______________________________________________
खबर-1
देश को एकता के सूत्र में बांधती है एनसीसी की साईकिल रैली : ब्रिगेडियर पी भंडारी
ऋषिकेश, 26 जनवरी 2025: देश में एकता, भाई चारा, शक्ति,प्रगति के साथ पर्यावरण संरक्षण के का संदेश लेकर सेना के अधिकारियों के साथ लगभग पांच दर्जन 31 उत्तराखंड एन सी सी बटालियन के कैडेट्स रायवाला से देहरादून शोर्य स्थल के लिए रवाना हुए।
एनसीसी निदेशालय उत्तराखंड ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर आयोजित साईकिल रैली को मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर पी भंडारी व ग्रुप कमांडर एनसीसी ग्रुप रुड़की ने रायवाला खेल मैदान ने हरी झंडी दिखाकर साईकिल रैली को रवाना किया। बताया की उत्तराखंड एन सी सी निदेशालय का उद्देश्य साईकिल रैली के माध्यम से देश में एकता, भाईचारा सद्भाव शक्ति, साहस व राष्ट्र के लिए समर्पण का भाव जागृत करना है। बताया की सेना के अधिकारियों की देखरेख में केडेट्स की साईकिल रैली रायवाला से लगभग 50 किमी की यात्रा पूरी कर देहरादून मुख्यालय पहुंचेगी। साईकिल रैली के देश, शारीरिक फिटनेस के साथ ही समाज व केडेट्स के बीच वन एवम पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देना है।
साईकिल रैली रायवाला खेल मैदान से रवाना हुई। जिसमें एएनओ और सेना के अधिकारियों सहित तीन दर्जन से अधिक कैडेट्स और कर्मचारियों ने भाग लिया। रैली में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों की शारीरिक सुरक्षा, फिटनेस व सुचारू अनुभव सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सा टीम व यातायात नियंत्रण सहित पर्याप्त सुरक्षा उपाय मौजूद थे।
फ्लैग इन सेरेमनी में रैली को शौर्य स्थल पर मेजर जनरल रोहन आनंद, एसएम, एडीजी एनसीसी निदेशालय उत्तराखंड ने औपचारिक ध्वज फहराकर रवाना किया।
एडीजी एनसीसी उत्तराखंड ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर हमारा उद्देश्य नागरिकों को पर्यावरण और राष्ट्र के प्रति उनकी जिम्मेदारी की याद दिलाते हुए एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। साइकिल रैली एकता, शक्ति और प्रगति के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह स्वतंत्रता, फिटनेस और हरे-भरे भविष्य का उत्सव है।
इस अवसर पर डिप्टी कमांडर कर्नल गौरव, लेफ्टिनेंट कर्नल गौरव नुगैन सूबेदार मेजर महेंद्र सिंह, सूबेदार विजय रतूड़ी, मकान सिंह, धर्मेंद्र सिंह, एएनओ विकास नेगी, हवलदार विनोद, मेख बहादुर गुरंग, केडेट्स सुमित, नितिन राणा, श्रद्धा नारोत, मंजू, सौम्या आदि थे।
______________________________________________
खबर-2
नेपाली फार्म स्थित देव भूमि विक्रम एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने फहराया तिरंगा
नेपाली s@फार्म, 26 जनवरी 2025: देवभूमि विक्रम एसोसिएशन ने जंगे आजादी के शहीदों को याद करते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस। नेपाली फार्म क्षेत्र तिरंगा और आजादी के गानों से गुंजायमान रहा।
इस अवसर पर देवभूमि विक्रम एसोसिएशन के तत्वावधान में अध्यक्ष कमल सिंह राणा, एसोसिएशन के सदस्यों साथ मुख्य अतिथि नि. जिला पंचायत सदस्य श्यामपुर संजीव चौहान ने ध्वजारोहण किया।
______________________________________________
खबर-3
ऋषिकेश प्रेस क्लब में क्लब के अध्यक्ष राजीव खत्री ने किया ध्वजारोहण, पत्रकार रेखा भंडारी को किया सम्मानित
स्पष्ट एक्सप्रेस।ऋषिकेश 27 जनवरी 2025: ऋषिकेश प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव खत्री ने आईएसबीटी स्थित ऋषिकेश प्रेस क्लब में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर वहां मौजूद लोगों को मिष्ठान वितरण करते हुए एक दूसरे को आपस में गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर क्लब ने महिला पत्रकार रेखा भंडारी को शॉल ओढाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रेस क्लब के संरक्षक हरीश तिवारी, राजेश शर्मा, जितेंद्र चमोली, विक्रम सिंह, मनोहर काला, महामंत्री विनय पांडेय, अमित कंडियाल, जयकुमार तिवारी, दिनेश सिंह सुरियाल, सूरजमणी सिलस्वाल, राजेंद्र भंडारी, मनीष अग्रवाल, मनोज रौतेला, राव शहजाद, रणवीर सिंह, हरीश भट्ट, ललित शर्मा आदि मौजूद थे।
