने उनका स्वागत किया।
______________________________________________
खबर 4

ऋषिकेश के रामा पैलेस में गढ़वाली फिचर फिल्म “जोना” का प्रतिदिन दोपहर 01 बजे से चलेगा शो

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 28 फरवरी 2025: आज से ऋषिकेश के रामा पैलेस में प्रदर्शित गढ़वाली फिचर फ़िल्म जोना का शुभारंभ गढ़वाली फिल्म के प्रसिद्ध कलाकार बलदेव सिंह राणा व ऋषिकेश के सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर राय ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया।
          इस अवसर पर फिल्म के मुख्य कलाकार अर्जुन चंद्रा सहित अन्य कलाकार मौजूद थे। इस अवसर पर फिल्म के कलाकार अर्जुन चंद्रा ने कहा कि यह फिल्म गढ़वाल की संस्कृति और सभ्यता को संजोकर बनाई गई है। इस फिल्म के सभी कलाकार गढ़वाली पृष्ठभूमि से ही है और यह फिल्म गढ़वाल के पलायन संस्कृति एवं परेशानियों को दिखाने का काम करती है। उन्होंने बताया कि फिल्म का शो एक हफ्ते तक प्रतिदिन दोपहर 1 से चलेगा। उन्होंने ऋषिकेश की जनता से अधिक से अधिक संख्या में फिल्म को देखने की अपील की है। उन्होंने बताया कि टिहरी देहरादून और विकासनगर के बाद ऋषिकेश में यह फिल्म लगी है।
          बताया कि तितली फिल्म प्रस्तुति के बैनर तले बनी गढ़वाली फीचर फिल्म “जोना” जोना नाम की नायिका के इर्द-गिर्द पिरोई गई एक भावना प्रधान कहानी है, जो कि शहर से गाँव में आए एक युवक के लिए प्रेरणा साबित होती है। फिल्म का मुख्य नायक ‘राजीव’ एक एमबीबीएस डॉक्टर है जो गाँव का मकान और जमीन बेचकर शहर में नर्सिंग होम खोलना चाहता है। लेकिन जोना से मिलने के बाद वह कुछ ऐसे घटनाक्रमों से गुजरता कि उसका हृदय परिवर्तन हो जाता है।
          और अंततः अपने शहर का मकान और जमीन बेचकर अपने गाँव में ही जोना चेरिटेबल अस्पताल बनाकर आजीवन स्वास्थ्य सेवाएं देता है। इस अवसर पर नरेंद्र सिंह नेगी, राहुल रावत, सम्राट पंवार, राजेश नौटियाल, संजय सकलानी, रविंद्र भारद्वाज, रुकम पोखरियाल, विक्रम भंडारी, मुकेश नेगी, आशुतोष तिवारी, कुलदीप चौहान आदि उपस्थित थे।
______________________________________________
खबर 5

नर्सिंग क्षेत्र में 500 नए पद होंगे सृजित : स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत 

