स्पष्ट एक्सप्रेस 07 जनवरी 2025

_____________________________________________
खबर1

नशे पर लगाम लगाने को धरातल पर कार्य करे पुलिस प्रशासन

थाना ऋषिकेश व थाना रायवाला की अंतिम सीमा है ये पुलिया 
स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी खुर्द, 06 जनवरी 2025: सही मायने में यदि युवा पीढ़ी को नशे की गर्त से उभारना है तो पुलिस प्रशासन, जन प्रतिनिधि, पत्रकार व लोगों को साथ मिलकर कार्य करना होगा।
           कॉलोनी के लोगों को संदिग्ध जगहों पर खड़े युवाओं को टोकना होगा, जनप्रतिनिधियों को सूचित करना होगा। अवसर मिलने पर पुलिस प्रशासन को सूचित करना होगा। 
पुलिस प्रशासन को चाहिए कि किसी अंजान से मिली सूचना पर त्वरित कार्यवाही करे। बिना आपसी सहयोग के नशे पर लगाम लगाना नामुमकिन नहीं है।
          इसी क्रम में आज एक जागरूक व्यक्ति ने नशे में लिप्त संदिग्ध जगह पर खड़े, संदिग्ध दिखने वाले युवाओं की सूचना पुलिस प्रशासन को दी, लेकिन करीब एक घंटे तक मौके पर कोई पुलिसिया कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई। जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि सिर्फ जागरूकता की बातें करने और फोटो खिंचवाने मात्र से नशे के कारोबारियों पर लगाम नहीं लगाई जा सकती। इसके लिए पुलिस प्रशासन को जन प्रतिनिधियों व आम लोगों की सूचनाओं को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्यवाही करनी होगी। 
_____________________________________________
खबर2

स्वयंसेवियों ने मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रैली का आयोजन किया

स्पष्ट एक्सप्रेस।
आईडीपीएल, 06 जनवरी 2025: राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश देहरादून के साथ दिवसीय विशेष आवासीय शिविर के पांचवें दिन स्वयंसेवियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रैली का आयोजन किया। रैली शिविर स्थल गंगोत्री विद्या निकेतन इण्टर कॉलेज से प्रारम्भ हुई और सुमन विहार, बापू ग्राम की विभिन्न गलियों से गुजरती अपने विद्यालय पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज आईडीपीएल पहुंची जहां पर उन्हें स्वच्छता कार्यक्रम चलाया।
       शिविर के द्वितीय बौद्धिक सत्र में उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष माननीय कुसुम कंडवाल ने स्वयं सेवायों को संबोधित किया। अपने संबोधन ने बोलते हुए महिला आयोग अध्यक्ष ने कहा कि हमारे देश की युवा पीढ़ी आज नशे की ओर आकर्षित हो रही है जिससे कि स्वास्थ्य के साथ-साथ राष्ट्र को बड़ी क्षति हो रही है। हमें युवा पीढ़ी को सद मार्ग में लाने के लिए उनको नशे से दूर रखने के प्रयास करने होंगे। पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव में आकर हमारे देश की युवा पीढ़ी आए दिन भ्रमित होकर अनैतिक कार्य करती चली जा रही है। युवा शक्ति को देश की मुख्य धारा में लाने के लिए उन्हें प्रेरित करना होगा।
        राष्ट्रीय सेवा योजना के नगर समन्वयक मनोज कुमार गुप्ता आचार्य मनोज श्री ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य ही युवा पीढ़ी को सब मार्ग में लाना और राष्ट्र के प्रति सेवा भाव जागृत करना है। जिस देश की युवा पीढ़ी राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियां का भान कर लेगी उसी दिन वह राष्ट्र विकसित ही नहीं पूरे विश्व में अपना एक हम स्थान बनाने में कामयाब होगा ।
        गंगोत्री विद्या मंदिर निकेतन के व्यायाम शिक्षक चमन सिंह ने कहा कि देश को यदि आगे बढ़ाना है तो उसकी युवा पीढ़ी को देश की सेवा के देश के प्रति समर्पण करना होगा।
       इस अवसर पर शिविर की सहयोगी श्रीमती माधुरी रावत, प्रवेश पोखरियाल, नंदिनी बर्थवाल, आर्यन, विजय, आयुषी, भावना आदि ने शिरकत की।
______________________________________________
खबर3

यह है प्रधानमंत्री मा. मोदी जी के नाम से बनी (पीएमजीएसवाई) सड़क

पैचवर्क कर दयनीय स्थिति में छोड़ी पीएमजीएसवाई सड़क 
स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी कलां, 06 जनवरी 2025: खैरी कलां अंडरपास से
लेन नं 20 तक करीब एक किलोमीटर तक सड़क पूरी तरह से उधड़ी हुई है। वो भी तीन साल से। जबकि हाल ही में सड़क पर आधा अधूरा पैच वर्क किया गया है।
          सड़कें क्षेत्र के विकास का आईना होती हैं। जिस पर अमीर-गरीब, बच्चे-बूढ़े, विद्वान - गंवार, हिंदू मुस्लिम देसी-विदेशी सभी चलते हैं। लेकिन, ग्रामीण क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों के प्रति शासन-प्रशासन मौन साधे बैठा है। जिसके चलते लोगों का आवागमन रामभरोसे चल रहा है। खस्ताहाल सड़क पर चलने से आदमी भी खस्ताहाल स्थिति में हो जाता है। सड़कों पर पड़े गड्डों से बुजुगों से लेकर युवाओं तक की हड्डियां चरमरा रही हैं।
चाहे एनएच की सड़कें हों, पीडब्ल्यूडी की सड़कें हों, पीएमजीएसवाई की सड़कें हों या जिला पंचायत के अंतर्गत आने वाली सड़कें। सभी विभागों की सड़कें बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक की कमर तोड़ रही हैं।
          इसके अलावा लोगों के वाहनों को क्षति पहुंच रही है सो अलग। फिर भी विभाग मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है। यहां तक कि स्थानीय विधायक को भी लोगों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है या यूं कहें कि विभाग उनके आदेशों को ढेंगा दिखा रहा है। जबकि उन्हें भी रोजाना क्षतिग्रस्त सड़कों से रूबरू होकर आवागमन करना पड़ता है। इससे जान पड़ता है शासन की प्रशासन पर कोई लगाम ही नहीं है।
______________________________________________
खबर4

"जो स्वयं को खर्च करता है, उसे गूगल सर्च करता है " : प्रवक्ता फकोट- जयराम कुशवाह

स्पष्ट एक्सप्रेस।
मुनिकीरेती, 06 जनवरी 2025: श्री पूर्णानंद इंटर कॉलेज मुनिकीरेती के एनएसएस इकाई का सात दिवसीय शिविर का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आज समापन हो गया हैं। इससे पूर्व षष्टम दिवस की रात्रि में शिविर स्थल में कैंप फायर का आयोजन किया गया था। जिसमें सभी स्वयंसेवियों ने शिविर से सम्बंधित अपने खट्टे मीठे अनुभव सुनाए। इस अवसर पर स्वयंसेवी प्रतिभा, आशीष, कैलाश जोशी, आरती, रेखा, आदि ने कहा कि उन्हें शिविर के क्रियाकलाप इतने पसंद आए कि वे चाहते हैं कि यह शिविर कुछ दिन और चले। आनंद पासवान, संजय, अथर्व जैसे कई स्वयंसेवियों ने कहा कि इस शिविर से उनके अंदर की झिझक दूर हो गई है और उनके आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है। श्रमदान सत्र में स्वयंसेवियों ने शिविर स्थल पर स्थित छायादार पिलखन वृक्ष के चारों और बैठने के लिए एक चबूतरे का निर्माण किया। तत्पश्चात समापन समारोह आयोजित हुआ। जिसमें स्वयंसेवियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में रा.इ का. फकोट के प्रवक्ता जयराम कुशवाह छात्रों को से कहा कि "जो स्वयं को खर्च करता है, उसे गूगल सर्च करता है " इसलिए जीवन में कुछ ऐसा कीजिए कि लोग आपको गूगल पर सर्च करें।
          इस अवसर पर प्रधानाचार्य अजीतपाल सिंह रौथाण ने कहा कि जितना तपोगे उतना ही चमकोगे, अर्थात जितनी मेहनत करोगे आप उतनी ही सफलता हासिल कर पाओगे। इस मौके पर आदेश तोमर ने स्वयंसेवियों को कहा कि जो व्यक्ति अनुशाशन में रहता हैं और समय का पाबन्दी होता हैं वह व्यक्ति अपने जीवन में कभी मात नहीं खाता। कार्यक्रम अधिकारी चन्द्र मोहन रौथाण ने शिविर की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि इस बार स्वयंसेवियों ने लगभग 50 मीटर लम्बी फुलवारी और एक चबूतरे का निर्माण किया। साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर वालपेंटिंग का निर्माण भी किया गया। स्वयंसेवियों ने रैलियों व नुक्कड़ नाटकों और हर घर संपर्क अभियान चलाकर, स्वच्छता की शपथ, मतदाता जागरूकता, नाशमुक्ति जागरूकता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जैसे सामाजिक मुद्दों पर जागरूक किया।
          इस दौरान स्वयंसेवियों को पारितोषित किया गया। आशीष को सर्वश्रेष्ठ बालक स्वयंसेवी तथा राधिका बिज्लवाण को सर्वश्रेष्ठ बालिका स्वयंसेवी चुना गया। श्रमदान ट्रॉफी चन्दन कुमार, अनुशासन ट्रॉफी का विजेता अथर्व तोमर, कार्ययोजना ट्रॉफी खुशबू प्रजापति, सांस्कृतिक ट्रॉफी तनुजा, भोजन एवं जलपान ट्रॉफी संजय तथा वॉलपेंटिंग ट्रॉफी की विजेता मनु राठौर रही।
          कार्यक्रम का संचालन डॉ विवेकानंद शर्मा ने किया। इस अवसर पर राजुलाल, उत्तम नेगी, बाबा राम प्रसाद, नवीन बडोनी, जयबीर नेगी सहित पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
______________________________________________
खबर5

हरिचंद गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कॉलेज ऋषिकेश में राष्ट्रीय सेवा योजना का अंतिम दिन 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 06 जनवरी 2025: हरिचंद गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कॉलेज ऋषिकेश में राष्ट्रीय सेवा योजना के सातवें दिवस पर छात्रों ने सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित सम्मानित अतिथिगणों का स्वागत किया।
          इस अवसर पर भरत मंदिर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत, नीरजा चैरिटेबल ट्रस्ट की संस्थापक नीरज गोयल, नूपुर गोयल व नगर समन्वय मनोज गुप्ता का माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
          सर्वप्रथम स्वयं सेवी छात्रों ने मुख्य अतिथि का स्वागत गीत गाकर अभिनंदन किया। उसके बाद नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इस दौरान छात्राओं ने गढ़वाली नृत्य प्रस्तुत कर अतिथि गणों का मन मोह लिया। विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य रावत ने छात्रों को अपना आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर नीरज गोयल ने छात्राओं को उनके कैंप के महत्व के बारे में बताया।
          विद्यालय की सम्मानित प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम रानी शर्मा ने छात्रों को उनके साथ दृश्य शिवर के समापन पर शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम रानी शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी ममता गुप्ता, सीमा नेगी, प्रीति रानी व चंद्रपाल कश्यप आदि उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर6

फर्स्ट इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में ऋषिकेश आईडीपीएल ने जीते 9 गोल्ड, 1 सिल्वर और 5 ब्रांज मेडल 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
आईडीपीएल, 06 जनवरी 2025: देहरादून में हुए फर्स्ट इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में ऋषिकेश आईडीपीएल से रेनबुकाई की टीम के 19 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस टूर्नामेंट में इंडिया, नेपाल, जॉर्जिया, रूस, श्रीलंका आदि देशों ने प्रतिभाग किया।
          रेनबुकाई के अध्यक्ष सेन्सेई कमल बिष्ट ने बताया मुकाबले में रेनबुकाई टीम के बच्चों ने गोल्ड, सिल्वर, और ब्रॉन्ज़ मेडल प्राप्त किए। मेडल प्राप्त करने वाले बच्चों में काव्य पेटवाल, सिद्धि, आण्वी, सौम्या, आर्यन, असी, संस्कृति, अनन्य पुरोहित, प्रज्ञा उनियाल ने गोल्ड मेडल, अक्षय कार्तिक ने सिल्वर मेडल व सृष्टि, पारुल, अनन्य पांडे, अधिश्री, जतिन ने ब्राउन मेडल प्राप्त किया।
          इस मौके पर टूर्नामेंट ऑर्गेनाइजर अरविंद कोटनाला, कमल बिष्ट, राजेश समस्त अन्य प्रतिभागी मौजूद रहे।
______________________________________________
खबर7

45 प्लस फुटबॉल टूर्नामेंट में यूके मास्टर्स उत्तराखंड बना चैंपियन 

स्पष्ट एक्सप्रेस
देहरादून, 06 जनवरी 2025: गुलरघाटी देहरादून में आयोजित 45 प्लस फुटबॉल टूर्नामेंट में यूके मास्टर्स उत्तराखंड ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर चैंपियनशिप हासिल की।          टीम ने अपने पहले लीग मैच में डीएफए लॉयन को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 1-0 से पराजित कर 3 अंक हासिल किए। टूर्नामेंट में टीम के लिए एक मात्र गोल मोईन खान ने किया। दूसरा लीग मैच ऋषिकेश इलेवन से 0-0 से ड्रा रहा, जिसके लिए दोनो टीमों को 1-1,अंक दिए गए।
          इस प्रकार यूके मास्टर्स उत्तराखंड ने पूल ए से सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मैच यूके मास्टर्स उत्तराखंड व डीएफए टाइगर के बीच खेला गया, जो काफी रोमांचक रहा। जिसमें यूके मास्टर्स उत्तराखंड ने विपक्षी टीम को 1-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। टीम के लिए एक बार फिर टीम के फॉरवर्ड खिलाड़ी मोईन खान ने शानदार गोल किया।
          फाइनल मैच यूके मास्टर्स उत्तराखंड व डीएफ देहरादून के बीच खेला गया, जो काफी संघर्षपूर्ण रहा। दोनो टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। निर्धारित समय तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई।
          पेनाल्टी शूट में यूके मास्टर्स ने विपक्षी टीम को 2-1 से पराजित कर चैंपियनशिप हासिल की । पेनाल्टी में टीम के लिए पहला गोल टीम कप्तान अरविंद बोखण्डी और दूसरा गोल राजेन्द्र ने किया। इस प्रकार यूके मास्टर्स उत्तराखंड ने नए साल के पहले ही मास्टर्स टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर शानदार उपलब्धि हासिल की।
______________________________________________
खबर8

रंगारंग कार्यक्रमों एवं पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ, दुआधार इंटर कॉलेज का विंटर कैंप

स्पष्ट एक्सप्रेस।
टिहरी गढ़वाल, 06 जनवरी 2025: पीएम श्री योजना के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज  दुआधार टिहरी गढ़वाल के पांच दिवसीय विंटर कैंप  का आज विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया है। 
  बताते चलें कि यह कैंप 1 जनवरी से प्रारंभ होकर आज 5 जनवरी 2025 तक चला इस पांच दिवसीय कैंप के दौरान विद्यार्थियों को शैक्षिक, सांस्कृतिक, एवं खेल गतिविधियों के साथ विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई । 
      विंटर कैंप कार्यक्रम के समन्वयक हेमराज फर्स्वाण  ने बताया कि इस शिविर में प्रतिदिन की दिनचर्या विभिन्न सत्रों के लिए निर्धारित समया- नुसार  संपादित की गई। जिनमें प्रार्थना ,शैक्षिक ,भोजन, सांस्कृतिक  एवं खेल सत्रों को प्रमुखता के साथ कार्यक्रम में शामिल किया गया था।  इन कार्यक्रमों मैं छात्रों की सहभागिता उत्साहवर्धक रही।
      आज  समापन दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में इसी विद्यालय के पूर्व लोकप्रिय शिक्षक  राकेश  रतूड़ी को आमंत्रित किया गया राकेश रतूड़ी  ने अपने संबोधन में बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा की अपने लक्ष्य पर फोकस कर जीवन में आगे बढ़ते रहना ही शिखर तक पहुंचने का मूल मंत्र है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य राकेश बछुवाण ने विद्यार्थियों को विभिन्न शैक्षिक जानकारियां देकर संबोधित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के कर कमलों से विंटर कैंप के प्रतिभागी  विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए।
          कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश सती ने किया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षक दुर्गेश सती कार्यालय प्रभारी  सुनील जेठुडी, मंजू चौहान, जबर सिंह आदि मौजूद रहे। 
______________________________________________
खबर9

पंजाब सिंध क्षेत्र स्कूल, हरिद्वार मार्ग पर नगर निगम ऋषिकेश के कांग्रेस मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव व वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 06 जनवरी 2025: नगर निगम ऋषिकेश के कांग्रेस अधिकृत मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव और वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन आज बड़ी धूमधाम से हुआ। यह आयोजन निकट पंजाब सिंध क्षेत्र स्कूल, हरिद्वार मार्ग, ऋषिकेश में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री करन मेहरा उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भरत मंदिर के प्रबंधक हर्षवर्धन शर्मा ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने की।
          मुख्य चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव तथा वार्ड पार्षद प्रत्याशियों को अपना समर्थन दिया।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री करन मेहरा ने कांग्रेस पार्टी की नीतियों और आगामी चुनावों में पार्टी की जीत के प्रति अपना विश्वास व्यक्त किया। 
          कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि हमारा ऋषिकेश में विकास के मामले में बहुत पीछे चला गया है और जो कार्य मैंने अपने मंत्री रहते हुए इस शहर के लिए किए थे आशा करता हूं कि जब दीपक मेयर बनकर आएंगे तो पुनः उसी तरह विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। साथ ही उपस्थित जनसमूह का धन्यवाद किया और आगामी चुनावों के लिए एकजुट होकर कार्यकताओं से काम करने की अपील की।
          विशिष्ट अतिथि हर्षवर्धन शर्मा ने भी उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पार्टी के विजन और कार्यकर्ताओं के योगदान की सराहना की।
          कांग्रेस मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, "मैं आज आपके बीच खड़ा होकर यह वादा करता हूं कि अगर मुझे नगर निगम का मेयर चुना जाता है, तो हम सभी मिलकर ऋषिकेश को हर क्षेत्र में विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे। हमारी प्राथमिकता स्वच्छता, जल आपूर्ति, सड़कों का सुधार और नगर निगम के कार्यों में पारदर्शिता लाना होगी।" इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दीपक प्रताप जाटव की मेयर प्रत्याशी के रूप में सफलता की कामना की और इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बड़ी जीत दिलाने का संकल्प लिया।
          कार्यालय उद्घाटन के मौके पर विजय सारस्वत, जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल, महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट, जयेंद्र रमोला, राजपाल खारोला, दीप शर्मा, विनय सारस्वत, विजयपाल रावत, मदन मोहन शर्मा, मनीष शर्मा, अरविंद जैन, प्रवीन जैन, ललित मोहन मिश्रा, शैलेंद्र बिष्ट, राकेश अग्रवाल, रवि जैन, प्रवीण जाटव, भगवती सेमवाल, मनोज गुसाईं, रकम पोखरियाल, सोहन लाल, अंशुल त्यागी, सूरज भट्ट, हिमांशु जाटव, गौरव राणा, बृजभूषण बहुगुणा गौरव राणा, हिमांशु कश्यप, देवेंद्र प्रजापति, राधा रमोला, सनी प्रजापति, सौरभ वर्मा, आदि मौजूद थे।
______________________________________________
खबर10

चम्बा में खुला कांग्रेस प्रत्याशी बीना नेगी का चुनावी कार्यालय 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
टिहरी गढ़वाल (चम्बा) 06 जनवरी 2025: चम्बा से कांग्रेस प्रत्याशी बीना नेगी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश राणा एवं वरिष्ठ नेताओं द्वारा किया गया। इस मौके पर उनके प्रचार अभियान की शुरुआत भी हो गई। नगर क्षेत्र चंबा के गजा रोड पर कांग्रेस प्रत्याशी बीना नेगी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश राणा के ने रिबन काटकर और पूजा अर्चना के साथ किया गया।
          इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि जनता स्थानीय निकाय में कांग्रेस को बहुमत देना चाहती है क्योंकि तथाकथित डबल इंजन की सरकार ने जनता को झूठ बोलकर गुमराह किया है विगत एक साल से ज्यादा के समय से नगर निकाय में प्रशासक बिठाकर जनता के कार्यों का लंबित किया गया है और भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर किया गया है सरकार ने हर वर्ग के साथ धोखा किया है आज लोग कांग्रेस पर टकटकी नजर लगाकर देख रहे हैं ।
          इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष सूरज राणा, पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नरेंद्र रमोला, ब्लॉक अध्यक्ष साब सिंह सजवाण, नगर पालिका की प्रत्याशी बीना नेगी, पूर्व पालिका अध्यक्ष सुमना रमोला, शहर कांग्रेस के अध्यक्ष शक्ति प्रसाद जोशी, पूर्व प्रमुख शोभन सिंह नेगी, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव विजय गुनसोला, प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, नगर निकाय के प्रभारी एडवोकेट जयवीर सिंह रावत, ब्लॉक अध्यक्ष मानसिंह रौतेला, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष लखबीर सिंह चौहान, मुर्तजा बेग महिला कांग्रेस अध्यक्ष आशा रावत, दर्शनी रावत, रजनी भंडारी आदि मौजूद थे।
______________________________________________
खबर11

दैनिक जागरण के नए प्रभारी ने ली ऋषिकेश प्रेस क्लब की सदस्यता, क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों ने किया शॉल ओढ़ाकर सम्मानित  

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 06 जनवरी 2025: लोकप्रिय अखबार दैनिक जागरण के नव नियुक्त प्रभारी के ऋषिकेश प्रेस क्लब की सदस्यता लेने पर क्लब के अध्यक्ष सहित अन्य लोगों ने माल्यार्पण व शॉल ओढाकरकर सम्मानित किया।
          सोमवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब में प्रेस क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जहाँ क्लब की कई समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई वहीं ऋषिकेश दैनिक जागरण के नए प्रभारी दीपक सेमवाल को क्लब के अध्यक्ष राजीव खत्री, महामंत्री विनय पांडेय, संरक्षक हरीश तिवारी, राजेश शर्मा, विक्रम सिंह, मनोहर काला, दिनेश सिंह सुरियाल सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्यों ने बड़े गर्म जोशी के साथ माल्यार्पण व शॉल ओढाकर सम्मानित किया। इस सम्मान के लिए दीपक ने क्लब के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
          इस अवसर पर अमित कंडवाल, सुरजमणी सिलस्वाल, राव राशीद, राव शहजाद, रणवीर सिंह, सागर रस्तोगी, जय कुमार तीवारी, लक्की शर्मा, मनीष अग्रवाल, मनीष रयाल आदि मौजूद रहे।
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments