______________________________________________
22 जनवरी से बारिश और बर्फ की संभावना
स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 21 जनवरी 2025: मौसम विभाग देहरादून के निदेशक के अनुसार 22 जनवरी से बारिश की संभावना व्यक्त की है।
______________________________________________
खबर-1
"विश्व शांति दिवस" के रूप में मनाया गनओसम ब्रह्माकुमारी संस्था के संस्थापक दादा लेखराज (ब्रह्मा बाबा) का 56वाँ अवयक्त दिवस
ईडीपीएल (गीता नगर), 20 जनवरी 2025: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, गीता नगर, गली नंबर 2, ऋषिकेश द्वारा ब्रह्माकुमारी संस्था के संस्थापक दादा लेखराज (ब्रह्मा बाबा) का 56वाँ अवयक्त दिवस "विश्व शांति दिवस" के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर 150 से अधिक बीके भाई-बहनों एवं शहर के गण-मान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर ब्रह्मा बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर अभिषेक चैतन्य गिरी जी महाराज (जगतगुरु आश्रम, मुनि की रेती), महंत रवि प्रप्ननाचार्य जी महाराज एवं बीके आरती दीदी जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
अतिथि चैतन्य गिरी महाराज जी ने बताया कि व्यक्ति जितना भीतर से शांत होगा उसके चारों तरफ का वातावरण भी शांतिमय बनेगा, जिससे उस वायुमंडल के निकट आने वाले हर व्यक्ति को शांति, प्रेम व सद्भाव की अनुभूति होगी। विश्व शांति दिवस पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान कृष्ण के सूत्र को अगर हम जीवन में उतार ले, तो जीवन पवित्र व सद्गुरु से भरपूर हो जाएगा।
ऋषिकेश संस्था की प्रमुख संचालिका बीके आरती दीदी जी ने बताया कि आज संस्था विश्व शांति दिवस के साथ-साथ पूज्य पिता श्री ब्रह्मा बाबा का स्मृति दिवस भी बना रही है। शिव बाबा ने ब्रह्मा बाबा द्वारा द्वारा ओम धवनि का उच्चारण कराया, ओम में स्थित होना ही शांति, शक्ति व पवित्रता है।
बताया कि शांति पाने के लिए आंतरिक व बाहरी स्वच्छता जरूरी है, हमें सर्व आत्माओ के प्रति स्नेह, सम्मान, सहयोग, सेवा एवं सद्भावना के गुणो व शुद्ध विचारों को धारण करना होगा। पिता श्री ब्रह्मा बाबा ने बच्चों की मां-बाप दोनों के रूप में पालना की और आज अव्यक्त होने के बाद भी सूक्ष्म वतन से अव्यक्त रूप में श्रीमद् देते हुए पालन कर रहे हैं। उन्होंने उपस्थित श्रोताओ को ओम ध्वनि की प्रैक्टिस एवं सभी को योग द्वारा गहन शांति का अनुभूति करवाई।
कार्यक्रम का कुशल संचालन बीके नवनीत द्वारा किया गया एवं सभी उपस्थित लोगों ने पूज्य श्री ब्रह्मा बाबा को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
______________________________________________
खबर-2
"नून नदी" देहरादून के पास स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन
सामाजिक सहभागिता से नदियों का प्रबंधन करना होगा: डॉ भवतोष शर्मादेहरादून, 20 जनवरी 2025: नदी स्वच्छता एवं जागरुकता कार्यक्रम में दून घाटी के जंतनवाला स्थित माता संतला देवी मंदिर के नीचे बहने वाली "नून नदी" के आसपास पर्यावरण गतिविधि महानगर देहरादून द्वारा नदी के आसपास स्वच्छता कार्यक्रम किया गया।
इस अवसर पर महानगर पर्यावरण संयोजक डॉ भवतोष शर्मा ने बताया कि नदी क्षेत्र के अध्ययन हेतु पहले चरण में बेसिक सर्वे कार्य के साथ-साथ भविष्य के आवश्यक कार्यों हेतु विमर्श किया गया है, साथ ही नदी जल का वैज्ञानिक अध्ययन भी किया गया। जिसमें फिजिकल, कैमिकल, बायलोजिकल (जैविक) अध्ययन के साथ-साथ नदी के डिस्चार्ज अध्ययन हेतु डाटा एकत्र किया गया। नदी में जल बहुत कम मात्रा में उपलब्ध था तथा वहां 50 से अधिक परिवार पिकनिक मना रहे थे जिनसे नदी को साफ़ रखने में सहयोग की बात कही गई।
वैज्ञानिक डॉ भवतोष शर्मा ने कहा कि नदी जल स्रोतों की स्वच्छता आज के समय में बहुत आवश्यक हो चुकी है । नदियों का सामाजिक सहभागिता से प्रबंधन उनके पुनर्जीवन की दिशा में एक बड़ा कदम होगा जिससे न केवल उनमें जल की उपस्थिति होगी बल्कि जल शुद्ध भी होगा। उन्होंने कहा कि हमको अपने आसपास के जल स्रोतों की रक्षा करनी चाहिए तथा उसमें किसी भी प्रकार का कूड़ा कचरा नहीं जाने देना चाहिए इससे न केवल हमारा सतही जल साफ़ रहेगा बल्कि भूमिगत जल भी शुद्ध रहेगा।
कार्यक्रम में पर्यावरण गतिविधि के प्रांत सहसंयोजक श्री चंदन बिष्ट ने सभी से पर्यावरण संरक्षण कार्यों से जुड़ने का आव्हान किया। सभी ने 40 किग्रा से अधिक प्लास्टिक कचरा एकत्र कर उचित स्थान पर पहुंचाया। कार्यक्रम में डॉ भवतोष शर्मा, शोध छात्र आकाश, पर्यावरण प्रहरी नितिक, अंकुश, राजेश पंत, डॉ ऋषी मुद्गल, डॉ तन्वी आदि के द्वारा सक्रिय सहभाग किया गया।
______________________________________________
खबर- 3
पीयूष गुप्ता का चयन असम कृषि विश्वविद्यालय जोरहाट में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में हुआ
देहरादून, 20 जनवरी 2025: पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक पीयूष गुप्ता का चयन राष्ट्रीय एकीकरण शिविर असम कृषि विश्वविद्यालय जोरहाट असम में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में हुआ।
स्वयंसेवक पीयूष गुप्ता राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे जिसमें विभिन्न राज्यों के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा प्रतिभा किया जाएगा जिसके अंतर्गत स्वयंसेवकों को दूसरे राज्यों की संस्कृति से अवगत कराया जाएगा।
वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अशोक कुमार मेंदोला ने बताया की असम में कृषि विश्वविद्यालय जोरहाट में आयोजित 21 जनवरी से 27 जनवरी तक आयोजित इस शिविर में पीयूष गुप्ता का का चयन प्रदेश के उत्कृष्ट स्वयंसेवी के रूप में किया गया है स्वयंसेवी श्री देव सुमन विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की प्रत्येक गतिविधियों में प्रतिभा प्रतिभाग करता है। विगत वर्ष सात दिवसीय विशेष शिविर में सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी के रूप में उसका चयन हुआ था। डॉ अशोक मेंदोला ने राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के बारे में बताते हुए कहा इस राष्ट्रीय एकीकरण शिविर का मुख्य उद्देश्य सामाजिक- सांस्कृतिक और आर्थिक मतभेदों या असमानताओं को कम करना, और राष्ट्रीय एकजुटता को मजबूत करना। लोग विचारों, मूल्यों और भावनात्मक बंधनों को साझा करें, यही विविधता के भीतर एकता की भावना को जागृत करना है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो के एन जोशी एवं परिसर के निदेशक प्रो महावीर सिंह रावत ने छात्र के चयन पर हर्ष व्यक्त किया और छात्र को बधाई देते हुए कहा यह राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ऋषिकेश परिसर एवं विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है।
______________________________________________
खबर-4
एनजीए में 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर 'मोली' का भव्य स्वागत
खैरी कलां, 20 जनवरी 2025: निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी (एनजीए) के प्रांगण में 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर 'मोली' का भव्य और उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया। इस खास अवसर पर विद्यालय प्रबंधक परम पूज्य संत बाबा जोध सिंह महाराज जी, प्रधानाचार्या डॉ सुनिता शर्मा, हेडमिस्ट्रेस श्रीमती अमृत पाल डंग, खेल विभाग, शिक्षकगण और विद्यार्थियों ने मिलकर मोली का अभिनंदन किया। इस दौरान स्कूल बैन्ड टीम ने मोली का स्वागत एवं अभिनंदन बड़े जोश और उत्साह के साथ किया ।
विद्यालय में इस अवसर पर विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों और विद्यार्थियों ने बड़े जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य खेल भावना को प्रोत्साहित करना और 38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
विद्यार्थियों ने मोली के साथ खेलते हुए इसे अपना प्रेरणास्त्रोत माना और खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का संकल्प लिया। यह आयोजन न केवल खेलों के प्रति प्रेम को जागरूक करने का माध्यम बना, बल्कि राष्ट्रीय एकता और संस्कृति को भी बढ़ावा देने वाला महत्वपूर्ण क्षण साबित हुआ। इस अवसर पर ओमप्रकाश गुप्ता खेल प्रशिक्षक आईडीपीएल पर खेल मैदान, राघव बेंजवाल, शुभम पाल व मौली (शुभंकर), प्रशासनिक अधिकारी विनोद विजल्वाण, परीक्षा प्रभारी सरबजीत कौर, समन्वयक सोहन सिंह, सरदार हरविंदर सिंह, सरदार निर्मल सिंह, खेल प्रभारी दिनेश पैन्यूली, पूनम चौहान, संगीत शिक्षक गुरजिंदर सिंह, प्रदीप कुमार, दीपमाला कोशिक्ष, रेणुका भट्ट, मोनिका कपूर, ममता, रत्ना, मोनिका ग्रोवर, विजेता, ज्योति पवांर, मंजू सकलानी, मनदीप कौर आदि उपस्थित थे।
______________________________________________खबर-5
नशे की लत ने बनाया युवकों को अपराधी
ऋषिकेश, 20 जनवरी 2025: नव वर्ष के जनवरी माह में ही नगर व आसपास क्षेत्र में चोरी की छह वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी चार युवकों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार नशे की लत को पूरा करने के लिए इन युवकों ने अपराध का रास्ता अपनाया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि इन तमाम घटनाओं का खुलासा करने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था। इस मामले में इन सभी वारदातों को अंजाम देने वाले आयुष पुत्र लक्ष्मण निवासी गेस्ट हाउस आईडीपीएल कॉलोनी, लोकेश जाटव पुत्र देवकी प्रसाद निवासी गली नंबर 34 शिवाजी नगर ऋषिकेश, मोहित कुमार पृथ्वी सिंह निवासी शांति नगर ऋषिकेश व राहुल कुमार पुत्र शत्रुघ्न मंडल निवासी परशुराम चौक ऋषिकेश को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया गया।
______________________________________________खबर-6
एक बार फिर कैमरे में कैद हुआ आईडीपीएल के समीप शिवाजी नगर में गुलदार, लोगों में दहशत
ईडीपीएल (शिवाजीनगर), 20 जनवरी 2025:आईडीपीएल के समीप एम्स ऋषिकेश से सटे शिवाजी नगर कालोनी में एक बार फिर गुलदार देखा गया है।
बता दें, इस इलाके में स्थानीय नागरिकों सहित बड़ी संख्या में एम्स के कर्मचारी भी रहते हैं। जो देर रात तक ड्यूटी करने के बाद अपने निवास को जाते हैं। गुलदार की चहलकदमी के बाद क्षेत्र के लोगों में दशहत है। शिवाजी नगर के गली नंबर 16 में दो खाली प्लॉट हैं। एक शनिवार की देर रात गुलदार को देखा गया। एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में गुलदार की चहलकदमी कैद हो गई। वन विभाग को मामले की जानकारी दी गई है।
______________________________________________
0 Comments