खबर-1
10 दिन से हाईवे फुटपाथ पर बह रहा पीने का पानी, बेसुध जल निगम
भट्टा कॉलोनी, 27 जनवरी 2025: बीते दस दिन से हाईवे फुटपाथ पर पीने का पानी व्यर्थ बह रहा है।
नेशनल हाईवे के फुटपाथ पर पाइप लाइन लीकेज की वजह से दस दिन से पानी बह रहा है, जिससे लोगों को फुटपाथ पर चलना दूभर हो रखा है।
जल निगम को सूचित करने के बावजूद निगम आँखें बंद किए बैठा है।
ठेकेदार मजदूरों के भरोसे कार्य को छोड़ देते हैं और जल निगम कर्मी मौके पर जाकर नहीं देखते कि कार्य की गुणवत्ता क्या है, कार्य किस तरह किया गया है। सूचना मिलने के बावजूद भी अधिकारी कुर्सी से हिलने को तैयार नहीं रहते। देखने में आया है जल निगम, संस्थान, एनएच, पीडब्लयूडी आदि विभाग अपने आने वाले कार्यों को ठेकेदार के भरोसे छोड़ देते हैं, जिससे कार्य की गुणवत्ता खराब हो जाती है। शासन प्रशासन की आँखें बंद रहती हैं।
______________________________________________
खबर-2
पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल, दूसरा बदमाश पुलिस गिरफ्त में
रायवाला, 24 जनवरी 2025: देर रात रायवाला के दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। भागने की कोशिश करते दूसरे बदमाश को पुलिस ने कुछ दूरी पर पकड़ लिया।
पुलिस के अनुसार देर रात्रि थाना रायवाला क्षेत्रअंतर्गत
छिद्दरवाला में चेकिंग के दौरान अज्ञात मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की। लेकिन दोनों व्यक्ति जंगल की तरफ भागने लगे। भागते हुए बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर भी किया। इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश पैर पर गोली लगने से घायल हो गया, और दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। लेकिन पुलिस टीम द्वारा पीछा कर दूसरे बदमाश को भी धर दबोचा। मुठभेड़ में घायल बदमाश को तत्काल उपचार हेतु राजकीय चिकित्सालय डोईवाला लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उक्त बदमाश को जॉलीग्रांट हॉस्पिटल रेफर किया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में घायल व गिरफ्तार बदमाश रायवाला के शातिर अपराधी हैं। दोनों के विरुद्ध कई अभियोग पंजीकृत हैं।
______________________________________________
खबर-3
...ऐसे तो विधायक हैं उत्तराखंड राज्य के!
ऋषिकेश, 27 जनवरी 2025: जिस राज्य के विधायक ही ऐसी सोच, ऐसी भाषा का प्रयोग करते होंगे, तो वहां की जनता किस ओर जा रही होगी, आप अंदाजा लगा सकते हैं!
1- विधायक उमेश कुमार प्रणव के पीछे तमंचा लेकर दौड़े।
2- प्रणव सिंह का खानपुर विधायक के दफ्तर पर हमला।
3- ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल का वायरल वायस। कोई जवाब होगा माननीय के पास इस वायरल वॉयस का?
______________________________________________
खबर-4
लोकतंत्र का नहीं, तंत्र का था ऋषिकेश मेयर का चुनाव, साक्ष्य जुटाने के बाद जाएंगे हाईकोर्ट : सुधीर राय
ऋषिकेश, 27 जनवरी 2025: 25 जनवरी को मतगणना के बाद प्रदेश में निकाय चुनाव समाप्त होने के साथ ही आचार संहिता भी समाप्त हो गई हैं। मगर चुनाव के नतीजे आने के बावजूद भी चुनाव में हार-जीत को लेकर बड़ी चर्चाएं हो रही हैं जोकि थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जहां भी सुनो नतीजों में भारी गड़बड़ी की बात की जा रही है।
ऋषिकेश में नगर निगम चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर के चुनाव संयोजक सुधीर राय ने तो इस चुनाव को लोकतंत्र नहीं बल्कि सराकारी तंत्र घोषित किया है। कहा कि वह इन नतीजों का लेकर जल्द हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा आएंगे।
सोमवार दोपहर आईएसबीटी स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर के चुनाव संयोजक सुधीर राय ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि यह चुनाव लोकतंत्र का नहीं बल्कि तंत्र का था। जिसमें भाजपा ने तंत्र का दुरूपयोग कर हमारे निर्दलीय प्रत्याशी को जानबूझकर हराने का काम किया है। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में हुए मेयर पद के चुनाव की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है। जनता अभी भी हमारे प्रत्याशी को जीता हुआ मान रही है। क्योंकि जनता ने ही दिनेश चंद्र मास्टर को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतारा था। जिसको मूलनिवासी भू कानून संघर्ष समिति, बेरोजगार संघ सहित कई संगठनों का समर्थन मिला था।
इस मौके पर निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर, पूर्व प्रधान भट्टोंवाला सतीश रावत, एडवोकेट लालमणि रतूड़ी, संजय सकलानी, राहुल रावत, नरेंद्र नेगी, सुदेश भट्ट आदि मौजूद थे।
______________________________________________
खबर-5
टीएचडीसीआईएल ने 1320 मेवा. के खुर्जा सुपर थर्मल प्लांट की प्रथम यूनिट के वाणिज्यिक परिचालन तिथि सीओडी कि घोषणा के साथ ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की
ऋषिकेश, 27 जनवरी 2025: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, मिनी रत्न सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ने 1320 मेगावाट के खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्लांट (केएसटीपीपी) की प्रथम यूनिट के वाणिज्यिक परिचालन तिथि (सीओडी) की घोषणा के साथ भारत की विद्युत उत्पादन क्षमता को सुदृढ करने की अपनी प्रतिबद्धता में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। टीएचडीसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आरके विश्नोई ने अवगत कराया कि यह गर्व का क्षण है कि 1320 (2X660) मेगावाट की केएसटीपीपी की प्रथम यूनिट के वाणिज्यिक परिचालन तिथि (सीओडी) 25 जनवरी, 2025 की मध्यरात्रि में घोषित की गई है। उन्होंने उल्लेख किया कि पारंपरिक रूप से, टीएचडीसीआईएल का मुख्य व्यवसाय क्षेत्र जल विद्युत का दोहन रहा है, यह ऐतिहासिक उपलब्धि कंपनी की क्षमताओं का एक महत्वपूर्ण प्रदर्शन है, साथ ही थर्मल पावर क्षेत्र में इसकी उत्कृष्टता और विशेषज्ञता को भी प्रदर्शित करती है, जो कि भारत की ऊर्जा आत्मनिर्भरता की यात्रा को आगे बढ़ाने में सहयोग प्रदान करता है।
इस यूनिट के सफल कमीशन के साथ, टीएचडीसी आईएल राष्ट्र के विकास को शक्ति देने और इसके सतत ऊर्जा भविष्य में योगदान देने में और भी अधिक प्रमुख भूमिका निभाने के लिए तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि इस परियोजना की आधारशिला भारत के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा रखी गई थी और वर्तमान में ग्रिड के साथ सिंक्रोनाइजेशन; पूर्ण लोड परीक्षण (660 मेगावाट) और पूर्ण लोड पर 72 घंटे का ट्रायल रन पहले ही पूर्ण कर लिया गया है।
वाणिज्यिक परिचालन घोषणा (सीओडी) एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है क्योंकि यह आधिकारिक तौर पर उस बिंदु को चिह्नित करता है कि जब संयंत्र को वाणिज्यिक रूप से चालू माना जाता है और विद्युत का उत्पादन कर ग्रिड को आपूर्ति करने में सक्षम होता है।
सीओडी की घोषणा के पश्चात संयंत्र हस्ताक्षरित विद्युत क्रय समझौतों के अनुसार ग्रिड को विद्युत की आपूर्ति प्रारंभ कर सकता है और थर्मल पावर प्लांट को ग्रिड के साथ पूरी तरह से एकीकृत किया जाएगा, जिसके फलस्वरूप क्षेत्र में विद्युत की स्थिर और निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। इस उपलब्धि के साथ खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्लांट (केएसटीपीपी) अपने विद्युत उत्पादन का उत्तर प्रदेश को 64.7%, राजस्थान को 21.3%, उत्तराखंड को 3.9% और गैर-आवंटित क्षेत्रों को 10.1% विश्वसनीय विद्युत की आपूर्ति शुरू कर देगा।
शैलेंद्र सिंह, निदेशक (कार्मिक) ने इस उल्लेखनीय सफलता के लिए खुर्जा टीम को बधाई दी और टीम के सामूहिक प्रयासों पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा, कि "यह उपलब्धि परियोजना के निर्माण में शामिल सभी लोगों की कड़ी मेहनत, समर्पण और टीम वर्क का प्रतिबिंब है।
भूपेंद्र गुप्ता, निदेशक (तकनीकी) जो खुर्जा परियोजना में सीओडी के अवसर पर उपस्थित थे, ने टीम के प्रयास
सराहना की और परियोजना के महत्व पर प्रकाश डाला।
1320 मेगावाट के खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्लांट (केएसटीपीपी) के अलावा, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड कई अन् महत्वपूर्ण परियोजनाओं जैसे 1000 मेगावाट के टिहरी पंप स्टोरेज प्लांट और 444 मेगावाट की विष्णुगाड पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना (वीपीएचईपी) के पूरा करने की दिशा में गति के साथ आगे बढ रहा है।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (परियोजना) श्री कुमार शरद, महाप्रबंधक (ओ एण्ड एम) श्री बी. के. साहू, महाप्रबंधक (विद्युत) श्री आर. एम. दुबे, अपर महाप्रबंधक श्री शैलेश ध्यानी, अपर महाप्रबंधक श्री मुकुल शर्मा, अपर महाप्रबंधक श्री मनोज ग्रोवर, अपर महाप्रबंधक श्री अनिल त्यागी, अपर महाप्रबंधक श्री एन. के. भट्ट, उप महाप्रबंधक श्री ए.के. विश्वकर्मा तथा केएसटीपीपी के अन्य कर्मचारी भी इस महत्वपूर्ण अवसर पर उपस्थित थे।______________________________________________

0 Comments