स्पष्ट एक्सप्रेस 06 जनवरी 2025

______________________________________________
खबर1

नशा मुक्ति हेतु जन जागरण रैली निकाली गई

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 04 जनवरी 2025: राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र के सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर में आज ऋषिकेश में उत्तराखंड पुलिस तथा राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ ऋषिकेश परिक्षेत्र के सभी इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्ति हेतु जन जागरण रैली निकाली गई। रैली को एसपी सिटी देहात जया बलूनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया व स्वयं सेवियों को नशे से दूर रहने के लिए शपथ दिलाई।
          रैली कोतवाली परिसर से प्रारंभ होकर ऋषिकेश के विभिन्न मार्ग से मार्ग से होती हुई त्रिवेणी घाट पर पहुंची जहां वह सभा के रूप में परिवर्तित होकर स्वयं सेवियों द्वारा नुक्कड़ नाटक आदि प्रस्तुत किए गए।
       इस पर बोलते हुए एसपी सिटी देहात जया बलूनी ने कहा कि नशा शरीर के साथ-साथ समाज को भी नुकसान पहुंचता है इसलिए सभी को नशे से दूर रहना चाहिए। नशा किसी चीज का समाधान नहीं बल्कि व्यवधान है ।
    अपने संबोधन में पुलिस क्षेत्राधिकार संदीप नेगी ने कहा कि नगर क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के लिए आम जनता के भीतर नशे के विरुद्ध जन जागरूकता लाना अनिवार्य है। जिससे वह नशे से विमुख होकर उसका परित्याग करें ।
        कार्यक्रम में बोलते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ ऋषिकेश परिक्षेत्र के नगर समन्वयक मनोज कुमार गुप्ता आचार्य बंद श्री ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विगत कई वर्षों से नशा मुक्ति उत्तराखंड संस्कार उत्तराखंड की थीम को लेकर कार्य कर रही है और निरंतर गतिमान है। इस वर्ष भी इसी विषय को लेकर हमारे उत्तराखंड में विभिन्न विद्यालयों में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर संचालित किया जा रहे हैं, क्योंकि नशा उत्तराखंड के लिए एक अभिशाप बनता जा रहा है। देवभूमि उत्तराखंड नशे से मुक्त होनी चाहिए यही संकल्प हमारे स्वयंसेविका है ।
        इस अवसर पर राजेंद्र सिंह गैरोला पुलिस निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश, विनोद कुमार, नवीन डंगवाल, श्रीमती हेमलता कोटियाल, कार्यक्रम अधिकारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, श्रीमती ममता गुप्ता, हरिश्चंद्र गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कॉलेज ऋषिकेश, धनंजय राँगड़ श्री भारत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश, सविता, मोनिका, अजय सैनी, नरेंद्र सिंह नेगी पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ने प्रतिभाग किया ।
______________________________________________
खबर2

त्रिवेणी घाट में नशा मुक्ति पर जागरूकता रैली निकाली, बैंक खाते व आधुनिक तकनीकी में दूरभाष का प्रयोग व अनुप्रयोग के दुष्परिणामों के बारे बताया 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 04 जनवरी 2025: हरिचंद गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कॉलेज ऋषिकेश राष्ट्रीय सेवा योजना के छठवें दिवस पर स्वयंसेवी छात्रों ने सुबह उठकर सबसे पहले योगाभ्यास किया फिर अपने कार्यों से निपट कर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से कोतवाली ऋषिकेश से होकर त्रिवेणी घाट तक नशा मुक्ति पर जागरूकता रैली निकाली त्रिवेणी घाट पर स्वयंसेवी छात्रों ने नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। तत्पश्चात सुनील थपलियाल श्री भारत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रवक्ता ने छात्रों को आधुनिक तकनीकी में दूरभाष का प्रयोग व अनुप्रयोग के दुष्परिणामों के बारे में बताया जिला विधिक से विभिन्न नामदेव ने छात्रों को कानून से संबंधित जानकारी दी।
          शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक ऋषिकेश द्वारा बैंक संबंधित खाते के बारे में शाखा प्रबंधक ने जानकारी दी। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम रानी शर्मा ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया। इसी क्रम में सविता रानी, कार्यक्रम अधिकारी ममता गुप्ता, मोनिका कंडवाल व चंद्रपाल आदि उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर3

