______________________________________________
खबर-1
दुर्घटना को न्योता दे रहा झुका हुआ बिजली का पोल, कमजोर पड़ी पोल की बुनियाद, शिकायत के बावजूद विभाग बेसुध
खैरी खुर्द, 31 जनवरी 2025: ग्राम खैरी खुर्द की लेन नं 1 में बिजली का पोल झुकता जा रहा है, जिससे पोल से जा रहे तार नीचे की तरफ लटक गए हैं। जिससे किसी अनहोनी का खतरा बन गया है। लेकिन बेसुध विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।
बिजली के पोल के समीप पंडित भगवती प्रसाद रणाकोटी का आवास है। पंडित रणाकोटी ने बताया कि पोल की नीव पर पानी रिसने के कारण कमजोर पड़ गई है, जिससे पोल के गिरने की संभावना है, साथ ही घर के सामने तार काफी नीचे लटक गए हैं।
उन्होंने बताया कि इस मार्ग में समीप ही बच्चों का स्कूल भी है। छुट्टी के समय बच्चे इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं, जो काफी नीचे तक झुके हुए तारों को टच भी कर सकते हैं। जिससे कोई दुर्घटना होने की संभावना भी है।
जबकि बिजली विभाग के कर्मचारी स्थिति को देख भी चुके हैं। फिर भी कोई कदम नहीं उठाया गया है।
खोदे गए गड्ढे से सटा हुआ बिजली के पोल की नीव कमजोर पड़ गई है। जिससे पोल जमीन की सतह पर एक इंच तक ढल गया है। कॉलोनीवासियों का कहना है कि बिजली का पोल कभी भी गिर सकता है।
कॉलोनीवासियों ने बिजली विभाग से पोल को सीधा करने व झुके हुए तारों को सही करने की गुजारिश की है।
______________________________________________
खबर-2
मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने की केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा से मुलाकात
न जाने कब धरातल पर उतरेगा फोर लेन फ्लाईओवर
मुलाकात के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री ने बताया कि नेपाली फॉर्म से ढालवाला तक बनाए जाने वाला बाईपास प्रथम भाग में पूर्ण किया जाएगा। बताया कि इसकी लंबाई 10.88 किमी है तथा लागत 1519.98 करोड़ है। बताया कि इसकी डीपीआर तैयार कर ली गई है, उन्होंने बताया कि प्रथम भाग के कार्य की कार्यवाही गतिमान है।
गौरतलब है नेपाली फॉर्म से श्यामपुर तक वाहनों का अधिक दबाव होने के चलते यातायात बाधित की समस्या आम हो गई है। स्थानीय नागरिकों की मांग पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. अग्रवाल द्वारा पूर्व में मोदी-2 सरकार में दो बार केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को मांग पत्र सौंपा था। जिस पर केंद्रीय मंत्री गडकरी द्वारा स्वीकृति दी गई है। इसके बाद मोदी-3 सरकार बनने के बाद इस प्रक्रिया में उत्तराखंड राज्य से केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा के बनने पर तेजी आई है।
गौरतलब है नेपाली फॉर्म से श्यामपुर तक वाहनों का अधिक दबाव होने के चलते यातायात बाधित की समस्या आम हो गई है। स्थानीय नागरिकों की मांग पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. अग्रवाल द्वारा पूर्व में मोदी-2 सरकार में दो बार केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को मांग पत्र सौंपा था। जिस पर केंद्रीय मंत्री गडकरी द्वारा स्वीकृति दी गई है। इसके बाद मोदी-3 सरकार बनने के बाद इस प्रक्रिया में उत्तराखंड राज्य से केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा के बनने पर तेजी आई है।
लेकिन स्थानीय जनता अभीतक असमंजस में है कि न जाने कब धरातल पर उतरेगा नेपाली फार्म से ढालवाला तक 6 लेन बनेगा या फोर लेन या फ्लाईओवर या बाईपास।
इंटरलॉक टाइल्स महीनों से उखड़ी हुई हैं। लेकिन शासन प्रशासन से लेकर स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल तक श्यामपुर फाटक से शायद आखों में पट्टी बांधकर आवागमन करते हैं। इसी कारण आजतक क्षतिग्रस्त सड़क का संबंधित विभाग संज्ञान नहीं ले रहा है।
______________________________________________
खबर-3
मटकी फोड़ प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास, गंगोत्री विद्या निकेतन व श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ने प्राप्त किया क्रमश प्रथम द्वितीय व तीसरा स्थान
ऋषिकेश, 31 जनवरी 2025: हृषिकेश बसंतोत्सव मेले के दूसरे दिन आयोजित गढ़वाली सांस्कृतिक संध्या में जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने पारंपरिक गीतों, जागरों और पंवड़ा के साथ ही उनकी टीम ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखरे। खचाखच भरे पंडाल में बैठे दर्शकों ने जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भरपूर लुत्फ उठाया वहीं झूमने को मजबूर हुए।
शुक्रवार को बसंतोत्सव समिति की ओर से झंडा चौक स्थित हृषिकेश बसंतोत्सव मेले के दूसरे दिन आयोजित गढ़वाली सांस्कृतिक संध्या का निर्वतमान मेयर अनीता ममगाईं, श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज ने विधिवत पूजा अर्चना व दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया साथ ही पदमश्री जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण का भव्य अभिनंदन किया।
सांस्कृतिक संध्या में जागर सम्राट प्रतीम भरतवाण ने उदंकार ह्वेगे गीत से रंगारंग कार्यक्रमों की शुरूआत की। इसके बाद उन्होंने अपनी शृंखलाबद्ध प्रस्तुतियों में रामगंगा नह्योला देबतों, मेरो हिमवंत देश, श्रीनाम पंचमी, पंडवार्ता, राजराजेश्वरी जागर जैसे पारंपकि गीतों और नृत्यों से दर्शक दीर्घा को विभोर कर दिया। वहीं भरतवाण ने अपने लोकप्रिय गीतों भाना प्यारी बचना, छुमा छलाया, बिंदुलि, मेरि बिजोरा, किमसाडी हाट, सर्जी कोट, सरूलि, सुंदरा छोरी आदि से दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया। इस अवसर पर मेले के सह संयोजक वरुण शर्मा, कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट राकेश सिंह, प्यारेलाल जुगरान, जयेंद्र रमोला, रवि शास्त्री, विमला रावत, डीबीपीएस रावत, रंजन अंथवाल, गोविंद सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।
______________________________________________
खबर-4
दो नेत्रहीनों के अँधेरे जीवन को मिलेगी रोशनी स्वर्गवास उपरांत कर दी हरमीत कौर की आंखे दान
ऋषिकेश, 30 जनवरी 2025: गुरुवार को स्वर्गीय हरमीत कौर (52 वर्ष), चीनी गोदाम, गुमानीवाला ऋषिकेश निवासी का निधन हो गया। उनके पति हरदयाल सिंह ने आँखें दान करने की इच्छा जाहिर की, जिस पर सरदार परमजीत सिंह ( जेके एंटरप्राइज ) ने निर्मल आश्रम आई इंस्टिट्यूट को सूचित किया। संस्थान की टीम (डॉ. सर्जना व श्री मकरेंदु) ने दिवंगत के निवास पर जाकर परिवार के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में कॉर्निया प्राप्त किया।
इस नेत्रदान के जरिए दो लोग इस सुन्दर संसार को देख पाएंगे। निर्मल आश्रम आई इंस्टिट्यूट प्रशासन ने परिवार की नेत्रदान सेवा भावना की प्रशंसा की। जिससे कि इस नेत्रदान से समाज को प्रेरणा मिलेगी।
नेत्रदान के लिए आवश्यक बातें:-
1. मृत्यु के 6 घंटेके अंदर आंखें दान कर देनी चाहिए।
2. मृतक की आँखे बंद करके उसके ऊपर गीली रुई रख देनी चाहिए।
3. पंखा बंद कर दें ऐ. सी. हो तो चलने दें।
4. सिर के नीचे तकिया रख दें।
नेत्रदान करने के लिए संपर्क कर सकतें हैं।
+91-9837607526
______________________________________________
खबर-5
परिवहन विभाग ऋषिकेश द्वारा रात्रि में नियमों का उल्लंघन कर संचालित हो रहे वाहनों के विरुद्ध चलाया विशेष अभियान
ऋषिकेश, 31 जनवरी 2025: सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रमों के साथ–साथ नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कठोर प्रवर्तन कार्यवाही भी की जा रही है। परिवहन विभाग ऋषिकेश द्वारा रात्रि में नियमों का उल्लंघन कर संचालित हो रहे वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया।
चेकिंग अभियान बीती रात से दिन से आज 31 जनवरी तक चलाया गया जिसमें 56 वाहनों के चालान किए गए और 13 वाहनों को सीज किया गया। अभियान में भार वाहनों में ओवरलोडिंग में 9 चालान, बिना लाइसेंस वाहन संचालन में 22 चालान, बिना फिटनेस वाहन संचालन में 8 चालान, बिना इंश्योरेंस वाहन संचालन में 7 चालान, बिना परमिट वाहन संचालन में 5 चालान, बिना टैक्स के अभियोग में 13 चालान, वायु प्रदूषण करने वाले 13 वाहनों का चालान, यात्री वाहनों में ओवरलोड में 7 चालान, बिना हेलमेट के वाहन संचालन में 15 वाहनों का चालान, बिना रिफ्लेक्टिव टेप के 8 वाहनों का चालान व क्रैश गार्ड के प्रयोग में 3 वाहनों के चालान किए गए।
24 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित करने की संस्तुति की गई। विगत माह से कठोर प्रवर्तन कार्यवाही के बाद भी कृषि कार्य वाले ट्रैक्टर व्यावसायिक कार्यों करते हुए पाए जा रहे हैं। कृषि कार्य हेतु पंजीकृत ट्रैक्टरों द्वारा ईंट ढुलान का कार्य कर रहे तीन ट्रैक्टरों का चालान कर उन्हें कार्यालय में सीज किया गया। चालानों के माध्यम से वाहन स्वामी/ वाहन चालक पर 04 लाख 30 हजार रूपये के अर्थदंड को आरोपित किया गया। चेकिंग मुख्य रूप से ऋषिकेश, नेपाली फार्म, रायवाला, भनियावाला, रानीपोखरी, तपोवन क्षेत्र में की गई।
इस अभियान की प्रवर्तन टीम में अनिल कुमार, परिवहन कर अधिकारी, बारु मल परिवहन उप निरीक्षक, शिव बहुगुणा, परिवहन सहायक निरीक्षक, आरती परिवहन आरक्षी, अमन परिवहन आरक्षी, मंजीत परिवहन आरक्षी, सत्येंद्र प्रवर्तन चालक एवं पी आर डी मंजीत शामिल थे।
पूरे सड़क सुरक्षा माह में जागरूकता कार्यक्रमों के साथ ही प्रवर्तन अभियान भी जारी रहेगा।
______________________________________________
0 Comments