______________________________________________
खबर1
सहमति के आश्वासन का बहाना बनाकर दिया व्हाट्सएप संदेश, तब जाकर अनूप को टॉवर से नीचे उतरवाया
श्यामपुर, 11 जनवरी 2025: बीते रोज मोबाइल टॉवर पर चढ़ने की घटना पर सुबह से ही पुलिस प्रशासन व जनप्रतिनिधियों द्वारा कोशिश जारी रही।
करीब 02 बजे जनप्रतिनिधि गुमानीवाला निवासी राजेंद्र गैरोला ने अनूप थपलियाल की पत्नी एवं श्यामपुर पुलिस की मौजूदगी में सहमति आश्वासन का व्हाट्सएप द्वारा संदेश भेजकर टॉवर से नीचे उतरवाया। इसके बाद पुलिस अनूप को अपने साथ ले गई।
______________________________________________
खबर2
पुलिस ट्रेनिंग सेंटर नरेंद्रनगर में महिला अपराध से संबंधित पांच दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
नरेंद्रनगर, 11 जनवरी 2025: महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध एक गंभीर और संवेदनशील विषय है। जिस पर प्रत्येक वर्ष गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में विवेचकों को महिला सुरक्षा विषयक प्रशिक्षण कराया जाता है।
राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील रहती है जिस हेतु पुलिस मुख्यालय के आदेशो के अनुपालन एवं ब्यूरो ऑफ पुलिस इन्वेस्टिगेशन वूमेन सेफ्टी के सहयोग से पुलिस उप निरीक्षक/निदेशक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर नरेंद्रनगर टिहरी गढ़वाल दद्दन पाल (आईपीएस) के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक उपनिदेशक पीटीसी मनोज कुमार कत्याल के पर्वेक्षण में महिलाओं की सुरक्षा एवं समाज में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों की रोकथाम व घटित अपराधों की गुणवत्तापूर्ण विवेचना को लेकर 07 जनवरी से 11 जनवरी 2025 तक पांच दिवसीय महिला सुरक्षा विषयक गहन प्रशिक्षण, ( ट्रेनिंग ऑफ इन्वेस्टिगेशन एंड वूमेन सेफ्टी) पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय नरेंद्र नगर में कराया गया।
खबर3
श्री सुरकंडा देवी मंदिर पुन्नीवाला में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य शुभारंभ
स्पष्ट एक्सप्रेस।
रानीपोखरी, 11 जनवरी 2025: श्री सुरकंडा देवी मंदिर समिति, पुन्नीवाला द्वारा आयोजित मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ विधि-विधानपूर्वक किया गया। इस पवित्र आयोजन में भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण का निर्माण हुआ।
महोत्सव के प्रथम दिन मंदिर मंडप में पंचांग पूजन और कलश स्थापना संपन्न हुई। यह धार्मिक अनुष्ठान वैदिक मंत्रोच्चारण और शास्त्रीय विधियों के अनुसार किया गया, जिसमें स्थानीय पुजारियों और विद्वानों ने भाग लिया। कलश यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर अपनी भक्ति और श्रद्धा प्रकट की।
मंदिर समिति के संरक्षक आचार्य भरत राम तिवारी ने जानकारी दी कि प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की प्रक्रिया के तहत, मूर्ति को शास्त्रीय विधि अनुसार जल में वास करवाया जाएगा। यह प्रक्रिया प्राचीन परंपराओं और धर्मशास्त्रों के अनुसार की जाएगी।
तिवारी ने बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन से यज्ञ का शुभारंभ होगा, जिसमें श्रद्धालु सामूहिक आहुतियां देकर अपनी आस्था व्यक्त करेंगे।
श्री सुरकंडा देवी मंदिर का यह महोत्सव क्षेत्र में धार्मिक और सांस्कृतिक जागरूकता का केंद्र बन गया है। मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए प्रबंध किए हैं। महोत्सव के दौरान भजन-कीर्तन और धार्मिक प्रवचन जैसे आयोजन भी होंगे, जो लोगों को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करेंगे।
मंदिर समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस पवित्र आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर माँ सुरकण्डा का आशीर्वाद प्राप्त करें।
______________________________________________
खबर4
कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव का डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान, नगर निगम ऋषिकेश में मतदान की अपील
ऋषिकेश, 11 जनवरी 2025: नगर निगम ऋषिकेश के कांग्रेस अधिकृत मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने आज वार्ड नंबर 5 और वार्ड नंबर 28 में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में समर्थन की अपील करते हुए आगामी नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस को विजयी बनाने का संकल्प लिया।
दीपक प्रताप जाटव ने सबसे पहले वार्ड नंबर 5, पुष्कर मंदिर क्षेत्र में कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी देवेंद्र कुमार प्रजापति के साथ जनसंपर्क किया।
इसके बाद, दीपक प्रताप जाटव ने वार्ड नंबर 28 में भी पार्षद प्रत्याशी के साथ जनसंपर्क किया और सभी से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने लोगों से यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी ही क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कर सकती है और विकास के नए आयाम स्थापित कर सकती है। उन्होंने कहा, "हमारी पार्टी हमेशा जनता के कल्याण के लिए कार्य करती है। नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देना, केवल पार्टी को नहीं, बल्कि अपने क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम है। हम सभी के लिए एक समृद्ध और खुशहाल ऋषिकेश बनाने की दिशा में काम करेंगे।"
दीपक प्रताप जाटव का यह जनसंपर्क अभियान नगर निगम के आगामी चुनाव में कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा, क्योंकि उन्होंने जनता के बीच अपनी पार्टी की नीतियों और योजनाओं को स्पष्ट रूप से रखा।
______________________________________________
खबर5
देवभूमि के ग्रामीण क्षेत्र आधार सेवाओं से वंचित: ऋषिकेश में सुविधा विस्तार की मांग
छिद्दरवाला, 11 जनवरी 2025: उत्तराखंड के देहरादून जिले के ऋषिकेश विधान सभा क्षेत्र में आधार सेवाओं की अनुपलब्धता ग्रामीण निवासियों के लिए एक गंभीर समस्या बन गई है। छिद्दरवाला निवासी उत्तम सिंह मन्द्रवाल द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय में दायर एक शिकायत के अनुसार, क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को नया आधार कार्ड बनवाने या बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 15 से 35 किमी की दूरी तय कर ऋषिकेश या देहरादून जाना पड़ता है। यह समस्या विशेष रूप से वृद्धजनों और बच्चों के लिए कठिनाई का कारण बन रही है। यहां तक कि जिन ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीयकृत बैंक और पोस्ट ऑफिस की शाखाएं मौजूद हैं, वहां भी आधार सेवा केंद्र उपलब्ध नहीं हैं।
छिद्दरवाला निवासी उत्तम सिंह मन्द्रवाल ने यह भी बताया कि शहर के आधार केंद्रों पर लंबी भीड़ और सीमित सेवाओं के कारण एक ही दिन में काम पूरा कर पाना मुश्किल हो जाता है। इससे ग्रामीणों का समय और धन दोनों की बर्बादी होती है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि ऋषिकेश क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में मौजूद बैंकों और पोस्ट ऑफिसों में आधार सेवा केंद्रों को शीघ्र खोला जाए, ताकि आधार सेवाओं तक उनकी पहुंच आसान हो सके।
सरकार को इस दिशा में तत्परता से कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि आधार सेवाओं की अनिवार्यता के साथ-साथ इसकी पहुंच भी सुगम बनाई जा सके।
______________________________________________
खबर6
सुनील नेगी वार्ड नंबर 8 बागी अठुरवालाभाजयुमो के डोईवाला मंडल उपाध्यक्ष मनोनीत
रानीपोखरी, 11 जनवरी 2025: जिला अध्यक्ष भाजपा रविंद्र सिंह राणा, जिला अध्यक्ष भाजयुमो अंकित बिजल्वाण व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी की संस्तुति पर मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा नितिन कोठारी द्वारा सुनील नेगी वार्ड नंबर 8 बागी अठुरवाला को भारतीय जनता युवा मोर्चा डोईवाला मंडल उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
नवनियुक्त मंडल उपाध्यक्ष सुनील नेगी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनमानस तक ले जाने का प्रयास करेंगे और नगर पालिका चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को विजय दिलाने हेतु अधिक से अधिक युवाओं को भाजपा के समर्थन में मतदान करने हेतु अपील करेंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर पालिका युवा मोर्चा प्रभारी विमल चौधरी, मंडल अद्यक्ष भाजपा नरेंद्र सिंह नेगी, मंडल महामंत्री भाजपा रविन्द्र बेलवाल, जिला महामंत्री युवा मोर्चा हिमांशु भट्ट, सभासद प्रत्याशी ह्रदय राम डोभाल, वार्ड प्रभारी प्रेम पुंडीर, पूर्व प्रधान पुरुषोत्तम डोभाल, पूर्व मंडल मंत्री दीपक नेगी, मनिंदर सिंह एवं देव तुल्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
______________________________________________
खबर7
विवेकानंद जयंती पर 'स्वच्छ भारत, समृद्ध भारत' का संदेश लेकर जागरूकता अभियान
डोईवाला, 11 जनवरी 2025: स्वामी विवेकानंद की जयंती पर लेखक गांव, थानों में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में 'स्वच्छ भारत, समृद्ध भारत' विषय पर विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्वच्छता, स्वास्थ्य और विरासत संरक्षण का संदेश दिया जाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत पहाड़ी पैडलर्स समूह द्वारा 100 सदस्यीय साइक्लिंग दल के माध्यम से होगी, जो महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज से लेखक गांव, थानों तक साइकिलिंग करते हुए स्वच्छता और समृद्धि का संदेश फैलाएंगे। साथ ही, ऋषिकेश फोटोग्राफी क्लब के तत्वावधान में प्रख्यात विरासत विशेषज्ञ लोकेश ओहरी के नेतृत्व में 'हेरिटेज फोटो वॉक' और 'समृद्ध विरासत, समृद्ध भारत' पर व्याख्यान आयोजित किया जाएगा।
लेखक गांव में सभी प्रतिभागियों का भव्य स्वागत किया जाएगा। कार्यक्रम में स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय के योग विभाग द्वारा डॉ. विपिन भट्ट के निर्देशन में योगाभ्यास सत्र आयोजित होगा, जिसमें समाज को स्वस्थ और निरोगी बनाए रखने का संदेश दिया जाएगा।
इस आयोजन में विभिन्न विद्यालयों से 500 से अधिक छात्र-छात्राएं एवं युवा प्रतिभाग करेंगे। मुख्य अतिथियों में उच्च शिक्षा निदेशक (से.नि.) डॉ. सविता मोहन, लोकेश ओहरी, विदुषी निशंक, डॉ. सर्वेश उनियाल और स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कुलसचिव सहित अनेक शिक्षाविद और विशेषज्ञ शामिल होंगे। कार्यक्रम के माध्यम से स्वामी विवेकानंद के विचारों और उनके समृद्ध भारत के सपने को साकार करने का प्रयास किया जाएगा।
______________________________________________
खबर8
दसवीं मां धारी देवी एवं भगवान श्री नागराज देव डोली शोभा यात्रा का शुभारम्भ
देहरादून, 11 जनवरी 2025: दसवीं मां धारी देवी एवं भगवान श्री नागराज देव डोली शोभा यात्रा का शुभारम्भ किया गया धार्मिक सामाजिक संगठन कीर्तन मंडलियों की विशेष उपस्थित रही। जिसमें हजारों भक्तजन उपस्थित रहे।
प्रति वर्ष होने वाली मां धारी देवी एवं भगवान श्री नागराजा देव डोली शोभायात्रा के दिव्य आयोजन पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की मंगल कामना की। भगवान श्री राम मंदिर के प्रथम वार्षिक महोत्सव पर नगर निगम टाउन हॉल सभागार पर मुख्य अतिथियों व साधु संतों, आचार्यगणों के साथ-साथ भक्तजनों की उपस्थिति में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। साथ ही भगवती के पूजन पश्चात उत्तराखंड के पारंपरिक वाद्य यंत्रों के पौड़ी गढ़वाल के प्रसिद्धि दीपक दास, राजेश कुमार द्वारा मां भगवती के मंडाण वार्ता का आयोजन भी किया गया। जिसपर देवी देवताओं ने अपना जूनियाल आश्रीवाद भक्तों को दिया। आयोजक मंडल की ओर से भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। भजन गायक ज्योति कीर्षाली ने भजनों की प्रस्तुती देकर भक्तों को मंत्रमुग्ध किया।
देव डोली को नगर निगम टाउन हाॅल से मुख्य अतिथि पुष्कर सिंह धामी द्वारा देव ध्वजा दिखाकर प्रयाग राज महा कुम्भ के लिए प्रस्थान कराया गया। देव डोली शोभायात्रा नगर निगम टाउन हाॅल से पैदल चल कर शहिद स्थल कचहरी परिसर प्रथम पड़ाव पर विराम लिया। शाहिद स्थल पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के द्वारा स्वागत कार्यक्रम किया गया। एवं भक्तों के लिए भंडारा प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान मां धारी देवी नागराज, उपासक आचार्य श्रित सुरेन्द्र प्रसाद सुंदरियाल महाराज ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर आश्रीवाद लेकर प्रयागराज महाकुम्भ के लिए विदाई लेकर शोभा यात्रा को अग्रिम पडाव हर्रावाला शिव मंदिर के लिए प्रस्थान किया।
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर देव डोली हरिद्वार पहुंचेगी। बसंत पंचमी पर प्रयागराज महाकुम्भ पर देव डोलियों को दिव्य देवस्नान कराया जाएगा। शोभायात्रा भारत वर्ष के उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, दिल्ली राज्यो में भ्रमण कर अपनी उत्तराखंड की देव संस्कृति का प्रचार प्रसार एवं सनातन धर्म का जन जागरण का कार्य करेगी। मां धारी देवी नागराजा उपासक आचार्य श्रित सुन्दरियाल जी महाराज देव डोली शोभायात्रा 2025 में सर्वे भवंतु सुखिनः की कामना को लेकर एवं देव भूमि उत्तराखंड पर दिव्य श्री ईष्ट धाम के निर्माण के लिए समस्त भक्तजनों को प्रेरित करेंगे।
इस अवसर पर आचार्य मधुसुदन जुयाल, आचार्य कृष्णा जोशी कथा वाचक राजदीप भट्ट, प्रदीप जोशी, कौशल बिष्ट, गोविन्द हटवाल, नमामि नर्मदे संघ की अध्यक्ष ममता नागर, श्रीमती ईष्ट देव सेवा ट्रस्ट की सदस्य देवेश्वरी नयाल, श्रीमती नीरू सुंदरियाल, मेघा चंदेल, नमामि नर्मदे संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पण्डित हरीश उनियाल, राष्ट्रीय सचिव इन्द्रजीत कौर, पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा, उत्तराखंड संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद् उपाध्यक्ष श्रीमती मधु भट्ट, श्रीमती ममता नागर, ओम प्रकाश रतूड़ी, उदित पाण्डेय, श्रीमती नंदी काला, सुधा तोमर, आचार्य बलराम भट्ट मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
समयाभाव के कारण मा. मुख्यमन्त्री की अनुपस्तिथि में संस्कृति परिषद की उपाध्यक्षा मधु भट्ट मौजूद रहीं। पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा भी मौजूद रहे। आंदोलनकारी मंच द्वारा ध्वज दिखा डोली को रवाना किया।
डोली का स्वागत करने वालों में आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, रामलाल खंडूड़ी, पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती, समीक्षा अधिकारी संघ के जीतमणि पैन्युली, पूर्व पार्षद गणेश डंगवाल, चन्द्र किरण राणा, रेडक्रास के मोहन खत्री, धर्मानंद भट्ट, विनोद असवाल, पुष्पलता सिलमाणा, सुलोचना भट्ट, संगीता रावत आदि मौजूद रहे।
0 Comments