खबर-1
कुंभ में सुलभ हो जाते हैं दुर्लभ संतों केदर्शन : साध्वी विचित्र रचना दीदी जी(हिमालय लाड़ली गुरु जी महाराज)
मनावर (म.प्र.), 29 जनवरी 2025: ग्राम अजंदा के अखंड भारत शक्ति पीठ ट्रस्ट की अध्यक्ष व संत परमानंद जी की शिष्या साध्वी विचित्र रचना हिमालय लाड़ली दीदी जी गुरु जी महाराज ने शुक्रवार 24 जनवरी को अपने आश्रम में अयोध्या के राम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ पर सुंदरकांड का आयोजन किया।
इस अवसर पर साध्वी हिमालय लाड़ली दीदी जी ने राम मंदिर के पांच सौ साल के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह सनातन धर्म के गौरव बढ़ाने वाला दिन था, जिस दिन अयोध्या में रामलला की पुनर्स्थापना हुई थी। इसी क्षण की यादों को समेटने के लिए हमने अपने अजंदा आश्रम मध्य प्रदेश में सुंदरकांड का आयोजन किया। उन्होंने वर्तमान में चल रहे महाकुंभ पर भी विस्तार से जानकारी दी।
साध्वी विचित्र रचना हिमालय लाड़ली दीदी जी ने कहा कि इस कुंभ में स्नान का विशेष महत्व है। यह हमारे अर्जित पुण्य को स्थिर करता है। कुंभ में दुर्लभ संतों का दर्शन सुलभ होता है। इस अवसर का प्रत्येक सनातनी को लाभार्थी बनना चाहिए। उन्होंने सुंदरकांड मंडल के प्रत्येक सदस्य का दुपट्टे और श्रीफल से स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य नागरिक तथा वरिष्ठ मीडिया कर्मियों का आश्रम की ओर से साफ़ा बांधकर श्रीफल देकर सम्मानित किया। साध्वी हिमालय लाड़ली दीदी जी गुरु जी महाराज ने केदारनाथ से लाए गए विशेष रुद्राक्ष को भी अपने हाथों से आगंतुकों को पहनाया।
इस समारोह में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन भायल, मीडिया कर्मियों में कैलाश मुकाती, स्वप्निल शर्मा, पन्नालाल गेहलोद, दिनेश पटेल, कैलाश शर्मा आदि को सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि साध्वी हिमालय लाड़ली दीदी जी गुरु जी महाराज पिछले 24 वर्षों से अपनी ओर से समाज सेवा के कई कार्यो में शामिल रही हैं। उनका ज्यादा जोर गौ-माता की सेवा, पौधारोपण, जलाशय स्वच्छता, बच्चों की शिक्षा, जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई कढ़ाई के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराना आदि पर रहता है। क्षेत्र के लोग उन्हें हिमालय लाड़ली दीदीजी गुरु जी महाराज के रूप में भी जानते-पहचानते हैं, क्योंकि उनका अधिकांश समय हिमालय की विभिन्न तराई में ही बीता है।
______________________________________________
खबर-2
गौशाला के नाम पर पैसों की बर्बादी, साल भर बाद भी वीरान है गौशाला
खदरी खड़कमाफ़, 29 जनवरी 2025: बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में 10 लाख की गौशाला का निर्माण पैसों की बर्बादी तक सीमित नजर आई। उद्घाटन करने वाले भी प्रतिक्रिया जाहिर ना करते हुए अखबारों की सुर्खियां बटोरने तक सीमित रहे।
माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान एवं जिला पंचायत सदस्य श्यामपुर संजीव चौहान द्वारा 12 जनवरी 2024 को गौशाला का उद्घाटन किया गया था, जो आज भी वीरान पड़ी है।
पूर्व में जिला पंचायत सदस्य श्यामपुर संजीव चौहान ने बताया था कि ग्राम पंचायत द्वारा गौशाला निर्माण के लिए धनराशि मांगी गई थी और कहा गया था कि इसका संचालन ग्राम पंचायत द्वारा ही किया जाएगा। जिला पंचायत देहरादून द्वारा 10 लाख आवंटित कर दिया गया था। अब गौशाला चलाने का जिम्मा ग्राम पंचायत का है। ग्राम पंचायत की उदासीनता के चलते एक साल से वीरान पड़ी है गौशाला।
इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य श्यामपुर संजीव चौहान व ग्राम प्रधान संगीता थपलियाल से आज फोन करने पर उनसे फोन पर बात नहीं हो पाई।
बता दें कि हाईवे से 6.5 किमी दूर ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित गौशाला बनाने के लिए जिला पंचायत द्वारा बजट आवंटित किया गया था। पॉलिटेक्निक कॉलेज से 800 मीटर पीछे गंगा तट पर गौशाला बनाई गई। जहां निराश्रित गौवंशों को रखा जाना था। जबकि उक्त स्थान पर बरसात के दिनों में हर साल बाढ़ आती है। और खैरी खुर्द हाईवे किनारे पशु अस्पताल से गौशाला लगभग 8 किमी दूर है। यदि पशु उक्त गौशाला में रखे जाते भी हैं तो इतनी दूर बीमार पशु की पशु डॉक्टर द्वारा ईलाज कर पाना भी टेढ़ी खीर है।
ऐसे में उक्त स्थान पर गौशाला का निर्माण निहायत ही...।
खदरी खड़क माफ में 10 लाख में निर्मित गौशाला, जिसका उद्घाटन माननीय मधु चौहान एवं संजीव चौहान द्वारा 12 जनवरी 2024 में किया गया था, जो आज तक जस की तस खाली पड़ी हुई है। यह पैसे की बर्बादी नहीं तो और क्या है?
विदित हो कि 34x47 फीट की गौशाला बनने में लगभग 6 माह लगे। और इससे भी ज्यादा ताज्जुब की बात है कि गौशाला अभी भी वीरान पड़ी है।
______________________________________________
खबर-3
वीरान पड़ी है गौशाला, सड़कों पर गौवंश, सोया हुआ है सनातन
खैरी खुर्द, 29 जनवरी 2025: जहां ग्राम पंचायत की उदासीनता से 10 लाख में बनी गौशाला वीरान पड़ी है, वहीं सड़कों पर भटकने को मजबूर हैं गौवंश। इस गंभीर विषय पर चुप बैठे हैं सतनानी। सड़कों पर भूखे प्यासे घूम रहे निराश्रित गौवंश कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं।
किसी गौवंश को काटना या किसी गौवंश की हाईवे पर टक्कर से मौत हो जाना, दोनों ही बातों से हिंदुत्व का घोर अनादर होता है। जिस पर सरकार को गंभीरता देखनी होगी।
______________________________________________
खबर-4
पाइप लाइन फटने से बिजली का पोल ढलने की आशंका, कॉलोनीवासी पानी से वंचित
खैरी खुर्द, 29 जनवरी 2025: ग्राम खैरी खुर्द लेन नं 1 में बीते दिन देर शाम पाइप लाइन फटने से कॉलोनीवासी पीने के पानी को तरसते रहे। लेन नं 1 की पाइप लाइन फटने से पानी सड़क में बर्बाद हो रहा था। ग्रामवासियों ने इसकी सूचना जल निगम अधिकारियों को दी, जिस पर अगले दिन निगम के ठेकेदार ने मजदूर भेजकर सुबह से लीकेज ठीक करने को खुदाई की।
खोदे गए गड्ढे से सटा हुआ बिजली का पोल भी था, जो खुदाई करने के कारण करीब एक इंच तक झुक गया है। मजदूरों ने टूटे हुए पाइप का सामान उपलब्ध ना होने के कारण गड्ढा खोदकर अगले दिन तक के लिए छोड़ दिया।
कॉलोनीवासियों का कहना है कि बिजली का पोल कभी भी ढल सकता है।
रात 9:40 पर स्पष्ट एक्सप्रेस द्वारा मौका मुआयना किया गया।
हालांकि मजदूरों द्वारा पोल को ढलने की आशंका को रोकने के लिए पोल के इर्द गिर्द पत्थरों की टेक लगाई गई है। वहीं, विद्युत उपखंड के जेई नरेश कुमार का कहना है कि यदि बिजली का पोल ढल जाता है FIR लॉज की जाएगी और जल निगम को इसका हर्जाना देना होगा।
______________________________________________
खबर-5
30 जनवरी से 4 फरवरी तक आयोजित बसंतोत्सव की तैयारियां हुईं पूरी, दंगल, मटकी फोड़ सहित कई सास्कृतिक कार्यक्रमों का किया जाएगा आयोजन
