स्पष्ट एक्सप्रेस 18 जनवरी 2025

______________________________________________
खबर -1

खैरी खुर्द निवासी व वरिष्ठ पत्रकार ने भेजा मंत्री को मांग पत्र, नालियों में स्लैब लगाने की मांग 

दिनेश सिंह सुरियल।
खैरी खुर्द, 09 जनवरी 2025: खैरी खुर्द निवासी वरिष्ठ पत्रकार ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को हाईवे निकासी नालियों में स्लैब रखने के लिए मांग पत्र भेजा है।
          हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर श्यामपुर क्षेत्र में हाईवे किनारे दुकानों के आगे एनएच खंड डोईवाला द्वारा लगभग साल भर पहले पानी की निकासी व साफ-सफाई करने के लिए नालियों के स्लैब हटा दिए गए थे, जिससे इन नालियों से हाईवे पर बारिश के पानी की निकासी हो सके। लेकिन विभाग द्वारा नालियां तो खोद दी गईं पर उनको बना या स्लैब रखना भूल गए। जिससे दुकानदारों के साथ ही आम लोगों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे लोगों ने विभाग के प्रति आक्रोश बना हुआ है। खैरी खुर्द एवं श्यामपुर बाईपास में हाईवे और दुकानों के बीच गहरी खाई बनी हुई है। समस्या से निजात दिलाने के लिए खैरी खुर्द निवासी व वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सिंह भंडारी ने एनएच विभाग को कई मर्तबा ध्यान आकृष्ट करवाया लेकिन समाधान ना होने पर उन्होंने स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को मांग पत्र भेजा है।

हाट बाजार: नाली कूदकर दुकान से आती महिला 

          मांग पत्र के माध्यम से राजेन्द्र सिंह भंडारी ने अवगत कराया है कि 27 जून 2023 से नालियों की सफाई के लिए एनएच द्वारा हाईवे और हाईवे की सड़क और दुकानों के बीच निकासी नालियों के स्लैब हटा दिए गए थे (नालियां खोद दी गई थी)। जिस कारण 4 फीट चौड़ी नालियां जगह-जगह पर खुली-खुली पड़ी है। जिस कारण दुकानों के आगे खाई बन गई हैं। जिससे दुकानदारों व आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि यहां से आने जाने वाले कई बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं चोटिल भी हो चुके हैं।
          कहीं-कहीं तो दुकानों के आगे गड्ढेनुमा लम्बी-चौड़ी नालियां बन गई हैं। इन खुली नालियों में स्लैब न होने से दुकानों में जाना मुश्किल हो रखा है जिसका एनएच विभाग संज्ञान नहीं ले रहा है। विभाग को कई बार खबरों व दूरभाष के माध्यम से सूचित भी किया जा चुका है। लेकिन विभाग के कानों में जू तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने अवगत कराया कि हाईवे किनारे जगह-जगह ह्यूम पाइप व्यर्थ पड़े हुए हैं। इन ह्यूम पाइपों को इन नालियों में रखकर इस विकट समस्या का समाधान किया जा सकता है।
          राजेन्द्र सिंह भंडारी ने मांग पत्र के माध्यम से कैबिनेट मंत्री से एनएच खंड डोईवाला को निर्देशित कर इस विकट समस्या का निस्तारण कराने की व अवर अभियान सीपी सिंह को पुनः एनएच खंड डोईवाला में नियुक्त करने की मांग की है।
______________________________________________
खबर-2

हाईवे किनारे निकासी नाली में फंसी एम्बुलेंस, खुली नालियों का NH नहीं ले रहा संज्ञान 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर, 16 जनवरी 2025: मृत शरीर को एम्स ले जाने आई एम्बुलेंस दो घंटे तक खुली निकासी नाली में फंसी रही।
ग्राम खैरी खुर्द में हुई एक घटना में पुलिस द्वारा शांतिकुंज से एम्बुलेंस बुलाई गई। लेकिन एम्बुलेंस सही जगह ना पहुंचकर श्यामपुर की तरफ निकल गई, जिसे वापस खैरी खुर्द लेन नं 1 में आने को कहा गया। एम्बुलेंस आ ही रही थी कि हाईवे किनारे खुली हुई नाली में फंस गई। 
जबकि, एनएच खंड डोईवाला को इन खुली नालियों बंद करने के संबंध में कई बार सूचित किया गया है, लेकिन विभाग के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही।
नालियों के भीड़-भाड़ वाली जगहों पर खुली होने की वजह से कोई भी हादसा हो सकता है। एनएच खंड डोईवाला के अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता सहायक अभियंता व अवर अभियंता को इस संबंध में कई मर्तबा बताया गया है पर विभाग के अधिकारी बहाना बनाकर जनहित की समस्या को नजरअंदाज कर रहे हैं।
______________________________________________
खबर-3
______________________________________________
खबर-4

नेशनल हाईवे के रखरखाव की नहीं ले रहा सुध खंड डोईवाला, फुटपाथ-डिवाइडर बदहाल

स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर,14 जनवरी 2025: नेशनल हाईवे के रखरखाव की सुध नहीं ले रहा है खंड डोईवाला, हाईवे पर धूल-मिट्टी उड़ने से धूल-मिट्टी के कंण आंखों में गिरने से दुपहिया वाहन चालक दुर्लघटना का शिकार हो जाते हैं। लेकिन एनएच विभाग इस ओर ध्यान नहीं देता।
          एनएच-58 पर डिवाइडर और फुटपाथ पर रेतीली मिट्टी गिरे होने से दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। साथ ही धूल-मिट्टी के कंण राहगीरों की आंखों में गिरने से दुर्घटनाएं होती हैं लेकिन संबंधित विभाग बेसुध बना रहता है। विभाग हाईवे की साफ-सफाई के लिए अलग से बजट रहता है।
          इसके अलावा, एनएच विभाग सौंदर्यीकरण पर भी ध्यान नहीं दे रहा। हाईवे के किनारों पर धूल-मिट्टी भरी है तो डिवाइडर सूखे और कंटीली झाड़ियां उगी हुई हैं जो सड़क पर फैले हुए हैं। डिवाइडरों के आसपास रेतीली मिट्टी जमा होने से दुपहिया वाहनों के मुड़ते समय फिसलकर गिरने का भय बना हुआ है।
          इसके अलावा ग्राम खैरी खुर्द से आईडीपीएल दुर्गा मंदिर तक सड़क के बीच डिवाइडरों और फुटपाथ पर उगी कंटीली झाड़ियों के संदर्भ में एनएच अधिकारियों ने जल्द से जल्द झाड़ियां कटवाने का आश्वासन दिया था। लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। फुटपाथ पर झाड़ियां उगी होने से और झाड़ियों के नीचे गड्ढे होने से गिरने का अंदेशा रहता है।
______________________________________________खबर-5

ऋषिकेश की जनता परिवर्तन को तैयार है : दीपक प्रताप जाटव

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 17 जनवरी 2025: नगर निगम ऋषिकेश के कांग्रेस अधिकृत मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने आज वार्ड संख्या 25, आवास विकास और कचहरी परिसर में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने नगर निगम ऋषिकेश के आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
          दीपक प्रताप जाटव ने कहा, "ऋषिकेश की जनता अब बदलाव चाहती है। यहां की जनता ने यह महसूस किया है कि अब समय आ गया है जब शहर में सही नेतृत्व और वास्तविक परिवर्तन की आवश्यकता है। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा जनता के हितों को सर्वोपरि माना है व हम यही बदलाव लेकर आएंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "नगर निगम में कांग्रेस की सरकार बनने पर हम ऋषिकेश के विकास के लिए नई दिशा में काम करेंगे। शहर की सफाई व्यवस्था, जल आपूर्ति, बिजली, सड़कें, और बुनियादी सुविधाओं में सुधार हमारी प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही पर्यटन और संस्कृति के क्षेत्र में भी हम कई योजनाएं लाएंगे जिससे ऋषिकेश को और अधिक पहचान मिले।"
          दीपक प्रताप जाटव ने यह भी कहा, "ऋषिकेश की जनता को अब बदलाव का एहसास हो चुका है और वह कांग्रेस के नेतृत्व में एक नया और समृद्ध ऋषिकेश देखना चाहती है। हम सभी को साथ लेकर शहर के विकास के लिए काम करेंगे और जनता को हर मोर्चे पर बेहतर सुविधाएं देंगे।"
उन्होंने अंत में कहा, "आज ऋषिकेश के लोग कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के लिए तैयार हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि सिर्फ कांग्रेस ही ऋषिकेश को एक बेहतर भविष्य दे सकती है।
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments