______________________________________________
खबर-1
पार्षद पद हेतु भाजपा प्रत्याशी सतेन्द्र भण्डारी की रैली में हजारों की संख्या में उमड़े लोग
देहरादून, 19 जनवरी 2025: नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 17 चुक्खूवाला से पार्षद पद हेतु सतेन्द्र भण्डारी के समर्थन में आयोजित रैली में हजारों की संख्या में उमड़ी समर्थकों की भीड़।
रविवार 19 जनवरी को नगर निगम चुनाव में पार्षद प्रत्याशी सतेन्द्र भण्डारी के समर्थन में दोपहर 2 बजे सदाशिव मंदिर टैगोर विला के प्रांगण से एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। राजपुर विधायक खजान दास ने रैली को रवाना किया।
पार्षद पद के सतेन्द्र भण्डारी के समर्थन में सदाशिव मंदिर टैगोर विला से शुरू हुई रैली चुक्खूवाला के विभिन्न मार्गों से होते हुए शाम 5 बजे करीब वापस सदाशिव मंदिर टैगोर विला पर संपन्न हुई। रैली में उमड़ी स्वतस्फूर्त भीड़ ने "सतेन्द्र भण्डारी सब पे भारी", "हमारा पार्षद कैसा हो सतेन्द्र भण्डारी जैसा हो", सतेन्द्र भण्डारी की टक्कर से सारे पड़ गए चक्कर में" आदि नारे लगाते हुए चुक्खूवाला की गलियों से होते हुए वापस सदाशिव मंदिर टैगोर विला पर समाप्त हुई। रैली में युवाओं, मातृशक्तियों बुजुर्गों ने शिरकत की।
सतेन्द्र भण्डारी को समर्थन देने उमड़े लोगों की भीड़ पांच बजे तक भी कम होने का नाम नहीं ले रही थी।
रैली सदाशिव मंदिर टैगोर विला में समाप्त होने के बाद सतेन्द्र भण्डारी ने सभी का आभार प्रकट किया। कहा कि ये चुनाव चुक्खूवाला क्षेत्र के विकास एवं स्वच्छता की मिसाल बनेगा।
उन्होंने कहा कि ये चुनाव चुक्खूवाला संरक्षण और संवर्द्धन के लिए है। भय और भ्रष्टाचार पर चोट करने का है। चुक्खूवाला के लोगों के दुख दर्द सुनने वाला बनाने का है।
उन्होंने कहा कि कमल के फूल चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाकर अपना आशीर्वाद दें। पार्षद प्रत्याशी सतेन्द्र भण्डारी की पत्नी स्वेता भण्डारी ने रैली में शामिल लोगों का आभार प्रकट किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि 23 जनवरी को कमल के फूल चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाकर सतेन्द्र भण्डारी को भारी बहुमत से विजयी बनाएं।
इस मौके पर राजपुर विधायक खजान दास, राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती, भूतपूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी, वरिष्ठ भाजपा नेत्री लक्ष्मी अग्रवाल, माधुरी पुंडीर, अल्का, उषा नेगी, कांता, कंचन, अतुल जैन, बंटी नेगी, प्रदीप तोमर, अजय, रंजन, विनय रमोला, शैलेंद्र, अंकित, मनोज, रविन्द्र, सरिता सोलंकी, आयुष सोलंकी आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
______________________________________________
खबर-2
दुर्घटना को न्योता दे रही एनएचएआई अंतर्गत फ्लाईओवर की स्ट्रीट लाइट
नेपाली फार्म, 19 जनवरी 2025: नेपाली फार्म फ्लाईओवर की स्ट्रीट लाइट हादसे को न्योता दे रही है। अच्छी बात है एनएचएआई का वाहन रोजाना एनएचएआई के अंतर्गत किए कार्यों पर नजरें गढ़ाए रहता है। लेकिन वाहन से दौरा करते एनएचएआई कर्मी अपने द्वारा किए कार्यों को नजरंदाज कर रहा है।
इसी क्रम में खैरी खुर्द के एक जागरूक निवासी गोविंद गिरी ने स्थानीय अखबार "स्पष्ट एक्सप्रेस" के प्रतिनिधि को एनएचएआई की अनदेखी की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया कि रायवाला से ऋषिकेश की ओर जाते हुए बाएं ओर की पहली स्ट्रीट लाइट काफी दिनों से झुकी हुई है। जो कभी भी हाईवे पर गुजरते वाहनों पर गिर कर हादसे का कारण बन सकती है।
स्पष्ट एक्सप्रेस" प्रतिनिधि ने मौके पर जाकर स्थिति का संज्ञान लिया और स्थिति को सही पाया। जिसके बाद 15 दिसंबर 2024 को खबर के माध्यम से एनएचएआई को सूचित भी किया गया, बावजूद इसके विभाग द्वारा अनदेखी की जा रही है।
______________________________________________
खबर-3
नेशनल हाईवे के रखरखाव की नहीं ले रहा सुध खंड डोईवाला, फुटपाथ-डिवाइडर बदहाल
श्यामपुर, 19 जनवरी 2025: नेशनल हाईवे के रखरखाव की सुध नहीं ले रहा है खंड डोईवाला, हाईवे पर धूल-मिट्टी उड़ने से धूल-मिट्टी के कंण आंखों में गिरने से दुपहिया वाहन चालक दुर्लघटना का शिकार हो जाते हैं। लेकिन एनएच विभाग इस ओर ध्यान नहीं देता।
एनएच-58 पर डिवाइडर और फुटपाथ पर रेतीली मिट्टी गिरे होने से दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। साथ ही धूल-मिट्टी के कंण राहगीरों की आंखों में गिरने से दुर्घटनाएं होती हैं लेकिन संबंधित विभाग बेसुध बना रहता है। विभाग हाईवे की साफ-सफाई के लिए अलग से बजट रहता है।
इसके अलावा, एनएच विभाग सौंदर्यीकरण पर भी ध्यान नहीं दे रहा। हाईवे के किनारों पर धूल-मिट्टी भरी है तो डिवाइडर सूखे और कंटीली झाड़ियां उगी हुई हैं जो सड़क पर फैले हुए हैं। डिवाइडरों के आसपास रेतीली मिट्टी जमा होने से दुपहिया वाहनों के मुड़ते समय फिसलकर गिरने का भय बना हुआ है।
इसके अलावा ग्राम खैरी खुर्द से आईडीपीएल दुर्गा मंदिर तक सड़क के बीच डिवाइडरों और फुटपाथ पर उगी कंटीली झाड़ियों के संदर्भ में एनएच अधिकारियों ने जल्द से जल्द झाड़ियां कटवाने का आश्वासन दिया था। लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। फुटपाथ पर झाड़ियां उगी होने से और झाड़ियों के नीचे गड्ढे होने से गिरने का अंदेशा रहता है।
______________________________________________
0 Comments