ऋषिकेश, 29 जनवरी 2025: ऋषिकेश में हर साल धूमधाम से मनाए जाने वाले बसंतोत्सव की तैयारियां समिति द्वारा पूरी कर ली गई हैं। बुधवार को श्री भरत मंदिर परिसर में बसंतोत्सव समिति के पदाधिकारी ने बैठक आयोजन की गई। बैठक में बसंतोत्सव में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से विचार विमर्श किया गया। विचार विमर्श के बाद बैठक में पदाधिकारियों ने बसंतोत्सव के कार्यक्रमों के रूपरेखा और तारीखों का ऐलान किया।
बसंतोत्सव समिति के संयोजक दीप शर्मा ने इस संबंध में कई अहम जानकारियां दी हैं। उन्होंने बताया कि बसंतोत्सव कार्यक्रम इस बार लोगों के लिए बेहद आकर्षक वाला रहेगा। जिसमें मुख्य रूप से साइकिल रेस, मटकी फोड़ कार्यक्रम, सामूहिक विवाह, दंगल, कवि सम्मेलन, रक्तदान शिविर सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
दीप शर्मा ने बताया की 30 जनवरी को सुबह 7 बजे झंडा चौक ऋषिकेश पर ध्वजारोहण के साथ बसंतोत्सव का आगाज होगा। उसके बाद स्व. रामबाबू स्मृति साइकिल दौड़ तथा विद्यालय छात्र-छात्राओं के कार्यक्रम और सांस्कृतिक व विद्यालयों के खेल आयोजित होंगे। शाम को समन्वय संस्था के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा और 31 जनवरी को विद्यालय स्तर पर और बाहरी स्तर पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही शाम को गढ़वाली सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। दिनांक 01 फरवरी 2025 को प्रातः 8:30 बजे स्व. महंत अशोक प्रपन्न शर्मा की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। दोपहर छात्र-छात्राओं की कला प्रतियोगिता और शाम को 6 बजे भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। 02 फरवरी को हृषिकेश नारायण श्री भरत जी महाराज की भव्य शोभायात्रा दोपहर 1 बजे आयोजित की जाएगी और 3:30 पर बेबी शो का आयोजन किया जाएगा।03 फरवरी को श्री भरत नारायण जी महाराज के भव्य भंडारे का आयोजन होगा और 2 बजे दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया जाएगा और 04 फरवरी को दंगल प्रतियोगिता का समापन शाम 5 बजे और रात 7:30 बजे कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा और इसी के साथ 04 फरवरी को ही मेले का समापन किया जाएगा।
बैठक में शहर के कई सामाजिक लोग उपस्थित थे। इस मौके पर महत वत्सल पन्नाचार्य महाराज, हर्षवर्धन शर्मा, सहसंयोजक वरुण शर्मा, सचिव विनय उनियाल, जयेंद्र रमोला, श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी, एसबीएम पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य केएल दीक्षित, राकेश सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत, जबर सिंह रौतेला, प्यारे लाल जुगराण, महंत रवि शास्त्री, रामकृपाल गौतम, धीरज चतरथ, महेंद्र खन्ना, जयप्रकाश नारायण, सुरेंद्र दत्त भट्ट, चंद्र मोहन नारंग, गोविंद सिंह रावत, संजीव कुमार, विनोद कोठियाल, ओम प्रकाश सुनेजा, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, डॉ सुनील दत्त थपलियाल, आरपी भारद्वाज, रंजन अंथवाल, विवेक शर्मा, अंजू, प्रवीन रावत आदि उपस्थित थे।
______________________________________________
खबर-6
उत्तराखंड समानता पार्टी के ज्ञापन को निर्वाचन आयोग भारत सरकार को भेजा
स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 29 जनवरी 2035: उत्तराखंड राज्य में जनसंख्या के साथ साथ क्षेत्रफल को भी आधार बनाकर लोकसभा एवं विधानसभा की सीटों का परिसीमन किए जाने की मांग का उत्तराखंड समानता पार्टी का ज्ञापन सरकार के निर्देश पर मुख्य निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन आयोग भारत सरकार को प्रेषित किया है ज्ञातव्य है कि उत्तराखंड समानता पार्टी ने 16 दिसंबर 2024 को देहरादून में परिसीमन रोको रैली निकालकर प्रधानमंत्री जी को ज्ञापन प्रेषित किया था। उक्त ज्ञापन को प्रति प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को भी आवश्यक कार्यवाही के अनुरोध सहित प्रेषित किया गया था। उक्त ज्ञापन को सरकार के निर्देश पर मुख्य चुनाव अधिकारी भारत सरकार को भेजे जाने पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वीके बहुगुणा ने मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए अनुरोध किया कि पार्टी की मांग के अनुरूप विधान सभा में उक्त प्रस्ताव पारित कर भारत सरकार को भेजने की कार्यवाही करने को कष्ट करेगे। कहा कि परिसीमन के मुद्दे पर पार्टी का जनजागरण अभियान जारी रहेगा।
______________________________________________
खबर-7
घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण विषय पर गोष्ठी आयोजित
नरेन्द्रनगर, 29 जनवरी 2035: बाल विकास परियोजना कार्यालय नरेंद्र नगर टिहरी गढ़वाल के द्वारा स्वर्गीय ठाकुर किशोर सिंह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण विषय पर गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बीपी सिंह ने घरेलू हिंसा क्या है, घरेलू हिंसा के विभिन्न रूपो, घरेलू हिंसा के कारण व उसके समाधानों पर विस्तृत से अपनी बात रखी।
उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसा में गंभीर अपराध शामिल है जिसमें शारीरिक और यौन हिंसा करना तथा धमकी भरा व्यवहार भी शामिल है।
थानाअध्यक्ष गोपाल दत्त भट्ट ने भी घरेलू हिंसा से संबंधित अधिनियमों एवं कानूनी जानकारी दी। घरेलू हिंसा पर हमें किस से संपर्क करना चाहिए वन स्टाप सेंटर क्या है तथा इसके क्या कार्य हैं तथा उनसे दी जाने वाली सुविधाओं एवं चिकित्सा सहायता डीपीआर किस तरह भरी जाती है उसके बारे में जानकारी दी गई। साथ ही महिला हेल्पलाइन नंबर एवं बाल मित्र थाना व महिला थाना के बारे में विस्तृत रूप से अपनी बातें रखी। सुमन चिकित्सालय की डॉ दीपाली के द्वारा भी बालिकाओं को घरेलू हिंसा के बारे में तथा उसके समाधान के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर विधिक प्राधिकरण से अनुराग वरुण, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज डियूडी, विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजू चौहान, पवन कुमार, पलसाडा चौकी इंचार्ज शिवराम, डॉक्टर किरण राणा, प्रियंका भंडारी, निर्मला, सीमा, बाल विकास परियोजना के वरिष्ठ सहायक पवन कुमार, मनोहर पवार, विपिन कुमार, ज्योति आदि शामिल थे।
______________________________________________
खबर-8
श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, ऋषिकेश के एनसीसी प्रकोष्ठ के तीन कैडेट्स ने गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में उत्तराखंड प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया
ऋषिकेश, 29 जनवरी 2025: पण्डित ललित मोहन शर्मा, श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, ऋषिकेश के एनसीसी प्रकोष्ठ के तीन कैडेट्स आयुष राणा पुत्र श्री अमर बहादुर, आर्यन नेगी पुत्र श्री अरविंद नेगी एवं सुमित पथयि पुत्र श्री रमेश पथयि ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में उत्तराखंड प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। आयुष राणा का चयन कर्तव्य पथ एवं पीएम रैली, आर्यन नेगी का चयन पीएम रैली तथा सुमित का चयन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति हेतु किया गया था। गणतंत्र दिवस, 2025 पर उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने से पहले कैडेट्स ने लगभग तीन महीने का प्रशिक्षण उत्तराखंड तथा दिल्ली मे अलग अलग एनसीसी बटालियन के साथ किया।
एनसीसी अधिकारी मेजर धर्मेन्द्र तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर प्रतिभाग करना हर कैडेट का सपना होता है। तीनों कैडेट्स क्रमशः बीए-तृतीय, बीकॉम-तृतीय एवं बीए तृतीय सेमेस्टर में अध्ययनरत हैं। इन्होंने एनसीसी के मूल वाक्य "Unity and Discipline" का पालन करते हुए इस मुकाम को हासिल किया है।
धर्मेन्द्र तिवारी ने यह भी बताया कि गणतंत्र दिवस, 2024 मे भी ऋषिकेश परिसर के तीन कैडेट्स ने दिल्ली मे उत्तराखंड प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था तथा एक कैडेट ने "वियतनाम" जाकर यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम मे प्रतिभाग किया।
इस समाचार पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी, परिसर निदेशक प्रो. एमएस रावत व संकाय अध्यक्षों ने हर्ष व्यक्त किया व इस उपलब्धि को विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय बताया।सभी ने कैडेट के साथ साथ एन.सी.सी. अधिकारी के निर्देशन को इस उपलब्धि के लिए आवयस्क बताया।
______________________________________________
खबर-9
फायर फाइटिंग मॉक ड्रिल व फायर उपकरणों के प्रयोग पर कार्यशाला
रायवाला, 29 जनवरी 2025: आग एक खतरनाक आपदा है, जो जान-माल की क्षति कर सकती है। आग लगने की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देने और कर्मचारियों वह छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित करने के लिए फायर फाइटिंग मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाता है। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायवाला में हर वर्ष समय-समय पर इस तरह की कार्यशाला का आयोजन किया जाता है। इस ड्रिल में फायर उपकरणों विभिन्न प्रकार के फायर एक्सटिंग्विशर, रेत की बाल्टी का प्रयोग का सही तरीके से उपयोग करना, वह फायर एग्जिट प्लान का अनुपालन सिखाया जाता है। जिससे आग लगने की स्थिति में कर्मचारी व छात्र-छात्राएं तुरंत कार्रवाई कर जान माल के नुकसान से स्वयं व दूसरों को बचा सके।
आज विद्यालय में सभी शिक्षकों व सेकेंडरी के छात्र-छात्राओं को अग्निशमन उपकरणों के प्रयोग करने की जानकारी दी गई।
प्राचार्य श्रीमती रीता इंद्रजीत द्वारा इस अवसर पर सुरक्षा को पहली प्राथमिकता पर रखने की जरूरत बताई। विद्यालय का हर छात्र व कर्मचारी फायर उपकरणों को समय आने पर प्रयोग कर सके व आपातकालीन स्थिति में उचित प्रकार से विद्यालय भवन से बाहर निकल सके यह जानकारी हर किसी को आनी चाहिए।
डिजास्टर मैनेजमेंट समिति प्रभारी राजेश कुमार, वीके जोशी के सहयोग से कार्यशाला का आयोजन किया गया।
______________________________________________
0 Comments