______________________________________________
खबर-1
पंचायत चुनाव: निकाय चुनाव में फैली अव्यवस्थाओं से सबक लिए निर्वाचन आयोग
ऋषिकेश, 24 जनवरी 2025: इस दफा निकाय चुनाव में कई वोटरों के नाम लिस्ट से गायब थे। निकाय चुनाव के दौरान काफी अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं। इन अव्यवस्थाओं से सबक लेकर आने वाले पंचायत चुनाव के लिए चुनाव आयोग को सबक लेकर त्रुटियों में सुधार करना होगा।
इसी क्रम में वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाने हेतु निम्न दस्तावेज की आवश्यकता है।
1-आधार
2-जन्मतिथि से सम्बंधित दस्तावेज
3-निवास से सम्बंधित दस्तावेज (विद्युत बिल अथवा पानी के बिल की फोटोकॉपी या मकान मालिक के विद्युत बिल या पानी के बिल की फोटोकॉपी।)
4-1फोटो
5-फोन नम्बर
जिनको वोटर आईडी में नए नाम दर्ज कराने हों या वोटर आईडी में संशोधन करना हो अपने क्षेत्र के बीएलओ से सम्पर्क करे।
54 मतगणना केंद्रों पर आठ बजे से मतगणना शुरू
देहरादून, 25 जनवरी 2025: उत्तराखंड में नगर स्थानीय निकायों के सामान्य निर्वाचन-2024-25 के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार आज (25 जनवरी को) राज्य के सभी निकायों में प्रातः 8 बजे मतगणना शुरू होगी।
राज्य में कुल 100 निकायों की मतगणना के लिए 54 मतगणना केन्द्र बनाएं गए हैं। मतगणना के लिए राज्य में 6366 कार्मिकों की तैनाती की गई है। मतगणना से सम्बन्धित रूझान एवं परिणाम राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जनसामान्य के लिए प्रदर्शित किए जाएंगे। रात 10 बजे तक परिणाम आने की उम्मीद है।
______________________________________________
खबर-2
परिवहन विभाग ऋषिकेश व एम्स ऋषिकेश द्वारा स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन
ऋषिकेश, 24 जनवरी 2025: सड़क सुरक्षा माह (16 जनवरी से 15 फरवरी तक) के अन्तर्गत वाहन स्वामियों/चालको हेतु उप संभागीय परिवहन कार्यालय ऋषिकेश में परिवहन विभाग ऋषिकेश व एम्स ऋषिकेश द्वारा स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन करते हुए श्री रावत सिंह कटारिया, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) ऋषिकेश द्वारा एक वाहन चालक के लिए अच्छे स्वास्थ्य के महत्व पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में अक्सर वाहन चालक अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते। खराब स्वास्थ्य का असर वाहन चलाने पर पड़ता है और दुर्घटना की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं। सभी वाहन चालक नियमित रूप से अपना नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण करवाते रहें और स्वयं के साथ–साथ अपने वाहन के यात्रियों को भी सुरक्षित रखें।
शिविर में 82 चालकों का नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 15 वाहन चालकों को चश्मा लगाने को बताया गया है । 25 वाहन चालकों को अधिक जांच हेतु एम्स ऋषिकेश की ओपीडी में आने की सलाह दी गई।
उक्त शिविर में बस, टैक्सी/मैक्सी, आटो/विक्रम यूनियन, ऋषिकेश, ट्रैकर कमाण्डर सूमो यूनियन, ई-रिक्शा यूनियन, ऋषिकेश छोटाहाथी डिलीवरी वैन यूनियन व स्कूल वाहनों के वाहन स्वामियों/चालको ने प्रतिभाग किया ओर लाभान्वित हुए।
एम्स ऋषिकेश से डॉक्टर ऋतु संगवान, सीनियर रेजिडेंट जनरल मेडिसिन, डॉक्टर अनु चौधरी, जूनियर रेजिडेंट नेत्र विज्ञान, विशाल कुमावत, ऑप्टोमेट्री विभाग, संदीप, अंजना नेगी, सोशल आउटरीच सेल स्टाफ एम्स उपस्थित थे।
परिवहन विभाग की टीम में ऋषु तिवारी, प्रशिक्षु सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, बारुमल परिवहन उपनिरीक्षक, आरती परिवहन आरक्षी, दीपक पांडे वरिष्ठ सहायक, विपिन कुमार वरिष्ठ सहायक उपस्थित थे।
______________________________________________
खबर-3
वात्सल्य चेरिटेबल ट्रस्ट ने बांटे निराश्रितों को कंबल
24 जनवरी 2025: वात्सल्य चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निराश्रितो को कंबल वितरण किए गए। जिसमें ट्रस्ट द्वारा 250 कंबल बांटे गए।
वात्सल्य चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष विशाल भट्ट ने कहा कि जिसका कोई नहीं होता उनका भगवान होता है और भगवान के आशीर्वाद से ही हमारे ट्रस्ट के माध्यम से सेवा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निराश्रितों की सेवा आगे भी इसी तरह जारी रहेगी।
आपको बता दें कि ट्रस्ट के माध्यम से पिछले कई वर्षों से अन्य सेवा कार्य भी लगातार चल रहे हैं जैसे विधवा महिलाओं को राशन व पेंशन, स्कूलों में स्कूल यूनिफॉर्म, जूते कॉपी किताब वितरण, आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा, गरीब कन्याओं की शादी में मदद आदिl
______________________________________________
खबर-4
जल निगम: बिना देख- रेखा के मजदूरों पर छोड़ दिए कार्य का नतीजा
श्यामपुर 22 जनवरी 2025 : हाईवे किनारे चार दिन से पानी लीकेज की शिकायत पर जल निगम दुरुस्त किया गया। लेकिन ठेकेदार के मजदूर लीकेज ठीक करने के बाद बेतरतीब तरीके से इंटरलॉक टाइल्स बिछाकर चलते बने।
जल निगम तो दूर ठेकेदार ने भी मौके पर जाकर देखने की जहमत नहीं उठाई कि किस तरह लीकेज की समस्या ठीक किया गया है। स्थानीय लोगों द्वारा जल निगम के कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
इस तरह किए गए कार्य के चलते लोगों का फुटपाथ पर चलना मुहाल हो जाएगा।
नोट:- स्पष्ट एक्सप्रेस द्वारा जनहित की समस्याओं को तब तक चलाया जाता है जब तक संबंधित विभाग इस समस्या का निस्तारण करे अन्यथा जब तक समस्या का निस्तारण न हो जाए तब तक खबर ऑनलाइन चलाई जाती रहेगी और प्रकाशित होकर उच्चाधिकारियों को प्रेषित भी की जाएगी।
______________________________________________
खबर-5
लेन नं 1 की निकासी नाली बनी कूड़ेदान, नहीं ले रहा कोई संज्ञान, चोक है एनएच का कलवट
खैरी खुर्द, 22 जनवरी 2025 : हाईवे किनारे खैरी खुर्द की लेन नं -1 कूड़ेदान बनी हुई है। लेकिन जनप्रतिनिधि से लेकर संबंधित विभाग तक आँखें बंद किए बैठा है।
कॉलोनीवासियों ने बताया कि जबसे इंटरलॉक टाइल्स की सड़क बनी है, तब लेन 1 का संपर्क मार्ग इसी तरह गंदगी का ढेर लगता जा रहा है। लोगों ने बताया कि हाईवे के नीचे से गंदा पानी पूरी तरह से सड़क के उस पार (कलवट के चोक होने से) नहीं जा पा रहा है। लेकिन जनप्रतिनिधि से लेकर शासन प्रशासन तक कोई अपनी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। लोगों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों को वोट मांगते समय घर घर जाने का समय मिल जाता है, लेकिन जनहित की समस्याओं के लिए उनके पास समय नहीं रहता।
______________________________________________
खबर-6
दो नेत्रहीनों के अँधेरे जीवन को मिलेगी रोशनी। स्वर्गवास के बाद कर दी हाकम सिंह जी की आंखे दान
स्पष्ट एक्सप्रेस।
24 जनवरी 2025: आज गुरुवार को स्वर्गीय सरदार हाकम सिंह जी (90 वर्ष), बंगाली मदिर मार्ग ऋषिकेश निवासी का निधन हो गया। उनके बेटों सरदार निर्मल सिंह, सरदार पवित्र सिंह व पौत्र सरदार इन्द्रजीत सिंह ने आँखें दान करने की इच्छा जाहिर की। जिसके लिए उन्होंने निर्मल आश्रम आई इंस्टिट्यूट की टीम (डॉ. कृति व मकरेंदु) ने दिवंगत के निवास जाकर परिवार के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में कॉर्निया प्राप्त किए। इस नेत्रदान के जरिए दो लोग इस सुन्दर संसार को देख पाएंगे। निर्मल आश्रम आई इंस्टिट्यूट प्रशासन ने परिवार की नेत्रदान सेवा भावना की प्रशंसा की, जिससे कि इस नेत्रदान से समाज को प्रेरणा मिलेगी।
नेत्रदान के लिए आवश्यक बाते:-
1. मृत्यु के 6 घंटेके अंदर आंखें दान कर देनी चाहिए।
2. मृतक की आँखे बंद करके उसके ऊपर गीली रुई रख देनी चाहिए।
3. पंखा बंद कर दें ऐ. सी. हो तो चलने दें।
4. सिर के नीचे तकिया रख दें।
नेत्रदान करने के लिए संपर्क कर सकतें हैं।
+91-9837607526
______________________________________________
खबर-7
निरीक्षण के दौरान मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों को ठेंगा दिखा रहा NH विभाग, माननीय नहीं ले रहे संज्ञान, ग्रामीण क्षेत्र की की जा रही उपेक्षा
श्यामपुर, 24 जनवरी 2025: श्यामपुर फाटक पर अधूरे छोड़े पैच वर्क से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बीते 09 अक्टूबर 2024 को माननीय विधायक व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नेशनल हाईवे (एनएच) के ठेकेदार को गुणवत्ता परक कार्य करने की हिदायत दी थी। उसके बाद फिर 19 अक्टूबर 2024 को क्षतिग्रस्त मार्गो व नेशनल हाईवे का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया था कि गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए दिवाली से पहले कार्यों का निस्तारण किया जाए। बावजूद इसके NH विभाग समय से पूर्व कार्य पूर्ण न करके मंत्री के आदेशों को ठेंगा दिखा रहा है।
बता दें कि श्यामपुर फटाक से है बाजार तक 10 अक्टूबर और 14 अक्टूबर को हाईवे पर पैच वर्क का कार्य किया गया था, लेकिन गुणवत्ता को ध्यान में ना रखते हुए पैच वर्क किया गया। जिस कारण अभी भी सड़क पर आवागमन करते समय वाहन हिचकोले खाकर चल रहे हैं।
क्षतिग्रस्त मार्ग का माननीय मंत्री जी संज्ञान भी नहीं ले रहे हैं। इससे जाहिर होता है कि मंत्री जी को ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों की समस्या से कोई गुरेज नहीं है।
ऐसे में बुजुर्गों व मरीज को बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है साथ ही बेतरतीब पेचवर्क के कारण वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं और दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है।
______________________________________________
नव वर्ष कैलेंडर में अपनी फोटो (व्हाट्सएप करें) छपवाएं
0 Comments