______________________________________________
खबर-1
ट्रेन से काटकर अधेड़ की जान गई
श्यामपुर, 21 जनवरी 2025: श्यामपुर स्थित हाट रोड के सामने सड़क पार रेलवे लाइन पर करीब 01:20 बजे एक अधेड़ (लगभग 62 वर्ष) की पंजाब गंगा नगर जा रही ट्रेन के नीचे आने से मौत हो गई।
सूचना पर श्यामपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। श्यामपुर पुलिस कर्मी शेखर सैनी द्वारा मृतक की तलाशी लेने पर आधारकार्ड से ज्ञात हुआ कि अधेड़ शिव भक्ति लाल, पुत्र शिवजयनी, धार गांव, थाना घनसाली, टिहरी गढ़वाल निवासी था। इस दौरान हाईवे पर भी जाम लगा रहा। करीब 1 घंटे तक ट्रेन रुकी रही।
मृतक हाईवे से पैदल रेलवे लाइन पार कर रहा था। इतने में ऋषिकेश की तरफ से ट्रेन नं-4816 गंगानगर पंजाब जा रही ट्रेन आ गई। जिससे कटकर अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई।
______________________________________________
खबर-2
______________________________________________
खबर3
चुनाव से पहले आरुषी सुन्द्रियाल ने लिया श्री कृष्णधाम गौशाला जाकर गौमाता का आशीर्वाद
देहरादून, 21 जनवरी 2025: निर्दलीय महिला मेयर प्रत्याशी आरुषी सुन्द्रियाल ने चुनाव से पहले श्री कृष्ण धाम गौशाला जाकर गौ माता का आशीर्वाद लिया। आरुषी ने गौशाला में गौ माता को अपने हाथों से गुड़ चना खिलाया और उनसे आशीर्वाद लिया। आरुषी नगर निगम देहरादून से सबसे कम उम्र की निर्दलीय में प्रत्याशी हैं जो युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव में उतरी है।
आरुषी ने गौशाला भ्रमण किया और गौशाला के संचालकों से गायों की देखभाल के बारे में जानकारी ली। उन्होंने गौ माता को पूजनीय मानते हुए उनकी कृपा और प्रेरणा के लिए आभार व्यक्त किया।
आरुषी ने कहा, "गौ माता हमारे लिए सबसे पवित्र हैं और हमें उनकी सुरक्षा और उत्थान के लिए कदम उठाने चाहिए। मैं गौशाला आकर गौ माता का आशीर्वाद लेकर चुनाव प्रचार संपन्न कर रही हूँ। मेरा यह संकल्प है कि यदि गौ माता की कृपा और जनता के आशीर्वाद से मुझे महापौर के रूप में जनता की सेवा का अवसर मिलता है, तो महिला सुरक्षा, आधुनिकरण, नगर सौंदर्यकरण, के साथ गौ रक्षा पर भी मेरा विशेष ध्यान रहेगा।"
आरुषी के इस कदम से समाज में गौ रक्षा की भावना उमड़ी है। उनके समर्थकों और समाज के लोगों में इसका स्वागत किया गया है और लोगों के बीच में उनकी लोकप्रियता में वृद्धि हुई है।
आरुषी सुन्द्रियाल ने अपने चुनावी प्रचार में विराम लगाते हुए गौशाला जाकर गौ माता का नाकेवल आशीर्वाद लिया बल्कि गौ सम्मान में एक नया मानदंड स्थापित किया है क्योंकि आरुषी का मानना है कि गाय को केवल माता कहना ही काफी नहीं है माता मानना है तो माता का दरजा भी देना चाहिए।
_____________________________________________
खबर4
जून 2024 से आंखें बंद किए बैठा NH डोईवाला
जूं तक नहीं रेंग रही अधिकारियों के कान में
श्यामपुर, 21 जनवरी 2025: हाईवे किनारे दुकानों के आगे निकासी नाली के स्लैब तोड़कर एनएच विभाग शांत बैठा हुआ है, जबकि दुकानदार व दुकानों में जाने के लिए लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
27 जून 2024 को एनएच खंड डोईवाला वाला द्वारा निकासी नाली की सफाई करने के लिए जेसीबी द्वारा दुकानों के सामने नालियों के स्लैब तोड़ दिए गए थे। स्लैबों के टूट जाने से स्थानीय निवासियों को दुकानों में जाने पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है खासकर महिलाएं और बुजुर्गों को दुकानों में जाने के लिए समस्या हो रही है और रात के समय लोग छोटी भी हो रहे हैं।
इस संबंध में न खंड डोईवाला के अधीक्षण अभियंता रंजीत रावत, अधिशासी अभियंता नवनीत पांडे, सहायक अभियंता मनोज राठौर व अवर अभियंता कश्यप कुमार को सूचित करने के सात माह बीत जाने के बावजूद लोगों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
जबकि, आईडीपीएल सिटी गेट, आईडीपीएल कैनाल गेट व श्यामपुर हाईवे पर एनडीसी स्कूल के समीप ह्यूम पाइप व्यर्थ पड़े हुए हैं। लेकिन विभाग की जेब इतनी तंग है कि इन ह्यूम पाइपों को मौके पर पहुंचने का खर्चा भी नहीं है।
______________________________________________
खबर-5
श्यामपुर फाटक: रेल पटरी के किनारे की टूटी इंटरलॉक टाइल्स से रपट रहे दुपहिया वाहन
श्यामपुर 21 जनवरी 2025: गुणवत्ता को दरकिनार कर किए गए श्यामपुर फाटक पर निर्माण कार्य के चलते श्यामपुर फाटक पर रेंग-रेंग कर चलते हैं वाहन।
श्यामपुर रेलवे फाटक पर ट्रेनों के आवागमन और खराब सड़क निर्माण कार्य के चलते सालों से आज भी लोगों को रेंग-रेंग कर चलना पड़ रहा है। इसके साथ- साथ वाहनों को क्षति पहुंच रही है सो अलग।
श्यामपुर फाटक पर पटरी के दोनों ओर गुणवत्ता को ध्यान में ना रखकर किए गए कार्य से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पटरी के ईर्द-गिर्द इंटरलॉक टाइल्स टूटी हुई हैं। जिसपर दुपहिया वाहनों के रपट रहे हैं। वाहन रेंग-रेंग कर धीमी गति से गुजर रहे हैं। कभी कभी राहगिर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। लेकिन संबंधित विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है। इसके अलावा दूसरे छोर पर रेल पटरी के किनारे का एक हिस्सा धंसा हुआ है। जिससे वाहन हिचकोले खाकर गुजर रहे हैं।
विभाग द्वारा किए गए घटिया कार्य के चलते राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा बड़े-बूढ़े, बीमार व्यक्तियों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। साथ ही दुपहिया वाहनों को भी क्षतिग्रस्त सड़क से नुकसान पहुंच रहा है सो अलग। कुल मिलाकर कार्य की गुणवत्ता पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है।
कहने भर से ही अपने दायित्वों की पूर्ति नहीं जो जाती माननीय मंत्री साहब। संज्ञान लेना भी जरूरी होता है।
जनहित की समस्याओं पर सभी ने आंखें मूंदी हुई हैं।
______________________________________________
खबर-6
नेशनल हाईवे के फुटपाथ और डिवाइडर पर उगी हैं कंटीली झाड़ियां
खैरी खुर्द से गढ़ी तक और आईडीपीएल कैनाल गेट से सिटी गेट तक हाईवे किनारे पर कंटीली झाड़ियों के झुंड फुटपाथ तक फैले हुए हैं। ग्राम खैरी खुर्द स्थित हाईवे के बीच डिवाइडारों पर भी कंटीली झाड़ियां उगी हुई हैं। जबकि सरकार ने इन डिवाइडारों पर सौंदर्यीकरण कर सुसज्जित करने की बात कही थी। जो सिर्फ अख़बारों की सुर्खियों में रहने तक ही सीमित रही।
इन कंटीली झाड़ियों से दुपहिया वाहन कर्मी उलझ कर छिल जाते हैं। और यदि बचने की कोशिश करते हैं तो पीछे की ओर से आते वाहन से टकराने का अंदेशा बना रहता है।
0 Comments