______________________________________________
खबर-1
10 दिन से हाईवे फुटपाथ पर बह रहा पानी, बेसुध जल निगम
स्पष्ट एक्सप्रेस।
भट्टा कॉलोनी, 27 जनवरी 2025: बीते दस दिन से हाईवे फुटपाथ पर पीने का पानी व्यर्थ बह रहा है।
नेशनल हाईवे के फुटपाथ पर पाइप लाइन लीकेज की वजह से दस दिन से पानी बह रहा है, जिससे लोगों को फुटपाथ पर चलना दूभर हो रखा है।
जल निगम को सूचित करने के बावजूद निगम आँखें बंद किए बैठा है।
ठेकेदार मजदूरों के भरोसे कार्य को छोड़ देते हैं और जल निगम कर्मी मौके पर जाकर नहीं देखते कि कार्य की गुणवत्ता क्या है, कार्य किस तरह किया गया है। सूचना मिलने के बावजूद भी अधिकारी कुर्सी से हिलने को तैयार नहीं रहते। देखने में आया है जल निगम, संस्थान, एनएच, पीडब्लयूडी आदि विभाग अपने आने वाले कार्यों को ठेकेदार के भरोसे छोड़ देते हैं, जिससे कार्य की गुणवत्ता खराब हो जाती है। शासन प्रशासन की आँखें बंद रहती हैं।
______________________________________________
खबर-2
0 Comments