इस अवसर पर प्रेस क्लब के संरक्षक हरीश तिवारी, राजेश शर्मा, जितेंद्र चमोली, विक्रम सिंह, मनोहर काला, महामंत्री विनय पांडेय, अमित कंडियाल, जयकुमार तिवारी, दिनेश सिंह सुरियाल, सूरजमणी सिलस्वाल, राजेंद्र भंडारी, मनीष अग्रवाल, मनोज रौतेला, राव शहजाद, रणवीर सिंह, हरीश भट्ट, ललित शर्मा आदि मौजूद थे।
______________________________________________
खबर-4
नवनिर्वाचित पार्षद हर्षवर्धन रावत (पिंटू भाई) व प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
आईडीपीएल, 26 जनवरी 2025: पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश में आजादी 76 वें गणतंत्र दिवस को बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित पार्षद हर्षवर्धन रावत (पिंटू भाई) प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया व परेड की सलामी ली।
कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स तथा एनएसएस स्वयंसेवियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई तथा गंगानगर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए कार्यक्रम में विभाग से प्राप्त विभिन्न पदाधिकारी उच्च अधिकारियों के संदेशों का वाचन किया गया। अपने संबोधन में बोलते हुए मुख्य अतिथि हर्षवर्धन रावत ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व हमारे लिए गौरव का प्रतीक है अपने देश की आन बान शान पर मिटने वाले हम उन शहीदों को नमन करते हैं जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमारे देश को आजाद कराया ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि देश के अंदर विभिन्न कुरीतियों को दूर करने के लिए हमें संकल्प लेना है। हमें किसी भी बात से बचते हुए मात्र एक राष्ट्रवाद की भावना अपने अंदर रखनी चाहिए। सभी युवाओं को इन राष्ट्रीय पर्व पर यह संकल्प लेना चाहिए और उसका अनुसरण करना चाहिए ।
इस अवसर पर पेड़ बाबा के नाम से विख्यात डॉ सीएन मिश्रा, नेहा गुप्ता, ललित मोहन जोशी, विजयपाल सिंह, सुरेश चंद्र बलोदी ,पंकज कुमार सती, हरेंद्र सिंह राणा, मोनिका रौतेला, मेजर सुशील रावत, फर्स्ट अफसर ज्योति किरण लोहानी, मोहम्मद मुदस्सिर, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता, सुशील सैनी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र प्रसाद नौटियाल, विनोद सिंह पंवार, मनोज कुमार शर्मा, बलबीर सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा है।
______________________________________________
खबर-5
गणतंत्र दिवस पर नहीं फहराया गया नरेंद्र नगर में सामूहिक झंडारोहण
स्पष्ट एक्सप्रेस।
नरेंद्रनगर, 26 जनवरी 2025 : राष्ट्रीय पर्व को मात्र औपचारिकता के तौर पर देखने वाली तहसील प्रशासन/ नगर पालिका परिषद नरेंद्रनगर के द्वारा आज पुनः राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया, जिससे नगर क्षेत्र में रह रहे बड़े बुजुर्ग, व्यापार मंडल एवं स्थानीय नागरिक प्रशासन की घोर लापरवाही मानते हैं। उनका कहना है कि विगत 15 अगस्त 2024 को भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तहसील प्रशासन/ नगर पालिका परिषद नरेंद्रनगर के द्वारा सामूहिक झंडा रोहण कार्यक्रम नहीं किया गया और पुनः गणतंत्र दिवस पर ऐसी भूल की गई जो कि राष्ट्र का अपमान है। ऐसी मानवीय भूल बर्दाश्त करने लायक नहीं है। इस पर शासन द्वारा तुरंत संज्ञान लेना चाहिए।
