स्पष्ट एक्सप्रेस 14 जनवरी 2025

______________________________________________
खबर-1

देहरादून की कक्षा 11 की छात्रा कु. प्रीति तपाली को मा. प्रधानमंत्री जी का “परीक्षा पर चर्चा “ में अवसर

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 13 जनवरी 2025: फूलचंद नारी शिल्प कन्या बालिका इंटर कॉलेज देहरादून कक्षा 11 की छात्रा कुमारी प्रीति तपाली को माननीय प्रधानमंत्री जी का “परीक्षा पर चर्चा “ में अवसर मिलने से सभी ने हर्ष व्यक्त किया है। छात्रा की उपलब्धि पर शिक्षा विभाग और विद्यालय  परिवार भी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
          किसी ने सही कहा है कि कोई भी प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। अवसर मिलने पर व सही प्रकार से निखारने पर वह सबके सम्मुख आ ही जाती है।
          ऐसा ही एक गरीब परिवार की नितांत अभाव में अपनी शिक्षा ग्रहण कर रही फूलचंद नारी शिल्प कन्या बालिका इंटर कॉलेज देहरादून कक्षा 11 की होनहार छात्रा कुमारी प्रीति तपाली के साथ हुआ। 12 जनवरी 2025 को माननीय प्रधानमंत्री जी का " परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम 2025" में नई दिल्ली में प्रस्तावित क्यूरेटेड गतिविधियों के क्रम में प्रथम सत्र जिसका शीर्षक है “ध्यान और स्मृति का निर्माण-खेल मानसिकता “ में फूलचंद नारी शिल्प कन्या बालिका इंटर कॉलेज देहरादून की छात्रा कुमारी प्रीति तपाली कक्षा 11 ने प्रतिभाग किया। इस बालिका का रैंडम चयन एक प्रेरणादायक उदाहरण है। बालिका एक अत्यंत गरीब परिवार से सम्बन्धित है। छात्रा के पिता मजदूरी करते हैं और मां घरों में साफ- सफाई का कार्य करती है। गरीब परिवार से होने के बावजूद इस होनहार बालिका ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। 
          छात्रा की इस उपलब्धि से ना केवल उसके परिवार बल्कि विद्यालय परिवार के साथ साथ देहरादून के लिए भी गर्व का विषय है। जैसे ही सूचना मिली विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मोना बाली द्वारा तत्काल व्यवस्थाओं के अंतर्गत छात्रा को एस्कॉर्ट टीचर श्रीमती रेनू जोशी प्रवक्ता हिंदी के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग करवाने के लिए दिल्ली भेजा गया। 
माननीय प्रधानमंत्री जी का परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम वास्तव में एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक स्वर्णिम अवसर मिलता है।
          महानिदेशक विद्यालय शिक्षा उत्तराखंड महोदया सुश्री झरना कमठान, नोडल अधिकारी परीक्षा पर चर्चा 2025 डॉ मुकुल कुमार सती, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढोंडियाल, सुनील भट्ट प्रवक्ता एस.सी.ई.आर.टी. राज्य समन्वयक परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का भी इस बालिका को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।
          इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति एवं प्रधानाचार्या श्रीमती मोना बाली सहित विद्यालय परिवार की सभी शिक्षिकाओं ने बालिका की उपलब्धि के लिए बालिका को साधुवाद दिया व छात्रा के परिवारजनों को बधाई प्रेषित की। प्रधानाचार्या श्रीमती मोना बाली द्वारा विद्यालय की छात्रा की इस उपलब्धि के लिए सराहना की गई व आशा व्यक्त की गई कि आगे भी विद्यालय की अन्य छात्राएं इस बच्ची से प्रेरणा लेकर विद्यालय का नाम रोशन करेंगी। उन्होंने जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को भी धन्यवाद किया, जिन्होंने छात्रा को प्रोत्साहित कर अपना सहयोग प्रदान किया।
______________________________________________
खबर-2

सचिवालय कर्मियों द्वारा 38 वें राष्ट्रीय खेलों को प्रोत्साहन को पैदल मैराथन 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 13 जनवरी 2025: सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब तथा राष्ट्रीय खेल सचिवालय, देहरादून उत्तराखंड के तत्वावधान में सचिवालय एटीएम चौक से घंटाघर तथा परेड ग्राउंड, पुलिस मुख्यालय होते हुए वापस सचिवालय एटीएम चौक पर लगभग 150 सचिवालय परिवार के अधिकारी कर्मचारी एवं अन्य खिलाड़ियों ने प्रातः  8 बजे वॉकाथन प्रारंभ कर 03 किलोमीटर की दूरी में प्रतिभाग किया।
          संकल्प से शिखर तक के इस वॉकाथन को निदेशक खेल उत्तराखंड प्रशांत आर्य के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
          खेल निदेशक द्वारा प्रदेश में राष्ट्रीय खेलों के लिए हुई प्रगति, प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी, वॉलिंटियर्स की संख्या एवं अन्य तैयारी के बारे में जानकारी  प्रदान की। वॉकाथन का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड में 38वीं राष्ट्रीय खेल के दृष्टिगत खेलों को बढ़ावा देने, उत्तराखंड में सुरक्षित एवं सफल राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो, इस संकल्प के साथ प्रोमो वॉकाथन के द्वारा सन्देश दिया  गया।
          इस अवसर क्लब के अध्यक्ष ललित चन्द्र जोशी, सचिव राजेंद्र प्रसाद जोशी, उपाध्यक्ष श्रीमती रीता कौल, सलाहकार जीवन सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष दिनेश घींगा, सचिवालय संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार लखेड़ा, जीतमणि पैन्यूली एवं उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच से प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, प्रदेश महासचिव रामलाल खंडूरी, जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती व उपाध्यक्ष चन्द्रकिरण राणा के साथ ही रेडक्रास के मोहन खत्री सहित अनेक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
______________________________________________
खबर-3

आरुषी सुन्द्रियाल द्वारा आचार संहिता के खिलाफ चुनाव प्रचार करने पर नामांकन निरस्त करने की मांग

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 13 जनवरी 2025: आरुषी सुन्द्रियाल ने नोडल एम.सी.सी. को शिकायत पत्र देते हुए नगर निगम चुनाव में बीजेपी और आम आदमी पार्टी द्वारा धार्मिक स्थलों पर प्रचार किए जाने की शिकायत दर्ज कराई। हाल ही में कांग्रेस प्रत्याशी को धार्मिक स्थल पर चुनाव प्रचार करने हेतु नोटिस जारी हो चुका है। इसके बाद अब आरुषी सुन्द्रियाल ने न्यायसंगत, निष्पक्ष तथा संतोषजनक चुनाव हेतु धार्मिक स्थलों में चुनाव प्रचार करने वाले प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त करने का अनुरोध किया है। 
          इस मामले में आरुषी सुन्द्रियाल ने बयान जारी करते हुए कहां की, "भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी द्वारा अनैतिक तरीके से चुनाव को प्रभावित करने हेतु धार्मिक कार्यक्रमों में चुनाव चीन के पटके पहन कर प्रचार किया जा रहा है। केवल इतना ही नहीं धार्मिक स्थलों पर किए गए प्रचार को सोशल मीडिया पर वायरल कर खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। यह आचार संहिता व निर्वाचन आयोग का अपमान है और इससे आचार संहिता को लागू करने में प्रशासन की नाकामी स्पष्ट रूप से दृश्यदृष्टिगोचर है। प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे ऐसे कृतियों से न केवल लोगों की संवेदनशील धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है बल्कि इससे अनैतिक रूप से चुनाव प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। यदि इस प्रकार से चुनाव आयोग आचार संहिता को लागू करने में असफल रहा तो परिणाम स्वरूप लोकतंत्र की हत्या हो जाएगी। आचार संहिता का पालन करते हुए सुचारू रूप से चुनाव संपन्न करना अति आवश्यक है, इसके लिए अनुशासन के कड़े मापदंड निश्चित करना प्रशासन का दायित्व है। हाल ही में धार्मिक स्थल पर चुनाव प्रचार करने हेतु कांग्रेस प्रत्याशी को भी नोटिस दिया गया। परंतु यह कार्यवाही पर्याप्त अनुभूति नहीं हो रही क्योंकि लगातार प्रत्याशियों द्वारा धार्मिक स्थलों पर प्रचार कर आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। इसलिए मैं आरुषी सुन्द्रियाल न्यायसंगत, निष्पक्ष तथा संतोषजनक चुनाव हेतु धार्मिक स्थलों या कार्यक्रमों में चुनाव प्रचार करने वाले प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त करने का अनुरोध करती हूं।" दरअसल चुनाव प्रत्याशियों के धार्मिक स्थलों पर जाने पर कोई रोक नहीं है परंतु चुनाव चीन एच के साथ धार्मिक स्थलों पर जाना प्रचार माना गया है, जो की आचार संहिता का उल्लंघन है। जिसकी साक्ष समेत शिकायत दर्ज करवा आरुषी सुन्द्रियाल ने लोकतंत्र के हित में बड़ा कदम उठाया है।
______________________________________________
खबर-4

चुनाव प्रचार समिति के संयोजक के लिए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा एवं सह-संयोजक व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र तथा मुख्य चुनाव अभिकर्ता के लिए भगवती प्रसाद सेमवाल की नियुक्ति

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 13 जनवरी 2025: हाई कमान की संस्तुति पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह ने नगर निकाय चुनाव में चुनाव प्रचार समिति के संयोजक के लिए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा एवं सह-संयोजक व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र तथा मुख्य चुनाव अभिकर्ता के लिए भगवती प्रसाद सेमवाल को नियुक्त किया।
          इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि ऋषिकेश महानगर 2025 के चुनाव में मेयर व पार्षद प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार– प्रसार को और तेज किया जाएगा, और हमारे मजबूत नेताओं के हाथ में चुनाव प्रचार प्रसार की बागडोर से निश्चित तौर पर मेयर/पार्षद प्रत्याशियों को और मजबूती मिलेगी।
           मुख्य चुनाव अभिकर्ता इस सम्पूर्ण 2025 निकाय चुनाव में मेयर व पार्षद प्रत्याशियों के चुनाव सम्बन्धी गतिविधियों पर अपनी नज़र बनाये रखेंगे l
______________________________________________
खबर-5

गौशाला के नाम पर पैसों की बर्बादी, साल भर बाद भी वीरान है गौशाला 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
खदरी खड़कमाफ़, 13 जनवरी 2025: बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में 10 लाख की गौशाला का निर्माण पैसों की बर्बादी तक सीमित नजर आई। उद्घाटन करने वाले भी प्रतिक्रिया जाहिर ना करते हुए अखबारों की सुर्खियां बटोरने तक सीमित रहे।
          माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान एवं जिला पंचायत सदस्य श्यामपुर संजीव चौहान द्वारा 12 जनवरी 2024 को गौशाला का उद्घाटन किया गया था, जो आज भी वीरान पड़ी है।
         पूर्व में जिला पंचायत सदस्य श्यामपुर संजीव चौहान ने बताया था कि ग्राम पंचायत द्वारा गौशाला निर्माण के लिए धनराशि मांगी गई थी और कहा गया था कि इसका संचालन ग्राम पंचायत द्वारा ही किया जाएगा। जिला पंचायत देहरादून द्वारा 10 लाख आवंटित कर दिया गया था।  अब गौशाला चलाने का जिम्मा ग्राम पंचायत का है।
          इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य श्यामपुर संजीव चौहान व ग्राम प्रधान संगीता थपलियाल से आज फोन करने पर उनसे फोन पर बात नहीं हो पाई।
         बता दें कि हाईवे से 6.5 किमी दूर ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित गौशाला बनाने के लिए जिला पंचायत द्वारा बजट आवंटित किया गया था। पॉलिटेक्निक कॉलेज से 800 मीटर पीछे गंगा तट पर गौशाला बनाई गई। जहां निराश्रित गौवंशों को रखा जाना था। जबकि उक्त स्थान पर बरसात के दिनों में हर साल बाढ़ आती है। और खैरी खुर्द हाईवे किनारे पशु अस्पताल से गौशाला लगभग 8 किमी दूर है। यदि पशु उक्त गौशाला में रखे जाते भी हैं तो इतनी दूर बीमार पशु की पशु डॉक्टर द्वारा ईलाज कर पाना भी टेढ़ी खीर है। 
          ऐसे में उक्त स्थान पर गौशाला का निर्माण निहायत ही...।
          खदरी खड़क माफ में 10 लाख में निर्मित गौशाला, जिसका उद्घाटन माननीय मधु चौहान एवं संजीव चौहान द्वारा 12 जनवरी 2024 में किया गया था, जो आज तक जस की तस खाली पड़ी हुई है। यह पैसे की बर्बादी नहीं तो और क्या है?
          विदित हो कि 34x47 फीट की गौशाला बनने में लगभग 6 माह लगे। और इससे भी ज्यादा ताज्जुब की बात है कि गौशाला अभी भी वीरान पड़ी है। 
______________________________________________
खबर-6

... सूचना मिली "आम के बागीचे में काटे जा रहे पेड़", विभाग ने लिया संज्ञान 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
हरिद्वार, 13 जनवरी 2025: दोपहर 2:37 बजे स्पष्ट एक्सप्रेस को हरिद्वार से फोन पर सूचना मिली कि "कांगड़ी हरिद्वार में हाईवे किनारे आम का बाग है। हाईवे किनारे पेड़ सुरक्षित हैं, लेकिन बागीचे में पीछे की तरफ से पिछले चार दिनों से पेड़ काटे जा रहे हैं। 
          सूचना पर स्पष्ट एक्सप्रेस द्वारा फॉरेस्ट विभाग के 55 उच्चाधिकारियों/अधिकारियों/कर्मचारियों को व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से सूचित किया गया।
कुछ ही देर में फॉरेस्ट विभाग उच्चाधिकारियों/अधिकारियों ने मैसेज का संज्ञान लिया एवं स्पष्ट एक्सप्रेस को मैसेज किया- 
1- "Contact cf Shiwalik, Rajiv Dhiman"
2- Kindly inform him.. he is DFO haridwar
3- Dfo Mussoorie Vaibhav Singh Sir
4- Sir mai ab wahin nahi hui..Mera transfer hue 3 year ho gaye..plz jo ajkal hain unhe awgat Kara dein🙏🙏
5- सर यहां हरिद्वार रेंज के क्षेत्र में आता है।
6- वह क्षेत्र राजा जी टाइगर रिजर्व से बाहर है । जिसकी हमे कोई जानकारी है।
7- Bhejti hu            (पर भेजा नहीं)
8- CF Shivalik ko avagat kara diya hai.
______________________________________________
खबर-7

अन्नाधिवास अनुष्ठान से गूंजा श्री सुरकंडा देवी मंदिर परिसर, भक्तों ने लिया धर्मलाभ

स्पष्ट एक्सप्रेस।
रानीपोखरी, 13 जनवरी 2025: श्री सुरकंडा देवी मंदिर, पुन्नीवाला, फलसुवा में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत सोमवार को तीसरे दिन विशेष धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए। इस अवसर पर सर्वतोभद्र, षोडश मातृका, नवग्रह पीठ, गणेश पूजन एवं कलश पूजन के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की गई। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच देव प्रतिमाओं का अन्नाधिवास कराया गया, जिसमें मूर्तियों को गेहूं और धान जैसे अन्न के भंडार में स्थापित किया गया।
          मंदिर समिति के अनुसार, प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के माध्यम से देवताओं को मूर्ति में अधिष्ठित किया जाता है, जिससे वह पूजा योग्य बनती है। इस प्रक्रिया के बाद मंदिर में मूर्ति की विधिवत स्थापना होती है।
          अनुष्ठान के पश्चात मंदिर परिसर में यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने आहुति देकर धर्मलाभ प्राप्त किया। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर पूजा-अर्चना की और वातावरण भक्तिमय बना रहा।
          मंदिर समिति ने इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को आयोजन की सफलता में योगदान के लिए धन्यवाद दिया और इसे सनातन धर्म की परंपराओं के संरक्षण का एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
______________________________________________
खबर-8

स्पष्ट एक्सप्रेस।
साभार नेट, 13 जनवरी 2025: भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन से कहा है- जो मनुष्य सभी इच्छाओं और कामनाओं को त्यागकर ममता रहित और अहंकार रहित होकर अपने कर्तव्यों का पालन करता है उसे ही शांति प्राप्त होती है।
          सरल शब्दों में इसका मतलब है कि जब हम कोई काम करते हैं, चाहे वो अपना रोजमर्रा का काम हो या किसी की मदद करने जैसा काम, यदि हम किसी भी तरह के स्वार्थ या अहंकार से भर कर करते हैं तब हमें किसी भी तरह से उस काम का सुकून नहीं मिल पाता।
          अब जैसे हम किसी की मदद करना चाहते हैं। लेकिन साथ ही हम ये भी सोचते हैं कि हमारी वाहवाही हो। इस मदद या दान के बदले हमें पुण्य मिले। हमारे पाप कटे । तब हम निस्वार्थ । भावना से दान नहीं कर रहे हैं। इसलिए हो सकता है कि हमें पुण्य तो मिले लेकिन शांति ना मिले। ये नियम जीवन के हर काम पर लागू होता है । अपने बच्चों को भी अपना इन्वेस्टमेंट नहीं | । समझना चाहिए कि आज हम इन्हें अच्छे से पालेंगे तो कल ये हमारी सेवा करेंगे। अपना कोई काम करना, किसी की मदद करना हमारा फर्ज है। जिसे पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है। इसके बदले कुछ मिलने की इच्छा रखना गलत है। आपने जीवन भर मेहनत की। आपको लगता है कि आपके परिवार को आपके प्रति थैंकफूल होना चाहिए। वे होंगे भी, लेकिन इस एहसान का शुक्रिया वे एक समय के बाद करना बंद कर देंगे। लेकिन आप उनसे हर समय ये सुनना चाहेंगे। ऐसा ना होने पर आपको दुख होगा। जबकि देखा जाए तो आपने किसी पर कोई एहसान नहीं किया है। आपने जो किया वो परिवार के प्रति आपका दायित्व था। हर कोई अपने परिवार और समाज के प्रति इसी तरह अपना दायित्व निभाता है। 
          आप पूजा पाठ करते हैं तो ये भी उस भगवान के प्रति हमारा फर्ज ही है। जिसने हमें मनुष्य के रूप में जन्म दिया और इस धरती के सभी सुख भोगने का अवसर दिया। अपनी पूजा का प्रदर्शन करके भी हम उस सुख से हाथ धो बैठते हैं। इसलिए कोई भी काम बिना घमंड और निस्वार्थ भाव से करना चाहिए।
          हम जानते हैं कि हमने अपना काम अच्छे से किया है। बाकि उसका फल जो भी मिले, उसे ईश्वर पर छोड़ देना चाहिए। उनकी अच्छी परवरिश हमारी ड्यूटी है। हम दान करते हैं क्योंकि हम काबिल हैं। लेकिन उसके बदले ये उम्मीद रखना कि इसके बदले हमारा प्रचार होगा, घमंड की निशानी है । ईश्वर उस हृदय में वास नहीं करते जहां घमंड हो । इसी तरह उस हृदय में सुकून को भी जगह नहीं मिलती।
          गीता के इस ज्ञान से शिक्षा मिलती है कि शांति की राह, बिना किसी अहंकार और स्वार्थ के किए काम में है।
______________________________________________
खबर-9

लोक कल्याण समिति प्रतीतनगर रायवाला ने 15 सदस्यों को दिलाई अस्थाई सदस्यता

स्पष्ट एक्सप्रेस।
रायवाला, 13 जनवरी 2025: लोक कल्याण समिति (रजि.) प्रतीतनगर रायवाला के प्रवक्ता विरेन्द्र नौटियाल (विरु) ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति की प्रबंधकीय कार्यकारिणी की बैठक में सम्यक विचारोपरंत लिए गए निर्णय के अलोक में स्थानीय कर्मठ एवं अनुभवी 15 सदस्यों को अस्थायी सदस्यता प्रणाम पत्र देकर सदस्यता दिलाई गई। जिसमें महेन्द्र सिंह राणा, गोपाल दत्त सेमवाल, राजेंद्र प्रसाद तिवाड़ी, अनीता जुगलान, रेखा थपलियाल, लीला शर्मा, माया डबराल, रूचि सती, मनोहरी देवी, अंजू ओझा, आशीष उनियाल, नितीश सेमवाल, आयुष जोशी, रोहित नेगी, रोहित धमाका को समिति द्वारा सम्मानित किया गया।
          समिति के प्रवक्ता विरेन्द्र नौटियाल (विरु) ने सभी अस्थाई सदस्यों को सदस्यता प्रमाण पत्र देने के बाद कहा कि सदस्यों से अपेक्षा की जाती है कि वह समिति के द्वारा भविष्य में किए जाने वाले सभी धार्मिक, सामाजिक एवं अन्य कार्यों पर बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता एवं सहयोग प्रदान करेंगे।
          इस दौरान लोक कल्याण समिति के उपाध्यक्ष बालेन्द्र सिंह नेगी, सचिव नरेश थपलियाल, प्रवक्ता विरेन्द्र नौटियाल (विरु), महिला कल्याण सचिव अंजू बडोला, उप सचिव देवकी सुवेदी, सदस्य राजेन्द्र प्रसाद रतूड़ी, आशीष सेमवाल, विशेष तिवाड़ी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments