______________________________________________
खबर-1
ऋषिकेश प्रेस क्लब के संरक्षक व वरिष्ठ पत्रकार विक्रम सिंह (भाऊ) ने ली जौलीग्रान्ट अस्पताल में उपचार के दौरान अंतिम सांस
ऋषिकेश, 28 जनवरी 2025: ऋषिकेश प्रेस क्लब के संरक्षक व वरिष्ठ पत्रकार विक्रम सिंह (भाऊ) 70 वर्षनहीं रहे। वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए। उनके निधन पर परिजनों, पत्रकारों, विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने गहरा दुख व्यक्त किया।
ऋषिकेश प्रेस क्लब के संरक्षक व वरिष्ठ पत्रकार विक्रम सिंह (भाऊ) का आज रात्रि को जौलीग्रान्ट अस्पताल में निधन हो गया। व कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। सोमवार सुबह परिजन उन्हें उपचार के लिए एम्स ले गए थे। एम्स में हालात में सुधार नहीं आया तो परिजन उन्हें जौलीग्रान्ट अस्पताल ले गए। जहाँ उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके बेटे व पत्रकार रणवीर सिंह ने बताया कि कई दिनों से वह कमजोरी महसूस कर रहे थे। मगर फिर वह सामान्य हो गए थे। 26 जनवरी को ऋषिकेश प्रेस क्लब में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में भी उन्होंने शिरकत की। मगर कल सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें पहले एम्स ले गए फिर जौलीग्रान्ट अस्पताल ले गए। जहां उन्होंने उपचार के दौरान अंतिम सांस ली। भाऊ के निधन से परिजनों, पत्रकारों, विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने गहरा दुख व्यक्त किया। चंद्रेश्वर घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
______________________________________________
खबर-2
पाइप लाइन फटने से बहता पीने का पानी, जल निगम को सूचित किया
खैरी खुर्द, 28 जनवरी 2025: देर शाम पाइप लाइन फटने से पीने का पानी बर्बाद हो रहा है।
हाईवे से ग्राम खैरी खुर्द लेन नं 1 को जाने वाले संपर्क मार्ग में पानी फैल गया है। पाइप लाइन फटने से पानी काफी तेजी से निकल रहा है। लेन नं 1 के निवासी पंडित राणाकोटी ने ऑनलाइन पेपर "स्पष्ट एक्सप्रेस" के प्रतिनिधि को लीकेज की सूचना दी। पेपर प्रतिनिधि ने पेयजल निगम के समस्त अधिकारियों को मौके की स्थिति का हवाला दिया।
यदि सुबह पानी की आपूर्ति से पहले लीकेज ठीक नहीं की जाती है तो हजारों गैलन पानी व्यर्थ बह जाएगा।
खबर-3
11 दिन से हाईवे फुटपाथ पर बह रहा पीने का पानी, बेसुध जल निगम
भट्टा कॉलोनी, 27 जनवरी 2025: बीते 11 दिन से हाईवे फुटपाथ पर पीने का पानी व्यर्थ बह रहा है।
नेशनल हाईवे के फुटपाथ पर पाइप लाइन लीकेज की वजह से दस दिन से पानी बह रहा है, जिससे लोगों को फुटपाथ पर चलना दूभर हो रखा है।
जल निगम को सूचित करने के बावजूद निगम आँखें बंद किए बैठा है।
पेयजल विभाग की उदासीनता के कारण खैरी खुर्द और भट्टा कॉलोनी में पाइप फटने से रोजाना हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। इसके साथ ही सड़क और फुटपाथ भी क्षतिग्रस्त हो रहा है। फुटपाथ पर चलने वालों को दुश्वारियां भी झेलनी पड़ रही है। अगर समय रहते पाइप को दुरुस्त नहीं किया गया तो जलापूर्ति व्यवस्था भी ध्वस्त हो जाएगी। क्षेत्र के लोगों ने आरोप लगाया कि इसकी शिकायत जल निगम के अधिकारियों से कई बार की, लेकिन जल ही जीवन है का नारा देने वाली विभाग मौन धारण किए हैं।
______________________________________________
खबर-4
दो नेत्रहीनों के अंधेरे जीवन को मिलेगी रोशनी। स्वर्गवासी हाकम सिंह की आंखे की दान
स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 24 जनवरी 2025: गुरुवार 23 जनवरी को स्वर्गीय सरदार हाकम सिंह जी (90 वर्ष), बंगाली मंदिर मार्ग ऋषिकेश निवासी का निधन हो गया। उनके बेटों सरदार निर्मल सिंह, सरदार पवित्र सिंह व पौत्र सरदार इन्द्रजीत सिंह ने आंखें दान करने की इच्छा जाहिर की।
बेटों की इच्छा पर निर्मल आश्रम आई इंस्टिट्यूट की टीम (डॉ. कृति व मकरेंदु) को सूचित किया गया। जिस पर उन्होंने दिवंगत के निवास जाकर कॉर्निया प्राप्त किया। उस वक़्त परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। इस नेत्रदान के जरिए दो लोग इस सुन्दर संसार को देख पाएंगे। निर्मल आश्रम आई इंस्टिट्यूट प्रशासन ने परिवार की नेत्रदान सेवा भावना की प्रशंसा की| जिससे की इस नेत्रदान से समाज को प्रेरणा मिलेगी।
नेत्रदान के लिए आवश्यक बातें:-
1. मृत्यु के 6 घंटेके अंदर आंखें दान कर देनी चाहिए।
2. मृतक की आँखे बंद करके उसके ऊपर गीली रुई रख दें।
3. पंखा बंद कर दें, AC हो तो चलने दें।
4. सिर के नीचे तकिया रख दें।
नेत्रदान करने के लिए संपर्क कर सकतें हैं।
91-9837607526
______________________________________________
खबर-5
श्री भारत मंदिर इंटर कॉलेज का कक्षा 11वीं का छात्र प्रिंस 38 वें राष्ट्रीय खेल में करेगा खो-खो में उत्तराखंड की टीम में प्रतिभाग
ऋषिकेश, 28 जनवरी 2025: श्री भारत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश के प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय का कक्षा 11 का छात्र प्रिंस कश्यप हल्द्वानी में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की टीम से खो-खो में का प्रतिभाग करेगा।
खो-खो की राष्ट्रीय टीम में प्रिंस का चयन होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी सहित सभी शिक्षकों व स्टाफ ने प्रिंस को अपनी-अपनी शुभकामनाएं दी। बताया कि उत्तराखंड से 60 बच्चों का चयन नेशनल कैंप के लिए हुआ था जिनमें से 15 बच्चों का चयन राष्ट्रीय टीम में हुआ। इसका पूरा श्रेय खो-खो खेल प्रशिक्षक नागेश राजपूत को जाता है। प्रिंस के चयन पर जितेन्द्र बिष्ट, खेल प्रशिक्षक नागेश राजपूत, व्यायाम शिक्षक विकास नेगी आदि ने उन्हें शुभकामनाएं दी।
______________________________________________
0 Comments