______________________________________________
खबर-1
वन विभाग के उप प्रभागीय अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ
नरेन्द्रनगर, 15 जनवरी 2025: गृह मंत्रालय, भारत सरकार एवं पुलिस मुख्यालय के आदेशों के अनुपालन में तथा मुख्य वन संरक्षक/निदेशक, उत्तराखण्ड वानिकी प्रशिक्षण अकादमी हल्द्वानी श्रीमती तेजस्विनी अरविंद पाटिल एवं उपनिदेशक श्री मयंक मेहता की पहल पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/निदेशक, पीटीसी श्री ददन पाल (आई.पी.एस.) के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक/उप-निदेशक, पीटीसी श्री मनोज कुमार कत्याल के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, नरेन्द्रनगर, टि.ग. में 15 जनवरी 2025 से उत्तराखण्ड वन विभाग में कार्यरत वनाधिकारियों हेतु नए आपराधिक कानून-भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS), भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 (BSA), हथियार प्रशिक्षण, जॉच प्रक्रिया, कानून प्रवर्तन, मुखबिरी तंत्र, विधि, फारेंसिक साईंस एवं क्रिमिनोलॉजी आदि विषयक 03 दिवसीय गहन प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया
इस प्रशिक्षण में उत्तराखण्ड वन विभाग के 23 उप-प्रभागीय अधिकारियों (एसडीओ/एसीएफ) द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञों को अतिथि व्याख्याता के रूप में आमंत्रित कर नये आपराधिक कानूनों, फॉरेन्सिक, अपराध शास्त्र आदि के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे वन विभाग के अधिकारियों को अपने कर्तव्य निर्वहन व नये कानूनों के सफल क्रियान्वयन में प्रभावी सहायता मिलेगी।गृह मंत्रालय, भारत सरकार एवं पुलिस मुख्यालय के आदेशों के अनुपालन में तथा मुख्य वन संरक्षक/निदेशक, उत्तराखण्ड वानिकी प्रशिक्षण अकादमी हल्द्वानी श्रीमती तेजस्विनी अरविंद पाटिल एवं उपनिदेशक मयंक मेहता की पहल पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/निदेशक, पीटीसी ददन पाल (आईपीएस) के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक/उप-निदेशक, पीटीसी मनोज कुमार कत्याल के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, नरेन्द्रनगर, टि.ग. में 15 जनवरी 2025 से उत्तराखण्ड वन विभाग में कार्यरत वनाधिकारियों हेतु नए आपराधिक कानून-भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS), भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 (BSA), हथियार प्रशिक्षण, जॉच प्रक्रिया, कानून प्रवर्तन, मुखबिरी तंत्र, विधि, फारेंसिक साईंस एवं क्रिमिनोलॉजी आदि विषयक 03 दिवसीय गहन प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया
इस प्रशिक्षण में उत्तराखण्ड वन विभाग के 23 उप-प्रभागीय अधिकारियों (एसडीओ/एसीएफ) द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञों को अतिथि व्याख्याता के रूप में आमंत्रित कर नये आपराधिक कानूनों, फॉरेन्सिक, अपराध शास्त्र आदि के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे वन विभाग के अधिकारियों को अपने कर्तव्य निर्वहन व नये कानूनों के सफल क्रियान्वयन में प्रभावी सहायता मिलेगी।
______________________________________________
खबर- 2
दो थानों की सीमा का फायदा उठा रहे नशेड़ी, पुलिस भी नहीं करती त्वरित कार्यवाही
थाना ऋषिकेश व थाना रायवाला की अंतिम सीमा है ये पुलिया
स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी खुर्द, 15 जनवरी 2025: दो थानों की सीमा का फायदा उठाकर बैठे रहते हैं नशेड़ी। पुलिस भी अपने थाने की अंतिम सीमा तक कार्यवाही का कहकर पल्ला झाड़ लेती है।
दो थानों थाना रायवाला और थाना ऋषिकेश की सीमा को जोड़ती स्वेला नाले की रेलवे पुलिया पर नशेड़ी बैठे रहते हैं। पुलिया के समीप के लोगों का कहना है कि आए दिन पुलिया पर नशेड़ी युवक बैठे रहते हैं। थाना रायवाला पुलिस को सूचना देने पर कार्यवाही तो की जाती है पर पुलिस काफी देर बाद मौके पर पहुंचती है। तब तक नशेड़ी युवक अपने अपने रस्ते निकल जाते हैं।
जिसके बाद पुलिस को मौके पर सुनसान मिलता है। और गश्ती पुलिस को बैरंग लौटना पड़ता है।
सही मायने में यदि नशेड़ी युवकों पर लगाम कसनी है तो पुलिस प्रशासन को त्वरित एक्शन लेना होगा।
इसी क्रम में आज फिर एक जागरूक व्यक्ति ने नशे में लिप्त संदिग्ध जगह पर खड़े, संदिग्ध दिखने वाले युवाओं की सूचना पुलिस प्रशासन को दी, लेकिन करीब एक घंटे तक मौके पर कोई पुलिसिया कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई। जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि सिर्फ जागरूकता कीथाना रायवाला को पुलिया पर नशेड़ियों के बैठे होने की सूचना दी गई। थाना रायवाला पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची, नशेड़ी युवक थाना ऋषिकेश की सीमा की तरफ से निकल हाईवे की तरफ निकल गए।
जबकि थाना ऋषिकेश अंतर्गत श्यामपुर चौकी पुलिस कभी रेलवे पुलिया की ओर गश्त लगाते हुए नहीं देखी।______________________________________________
खबर-3
पूर्व पीसीसी सदस्य संजय गुप्ता प्रभारी व वरिष्ठ नेता कांग्रेस चंदन सिंह पंवार चुनाव संचालन समिति संयोजक नियुक्ति
मुनिकीरेती, 15 जनवरी 2025: प्रदेश हाई कमान के संस्तुति पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट ने निकाय चुनाव ऋषिकेश–2025 के लिए पूर्व पीसीसी सदस्य संजय गुप्ता को प्रभारी एवं वरिष्ठ नेता कांग्रेस चंदन सिंह पंवार को चुनाव संचालन समिति संयोजक नियुक्ति किया है, इसके साथ ही 43 सदस्यों की चुनाव संचालन समिति का गठन किया है ।
इस मौके पर राजपाल खरोला, महंत विनय सारस्वत, मदन मोहन शर्मा, जयेन्द्र रमोला, वैशाख सिंह पयाल, प्यारेलाल जुगरान, सतीश शर्मा, अरविंद जैन, सूरज गुलाटी, शैलेंद्र बिष्ट, राकेश अग्रवाल, प्रदीप जैन, मदनलाल जाटव, रवि जैन, मदन शर्मा, मनोज गुसाई, श्रीमती विमला रावत, मदन नागपाल, विजयपाल रावत (ब्लॉक अध्यक्ष), शिव प्रसाद भट्ट, राजेंद्र तिवारी, सोहनलाल रतूड़ी, मुकुल शर्मा, विवेक तिवारी, श्रीमती मधु जोशी, उमा ओबेरॉय, राधा रमोला, शकुंतला शर्मा, कमला प्रधान, सहदेव राठौर, राजेंद्र कोठारी, सूरत सिंह कोहली, दीपक गौनियाल, ऋषि सिंघल, रजनीश सेठी, राजेंद्र गैरोला, रुकम पोखरियाल, अंशुल त्यागी (जिला अध्यक्ष–महिला कांग्रेस), बृजभूषण बहुगुणा (प्रदेश सचिव आई टी), सिंह राज पोसवाल (ओबीसी अध्यक्ष), सन्नी प्रजापति, (जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस), गौरव राणा (युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष), हिमांशु जाटव (अध्यक्ष–एनएसयूआई) के नाम शामिल हैं l
______________________________________________
खबर-4
ऋषिकेश नगर निगम चुनाव के संदर्भ में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव का डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान
ऋषिकेश, 15 जनवरी 2025: ऋषिकेश नगर निगम में कांग्रेस पार्टी के अधिकृत मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने आज नगर निगम के वार्ड नंबर 27 बैराज और वार्ड नंबर 32 सुमन बिहार में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों से आगामी नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
दीपक प्रताप जाटव ने जनसंपर्क के दौरान स्थानीय नागरिकों से मुलाकात की और उन्हें कांग्रेस पार्टी के विकासात्मक कार्यों, योजनाओं और जनकल्याण के मुद्दों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का मुख्य उद्देश्य ऋषिकेश नगर निगम में सभी क्षेत्रों का समग्र विकास करना है, और इसके लिए वे पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने क्षेत्रवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दें ताकि शहर में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, बुनियादी ढांचे और अन्य महत्वपूर्ण सेवाओं को बेहतर किया जा सके। जाटव ने यह भी बताया कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा जनता की भलाई के लिए काम किया है और उनके नेतृत्व में ऋषिकेश में नई दिशा और विकास की गति प्राप्त होगी।
दीपक प्रताप जाटव ने यह सुनिश्चित किया कि कांग्रेस पार्टी के मेयर बनने के बाद सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास की गति को तेज किया जाएगा और जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जाएगा। उन्होंने नगर निगम के समग्र कार्यों में पारदर्शिता, जिम्मेदारी और जनभागीदारी को बढ़ाने की भी बात की।
0 Comments