स्पष्ट एक्सप्रेस 26 जनवरी 2025

_____________________________________________
खबर-1

भाजपा के शंभू पासवान बने नगरनिगम ऋषिकेश के मेयर

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 25 जनवरी 2025:नगर निकाय चुनाव में नगर निगम ऋषिकेश के मेयर पद के भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी शंभू पासवान ने निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर को हराकर मेयर पद पर जी हासिल की है। उसकी जीत पर क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल, जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा सहित भाजपा कार्यकर्ताओं व उनके समर्थकों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। शंभु पासवान ने अपनी जीत के लिए नगर निगम ऋषिकेश की जनता का आभार व्यक्त किया है।
______________________________________________
खबर-2

नीलम बिजलवान नगर पालिका मुनिकीरेती ढलवाला से अध्यक्ष मनोनीत

______________________________________________
खबर-3

पंचायत चुनाव: निकाय चुनाव में फैली अव्यवस्थाओं से सबक लिए निर्वाचन आयोग

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 24 जनवरी 2025: इस दफा निकाय चुनाव में कई वोटरों के नाम लिस्ट से गायब थे। निकाय चुनाव के दौरान काफी अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं। इन अव्यवस्थाओं से सबक लेकर आने वाले पंचायत चुनाव के लिए चुनाव आयोग को सबक लेकर त्रुटियों में सुधार करना होगा।
          इसी क्रम में वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाने हेतु निम्न दस्तावेज की आवश्यकता है।          
1-आधार 
2-जन्मतिथि से सम्बंधित दस्तावेज 
3-निवास से सम्बंधित दस्तावेज (विद्युत बिल अथवा पानी के बिल की फोटोकॉपी या मकान मालिक के विद्युत बिल या पानी के बिल की फोटोकॉपी।)
4-1फोटो 
5-फोन नम्बर
जिनको वोटर आईडी में नए नाम दर्ज कराने हों या वोटर आईडी में संशोधन करना हो अपने क्षेत्र के बीएलओ से सम्पर्क करे।
 _____________________________________________
खबर-4

जल निगम: बिना देख- रेखा के मजदूरों पर छोड़ दिए कार्य का नतीजा

स्पष्ट एक्सप्रेस ।
श्यामपुर 22 जनवरी 2025 : हाईवे किनारे चार दिन से पानी लीकेज की शिकायत पर जल निगम दुरुस्त किया गया। लेकिन ठेकेदार के मजदूर लीकेज ठीक करने के बाद बेतरतीब तरीके से इंटरलॉक टाइल्स बिछाकर चलते बने।
          जल निगम तो दूर ठेकेदार ने भी मौके पर जाकर देखने की जहमत नहीं उठाई कि किस तरह लीकेज की समस्या ठीक किया गया है। स्थानीय लोगों द्वारा जल निगम के कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
          इस तरह किए गए कार्य के चलते लोगों का फुटपाथ पर चलना मुहाल हो जाएगा।
नोट:- स्पष्ट एक्सप्रेस द्वारा जनहित की समस्याओं को तब तक चलाया जाता है जब तक संबंधित विभाग इस समस्या का निस्तारण करे अन्यथा जब तक समस्या का निस्तारण न हो जाए तब तक खबर ऑनलाइन चलाई जाती रहेगी और प्रकाशित होकर उच्चाधिकारियों को प्रेषित भी की जाएगी।  
______________________________________________
खबर-5

लेन नं 1 की निकासी नाली बनी कूड़ेदान, नहीं ले रहा कोई संज्ञान, चोक है एनएच का कलवट 

स्पष्ट एक्सप्रेस ।
खैरी खुर्द, 22 जनवरी 2025 : हाईवे किनारे खैरी खुर्द की लेन नं -1 कूड़ेदान बनी हुई है। लेकिन जनप्रतिनिधि से लेकर संबंधित विभाग तक आँखें बंद किए बैठा है।
          कॉलोनीवासियों ने बताया कि जबसे इंटरलॉक टाइल्स की सड़क बनी है, तब लेन 1 का संपर्क मार्ग इसी तरह गंदगी का ढेर लगता जा रहा है। लोगों ने बताया कि हाईवे के नीचे से गंदा पानी पूरी तरह से सड़क के उस पार (कलवट के चोक होने से) नहीं जा पा रहा है। लेकिन जनप्रतिनिधि से लेकर शासन प्रशासन तक कोई अपनी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। लोगों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों को वोट मांगते समय घर घर जाने का समय मिल जाता है, लेकिन जनहित की समस्याओं के लिए उनके पास समय नहीं रहता।
______________________________________________
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments