_____________________________________________
खबर1
जर्जर हालत में चौदहबीघा पार्क
स्पष्ट एक्सप्रेस।
मुनिकीरेती, 12 जनवरी 2025
चौदह बीघा में चंद्रभागा नदी पर स्थित पुल जिसे न्यू चंद्रभागा पुल भी कहा जाता है। इस पुल से सटे पथरीला मैदान जिसे चौदहबीघा पार्क के नाम से जाना जाता है। गत वर्ष यहां पर नगर पालिका मुनिकीरेती के द्वारा केंद्र सरकार की नीतियों के तहत बच्चों के लिए झूले व बेंच लगाए गए थे, परंतु झूले वह बेंच लगाने के बाद नगर पालिका प्रशासन के किसी भी अधिकारी, कर्मचारी, स्थानीय प्रतिनिधि द्वारा दुबारा इस ओर ध्यान नही दिया गया। बेंच व झूलों की सही तरह से निगरानी ना होने के कारण इन लोहे के बेंचो व झूलों का चंद दिनों में ही बुरा हाल हो गया है। कुछ बेंच की लोहे के एंगल या स्ट्रिप चोरी हो चुकी हैं या फिर चोरी होने के कगार पर हैं। कुछ झूलो व बेंच के लोहे के एंगल चोरी के उदेश्य से पार्क से सटे बांध के पीछे चंद्रभागा नदी की तरफ छुपा कर रखे गए थे, जिसे हमने आज सुबह खच्चर वालों की मदद से दोबरा पार्क में रखवाया।
कुछ दिन पूर्व यहां पर झगड़ा कर रहे ऋषिकेश क्षेत्र से आए 10-15 युवकों की वीडियो बनाने वाले युवा को पीटने के लिए स्थानीय दुकान के अंदर घुस गए, जिसकी सूचना दुकानदारों द्वारा पुलिस को भी दी गई, बावजूद इसके पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। जबकि पुलिस थाना और पुलिस चौकी चंद मिनट की दूरी पर है। सूचना देने के बाद जब तक पुलिस कर्मी पहुंचते हैं, हमेशा की तहर तब तक झगड़ा फसाद करने वाले नौ दो ग्यारह हो चुके होते हैं।
सरकार व स्थानीय प्रशासन द्वारा जो भी सुविधा आम आदमी को प्रदान की जाती है उसके एवज में आम आदमी से भारी भरकम टैक्स वसूला जाता है।
इस पार्क में जो भी झूले व बेंच लगाए गए थे वह भी आम आदमी के दिए गए टैक्स के पैसों से लगाए गए थे, जो किसी की निजी संपत्ति नहीं थी। उक्त पार्क में लगे झूले व बेंच की दयनीय हालत के लिए पूरी तरह से स्थानीय नगर पालिका प्रशासन जिम्मेदार है।
इसी तरह चौदह बीघा स्थित न्यू चंद्रभागा ब्रिज के चौराहे पर झगड़ा-फ़साद, अवैध रूप से बिकने वाले विभिन्न प्रकार के नशे की सामग्री को रोकने व नशेड़ी युवकों पर लगाम कसने में अभी तक स्थानीय पुलिस नाकाम साबित हो रही है। या यूं कहें कि धरातल पर कार्यान्वित होती नजर नहीं आ रही है।
पत्रकार योगेश डिमरी के अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाने पर जिस तरह उन पर जानलेवा हमला किया गया है, तब से इस तरह की पत्रकारिता करने में भी डर लगने लगा है कहीं पुलिस व प्रशासन से पहले इस तरह की खबरों को चलाने पर अपराधिक प्रवृत्ति के शातिरों की नजरों में ना चढ़ जाएं।
_____________________________________________
खबर2
दीपक प्रताप जाटव ने किया जनसंपर्क, कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील
ऋषिकेश, 12 जनवरी 2025: नगर निगम ऋषिकेश के कांग्रेस अधिकृत मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने आज वार्ड नंबर 7 मायाकुंड और वार्ड नंबर 37 भरत बिहार में जनसंपर्क अभियान चलाया और स्थानीय नागरिकों से आगामी नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने की अपील की।
मायाकुंड में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए श्री जाटव ने कहा, "कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता के हित में काम करती आई है। हमारी प्राथमिकता ऋषिकेश के नागरिकों की सुविधाओं और विकास को सुनिश्चित करना है। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देकर शहर के विकास में अपना योगदान दें।"
इसके बाद, दीपक जाटव ने वार्ड नंबर 37 भरत बिहार में भी जनसंपर्क किया और स्थानीय नागरिकों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, "नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की जीत से ही शहर में स्वच्छता, सुरक्षा और बुनियादी सुविधाओं में सुधार संभव होगा। हम एक साथ मिलकर ऋषिकेश को एक मॉडल शहर बनाएंगे।" जनसंपर्क के दौरान दीपक जाटव ने कांग्रेस पार्टी के विकास कार्यों की योजनाओं पर चर्चा की।
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भी बड़ी संख्या उपस्थित रही।
_____________________________________________
खबर3
मेयर प्रत्याशी मास्टर जी के समर्थन में उतरे समाजसेवी मंगल सिंह रावत, मांग रहे मास्टर जी के सपोर्ट में वोट
ऋषिकेश, 12 जनवरी 2025: ऋषिकेश नगर निगम के चुनाव में मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी के लिए क्षेत्र में लोग उमड़ रहे हैं। मास्टर जी को लोगों का वोट तो मिल ही रहा है साथ में सपोर्ट भी मिल रहा है।
मास्टर जी के व्यक्तित्व के जानकार लोग जो लोग नगर निगम के दायरे में भी नहीं हैं वे भी उनके सपोर्ट में वोट की अपील करते नजर आ रहे हैं।
इसी क्रम में खैरी कलां निवासी समाज सेवी मंगल सिंह रावत जो स्वयं ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र के दायरे में नहीं आते हैं, फिर भी वे लोगों से मास्टर जी का सहयोग करने की अपील कर रहे हैं। समाज सेवी मंगल सिंह रावत का कहना है कि मैं मास्टर जी के व्यक्तित्व से भली-भांति परिचित हूं। वे इस पद के काबिल भी हैं। मेयर प्रत्याशी के लिए उठाए गए कदम को परिपक्वता पूर्ण बताते हुए समाजसेवी मंगल सिंह रावत ने भी उनके सपोर्ट में लोगों से वोट डालने की अपील की है।
_____________________________________________
खबर4
श्री सुरकंडा देवी मंदिर पुन्नीवाला में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में बारिश में भी श्रद्धालुओं का उमड़ा उत्साह
रानीपोखरी, 12 जनवरी 2025: पुन्नीवाला फलसुवा स्थित श्री माँ सुरकण्डा देवी मंदिर में जारी पाँच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह में रविवार को दूसरे दिन अनेक धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए। भक्तों की भारी उपस्थिति और भक्ति भाव के साथ महोत्सव के दूसरे दिन मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अंतर्गत जलाधिवास और अग्नि स्थापना की विधियां पूरी की गईं। बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं ने महोत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
मंदिर समिति के आयोजकों ने जानकारी दी कि पाँच दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में तीसरे दिन यज्ञ और अन्नाधिवास की विशेष पूजा संपन्न होगी। आयोजकों ने बताया कि प्राचीन परंपराओं के अनुसार, प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पहले दिन देव प्रतिमाओं का जलाधिवास किया जाता है। इस प्रक्रिया के तहत प्रतिमाओं को जल से भरे विशाल पात्रों में शयन कराया जाता है। दूसरे दिन प्रतिमाओं को गेहूं, धान आदि अन्न के भंडार में रखकर अन्नाधिवास किया जाता है।
इस महोत्सव के दौरान मंदिर प्रांगण में भक्तों का उत्साह और धार्मिक अनुष्ठानों का पवित्र माहौल सभी को अभिभूत कर रहा है। आगामी दिनों में आयोजित होने वाले विशेष यज्ञ और अन्य कार्यक्रमों के लिए भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में जुटने की संभावना है।
_____________________________________________
खबर5
क्षत्रिय चेतना मंच द्वारा नव वर्ष एवं मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया गया
देहरादून, 12 जनवरी 2025: क्षत्रिय चेतना मंच द्वारा नव वर्ष एवं मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया गया।
क्षत्रिय चेतना मंच द्वारा महाराणा प्रताप भवन ननूरखेड़ा में नव वर्ष एवं मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया। कार्यक्रम का उदघाटन मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर अशोक वर्धन सिंह तथा संकल्प शिक्षण एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष एडवोकेट रवि सिंह नेगी ने दीप जलाकर व महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया।
इस अवसर पर सभी को संक्रांति का प्रसाद खिचड़ी तथा गुड़ व तिल से बनी मिठाइयां गजक व रेवड़ियों का वितरण किया गया। ठाकुर अशोक वर्धन सिंह तथा ठाकुर रवि सिंह नेगी ने मंच की ओर से सभी क्षेत्रवासियों व प्रदेशवासियों को नव वर्ष एवं मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र सिंह तोमर, महेश रौथन, युवा प्रकोष्ठ महासचिव अंकित रौथन ने किया ।
इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा अशोक वर्धन सिंह, महेश रौथन , बुध सिंह रावत, सुरेंद्र सिंह तोमर, डॉ राजेंद्र सिंह नेगी सुरेंद्र सिंह चौहान संयुक्त नागरिक संगठन के महासचिव सुशील त्यागी, श्रीमती रंजना रावत, श्रीमती अनीता नेगी, श्रीमती अनीता राणावत, श्रीमती पुष्पा छेत्री, श्रीमती मीना मल, श्रीमती रीता रौथन, श्रीमती दिनेश्वरी नेगी व श्रीमती मधु त्यागी आदि उपस्थित थे।
_____________________________________________
खबर6
लेखक गांव की विरासत ने सैकड़ों युवाओं और ग्रामीणों को जोड़ा
देहरादून, 12 जनवरी 2025: स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर लेखक गांव में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत "स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत" अभियान के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पहाड़ी पैडलर्स के 100 सदस्यीय साइक्लिंग दल ने महाराणा प्रताप चौक, रायपुर से लेखक गांव तक साइकिल रैली निकाली। लेखक गांव पहुंचने पर साइक्लिंग दल का भव्य स्वागत किया गया।
ऋषिकेश फोटोग्राफी क्लब के नेतृत्व में डॉ. लोकेश ओहरी द्वारा लेखक गांव और थानों क्षेत्र में हेरिटेज फोटो वॉक का आयोजन किया गया। इसके अलावा, स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय के योग विभाग के छात्र-छात्राओं ने एक योग शिविर का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों युवाओं और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
"विरासत से विकसित भारत" और "समृद्ध विरासत - समृद्ध भारत" विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया, जिसमें डॉ. लोकेश ओहरी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, मृदा संरक्षण और जल संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से इन प्रयासों में योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है, और उनकी जागरूकता ही समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. सविता मोहन ने लेखक गांव की गतिविधियों पर चर्चा करते हुए कहा कि नालंदा पुस्तकालय में 10 लाख पुस्तकों के संकलन का संकल्प लिया गया है। उन्होंने इंटरनेट और सर्च इंजन पर बढ़ती निर्भरता के बीच पुस्तकों के संरक्षण और अध्ययन के महत्व को रेखांकित किया।
पुस्तक विमोचन और प्रतिभागियों की उपस्थिति: इस अवसर पर लेखक गांव के नालंदा पुस्तकालय शोध एवं अनुसंधान केंद्र द्वारा प्रकाशित पुस्तक "स्वामी विवेकानंद पर्यटन पथ (उत्तराखंड)" का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में पहाड़ी पैडलर्स के संस्थापक गजेंद्र रमोला, हेमवंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के पर्यटन विभाग के प्रमुख डॉ. सर्वेश उनियाल, स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय के कुलपति काशीनाथ जेना, सचिव बालकृष्ण चमोली, डॉ. अंजना विलियम्स, बेचैन कंडियाल, विश्व धीमान, कमलजीत धीमान, हिमानी गुरुंग, राजकुमार तिवारी और डॉ. इंदु नवानी सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने युवाओं को पर्यावरण, संस्कृति और साहित्य के प्रति जागरूक करने के साथ ही उन्हें सकारात्मक प्रेरणा दी।
_____________________________________________
खबर7
निरंकारी मिशन नरेंद्र नगर द्वारा मनाया गया भक्ति पर्व दिवस
नरेंद्रनगर, 12 जनवरी 2025: को संत निरंकारी मिशन के द्वारा हर वर्ष भक्ति पर्व दिवस के रूप में मनाया जाता है आज इस अवसर पर संत निरंकारी मिशन नरेंद्र नगर के द्वारा भी भक्ति पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय संचालक जी एस चौहान ने कहा कि जिन पुरातन महापुरुषों ने अपना जीवन निस्वार्थ भक्ति करके मिशन के लिए समर्पित कर दिया आज हमें उन महान संतों से प्रेरणा लेनी है कि कैसे हमने अपनी भक्ति मजबूत करनी है।
उन्होंने कहा कि हम अपने सुख सुविधाओं की वस्तुओं को तो बाजार से जाकर खरीद लेते हैं, चाहे वह ठंड से बचने के लिए हो या गर्मी से राहत देने के लिए। लेकिन इस आत्मा का कल्याण कैसे हो इसके लिए भी हमें पूरन सतगुरु से ही हमें इस परमपिता परमात्मा का ज्ञान मिल जाता है। जैसे एक डॉक्टर मरीज की बीमारी का पता लगा सकता है उसी प्रकार आत्मा का कल्याण गुरु ज्ञान से ही हो सकता है।
जीएस चौहान ने यह भी कहा कि ब्रह्म ज्ञान की प्राप्ति के उपरांत हृदय से जब भक्त और भगवान का नाता जुड़ जाता है तभी वास्तविक रूप में भक्ति का प्रारंभ होता है हमें स्वयं को इसी मार्ग की ओर अग्रसर करना है जहां भक्त और भगवान का मिलन होता है ।भक्त केवल एक तरफा प्रेम नहीं यह तो ओत प्रोत वाली अवस्था है जहां भगवान अपने भक्त के प्रति अनुराग का भाव प्रकट करते हैं वही भक्त भी अपने हृदय में प्रेम भक्ति का भाव रखते हैं।
इस अवसर पर रमेश असवाल, जोत सिंह पुंडीर, दीपक नेगी, नीलम राणा, सुनीता गुसाई, रुकमा रावत, दीपा, मालती, पूनम आदि बड़ी संख्या में विभिन्न जगह से आए हुए संत महात्मा उपस्थित थे।
_____________________________________________
खबर8
सतगुरु माता जी के पावन सान्निध्य में भक्ति से सराबोर भक्ति महोत्सव का आयोजन
परमात्मा से जुड़ाव ही सच्ची भक्ति का आधार
ऋषिकेश, 12 जनवरी 2025: "भक्ति वह अवस्था है, जो जीवन को दिव्यता और आनंद से भर देती है। यह न इच्छाओं का सौदा है, न स्वार्थ का माध्यम। सच्ची भक्ति का अर्थ है परमात्मा से गहरा जुड़ाव और निःस्वार्थ प्रेम।" यह प्रेरणादायक विचार निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने हरियाणा स्थित संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल, समालखा में आयोजित 'भक्ति पर्व समागम के अवसर पर विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
इस शुभ अवसर पर सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं आदरणीय निरंकारी राजपिता रमित जी के पावन सान्निध्य में श्रद्धा और भक्ति की अनुपम छटा देखने को मिली। दिल्ली, एन.सी. आर. सहित देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु भक्त इस दिव्य संत समागम में सम्मिलित हुए और सभी ने सत्संग के माध्यम से आध्यात्मिक आनंद की दिव्य अनुभूति प्राप्त की। इस पावन अवसर पर परम संत सन्तोख सिंह जी के अतिरिक्त अन्य संतों के तप, त्याग और ब्रह्मज्ञान के प्रचार-प्रसार में उनके अमूल्य योगदान को स्मरण किया गया और उनके जीवन से प्रेरणा ली गईं। समागम के दौरान अनेक वक्ताओं, कवियों और गीतकारों ने विभिन्न विद्याओं के माध्यम से गुरु महिमा और भक्ति का भावपूर्ण वर्णन किया। संतों की प्रेरणादायक शिक्षाओं ने श्रद्धालुओं के जीवन को आध्यात्मिक दृष्टिकोण से समृद्ध किया।
सतगुरु माता जी ने भक्ति की महिमा का उल्लेख करते हुए कहा कि ब्रह्मज्ञान भक्ति का आधार है। यह जीवन को उत्सव बना देता है। भक्ति का वास्तविक स्वरूप दिखावे से परे और स्वार्थ व लालच से मुक्त होना चाहिए। जैसे दूध में नींबू डालने से वह फट जाता है, वैसे ही भक्ति में लालच और स्वार्थ हो तो वह अपनी पवित्रता खो देती है।
_____________________________________________
खबर9
उत्तराखंड समानता पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एव युवा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुख्य सचिव से की मुलाकात, पार्टी ने उत्तराखंड में दोषपूर्ण आरक्षण व्यवस्था पर आपत्ति जताई
देहरादून, 12 जनवरी 2025: उत्तराखंड समानता पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एलपी रतूड़ी एवं युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कोठारी नें मुख्य सचिव उत्तराखंड श्रीमती राधा रतूड़ी से मुलाकात कर उत्तराखंड में आरक्षण की दोषपूर्ण व्यवस्था पर आपत्ति जताई है। और अवगत कराया है कि वर्तमान स्थानीय निकाय चुनाव में गैर उत्तराखंडी भी आरक्षण के तहत चुनाव लड़ रहे हैं जो असंवैधानिक है। जबकि पूरे देश में आरक्षण का लाभ सिर्फ उस राज्य के मूल निवासियों को ही दिया जाता है, देश का अकेला राज्य उत्तराखंड ऐसा राज्य है जिसका पालन इस राज्य में नहीं हो रहा है, यहां तक देखा गया है कि जो जातियां उत्तराखंड की अनुसूची में निर्दिष्ट नहीं है वे भी आरक्षण के तहत चुनाव लड़ रहे हैं, पूरे प्रकार की गंभीरता से जांच की जानी चाहिए। उन्होंने अपने ज्ञापन में यह अनुरोध किया है कि गैर उत्तराखंडी जो आरक्षण का लाभ ले रहे हैं यदि वे चुनाव लड़ रहे हों उनसे मूल निवास प्रमाण पत्र मांगे जाएं तब तक उनके चुनाव परिणाम रोक दिए जाने चाहिए । साथ ही आरक्षण के तहत जितनें लोग उत्तराखंड में राजकीय सेवाओं में सेवायोजित हुए हैं उसके लिए सुझाव दिया है एक समय बद्ध उनसे मूल निवास प्रमाण पत्र मांगे जांए। जो मूल निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर पाएं उनकी सेवाएं बरकरार रखी जाएं और जो मूल निवास प्रमाण पत्र देने में असमर्थ हो उन्हें सेवा से हटा दिया जाए। मुख्य सचिव उत्तराखंड में प्रकरण सचिव समाज कल्याण को परीक्षण हेतु अग्रसारित किया है। सचिव समाज कल्याण नें प्रकरणों का परीक्षण हेतु आश्वासन दिया है।
_____________________________________________
खबर10
16 जनवरी को गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी आईडीपीएल में, हॉकी मैदान में करेंगे शिरकत
आईडीपीएल, 12 जनवरी 2025: नगर निगम चुनाव बड़ा रोचक होने जा रहा है। तीर्थनगरी में चुनावी मैदान में नगर निगम मेयर के लिए चार प्रत्याशी हैं। इसमें से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर दिनेश चन्द्र मास्टर जी हैं, जिनका चुनाव चिन्ह “कुल्हाड़ी” है। उप नाम है मास्टर जी….वर्तमान में मास्टर जी ने तीनों प्रत्याशियों के पसीने निकाल रखे हैं। इस बीच, अब गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी भी उनके समर्थन में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करने आ रहे हैं।
प्रमुख लोगों में मास्टर जी का चुनाव देख रहे सुदेश भट्ट के अनुसार, आईडीपीएल हॉकी मैदान में कार्यक्रम होगा. 16 जनवरी को और समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यक्रम होगा. आपको बता दें, सब जानते हैं गढ़रत्न नेगी दा को सुनने पहाड़ मूल का हर ब्यक्ति आता है. जब भी कहीं पर भी उनका कार्यक्रम होता है. वे अपने आप में एक लेजेंड हैं. युवा और बुजुर्ग सभी उनको सुनते हैं। कास तौर चुनाव के समय उनके गाने काफी प्रभाव डालते हैं। इससे पहले भी चुनाव, शराब जैसे मुद्दों पर अपने गीत संगीत से सन्देश देने का काम करते आये हैं। अब 16 जनवरी को नेगी दा क्या कहते हैं यह देखने वाली बात होगी। फिलहाल चुनाव में तीनों प्रत्याशियों का मास्टर जी ने ठण्ड में भी पसीना तो निकाल ही दिया है। इसमें कोई दोहराय नहीं है।
____________________________________________

0 Comments