______________________________________________
खबर-1
नेशनल हाईवे के रखरखाव की नहीं ले रहा सुध खंड डोईवाला, फुटपाथ-डिवाइडर बदहाल
खैरी खुर्द, 14 जनवरी 2025: नेशनल हाईवे के रखरखाव की सुध नहीं ले रहा है खंड डोईवाला, हाईवे पर धूल-मिट्टी उड़ने से धूल-मिट्टी के कंण आंखों में गिरने से दुपहिया वाहन चालक दुर्लघटना का शिकार हो जाते हैं। लेकिन एनएच विभाग इस ओर ध्यान नहीं देता।
एनएच-58 पर डिवाइडर और फुटपाथ पर रेतीली मिट्टी गिरे होने से दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। साथ ही धूल-मिट्टी के कंण राहगीरों की आंखों में गिरने से दुर्घटनाएं होती हैं लेकिन संबंधित विभाग बेसुध बना रहता है। विभाग हाईवे की साफ-सफाई के लिए अलग से बजट रहता है।
इसके अलावा, एनएच विभाग सौंदर्यीकरण पर भी ध्यान नहीं दे रहा। हाईवे के किनारों पर धूल-मिट्टी भरी है तो डिवाइडर सूखे और कंटीली झाड़ियां उगी हुई हैं जो सड़क पर फैले हुए हैं। डिवाइडरों के आसपास रेतीली मिट्टी जमा होने से दुपहिया वाहनों के मुड़ते समय फिसलकर गिरने का भय बना हुआ है।
इसके अलावा ग्राम खैरी खुर्द से आईडीपीएल दुर्गा मंदिर तक सड़क के बीच डिवाइडरों और फुटपाथ पर उगी कंटीली झाड़ियों के संदर्भ में एनएच अधिकारियों ने जल्द से जल्द झाड़ियां कटवाने का आश्वासन दिया था। लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। फुटपाथ पर झाड़ियां उगी होने से और झाड़ियों के नीचे गड्ढे होने से गिरने का अंदेशा रहता है।
______________________________________________
खबर-2
दुर्घटना को न्योता दे रही एनएचएआई अंतर्गत फ्लाईओवर की स्ट्रीट लाइट
नेपाली फार्म, 14 जनवरी 2025: नेपाली फार्म फ्लाईओवर की स्ट्रीट लाइट हादसे को न्योता दे रही है। अच्छी बात है एनएचएआई का वाहन रोजाना एनएचएआई के अंतर्गत किए कार्यों पर नजरें गढ़ाए रहता है। लेकिन वाहन से दौरा करते एनएचएआई कर्मी अपने द्वारा किए कार्यों को नजरंदाज कर रहा है।
इसी क्रम में खैरी खुर्द के एक जागरूक निवासी गोविंद गिरी ने स्थानीय अखबार "स्पष्ट एक्सप्रेस" के प्रतिनिधि को एनएचएआई की अनदेखी की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया कि रायवाला से ऋषिकेश की ओर जाते हुए बाएं ओर की पहली स्ट्रीट लाइट काफी दिनों से झुकी हुई है। जो कभी भी हाईवे पर गुजरते वाहनों पर गिर कर हादसे का कारण बन सकती है।
स्पष्ट एक्सप्रेस" प्रतिनिधि ने मौके पर जाकर स्थिति का संज्ञान लिया और स्थिति को सही पाया। जिसके बाद 15 दिसंबर 2024 को खबर के माध्यम से एनएचएआई को सूचित भी किया गया, बावजूद इसके विभाग द्वारा अनदेखी की जा रही है।
______________________________________________
खबर3
अनुमति की आड़ में काट डाले प्रतिबन्धित प्रजाति के हरे पेड़
स्पष्ट एक्सप्रेस।
रायवाला, 14 जनवरी 2025: रायवाला क्षेत्र अन्तर्गत हरिपुरकलां में मोतीचूर मोहल्ला में एक भूखण्ड पर खड़े हरे पेड़ों पर बेरहमी से आरी चला दी गई है। खास बात यह है कि उद्यान विभाग की ओर से आम के छह हरे पेड़ो को जर्जर बताकर अनुमति जारी की गई है मगर आम के साथ ही तीन अन्य प्रतिबंधित प्रजाति के हरे पेड़ भी उड़ा दिए गए। मौके पर मौजूद पेड़ों के ठूंट खुद इस बात की गवाही दे रहे हैं।
काटे गए ज्यादातर पेड़ों की डाट भी रातों-रात गायब कर दी गई हैं। मंगलवार सुबह जब उद्यान और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो उस वक्त भी एक लोडर में डाट लदी हुई थी। मिडियाकर्मियों द्वारा सम्बन्धित विभागीय अधिकारीयों को मामले की जानकारी दिए जाने के बाद वाहन को खाली कर डाट झाड़ियों में फेंक दी गईं। मामले में उद्यान, वन विभाग और पुलिस एक दूसरे की जिम्मेदारी बता कर पल्ला झाड़ रहे हैं। रायवाला की उद्यान प्रभारी रचना कोठियाल ने बताया कि हरिपुरकलां में आम के छह जर्जर पेड़ों के पातन की अनुमति जारी की गई है। डाट के निकासी व अन्य प्रजाति के पेड़ों पातन का मामला वन विभाग के अंतर्गत है। वहीं रेंज अधिकारी जीएस धमान्दा ने बताया कि आम के पेड़ों को काटने की अनुमति उद्यान विभाग ने जारी की है। डाटो की निकासी के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है। आकलन के लिए टीम को मौके पर भेजा गया है। अगर अनुमति की आड़ में प्रतिबंधित पेड़ काटे गए हैं तो विधिक कार्यवाही की जाएगी।
______________________________________________
खबर3
देवभूमि के ग्रामीण क्षेत्र आधार सेवाओं से वंचित: ऋषिकेश में सुविधा विस्तार की मांग
छिद्दरवाला, 14 जनवरी 2025: उत्तराखंड के देहरादून जिले के ऋषिकेश विधान सभा क्षेत्र में आधार सेवाओं की अनुपलब्धता ग्रामीण निवासियों के लिए एक गंभीर समस्या बन गई है। छिद्दरवाला निवासी उत्तम सिंह मन्द्रवाल द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय में दायर एक शिकायत के अनुसार, क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को नया आधार कार्ड बनवाने या बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 15 से 35 किमी की दूरी तय कर ऋषिकेश या देहरादून जाना पड़ता है। यह समस्या विशेष रूप से वृद्धजनों और बच्चों के लिए कठिनाई का कारण बन रही है। यहां तक कि जिन ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीयकृत बैंक और पोस्ट ऑफिस की शाखाएं मौजूद हैं, वहां भी आधार सेवा केंद्र उपलब्ध नहीं हैं।
छिद्दरवाला निवासी उत्तम सिंह मन्द्रवाल ने यह भी बताया कि शहर के आधार केंद्रों पर लंबी भीड़ और सीमित सेवाओं के कारण एक ही दिन में काम पूरा कर पाना मुश्किल हो जाता है। इससे ग्रामीणों का समय और धन दोनों की बर्बादी होती है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि ऋषिकेश क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में मौजूद बैंकों और पोस्ट ऑफिसों में आधार सेवा केंद्रों को शीघ्र खोला जाए, ताकि आधार सेवाओं तक उनकी पहुंच आसान हो सके।
सरकार को इस दिशा में तत्परता से कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि आधार सेवाओं की अनिवार्यता के साथ-साथ इसकी पहुंच भी सुगम बनाई जा सके।
______________________________________________
खबर-4
नगर निगम ऋषिकेश के कांग्रेस अधिकृत मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव का जनसंपर्क
ऋषिकेश, 14 जनवरी 2025: नगर निगम ऋषिकेश के कांग्रेस पार्टी द्वारा अधिकृत मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने आज वार्ड संख्या 10 और वार्ड संख्या 02 में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों से आगामी नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की और स्थानीय मुद्दों पर अपने दृष्टिकोण को साझा किया।
जनसंपर्क के दौरान दीपक प्रताप जाटव ने कहा, "हमारा मुख्य उद्देश्य ऋषिकेश के विकास को नई दिशा देना है। कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता की सेवा में विश्वास रखती है और हम सुनिश्चित करेंगे कि क्षेत्रवासियों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। मैं वादा करता हूं कि यदि मुझे जनसमर्थन मिला, तो मैं नगर निगम में पारदर्शिता, विकास और बेहतर प्रशासन को प्राथमिकता दूंगा।"
उन्होंने क्षेत्रवासियों से संवाद करते हुए कहा, "आज के दौर में नगर निगम के हर वार्ड का समग्र विकास बेहद जरूरी है। कांग्रेस के नेतृत्व में हम हर वार्ड में समान रूप से विकास की योजनाओं को लागू करेंगे और जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे।"
दीपक प्रताप जाटव ने क्षेत्रवासियों से यह भी कहा कि नगर निगम चुनाव सिर्फ पार्टी का चुनाव नहीं, बल्कि शहर के भविष्य का चुनाव है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के पक्ष में समर्थन की अपील करते हुए कहा, "आपका एक वोट हमारे शहर की नई पहचान बना सकता है। कांग्रेस पार्टी ही वह पार्टी है जो जनता के असली मुद्दों को प्राथमिकता देती है और हर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए काम करती है।"
______________________________________________
खबर-5
उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा एक गोष्टी आयोजित
स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 14 जनवरी 2025: आज सुबह 11:30 बजे उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा एक गोष्टी आयोजित हुई। गोष्ठी में प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी ने प्रदेश वासियों को लोहड़ी के साथ ही मकर संक्रांति व खिचड़ी संग्राद की बधाई देते हुये अपील की कि आने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में अधिक से अधिक भागीदारी करें।
राज्य आंदोलनकारी मंच के सभी सदस्यों ने एक सुर में कहा कि देहरादून नगर निगम के नये मेयर को ग्रीन सीटी के स्वरूप में लाना प्राथमिकता होनी चाहियॆ। साथ ही शहर को चार जोन में बांटकर कूड़े निस्तारण हेतु योजना बने एवं चारों पर्यवेक्षक नियुक्त हो औऱ उनके उपर मुख्य पर्यवेक्षक व स्वास्थ्य अधिकारी बराबर मॉनिटरिंग करें ताकि कोई गली मोहल्ला इससे अछूता ना रहें।
प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर सभी राज्य आंदोलनकारियों से अपील की हैं कि इस चुनाव में अपने राज्य आंदोलनकारी प्रत्याशी व आंदोलनकारी परिवार के लोगो के पक्ष में मतदान करें साथ ही परिवार से जुड़े स्वच्छ छवि एवं कार्य करने वालों को ही चुनें।
चन्द्रकिरण राणा एवं संतन सिंह ने कहा कि देहरादून शहर ने स्मार्ट सीटी के बिना योजना के द्वारा अधूरे कार्यों व जगह जगह गड्ढों औऱ तारों के गुच्छों से अजीज आ गये हैं लेकिन निस्तारण हेतु ईमानदार पहल नहीं हुई।
प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने कहा कि जनता बेहतर मेयर चुनें औऱ आने वाले मेयर को व्यापारिक प्रतिष्ठानों द्वारा अवेध अतिक्रमण व निगम की भूमि को वापस लेने के साथ ही शहर की नदियों को स्वच्छता लाने की दिशा में कार्य करना होगा।
इस मौके पर केशव उनियाल, जगमोहन सिंह नेगी, संतन सिंह रावत, प्रदीप कुकरेती, चन्द्रकिरण राणा, विनोद असवाल, भानु रावत, प्रभात डण्डरियाल, सुमन भण्डारी, अलंकार गौतम आदि मौजूद रहें।______________________________________________
खबर-6
निवर्तमान महापौर श्रीमती अनिता ममगाईं ने त्रिवेणी घाट पहुँच बांटी खिचड़ी लिया माँ गंगा का आशीर्वाद
ऋषिकेश, 14 जनवरी 2025: तीर्थनगरी में उत्तरायणी पर्व धूमधाम से मनाया गया। ऋषिकेश का दिल कहे जाने वाले त्रिवेणी घाट पर धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं,जन प्रतिनिधियों ने जगह-जगह खिचड़ी वितरण किया। वहीं श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर दान-पुण्य किया।
निवर्तमान महापौर और भाजपा की बरिष्ठ नेता अनिता ममगाईं ने भी गंगा किनारे स्थित त्रिवेणी घाट पहुँच माँ गंगा का आशीर्वाद लिया । उसके बाद उन्होंने निराश्रित और निर्धन लोगों को खिचड़ी, चावल व दाल का दान किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, मकर संक्रान्ति भारत के प्रमुख पर्वों में से एक है। मकर संक्रांति पूरे भारत और नेपाल में भिन्न रूपों में मनाया जाता है।
पौष मास में जिस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है उस दिन इस पर्व को मनाया जाता है। मेरी यही कामना है, मां गंगा का आशीर्वाद सभी पर बना रहे। ऋषिकेश वासियों के लिए यह पर्व काफी महत्वपूर्ण होता है। क्यूंकि यहाँ देश विदेश से श्रधालु पहुँचते हैं। कई तरह के संस्कृतियों का संगम यहाँ पर होता है। समाज का हर वर्ग यहां आता है। मैं सभी को इस महान पर्व मकर संक्रांति की बधाई देती हूँ। मेरी तरफ से सभी को ढेर सारी शुभकामनायें। आपको बता दें, इस दौरान हजारों लोग पहुंचे थे सुबह से गंगा स्नान फिर पूजा अर्चना के लिए घाट पर।
______________________________________________
0 Comments