- श्री देव भूमि इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन साईंस एण्ड     
  टैक्नोलॉजी मैं बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल। 
- नर्सिंग पाठयक्रम में सिमुलेशन को भी जोड़ने की 
  आवश्यकता : मनीषा। 
- राज्य के अलावा रूस एवं अमेरिका के प्रतिनिधियों ने भी 
  लिया भाग।
स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 28 फरवरी 2025: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा उत्तराखंड राज्य में नर्सिंग के तीन हजार पद सृजित किये गये हैं, जिसमें से 1450 भर्तियां हो चुकी हैं तथा शेष 1400 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। इसके बाद 500 पद और सृजित करने का निर्णय लिया गया है।
          स्वास्थ्य मंत्री रावत, श्री देव भूमि इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन साईंस एण्ड टैक्नोलॉजी के प्रांगण में उत्तराखण्ड राज्य के नर्सिंग पाठयक्रम के छात्र/छात्राओं के लिये आयोजित एक दिवसीय ' Simulation Training & Skill Update ' कार्यक्रम शायबन मेडिकेयर, निदेशक डा. संदीप गौड़ के सहयोग आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि विचार व्यक्त कर रहे थे। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 
          उन्होंने चिकित्सा के क्षेत्र में AI (Artificial Intelligence) के बढ़ते उपयोग की सराहना की ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के AI के प्रति लगाव के प्रति खुशी जाहिर की। उन्होंने उत्तराखण्ड राज्य में नर्सिंग क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा रोजगार मुहैया करवाने के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता जताई। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि डॉ. धन सिंह रावत ने  सभी मैनकिन का निरीक्षण किया तथा सभी प्रशिक्षकों से वार्तालाप किया।
          इस अवसर पर श्रीमती मनीषा ध्यानी, रजिस्ट्रार, उतराखण्ड स्टेट नर्सिंग एव मिडवाइफरी काउंसिल, देहरादून ने कहा समय के साथ नर्सिंग पाठयक्रम में सिमुलेशन को भी जोड़ने की आवश्यकता है यह सिमुलेशन मानव शरीर की तरह ही तैयार किये गये हैं जिनके ऊपर छात्र/छात्रायें अध्ययन कर सकते हैं। 
          डा. राम कुमार शर्मा, प्राचार्य, राजकीय नर्सिंग कॉलेज, पौढ़ी गढ़वाल, देहरादून ने कार्यशाला के आयोजन के लिये सराहना की तथा उत्तराखण्ड राज्य के अन्य कॉलेजों में भी इस तरह की तकनीक उपलब्ध होने के बारे में अपना मत रखा।
इस अवसर पर डॉ. आशुतोष सयाना निदेशक, चिकित्सा शिक्षा निदेशालय, देहरादून ने कहा श्री देव भूमि इंस्टीटयूट ऑफ एजुकेशन साइंस एंड टेक्नोलॉजी चिकित्सा के क्षेत्र में अत्यन्त महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। 
          कार्यशाला में उत्तराखण्ड राज्य से राजकीय नर्सिंग कॉलेज हल्द्वानी, राजकीय नर्सिंग कॉलेज देहरादून, राजकीय नर्सिंग कॉलेज सहारनपुर, केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग, हरिद्वार, ग्राफिक ईरा, देहरादून, आरोग्यम नर्सिंग स्टाफ कॉलेज, देहरादून, सिद्धार्थ कॉलेज ऑफ नर्सिंग, देहरादून, राजकीय नर्सिंग कॉलेज, बदायुॅ, राजकीय नर्सिंग कॉलेज हल्द्वानी, राजबिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय, देहरादून, श्रीकोट नर्सिंग कॉलेज, श्रीनगर, आदि से लगभग 350 शिक्षकगण, छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
          कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष श्रीनिवास नौटियाल ने नर्सिंग छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि नर्सिंग, समर्पण का दूसरा नाम है। कोविड-19 महामारी के दौरान नर्सों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाते हुये उनके सहयोग की सराहना की।
          कार्यक्रम में निदेशक डॉ. शिवानन्द पाटिल ने कहा हमारा संस्थान नर्सिंग पाठ्यक्रम के संचालन हेतु दृढ संकल्पित है। हमारे संस्थान में अनुभवी शिक्षकों व अन्य क्वालिफाइड स्टाफ की व्यवस्था की गई है।
          इनके साथ रुस से आए मुख्य ट्रेनर इगनौट, हैड ऑफ इंडिया बिजनेस पायरोगौव एनौटमी, रुस, डा. गजेन्द्र सिंह, राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायुं, उतर प्रदेश, तन्मय सक्सेना, निदेशक, हैड ऑफ इंडिया बिजनेस, सैंडौर मेडिकेडस (गोमार्ड सिमुुलेटर), यूएसए, राहुल एम, मेडिकल सिमुलेशन विशेषज्ञ, गौमार्ड हेल्थकेयर सिमुलेटर, सुश्री पूनम कुमारी, मेडिकल सिमुलेशन विशेषज्ञ, सिमुलैब सिम्युलेटर, डॉ. शांत कुमार, प्रशिक्षण प्रबंधक सिमुलेशन, गौमार्ड सिम्युलेटर फॉर हेल्थकेयर, यूएसए, श्रीमती मीनू परगैन, सहायक प्रो. राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय, पौढ़ी गढ़वाल, राज कुमार श्रीवास्तव, सीनियर टयूटर, स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिंग, चंद्र नगर देहरादून प्रो. डॉ. राजेश कुमार शर्मा, हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग, जॉलीग्रांट, देहरादून, उत्तराखंड दिनेश पंत, प्रशिक्षक, शायबन मेडिकेयर उत्तराखंड, युगांत, सिमुुलेटर ट्रेनर, नैस्को हेल्थकेयर, यूएसए उपस्थित रहे।  
______________________________________________
खबर 6

