Spasht Express 12 Dec 2024

खबर1
दून की सड़कों पर स्पीड रडार गन से कटेंगे चालान
स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 11 दिसंबर 2024: देहरादून के साथ-साथ ऋषिकेश में भी सड़कों पर अब तेज गति से चलने वाले वाहन चालकों का अत्याधुनिक मशीनों से चालान काटा जाएगा। दून में इंटरसेप्टर वाहनों, स्मार्ट कैमरों के साथ ही स्थानीय पुलिस को ओवरस्पीडिंग रोकने के लिए स्पीड रडार गन दी गई है।
          देहरादून जिले में हाईवे और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में तेज रफ्तार पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने सख्ती दिखाई है। तेज रफ्तार पर नजर रखने को अब पुलिस को स्पीड रडार गन उपलब्ध कराई गई है। एसएसपी ने बताया कि हाईवे पर वाहनों की गति नियंत्रित करने के लिए डोईवाला, ऋषिकेश, सहसपुर और विकासनगर पुलिस को स्पीड रडार गन उपलब्ध कराई गई हैं।
          पुलिस इस गन से अब तेज रफ्तार वाहनों को चिह्नित कर कार्रवाई करेगी।
______________________________________________
खबर2
उत्तराखंड की बिजली उपभोक्ताओं को 50% बिजली माफ 
स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 11 दिसंबर 2024: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। जिसमें एक प्रस्ताव के तहत राज्य के उपभोक्ताओं को 50% बिजली की माफी सहित उत्तराखंड की आवास नीति पर इस दौरान मुहर लगाई गई।
मुख्यमंत्री धीमे की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में दो दर्जन से ज्यादा प्रस्ताव पर चर्चा की गई। कैबिनेट की बैठक में उत्तराखंड आवास नीति पर भी मुहर लगी है।
          कैबिनेट ने विद्युत उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत बिजली माफ करने पर मुहर लगा दी है। इसके साथ ही अगर कोई उपभोक्ता इसका गलत फायदा उठाता है तो उस से दोगुनी वसूली की जाएगी।
______________________________________________
खबर3

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 11 दिसंबर 2024: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की महिला टीम ने प्रतिष्ठित 29वें अंतर केंद्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रम बैंडमिंटन टूर्नामेंट में स्वर्ण एवं रजत पदक जीते। इस उपलब्धि पर निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर.के. विश्नोई ने टीएचडीसी की महिला टीम को बधाई दी और कहा कि मुझे इस टीम पर बहुत गर्व है। इस टूर्नामेंट में महिला टीम ने महिला एकल वर्ग और महिला युगल 'वर्ग में स्वर्ण और महिला टीम स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया। नोएडा इंडोर स्टेडियम में 04 से 07 दिसंबर, 2024 तक आयोजित इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के पावर स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के तत्वावधान में किया गया जिसकी मेजबानी एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा की गई। इस टूर्नामेंट में विद्युत क्षेत्र के सभी सार्वजनिक उपक्रमों की टीमों द्वारा हिस्सा लिया गया।
           आर.के. विश्नोई ने कहा कि टीम का दृढ़ संकल्प, कौशल और टीम वर्क सराहनीय है। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी टीम ऐसे शानदार प्रदर्शन करती रहेगी और भविष्य में और अधिक सफलता हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि टीएचडीसी की महिला कर्मचारियों को कंपनी की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देखना गर्व की बात है। हमने हमेशा महिलाओं को खेल और अन्य क्षेत्रों में सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए एक अनुकूल मंच प्रदान करने का प्रयास किया है, और यह उपलब्धि उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।"
निदेशक (कार्मिक), शैलेन्द्र सिंह ने भी महिला टीम की जीत और उनकी कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए बधाई दी। उन्होंने सुश्री भावना रावत, वरिष्ठ प्रबंधक द्वारा एकल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने, तथा सुश्री भावना रावत और श्रीमती कृष्नेन्दु पीजे, सहायक प्रबंधक द्वारा युगल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने तथा टीम स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर टीम टीएचडीसीआईएल की सराहना की। उन्होंने कहा, "यह उपलब्धि न केवल उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है, बल्कि खेल में महिलाओं की बढ़ती भूमिका को भी उजागर करती है। मैं उन्हें उसी जुनून के साथ जीत के सफर को जारी रखने और आगे चलकर और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करने के लिए शुभकामनाएं देता हूं।"
          शैलेंद्र सिंह ने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण को दोहराया, जिन्होंने राष्ट्र के आर्थिक विकास में नारी शक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका पर लगातार जोर दिया है। शैलेंद्र सिंह ने कहा, "टीएचडीसीआईएल हमेशा से महिलाओं को सशक्त बनाने तथा खेल एवं संस्कृति जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उनकी भागीदारी को प्रोत्साहित करने में अग्रणी रहा है।" उन्होंने आगे कहा, "हमें अपनी महिला कार्यबल पर बहुत गर्व है और हमारी महिला टीम का उल्लेखनीय प्रदर्शन उनकी ताकत, क्षमता और भावना का सच्चा प्रमाण है, जो माननीय प्रधानमंत्री के अधिक समावेशी और सशक्त समाज के आह्वान के अनुरूप है।"
          टीएचडीसीआईएल की महिला टीम ने ऋषिकेश स्थित कॉर्पोरेट कार्यालय में निदेशक (कार्मिक) को ट्रॉफी सौंपी। महिला टीम में सुश्री भावना रावत, श्रीमती कृष्नेन्दु पीजे, श्रीमती ज्योति मीना, सुश्री वर्षा जोशी, सुश्री जयश्री और सुश्री जागृति हाइमा शामिल थीं।
          इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में टीएचडीसीआईएल की महिला टीम का शानदार प्रदर्शन प्रतिभा, टीमवर्क और उत्कृष्टता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। उनकी उपलब्धियां सभी कर्मचारियों के लिए जीवन के हर क्षेत्र में सफलता के लिए प्रयास करने की प्रेरणा का काम करती हैं।
______________________________________________
खबर4

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में ढालवाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया
स्पष्ट एक्सप्रेस।
ढालवाला, 11 दिसंबर 2024:  जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग/नरेंद्रनगर द्वारा 
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर बढते अत्याचारों के विरोध में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ढालवाला में पुतला दहन किया गया।
          भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद वहां पर रह रहे अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर लगातार अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। सत्ता परिवर्तन के उपरान्त बाग्लादेश में हिन्दुओं के साथ सरेआम लूटपाट एवं उनके धार्मिक स्थलों में आगजनी की घटनाएं हो रही हैं तथा केन्द्र की मोदी सरकार बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार पर अल्पसंख्यक हिन्दुओं की रक्षा का दबाव बनाने में पूरी तरह असफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ स्व. प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तान को करारा जवाब देकर अलग बांग्लादेश की नींव रखी थी वहीं पूरे विश्व में डंका बजने की बात कहने वाली भाजपा सरकार बांग्लादेश के हिन्दुओं की रक्षा के लिए कुछ भी नहीं कर पा रही है। प्रदेश सचिव दिनेश भट्ट एवं दिनेश सकलानी ने कहा कि जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है तब से देश के भीतर हिन्दू को खतरे में बता कर धुर्वीकरण की राजनीति की जा रही है अब विदेश में भी हिन्दू खतरे में आ गए हैं। मोदी सरकार हिन्दुओ की हितों को लेकर चिंतित नही है बल्कि अपने राजनीतिक वोट बैंक के लिए चिंतित रहती है। पिछले 10 सालों से मोदी सरकार खुद को हिन्दू हृदय सम्राट की सरकार कहती है फिर ऐसा क्या हो गया कि बांग्लादेश के हिंदुओं के हितों की रक्षा करना तो दूर एक शब्द नहीं कह पा रही है। ये मोदी सरकार की नाकामी को दर्शाता है। जिला महासचिव मनोज शर्मा ने कहा कि कल भाजपा के कुछ अनुसांगिक संगठनों द्वारा ऋषिकेश में बांग्लादेश में हिन्दुओ में हो रहे अत्याचार को लेकर आक्रोश रैली निकाल रहे हैं। ये आक्रोश रैली क्या मोदी सरकार के खिलाफ़ है। नगर अध्यक्ष एडवोकेट अनिल रावत ने कहा कि भाजपा जनता के असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की आक्रोश रैली निकाल रही है ताकि लोग महंगाई ,महिला सुरक्षा, बेरोजगारी जैसे मुद्दों को भूल जाय और हिन्दू ख़तरे में होने का डर दिखा कर अपनी राजनीतिक रोटी सेक सके।
          इस अवसर पर अनिल रावत, उत्तम सिंह असवाल, दिनेश भट्ट, दिनेश सकलानी, मनोज शर्मा, अजय रमोला, पुरुषोत्तम भट्ट, सुनील आर्य, दिलबीर रावत, अमित तड़ियाल, लक्ष्मण राजभर, सुरेंद्र भंडारी, सर्वेन्द्र कंडियाल, महावीर आदि उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर5

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 11 दिसंबर 2024: बाग्लादेश में हिन्दुओं पर बढ़ते अत्याचारों को रोकने और मणिपुर की जनता पर हो रहे भीषण अत्याचार को रोकने में भारत सरकार की विफलता सबके सामने है आज ऋषिकेश महानगर आक्रोशित कांग्रेसजनों ने प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन किया है।
          महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट व पीसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा है कि जिस तरह से हर रोज मीडिया के माध्यम से बांग्लादेश में हिन्दुओं पर बढते अत्याचारों की खबरें आ रही हैं वह अत्यन्त पीड़ा दायक है आज केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा कोई ठोस कदम न उठाये जाने के विरोध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया और यह भी कहा कि भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद वहां रह रहे अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर लगातार अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं, हिन्दुओं के साथ सरेआम लूटपाट एवं उनके धार्मिक स्थलों में आगजनी की घटनाएं हो रही हैं। साथ ही मणिपुर जिस तरह विगत 2–वर्षों के अधिक समय से जल रहा है वहां बेटी–बहनों के साथ बलात्कार व निर्वस्त्र घुमाने जैसी घटनाएं किसी से छुपी नहीं हैं, अनगिनत निर्संघ हत्याएं हो गई है ऐसा लगता है मणिपुर भारत का हिस्सा नहीं है इन भाजपा के पापी नेताओं के कथनी और करनी में फर्क की वजह से मणिपुर बर्बाद हो गया है और केंद्र की भाजपा सरकार तमाशा देख रही है। 
          वरिष्ठ कांग्रेस नेता मदन मोहन शर्मा व ललित मोहन मिश्र ने कहा कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री हसीना हिंदुस्तान में सुरक्षित है और हमारे हिन्दू भाई वहां परेशान है। मणिपुर जल रहा है और प्रधानमंत्री व पूरी सरकार चुप है और भाजपाई सड़कों पर हिंदूओ का झूठा राग अलाप रहे हैं यही इनका असली चेहरा है जिसको जनता को समझाना पड़ेगा। 
          पुतला फूकने वालों में मदन मोहन शर्मा, विजय पाल रावत, सुधीर राय, ललित मोहन मिश्र, चंदन पंवार, बैसाख पयाल, दीप शर्मा, शेर सिंह रावत, दीपक जाटव, निवर्तमान पार्षद भगवान पंवार, जगत नेगी, मधु मिश्रा, राजेंद्र कोठारी, सिंग राज पोसवाल, विक्रम भंडारी, अशोक शर्मा, संजय भारद्वाज, राजेश शाह, सरोजिनी थपलियाल, निर्मला कुमाईं, निशा भंडारी, रेनू नेगी, रोशनी देवी, प्रवीण गर्ग, अभिनव मालिक, मुकेश जाटव, ओम सिंह, जतिन जाटव, मनीष जाटव, ऋषभ राणा, हिमांशु जाटव, विनोद रतूड़ी, हिमांशु कश्यप, जीतू मुखर्जी, रणजीत सिंह आदि कांग्रेसी मौजूद थे।
______________________________________________
खबर6

टेल्स ऑफ इंडिया' थीम पर बच्चों ने रचा ऐतिहासिक प्रस्तुतियों का नया अध्याय
स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 11 दिसंबर 2024: द पाॅली किड्स स्कूल डी.एल.रोड के वार्षिकोत्सव के अवसर पर स्कूली बच्चों ने देशभक्ति की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। रविवार को सर्वे ऑफ इंडिया के ऑडिटोरियम में आयोजित वार्षिकोत्सव में नन्हें बच्चों की अद्भुत प्रतिभा देखने को मिली।
          'टेल्स ऑफ इंडिया' थीम पर आधारित प्रस्तुतियों में सम्राट अशोक द्वारा सशस्त्र विजयों का परित्याग कर बौद्ध धर्म को अपनाने और मानवता की सेवा को अत्यंत रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया।  रानी पदमावत के साहस और शहीद भगत सिंह और उनके साथियों को अंग्रेजों द्वारा फांसी दिये जाने की घटनाओं के सजीव चित्रण को दर्शकों ने खूब सराहा। स्टेज प्रापर्टी,लाइट्स एण्ड साउंड ईफेक्टस् के उपयोग से प्रस्तुतियां जीवंत हो उठी। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक उदय और रोहन गुजराल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन से किया। स्कूल के चेयरमैन मुकुल महेन्द्रु ने अपने संबोधन में कहा कि गुणवत्तापूर्ण और संस्कारवान शिक्षा देना द पाली किड्स स्कूलों की सर्वोच्च प्राथमिकता है। वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित प्रस्तुतियों के माध्यम से विद्यार्थी अपने गौरवपूर्ण इतिहास से परिचित होते हैं। इस अवसर पर द पाली किड्स स्कूल की अन्य ब्रान्चों के निदेशकों को भी सम्मानित किया गया। स्कूल प्रिन्सिपल संगीता मल्होत्रा ने उपस्थित समस्त लोगों के प्रति आभार और धन्यवाद प्रकट किया।
          वार्षिकोत्सव के अवसर पर दिव्या जैन, दीप्ति सेठी, राजेश गुजराल, मुकेश गुजराल, प्रो.के.एल.तलवाड़ आदि सहित बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ।

Post a Comment

0 Comments