नुक्कड़ नाटक के जरिए किया भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध न करने को जागरूक 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
मुनिकीरेती, 05 जनवरी 2025: एसपीएन डिग्री कॉलेज मुनिकीरेती में आयोजित एनएसएस इकाई श्री पूर्णानंद इ.का. मुनिकीरेती के सात दिवसीय शिविर के षष्टम दिवस के शुभारम्भ अवसर पर माँ गंगा योगाश्रम तपोवन के योगाचार्य सुमित कुमार के दिशा निर्देश में विभिन्न प्रकार के योगासनों के अभ्यास करके किया।
          इस अवसर पर सुमित कुमार ने स्वयंसेवियों को योग के महत्त्व पर विस्तार से अवगत कराया। तत्पश्चात स्वयंसेवियों ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर अपने अभिगृहित ग्राम शीशमझाड़ी क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध न करने हेतु जागरूक किया। साथ ही इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मातृशक्ति के जीवन संघर्ष को भी समाज तक पहुंचाने का कार्य किया। बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में रा.इ.का. दिउली के प्रधानाचार्य डॉ नन्द किशोर गौड़ ने कहा कि एन एस एस तहत किए जाने वाले कार्यक्रमों से स्वयंसेवियों का व्यक्तित्व विकास होता है। स्वयंसेवी समाज के सम्पर्क में आकर समाज की समस्याओं, कुरीतियों से अवगत होते हैं। और उन्हें दूर करने के उपायों को खोजने का प्रयास करते हैं।
          इस अवसर पर डॉ प्रभुनाथ ने स्वयंसेवियों को कहा कि आप जीवन में जो कुछ भी करना चाहें उसे समर्पित भाव से करें। विनोद कुलियाल ने छात्रों को कहा कि आप सबसे अपेक्षा हैं कि शिविर में आपने जो कुछ भी सीखा उसे अपने जीवन में जरूर उतारें।
          कार्यक्रम का संचालन डॉ विवेकानंद शर्मा ने किया। तदोपरांत कार्यक्रम अधिकारी चन्द्र मोहन चंद्र मोहन रौथांण ने शिविर में स्वयंसेवी के रूप में रह रहे बालिकाओं के अभिभावकों का अभिवादन कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे सभी बालिकाओं के माताओ को पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया।
          इस अवसर पर बालिकाओं के द्वारा अपने माताओं के सम्मान में शानदार रंगोली बनायीं गई। इस अवसर पर सुशील कुकरेती, उत्तम नेगी, राजूलाल, धीरेन्द्र असवाल, प्रधानाचार्य अजीतपाल सिंह, प्रतिभा पंवार आदि उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर4

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने ढालवाला में किया भाजपा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

स्पष्ट एक्सप्रेस।
मुनिकीरेती, 05 जनवरी 2025: नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला के लिए भाजपा द्वारा पार्टी की अधिकृत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सहित सभी सभासद प्रत्याशियों के लिए ढालवाला में खोले गए चुनाव कार्यालय का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद रिबन काटकर किया।
          इस अवसर पर वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के साथ ही भाजपा की अधिकृत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी बीना जोशी के पक्ष में जोरदार नारेबाजी की व माल्यार्पण पर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो क्षेत्र के विकास के लिए हर समय तत्पर है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का चौमुखी विकास हो रहा है। कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार दिन-रात काम कर रही है।
______________________________________________
खबर5

निरंकारी मिशन का उद्देश्य परमात्मा से साक्षात्कार करवाना : राजीव बिजल्वाण

स्पष्ट एक्सप्रेस।
नरेन्द्रनगर, 05 जनवरी 2025: संत निरंकारी सत्संग भवन नरेंद्रनगर में आज एक विशाल संत समागम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ज्ञान प्रचारक देहरादून राजीव बिजल्वाण ने कहा कि संत निरंकारी मिशन कोई प्रचलित धर्म या संप्रदाय नहीं बल्कि एक आध्यात्मिक विचार है, जिसका उद्देश्य जन-जन तक इस परमपिता परमात्मा की जानकारी देना है। मिशन का उद्देश्य निराकार परमात्मा से साक्षात्कार करवारकर मानव जीवन का कल्याण करना है।
          ज्ञान प्रचारक राजीव बिजल्वाण ने ज्ञान के विषय में बताते हुए कहा कि ऐसे तो रावण भी महा ज्ञानी थे लेकिन जब इंसान के अंतर्मन में अहंकार आ जाए या स्वयं को ही जब भगवान समझने की भूल इंसान कर बैठता है तो उसका पतन निश्चित है। उन्होंने समझते हुए कहा कि धन कमाना कोई बड़ा कार्य नहीं लेकिन इसके कारण अहंकार करना ठीक नहीं है।
इस अवसर पर निरंकारी मिशन नरेंद्रनगर के संयोजक महात्मा कल्याण सिंह नेगी ने कहा कि मिशन का प्रयास रहा है कि मानव के अंतर्मन में व्याप्त सभी कुरीतियों एवं नकारात्मक भावो को समाप्त करना है। तथा ऐसी दुनिया का निर्माण करना है जहां लोग धर्म, जाति एवं पंथ की बाधाओं से मुक्त होकर सौहार्द और शांति से रह सकें।
          इस अवसर पर देहरादून से आए हुए महात्मा डॉ कैलाश, उज्जवल, सुनील, दीपक नेगी, नीलम राणा, कृष्ण कुमार पटेला, जमन सिंह भंडारी, विजय रावत, कुंदन सिंह रावत आदि उपस्थित थे।
______________________________________________
खबर6

ऋषिकेश नगर निगम चुनाव में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी दीपक जाटव ने किया जनसंपर्क

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 05 जनवरी 2025: ऋषिकेश नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी के अधिकृत मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने आज वार्ड संख्या 12 में प्रगति विहार में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों से मिलकर उनका हालचाल पूछा और नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
         जनसंपर्क के दौरान दीपक प्रताप जाटव ने कहा, "हमारे लिए ऋषिकेश को एक आदर्श नगर बनाना सर्वोत्तम प्राथमिकता है। अगर आप कांग्रेस को समर्थन देंगे तो हम विकास, स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दों पर काम करेंगे। यह समय है जब हम सभी मिलकर ऋषिकेश में बदलाव लाएं और शहर को विकास की नई दिशा में आगे बढ़ाएं।"
         उन्होंने क्षेत्रवासियों से आग्रह करते हुए कहा, "हमारे पास एक सुनहरा अवसर है कि हम ऋषिकेश में सशक्त और समृद्ध नगर निगम बनाने की दिशा में कदम बढ़ाएं। कांग्रेस पार्टी हमेशा आम आदमी की आवाज उठाती है और आपके विकास के लिए कार्य करती है।"इस मौके पर दीपक प्रताप जाटव ने कांग्रेस पार्टी के विजन को साझा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में नगर निगम के कार्यों में पारदर्शिता, भ्रष्टाचार पर कड़ी नकेल और हर नागरिक को सुविधाओं का पूरा लाभ मिलेगा।
          जनसंपर्क अभियान में कांग्रेस पार्टी के समर्थकों और स्थानीय नागरिकों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इसके साथ ही उन्होंने मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव को अपना पूरा समर्थन देने का वादा किया। दीपक प्रताप जाटव ने कहा, "हमें विश्वास है कि ऋषिकेश की जनता कांग्रेस पार्टी के विकास कार्यों को समझेगी और इस चुनाव में कांग्रेस को विजयी बनाएगी। 
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments