_____________________________________________
खबर1
रोजगार बचाने को युवक चढ़ा मोबाइल टॉवर पर
श्यामपुर (ऋषिकेश), 10 जनवरी 2025: न्याय पंचायत श्यामपुर क्षेत्र में सुबह सवेरे अप्रत्याशित घटना घटना से हड़कंप मच गया। रोजगार पर संकट आने के चलते स्थानीय एक युवक फिटनेस क्लब की छत के ऊपर स्थापित मोबाइल टॉवर के ऊपर चढ़ गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उससे नीचे उतरने की काफी मिन्नतें की, पर उस पर कोई असर नहीं पड़ा। तब पुलिस को आकर मोर्चा संभालना पड़ा। समाचार लिखे जाने तक उक्त (दोपहर 02 बजे तक) युवक मोबाइल टॉवर पर ही चढ़ा रहा।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली फॉर्म गली नंबर 5 श्यामपुर निवासी अनूप थपलियाल की श्यामपुर एनडीएस स्कूल की गली के पास हाईवे किनारे एक पेट्रोल पंप के पास पंचर लगाने की दुकान है। बताया जा रहा है कि वह यहां करीब 20 वर्ष से पंचर लगाने का काम करता है।
उसके रोजगार पर संकट उस वक्त खड़ा हुआ जब पेट्रोल पंप की भूमि का सौदा हो जाने के कारण उसकी पंचर की दुकान (खोखा) को हटाए जाने की कार्रवाई होने लगी। रोजगार पर संकट आने से चिंतित अनूप थपलियाल शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे एनडीएस स्कूल वाली लाइन में बालाजी फिटनेस सेंटर की छत पर बने मोबाइल टॉवर के ऊपर पेट्रोल से भरी बोतल लेकर चढ़ गया और पंचर की दुकान (खोखा) हटाए जाने पर जान देने की धमकी देने लगा। उसकी मांग है कि मुझे कहीं जगह दी जाए। बताया जा रहा है कि उक्त पेट्रोल पंप क्षेत्र के प्रमुख व्यवसायी गंगाराम आडवाणी ने खरीद लिया है।
समाचार लिखे आने तक अप्रत्याशित ड्रामा जारी था इस दौरान कोई उसे टॉवर से उतारने के लिए जाता है तो वह अपने ऊपर पेट्रोल छिड़कने के लिए बोतल का ढक्कन खोल लेता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि 4 घंटे से अधिक बीतने के बाद भी प्रशासन से कोई भी पंचर लगाने वाले से वार्ता करने नहीं आया। इस दौरान स्थानीय श्यामपुर चौकी पुलिस मौके पर मौजूद रही। व एक एम्बुलेंस भी मौजूद रही।
एसडीएम अमृता परमार ने बताया कि नायब तहसीलदार को मौके पर टॉवर पर चढ़े अनूप थपलियाल से वार्ता कर समझाने का प्रयास जारी है। जानकारी मिली है कि दोपहर 02 बजे करीब अनूप थपलियाल को टॉवर से उतारा जा चुका है।
_____________________________________________
खबर2
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ऋषिकेश,10 जनवरी 2025: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पियूष के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
रिजॉर्ट के लिए संरक्षित 26 पेड़ काटे गए हैं।
ऋषि कंस्ट्रक्शन में 26 पेड़ काटे गए हैं।
लालढांग रेंज में मुकदमा दर्ज हुआ है। पर खैरखाल में 26 पेड़ काटे गए हैं।
_____________________________________________
खबर3
कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील
ऋषिकेश, 10 जनवरी 2025: ऋषिकेश नगर निगम के कांग्रेस अधिकृत मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने आज कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के लिए चुनावी प्रचार करते हुए निगम के वार्ड नं 34 में क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए आगामी नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की।
दीपक प्रताप जाटव ने अपने संबोधन में कहा, "कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता के हित में काम करती आई है। हमारी पार्टी ने हमेशा जनता की समस्याओं को प्राथमिकता दी है और आगे भी हम इसी तरह कार्य करते रहेंगे। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आगामी निकाय चुनाव में कांग्रेस को विजयी बनाएं ताकि हम मिलकर ऋषिकेश नगर निगम को विकास के नए आयाम तक पहुंचा सकें।
इस दौरान दीपक प्रताप जाटव ने कहा, "हमारा मुख्य उद्देश्य नगर निगम के विकास कार्यों को गति देना है। कांग्रेस पार्टी की नीति हमेशा जनकल्याणकारी रही है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप विकास कार्य हों।"
मौके पर महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट, पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, जयेंद्र रमोला, राजपाल खरोला, संजय गुप्ता, मनीष शर्मा, ललित मोहन मिश्र, रवि जैन, सिंह राज पोसवाल, सुभाष जखमोला, मनोज गुसाईं, राधा रमोला, दीपक गोनियाल, पंकज गुप्ता, राधा देवी आदि मौजूद थे।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस मुख्य चुनाव कार्यालय पहुंचकर कहा कि कांग्रेस मेयर प्रत्याशी दीपक जाटव युवा शिक्षित और योग्य उम्मीदवार है आज ऋषिकेश की जनता दीपक को नगर क्षेत्र क्षेत्र की विकास की उम्मीद और भविष्य की कांग्रेस नेता के तौर पर देख रही है और निश्चित ही दीपक जाटव जीतने के बाद ऋषिकेश शहर के रुके हुऐ विकास कार्यों को आगे बढ़ाएगा और जनता की सेवा करेगा ।
_____________________________________________
खबर4
आधार कार्ड बनवाने के लिये ग्रामीणो का लगानी पड रही 15 किमी की दौड़
स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 10 जनवरी 2025: ऋषिकेश विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में एक भी आधार सेवा केंद्र नहीं है। जिससे ग्रामीणों को आधार बनवाने व अपडेट करने के लिए ऋषिकेश तहसील जाना पड़ता है।
ऋषिकेश विधानसभा के हरिपुर कला, रायवाला, छिद्दरवाला व श्यामपुर क्षेत्रों में एक भी आधार सेवा केंद्र नहीं है। जिससे ग्रामीणों को बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए व बायोमैट्रिक अपडेट करने के लिए 15 किलोमीटर दूर ऋषिकेश तहसील जाना पड़ रहा है। कई बार भीड़ व सर्वर के चलते एक ही दिन में काम नहीं हो पता है जिससे ग्रामीणों के धन व समय की बर्बादी होती है। वर्तमान समय में आधार कार्ड की स्वीकार्यता बढ़ी है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में सेंटर न होने से लोगों को आधार अपडेट करने के लिए ऋषिकेश के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। व्यापार सभा अध्यक्ष रायवाला विवेक रावत ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में आधार सेवा केंद्र होना बहुत जरूरी है। पहले खैरी खुर्द पंचायत भवन में आधार सेवा केंद्र था जिसे अब बंद कर दिया गया है। इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी ऋषिकेश स्मृति परमार ने बताया कि आधार सेवा केंद्र जगह-जगह खोलना संभव नहीं है।
_____________________________________________
खबर5
उधर भाजपा एक पेड़ मॉं के नाम का नारा दे रही इधर मंत्री पुत्र कई पेड़ पिता के राज में काट रहे : जयेंद्र रमोला
श्यामपुर (ऋषिकेश), 10 जनवरी 2025: कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने जारी एक बयान में कहा कि जहां जहां एक ओर भाजपा सरकार और नेता एक पेड़ मॉं के नाम से पूरे देश में कार्यक्रम चला रहे हैं वहीं दूसरी ओर वित्त मंत्री के बेटे पीयूष अग्रवाल ने 26 पेड़ पिता के नाम से काट दिये, जिसमें दो पेड़ संरक्षित प्रजाति के थे ।
रमोला ने बताया ऋषिकेश के विधायक व प्रदेश के वित्त और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल करोड़ों रुपए के होर्डिंग *टैक्स चोरी मत करो*, *बिल लाओ इनाम पाओ* जैसे स्लोगन के संदेश के साथ लगाए गए हैं पर यहां तो ऐसा लगता है जैसे चिराग़ तले अँधेरा सारे प्रदेश को ज्ञान देने वाले मंत्री अपने घर पर अपने बेटे को शिक्षा देने में पिछड़ गये क्योंकि उनका बेटा लगातार क़ानून को हाथ में लेकर क़ानून के साथ खिलवाड़ कर रहा है पूर्व में तपोवन की एक भूमि में स्टाम्प चोरी करने का काम किया और अब बिना अनुमति के प्रतिबंधित पेड़ों को काटने का कार्य किया ।
रमोला ने कहा जहां एक ओर मंत्री नसीहत देते हैं वहीं उनकी नाक के नीचे उनका बेटा लगातार क़ानून के साथ खिलवाड़ कर रहा है ।
रमोला ने राज्यपाल से माँग की है कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की सम्पत्ति की निष्पक्ष पर्वतन निदेशालय की जाँच करवाई जानी चाहिए व सरकार को इनको मंत्री पद से शीघ्र बर्खास्त कर उनके खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिये ताकि इस तरह के अनैतिक कार्यों पर रोक लगे।
_____________________________________________
खबर6
मेयर प्रत्याशी मास्टर जी के समर्थन में उतरे समाजसेवी मंगल सिंह रावत, मांग रहे मास्टर जी के सपोर्ट में वोट
ऋषिकेश, 09 जनवरी 2025: ऋषिकेश नगर निगम के चुनाव में मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी के लिए क्षेत्र में लोग उमड़ रहे हैं। मास्टर जी को लोगों का वोट तो मिल ही रहा है साथ में सपोर्ट भी मिल रहा है।
मास्टर जी के व्यक्तित्व के जानकार लोग जो लोग नगर निगम के दायरे में भी नहीं हैं वे भी उनके सपोर्ट में वोट की अपील करते नजर आ रहे हैं।
इसी क्रम में खैरी कलां निवासी समाज सेवी मंगल सिंह रावत जो स्वयं ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र के दायरे में नहीं आते हैं, फिर भी वे लोगों से मास्टर जी का सहयोग करने की अपील कर रहे हैं। समाज सेवी मंगल सिंह रावत का कहना है कि मैं मास्टर जी के व्यक्तित्व से भली-भांति परिचित हूं। वे इस पद के काबिल भी हैं। मेयर प्रत्याशी के लिए उठाए गए कदम को परिपक्वता पूर्ण बताते हुए समाजसेवी मंगल सिंह रावत ने भी उनके सपोर्ट में लोगों से वोट डालने की अपील की है।
_____________________________________________
खबर7
ऋषिकेश के कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ने किया कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों के कार्यालयों का उद्घाटन
ऋषिकेश, 10 जनवरी 2025: नगर निगम ऋषिकेश के कांग्रेस अधिकृत मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने आज वार्ड संख्या 18 शान्ति नगर और वार्ड संख्या 06 आदर्श ग्राम में कांग्रेस अधिकृत पार्षद प्रत्याशियों के चुनावी कार्यालयों का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने क्षेत्रवासियों से आगामी नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
वार्ड संख्या 18 शान्ति नगर में कांग्रेस अधिकृत पार्षद प्रत्याशी अमन दिवाकर के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए दीपक प्रताप जाटव ने कहा "अमन दिवाकर जैसे युवा और संघर्षशील उम्मीदवार से क्षेत्रवासियों को आशा है कि वे उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे और विकास कार्यों में गति लाएंगे।"
इसके बाद, दीपक प्रताप जाटव ने वार्ड संख्या 06 आदर्श ग्राम में कांग्रेस अधिकृत पार्षद प्रत्याशी सुनील कुमार के कार्यालय का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर दीपक प्रताप जाटव ने दोनों कार्यालयों के उद्घाटन के बाद क्षेत्रवासियों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की योजनाओं और आगामी चुनाव के एजेंडे के बारे में विस्तार से जानकारी दी। दीपक प्रताप जाटव ने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि वे आगामी चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवारों को समर्थन दें और स्थानीय विकास की दिशा में एक मजबूत कदम उठाएं।
उन्होंने कहा, "हमारा उद्देश्य हमेशा जनता की सेवा करना रहा है।
_____________________________________________
खबर8
आश्रम के कब्जे से सीलिंग भूमि को मुक्त कराने कराने को लेकर ग्रामीणों ने दिया सांकेतिक धरना
शुक्रवार को हाई कोर्ट में पीआईएल दाखिल करने वाले सतेंद्र पवार के साथ ग्रामीण हनुमान चौक के पास सांकेतिक धरने पर बैठे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन की मिली भगत से उक्त आश्रम स्वामी ने कई बीघा सीलिंग की भूमि को कब्जा कर रखा है। सत्येंद्र पवार ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बावजूद जिला प्रशासन आरोपी आश्रम संचालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
इस मौके पर विजयपाल सिंह रावत, विवेक रावत, जीत सिंह, अनीश चौधरी, राकेश डबराल, आवेश जोशी, सचिन गर्ग, संतोष गोस्वामी मौजूद रहे।
_____________________________________________
खबर9
खैरी खुर्द निवासी व वरिष्ठ पत्रकार ने भेजा कैबिनेट मंत्री को मांग पत्र, नालियों में स्लैब लगाने की मांग की
दिनेश सिंह सुरियल।
खैरी खुर्द, 09 जनवरी 2025: हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर श्यामपुर क्षेत्र में हाईवे किनारे दुकानों के आगे एनएच खंड डोईवाला द्वारा लगभग साल भर पहले पानी की निकासी व साफ-सफाई करने के लिए नालियों के स्लैब हटा दिए गए थे, जिससे इन नालियों से हाईवे पर बारिश के पानी की निकासी हो सके। लेकिन विभाग द्वारा नालियां तो खोद दी गईं पर उनको बना या स्लैब रखना भूल गए। जिससे दुकानदारों के साथ ही आम लोगों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे लोगों ने विभाग के प्रति आक्रोश बना हुआ है। खैरी खुर्द एवं श्यामपुर बाईपास में हाईवे और दुकानों के बीच गहरी खाई बनी हुई है। समस्या से निजात दिलाने के लिए खैरी खुर्द निवासी व वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सिंह भंडारी ने स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल को मांग पत्र भेजा है।
मांग पत्र के माध्यम से राजेन्द्र सिंह भंडारी ने अवगत कराया है कि 27 जून 2023 से नालियों की सफाई के लिए एनएच द्वारा हाईवे और हाईवे की सड़क और दुकानों के बीच निकासी नालियों के स्लैब हटा दिए गए थे (नालियां खोद दी गई थी)। जिस कारण 4 फीट चौड़ी नालियां जगह-जगह पर खुली-खुली पड़ी है। जिस कारण दुकानों के आगे खाई बन गई हैं। जिससे दुकानदारों व आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि यहां से आने जाने वाले कई बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं चोटिल भी हो चुके हैं।
कहीं-कहीं तो दुकानों के आगे गड्ढेनुमा लम्बी-चौड़ी नालियां बन गई हैं। इन खुली नालियों में स्लैब न होने से दुकानों में जाना मुश्किल हो रखा है जिसका एनएच विभाग संज्ञान नहीं ले रहा है। विभाग को कई बार खबरों व दूरभाष के माध्यम से सूचित भी किया जा चुका है। लेकिन विभाग के कानों में जू तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने अवगत कराया कि हाईवे किनारे जगह-जगह ह्यूम पाइप व्यर्थ पड़े हुए हैं। इन ह्यूम पाइपों को इन नालियों में रखकर इस विकट समस्या का समाधान किया जा सकता है।
_____________________________________________

0 Comments