शिवरात्रि मेले में लगातार तीसरे वर्ष “खुशियों की दुकान” का सफल आयोजन  

स्पष्ट एक्सप्रेस।
छिद्दरवाला, 28 फरवरी 2025: महाशिवरात्रि 2025 – ओम स्टार क्लब एवं क्रिकेट प्रेमी परिवार छिद्दरवाला ने इस वर्ष भी अपने सामाजिक सरोकार को आगे बढ़ाते हुए “खुशियों की दुकान” मिशन का आयोजन किया।
          महावीर सिंह कैंतुरा, गौरव जेठुड़ी व मुकेश कैंतुरा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम के तहत 200 से अधिक निर्धन बच्चों को मुफ्त खिलौने वितरित किए गए।
         “खुशियों की दुकान” मिशन के संस्थापक महावीर सिंह कैंतुरा ने कहा, “जब बच्चों को खिलौने मिलते हैं और उनकी आंखों में खुशी की चमक दिखाई देती है, तो हमें यह आयोजन बार-बार करने की प्रेरणा मिलती है। इस बार 200-300 बच्चों ने भाग लिया, और अगले वर्ष हमारा लक्ष्य 500 से 1000 बच्चों तक यह पहल पहुंचाने का है।”
          ग्राम प्रधान संघटन अध्यक्ष सोबन सिंह कैन्तुरा ने इस मुहिम का हिस्सा होने पर ख़ुशी व्यक्त की और उन्होंने कहा कि वे इसका सहयोग करते आए हैं और आगे भी इसको अपना समर्थन देते रहेंगे । 
          लगातार इस मिशन का हिस्सा बने गौरव जठुरी ने कहा, “हम इस कार्य को मजबूरी तक सीमित नहीं रखेंगे, बल्कि इसे और बड़े स्तर पर ले जाएंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ला सकें।”
          इस पुनीत कार्य को सफल बनाने में सोबन सिंह कैंतुरा, दीवान सिंह सजवान, मोहन सिंह रावत, मोहर सिंह असवाल (समाजसेवी), राकेश एवं श्रीमती प्रीति रावत, रवि पोखरियाल, मोहर सिंह कैंतुरा, प्रमोद रावत, विनोद जेठुडी, गौरव क्वात्रा, नितीश बिष्ट, गोपाल दत्त, के.के. भट्ट, सौरव जठुरी, शुभम और सौरव कैंतुरा, धनराज रावत, राजेंद्र बगियाल, अमन पोखरियाल, श्रीमती सोनम कैंतुरा, श्रीमती चित्रा कैंतुरा, सत्विकी, श्रीहित, और आर्यन  सुषांत सजवाण, शुभम सजवाण ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
          “खुशियों की दुकान” सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज के प्रति एक सकारात्मक प्रयास है, जो हर साल जरूरतमंद बच्चों के जीवन में खुशियां लाने का प्रयास करता है। आयोजकों ने इस पहल को और बड़े स्तर पर ले जाने का संकल्प लिया और सभी से इसमें सहयोग देने की अपील की।______________________________________________
खबर 7

छिद्दरवाला में विधायक एवं कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल के लिए गौ बैक के लगे नारे

स्पष्ट एक्सप्रेस।
छिद्दरवाला, 27 फरवरी 2025: ऋषिकेश : यूकेडी नेता मोहन असवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रेमचंद अग्रवाल के छिद्दरवाला पहुंचने पर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने अग्रवाल को पहाड़ विरोधी बताते हुए गो बैक के नारे लगाये | आपको बता दे कि यह क्षेत्र प्रेमचन्द्र अग्रवाल का विधानसभा क्षेत्र है | इस दौरान कृपाल सिंह सरोज, हिमांशु पंवार, नरेंद्र रांगड़ आदि शामिल रहे।
______________________________________________
खबर 8

रानीपोखरी में कृषि गोष्ठी मे किसानों की समस्याओं का हुआ निदान   

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 28 फरवरी 2025: बृहस्पतिवार को ग्राम पंचायत रानीपोखरी के  पंचायत भवन मे  प्रधानमंत्री  किसान सम्मान निधि एव कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया। कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को जैविक खेती करने पर जोर दिया गया। किसानो को जैविक खेती के लाभ के बारे में  बताया गया।
          कृषि गोष्ठी में किसान की फसलो को बीमार से बचाव की जानकारी दी गई। इस दौरान प्रधानमंत्री  किसान सम्मान निधि मे कही किसानो की केवाईसी और कागजो को मौके पर ही सही किया गया। इस दौरान 52 किसान मौजूद रहे।
          इस अवसर पर सहायक कृषि अधिकारी सोहन पोखरियाल, कृषि वैज्ञानिक वाचस्पति भट्ट सहायक कृषि अधिकारी विजय, संजय बडथ्वाल मौजूद रहे।
______________________________________________
खबर 9

छिद्दरवाला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास  

स्पष्ट एक्सप्रेस।
छिद्दरवाला, 28 फरवरी 2025: छिद्दरवाला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का विस्तारीकरण किया जाएगा। इसके लिए ढाई करोड़ रुपए की लागत से नया भवन बनेगा।
          गुरुवार को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने छिद्दरवाला में स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि अब छिद्दरवाला में ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। 
          छिद्दरवाला में हाइवे चौड़ीकरण से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी प्रभावित हुआ था। जिसका सीधा असर केंद्र से संचालित स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ा। विगत वर्ष एक बीघा भूमि हॉस्पिटल के लिए दान में मिलने के बाद अब भवन निर्माण का कार्य शुरू हो गया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, सीएमएस डोईवाला केएस भंडारी ग्राम प्रशासक सोबन कैंतुरा, भगवान सिंह मेहर, बलविंदर सिंह, हरीश कक्कड़, बरफ सिंह पोखरियाल मौजूद रहे।
______________________________________________
खबर 10

नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने विभिन्न संस्थाओं के साथ गंगा घाटों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया  

स्पष्ट एक्सप्रेस।
मुनिकीरेती-ढालवाला, 28 फरवरी 2025: अंतरार्ष्ट्रीय योग महोत्सव के अवसर पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने विभिन्न संस्थाओं के साथ गंगा घाटों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान 01 कुंटल गीला-सूखा कूड़ा एकत्र अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र भेजा गया।
          बृहस्पतिवार को सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की टीम, ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट और वी योगा संस्था के सदस्य संयुक्त रूप से गंगा रिजार्ट के समीप गंगा घाट में एकत्र हुए और विशेष स्वच्छता अभियान की शुरूआत की। टीम ने संयुक्त रूप से भरत घाट, दयानंद घाट और शमसान घाट में गीले-सूखे कूड़े के विरूद्ध अभियान चलाया। इसके बाद सफाई निरीक्षक ने सभी को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों और गंगा की महत्ता के बारे में बताया व गंगा को स्वच्छ बनाए रखने की शपथ दिलाई।
          इस दौरान जीएमवीएन के महाप्रबंधक दयानंद सरस्वती, प्रबंध निदेशक विशाल मिश्रा, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिओम शर्मा, मैनेजर ज्योति शर्मा, वी योगा संस्था की अध्यक्ष सत्यभामा बहुगुणा, मदालसा रतूड़ी, सरस्वती रावत, रचना गैरोला, धनरेश्वरी पयाल, कल्पेश्वरी नेगी, लक्ष्मी बुटोला, एला रावत, सोनिया राज, गुजरात से योग प्रशिक्षण हेतु आई अवनीत कौर, सफाई सुपरवाइजर बाबू सिंह आदि उपस्थित थे। 
______________________________________________
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments