स्पष्ट एक्सप्रेस 24 जनवरी 2025

______________________________________________
खबर-1

ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, जिला प्रशासन के समझाने पर माने ग्रामीण, 10 वोट डले 

स्पष्ट एक्सप्रेस 
देहरादून, 23 जनवरी 2925: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल को केसरवाला में ग्रामीणों द्वारा मतदान बहिष्कार की सूचना प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को ग्रामीणों से वार्ता करने के निर्देश दिए थे। जिला प्रशासन के अनुरोध पर ग्रामीणों ने मतदान शुरू कर दिया। एक बजे तक बूथ पर 10 वोट पड़ चकी थी।
______________________________________________
खबर-2

बैनर उतारते समय युवक को लगा करंट, मौके पर मृत्यु

स्पष्ट एक्सप्रेस।
डोईवाला, 23 जनवरी 2025: चुनाव के पर्व में एक बड़ी दुःखद खबर सामने आ रही है "भानियावाला में दुर्गा चौक में होर्डिंग उतारते समय एक 26 वर्षीय युवक की मौत हो गयी है।
          युवक मनोज पंवार होर्डिंग उतारने के लिए घर की छत पर चढ़ा था, उतरते समय हवा में होर्डिंग नज़दीक से जा रही हाई टेंशन लाइन से टकरा गया जिससे यह हादसा हो गया।
युवक की मौके पर ही करंट लगने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पंहुचकर  शव को कब्जे में लिया।
युवक मनोज पंवार अठुरवाला विस्थापित का रहने वाला था, मनोज चुनावी प्रचार में भी लगा हुआ था। बताया जा रहा है कि 2 माह बाद उसका विवाह भी होने वाला था। घटना से परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
          जहां एक तरफ स्थानीय निकाय चुनाव की सरगर्मियां चल रही थी वहीं क्षेत्र में ऐसी घटना ने सभी को झकझोर दिया है। सभी  मृतक की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना कर रहे हैं।
पुलिस के अनुसार कोतवाली डोईवाला में 23 जनवरी को 112 कन्ट्रोल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई जिसमें बताया कि दुर्गा चौक जॉली ग्रांट पर एक व्यक्ति को बिजली का करंट लग गया है। सूचना पर थाना डोईवाला से पुलिस बल रवाना किया गया। मौके पर जाकर पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई कि मनोज पवांर पुत्र विक्रम सिंह पवांर निवासी दुर्गा चौक गली नंबर-3 जॉलीग्रांट थाना डोईवाला देहरादून जो अपने घर की छत पर हार्डिग बोर्ड निकालने के लिए गया था, छत के ऊपर से जा रही बिजली की 11000 वाल्टेज की लाईन की चपेट पर आने पर मनोज पवांर करंट से झुलस गया, जिसको 108 एम्बुलेंस के द्वारा राजकीय अस्पताल डोईवाला भिजवाया गया, अस्पताल में चिकित्सक द्वारा मनोज पवांर को मृत घोषित कर दिया।
______________________________________________
खबर-3

राष्ट्रीय सैनिक संस्था देहरादून इकाई ने सुभाष चंद बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
रानीपोखरी, 23 जनवरी 2025: को राष्ट्रीय सैनिक संस्था उत्तराखंड के प्रदेश संयोजक गौरव सैनानी बी.पी. शर्मा द्वारा रानीपोखरी के लाफिंग बुद्धा कैफे में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया । इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अधिकारी मेजर जनरल मोहन लाल असवाल एवं संस्था के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल एम. के. शर्मा और संस्था की प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती सीमा त्यागी, देहरादून जिले के युवा अध्यक्ष आदित्य कुकरेती, प्रदेश की मीडिया प्रभारी मंशा कुकरेती के अलावा संस्था के प्रदेश वित सचिव एवं उद्यमी संजय प्रजापति, पूर्व कैप्टन सतेंद्र बिजलवान(प्रदेश कोषाध्यक्ष), पूर्व कैप्टन महिंद्र सिंह राणा, रानीपोखरी अध्यक्ष पूर्व हवलदार राजेंद्र सिंह रावत, गौरव सैनानी प्रमोद कपरूवान, गौरव सैनानी मदन लाल शर्मा, सदस्य दलजीत सिंह, सदस्य अर्णव थपलियाल एवं कैफ़े के संचालक गौरव सैनानी संजय चौहान सभी ने मिलकर नेता जी को पुष्पांजली अर्पित की ।
          मुख्य अतिथि मेजर जनरल मोहन लाल असवाल (अ०प्रा०) ने अपने संबोधन में कहा कि आज के युवाओं, विशेषकर कॉलेज और स्कूल के छात्रों को यह जानकारी होनी चाहिए कि 23 जनवरी नेताजी सुभाष चंद बोस की जयंती है और साथ ही उन्हें बताना चाहिए कि सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती एक पराक्रम दिवस  के रूप में मनाते है । इसी के साथ उन्होंने नेताजी के नेतृत्व कौशल और देशभक्ति की भावना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें उनके विचारों को अपनाकर देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाना चाहिए।
          उत्तराखंड प्रदेश के अध्यक्ष कर्नल एम.के. शर्मा (अ०प्रा०) ने नेता जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका योगदान हमारे लिए अमूल्य है और हमे उनके विचारो से प्रेरणा लेनी चाहिए। सभी पदाधिकारियो व सदस्यों द्वारा ग्राम पंचायत रानीपोखरी में सुभाष चंद बोस की प्रतिमा स्थापन हेतु भूमि आवंटन के लिए ग्राम प्रधान से वार्ता करने की सहमति बनी और साथ ही महत्वपूर्ण विषयों पर भी काम शुरू करने की चर्चा की गई।
और अंतः में सभी सदस्यों ने नेताजी की विचारधारा और उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें पुष्पांजली दी और जय हिंद के नारे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
______________________________________________
खबर-4

लेखन में नवीनता और सृजन में उत्कृष्टता का प्रतीक साईं सृजन पटल

स्पष्ट एक्सप्रेस।
डोईवाला, 23 जनवरी 2025: कर्णप्रयाग पीजी कॉलेज से 31 मार्च 2024 को प्राचार्य पद से सेवानिवृत्त हुए और बड़कोट महाविद्यालय में आदर्श गुरू रहे प्रो. के.एल. तलवाड़ ने अपने आवास 'साईं कुटीर' में 'साईं सृजन पटल' की स्थापना की है। यह पटल लेखन और सृजन को सकारात्मक ऊर्जा देने का केंद्र बन रहा है।
          आकाशवाणी देहरादून केंद्र की उद्घोषिका भारती आनंद ने पटल का अवलोकन करते हुए इसे लेखकों और सृजनकर्ताओं के लिए प्रेरणादायक स्थान बताया। उन्होंने कहा कि यहां भारत की आजादी के प्रथम दिवस, 15 अगस्त 1947, का दैनिक समाचार पत्र, उत्तरकाशी में 30 वर्ष पूर्व आयोजित मोरारी बापू की राम कथा की मीडिया कवरेज का संकलन, और डोईवाला महाविद्यालय में समाचार लेखन की कला पर आधारित स्टूडेंट किट जैसे अनमोल दस्तावेज संरक्षित हैं।
          करोना काल में प्रो. तलवाड़ द्वारा छात्रहित में बीए हिंदी विषय के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की हस्तलिखित पुस्तक का प्रयास उल्लेखनीय है। साथ ही, कर्णप्रयाग कॉलेज के छात्र अजय कुमार द्वारा बनाए गए चित्र और पटल के छोटे पुस्तकालय में उच्च कोटि की पुस्तकों का संग्रह इसकी गरिमा को बढ़ाते हैं।
पटल के प्रवेश द्वार पर लगाई गई फोटोग्राफी प्रदर्शनी और कार्यालय की साज-सज्जा हर आगंतुक को आकर्षित करती है। पटल की मासिक पत्रिका 'साईं सृजन पटल' नवोदित लेखकों और सृजनकर्ताओं को प्रोत्साहित कर रही है।
पटल की स्थापना के बाद से उच्च शिक्षा निदेशक, संयुक्त शिक्षा निदेशक, सेवानिवृत्त प्राचार्य, प्रोफेसर, समाजसेवी, वरिष्ठ पत्रकार और नवोदित लेखक यहां आकर इस प्रयास की सराहना कर चुके हैं। 'साईं सृजन पटल' ने न केवल लेखन और सृजन को एक नया आयाम दिया है, बल्कि यह साहित्य और संस्कृति के संरक्षण का भी महत्वपूर्ण केंद्र बन गया है।
______________________________________________
खबर-5

निरीक्षण के दौरान मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों को ठेंगा दिखा रहा NH विभाग, माननीय नहीं ले रहे संज्ञान, ग्रामीण क्षेत्र की की जा रही उपेक्षा 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर, 23 जनवरी 2025: श्यामपुर फाटक पर अधूरे छोड़े पैच वर्क से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
          बीते 09 अक्टूबर 2024 को माननीय विधायक व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नेशनल हाईवे (एनएच) के ठेकेदार को गुणवत्ता परक कार्य करने की हिदायत दी थी। उसके बाद फिर 19 अक्टूबर 2024 को क्षतिग्रस्त मार्गो व नेशनल हाईवे का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया था कि गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए दिवाली से पहले कार्यों का निस्तारण किया जाए। बावजूद इसके NH विभाग समय से पूर्व कार्य पूर्ण न करके मंत्री के आदेशों को ठेंगा दिखा रहा है।
          बता दें कि श्यामपुर फटाक से है बाजार तक 10 अक्टूबर और 14 अक्टूबर को हाईवे पर पैच वर्क का कार्य किया गया था, लेकिन गुणवत्ता को ध्यान में ना रखते हुए पैच वर्क किया गया। जिस कारण अभी भी सड़क पर आवागमन करते समय वाहन हिचकोले खाकर चल रहे हैं।
          क्षतिग्रस्त मार्ग का माननीय मंत्री जी संज्ञान भी नहीं ले रहे हैं। इससे जाहिर होता है कि मंत्री जी को ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों की समस्या से कोई गुरेज नहीं है।
          ऐसे में बुजुर्गों व मरीज को बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है साथ ही बेतरतीब पेचवर्क के कारण वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं और दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है।
______________________________________________
नव वर्ष कैलेंडर में अपनी फोटो (व्हाट्सएप करें) छपवाएं

Post a Comment

0 Comments