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जहां विभिन्न विद्यालयों के द्वारा अपने प्रांगण में झंडारोहण किया गया वहीं समस्त विभाग के द्वारा भी अपने विभाग में झंडा रोहण कर गणतंत्र दिवस को भव्य रूप देने का कार्य किया गया लेकिन इसके विपरीत नरेंद्र नगर के मुख्य बाजार में जो झंडा रोहण का कार्यक्रम विगत 75 वर्षों से लगातार किया जा रहा था उसको तहसील प्रशासन/ नगर पालिका प्रशासन के द्वारा नहीं किया गया जिससे क्षेत्रीय जनता में आक्रोश है।
सेवानिवृत्ति कर्मचारी संगठन के द्वारा भी नरेंद्रनगर में सामूहिक झंडा रोहण ना होने पर स्थानीय प्रशासन की घोर लापरवाही बताया। संगठन के अध्यक्ष धर्म सिंह चौहान ने कहा कि इस प्रकार की लापरवाही पर प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए तथा भविष्य में राष्ट्रीय पर्व को भव्यता से मनाने हेतु सभी को साथ लेकर चलना चाहिए। वहीं व्यापार सभा के अध्यक्ष जितेंद्र चांदपुरी ने कहा कि साल भर में दो ही ऐसे अवसर आते हैं जिस समय स्थानीय जनता एवं नगर क्षेत्र के व्यापारी सामूहिक झंडा रोहण में प्रतिभाग कर अपने को गौरवान्वित महसूस करते हैं लेकिन जिस प्रकार विगत स्वतंत्रता दिवस तथा आज गणतंत्र दिवस के इस राष्ट्रीय पर्व पर स्थानीय प्रशासन के द्वारा जो राष्ट्र का अपमान किया गया वह क्षमा योग्य नहीं है इसलिए संबंधी के खिलाफ प्रशासन को आवश्यक कार्यवाही करनी चाहिए।
नरेंद्रनगर व्यापार सभा के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने यह भी आरोप लगाया कि विभिन्न विद्यालयों के द्वारा प्रातः नगर के मुख्य मार्ग पर प्रभात फेरी का कार्यक्रम भी किया जाता है लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था पर कोई भी लगाम नहीं होने के कारण छोटे- छोटे बच्चों को बड़ी सुविधा का सामना करना पड़ता है जो उचित नहीं है।
इस बाबत जब उप जिलाधिकारी नरेंद्र नगर देवेंद्र सिंह नेगी से पूछा गया तो उनके द्वारा आचार संहिता का हवाला दिया गया ।जबकि नरेंद्र नगर में नगर पालिका परिषद चुनाव सीमा विस्तार के चलते नहीं हुए और ना ही यहां आचार संहिता लागू थी। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका का कहना था कि झंडा चौक पर निर्माण कार्य के चलते सामूहिक झंडा रोहण करना उचित नहीं था। ______________________________________________
खबर-6
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजपाल खरोला ने की निर्दलीय पार्षदों से मुलाकात
ऋषिकेश, 27 जनवरी 2025: कांग्रेस वरिष्ठ नेता ने अपनी निर्दलीय पार्षदों से मुलाकात कर मनोबल बढ़ाया।
कांग्रेस वरिष्ठ नेता राजपाल खरोला ने आज पूरा दिन ऋषिकेश नगर निगम में कॉंग्रेस व निर्दलीय जीते हुए पार्षदों को घर पर जा कर बधाई व भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी जीते पार्षदों से अनुरोध किया कि इन 5 सालों में ऋषिकेश को स्वच्छ सुन्दर वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने का संकल्प लें जिससे जनता को आप पर गर्व हो।
खबर-7
जल निगम: मजदूरों के भरोसे छोड़े गए कार्य का नतीजा
श्यामपुर 22 जनवरी 2025 : हाईवे किनारे चार दिन से पानी लीकेज की शिकायत पर जल निगम दुरुस्त किया गया। लेकिन ठेकेदार के मजदूर लीकेज ठीक करने के बाद बेतरतीब तरीके से इंटरलॉक टाइल्स बिछाकर चलते बने।
जल निगम तो दूर ठेकेदार ने भी मौके पर जाकर देखने की जहमत नहीं उठाई कि किस तरह लीकेज की समस्या ठीक किया गया है। स्थानीय लोगों द्वारा जल निगम के कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
इस तरह किए गए कार्य के चलते लोगों का फुटपाथ पर चलना मुहाल हो जाएगा।
नोट:- स्पष्ट एक्सप्रेस द्वारा जनहित की समस्याओं को तब तक चलाया जाता है जब तक संबंधित विभाग इस समस्या का निस्तारण करे अन्यथा जब तक समस्या का निस्तारण न हो जाए तब तक खबर ऑनलाइन चलाई जाती रहेगी और प्रकाशित होकर उच्चाधिकारियों को प्रेषित भी की जाएगी।
______________________________________________
0 Comments