👉पूरी खबरें पढ़ने के लिए हमारे स्पष्ट एक्सप्रेस ईपेपर पेपर पर लिंक पर क्लिक करें
👉https://spasht-express.blogspot.com/
कालू इस फाइट बैक ( विशेष )
खबर 1
रीडिंग रेनबो स्कूल ने अंतर-स्कूल रोबोटिक्स प्रतियोगिता में बाजी मारी
स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर (गढ़ी मयचक), 07 दिसंबर 2024: श्यामपुर
स्थित रीडिंग रेनबो स्कूल ने अपने परिसर में आयोजित अंतर-स्कूल रोबोटिक्स
प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया। केंद्रीय विद्यालय, रायवाला ने
दूसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में क्षेत्र के
कई प्रमुख स्कूलों ने भाग लिया, जिनमें आर्मी पब्लिक स्कूल, रायवाला, मदर
मिरेकल स्कूल, ऋषिकेश और स्वामी दयानंद स्कूल, ऋषिकेश शामिल हैं।
कार्यक्रम में ब्रेन डिस्कवरी ग्लोबल स्कूल, छिद्दरवाला की निदेशक
श्रीमती चारु बिष्ट ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और अपने शब्दों से
प्रतिभागियों को प्रेरित किया।
रीडिंग रेनबो स्कूल की
संस्थापक और चेयरपर्सन श्रीमती लक्ष्मी पोखरियाल ने बताया कि आज के समय
में रोबोटिक्स और एआई जैसे क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देना अत्यंत
आवश्यक है। वह कहती हैं "हमारा उद्देश्य छात्रों को रोबोटिक्स और एआई के
क्षेत्र में प्रशिक्षित करना है, ताकि वे भविष्य में इन क्षेत्रों में नए
और नवीन विचारों को विकसित कर सकें।" यह प्रतियोगिता छात्रों की नवाचारी
भावना का प्रमाण है, और हमें गर्व है कि हमने उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने
का मंच प्रदान किया है।
______________________________________________
खबर2
सार्वजनिक सेवाओं की शिफ्टिंग को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने किया स्थलीय निरीक्षण
नेपालीफार्म, 6 दिसंबर 2024: बीते
रोज 06 दिसंबर को हाईवे चौड़ीकरण की जद में आने वाली विभिन्न विभागों की
सार्वजनिक सेवाओं की शिफ्टिंग को लेकर विभागीय अधिकारियों द्वारा स्थलीय
निरीक्षण किया गया।
इस दौरान एनएच खंड डोईवाला के जेई
कश्यप ने बताया कि हाईवे चौड़ीकरण की जद में आने वाली सार्वजनिक सेवाओं
जैसे जल निगम, जल संस्थान, नगर निगम, सीवर लाइन, यूपीसीएल आदि विभागों का
एस्टीमेट तैयार कर तत्काल शासन को भेजा जाना है। इस हेतु विभाग के
अधिकारियों द्वारा ज्वाइंट इंस्पेक्शन किया गया।
जल्द ही समस्त विभाग अपने आगणन प्रस्तुत कर सरकार को भेज दिए जाएगा।
______________________________________________
खबर 3
नरेंद्रनगर में केंद्रीय विद्यालय (केवी) कैबिनेट से मंजूरी मिलने पर स्थानीय क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर
स्पष्ट एक्सप्रेस।
नरेंद्रनगर, 07 दिसम्बर 2024: सिविल,
रक्षा क्षेत्र के अंतर्गत नरेंद्रनगर में केंद्रीय विद्यालय (केवी)
कैबिनेट से मंजूरी मिलने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रवासियों में
खुशी की लहर है। इस पर सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कैबिनेट मंत्री
सुबोध उनियाल का आभार व्यक्त किया है।
शनिवार को
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने नरेंद्रनगर में केवी को मंजूरी मिलने पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान और भारत सरकार
का आभार व्यक्त किया। कहा कि केवी में बच्चों को अच्छी पढ़ाई की सुविधा
मिलेगी, जिससे उनके सुदृढ भविष्य का निर्माण होगा। निवर्तमान अध्यक्ष नगर
पालिका नरेंद्रनगर राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी के नेतृत्व में देश और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के नेतृत्व में
नरेंद्रनगर विधानसभा का चहुंमुखी विकास हो रहा है। यहां केवी की स्वीकृति
मिलने पर उन्होंने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का आभार जताया। कहा कि केवी
मुख्य रूप से रक्षा और अर्धसैनिक बलों सहित केंद्र सरकार के स्थानांतरणीय
और गैर स्थानांतरणीय कर्मचारियों के बच्चों और देश के दूरदराज स्थानों में
रहने वाले लोगों सहित अस्थायी आबादी और अन्य लोगों की शैक्षिक आवश्यकताओं
को पूरा करने के लिए खाले जाते हैं। ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी ने कहा
कि देश में 85 नए केवी खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें से
नरेंद्रनगर में केवी की स्वीकृति मिलना उपलब्धि पूर्ण है। बताया कि
गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, नवीन शिक्षण पद्धति और अद्यतन बुनियादी ढांचा होने
के कारण केवी स्कूल की मांग अधिक है। इस पर निवर्तमान अध्यक्ष ने भी
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का आभार जताया।
👉पूरी खबरें पढ़ने के लिए हमारे स्पष्ट एक्सप्रेस ईपेपर पेपर पर लिंक पर क्लिक करें
👉https://spasht-express.blogspot.com/
कालू इस फाइट बैक ( विशेष )
खबर 4
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में वायु प्रदूषण पर एक जनजागरूकता व्याख्यान का आयोजन
स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 07 दिसम्बर 2024:
पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश
के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग में उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं
प्रौघोगिकी परिषद, देहरादून (UCOST) की ओर से वायु प्रदूषण पर एक
जनजागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमे Breath of the Earth, (What
is ए.क्यू.आई., Why it is in News) विषय पर चर्चा की गई।
इस
कार्यक्रम में पंजाब विश्वविद्यालय, चंड़ीगढ़ के सेंटर फ़ॉर पब्लिक हेल्थ के
चैयरमैन डॉ. मनोज कुमार ने छात्रों को इस विषय यथा एयर क्वालिटी इंडेक्स के
बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया।
4.301 से 400 ए.क्यू.आई. - गंदगी
5.401 se 500 ए.क्यू.आई. - सीवर को प्रदर्शित करता है। साथ ही उन्होंने
बताया ए.क्यू.आई. हमारे स्वास्थ्य पर भी प्रभाव डालता है जिसके कारण यह
बीमारियां हो सकती है जैसे अस्थमा, खांसी, सांस लेने में तकलीफ होना। हमें
जिससे बचने के लिए भारी वाहनों का शहर में आवागमन रोका जा सकता है, पब्लिक
ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते है। साथ ही उन्होंने बताया की ए.क्यू.आई.
इंडेक्स को सन 2014 में आईआईटी कानपुर में विकसित हुआ।
इस अवसर पर परिसर के
निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत ने डॉ मनोज का धन्यवाद ज्ञापित किया व कहा
कि ग्रेजुएशन लेवल पर पर्यावरण विज्ञान का एक महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम सभी
विधाओं के छात्र-छात्राओं को इसलिए पढ़ाई जाती है कि युवाओं में जागरूकता
बढ़े, आए दिन वाहनों की तादात बढ़ रही, पेड़ों का कटान हो रहा है, इस वजह
से प्रदूषण निरंतर बढ़ रही है।
यूकॉस्ट के महानिदेशक
प्रो. दुर्गेश पंत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार पर्यावरण के लिए अत्यंत
संजीदा है इसी क्रम में हम सभी का कर्तव्य है कि पर्यावरण को सुरक्षित
करना। इस दौरान एम.एल.टी. विभाग के सभी छात्र छात्राएं व फैकल्टी उपस्थित
रहे।
👉पूरी खबरें पढ़ने के लिए हमारे स्पष्ट एक्सप्रेस ईपेपर पेपर पर लिंक पर क्लिक करें
👉https://spasht-express.blogspot.com/
कालू इस फाइट बैक ( विशेष )
खबर 5
विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया देहरादून के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण, परखी व्यवस्थाएं
देहरादून, 07 दिसंबर 2024: श्रीदेव
सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने किया
देहरादून के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण हर दृष्टि से परखी
व्यवस्थाएं।
विश्वविद्यालय से सम्बद्ध शैक्षिक
संस्थानों में अध्ययनरत हर परीक्षार्थी को एक स्वस्थ और निष्पक्ष परीक्षा
वातावरण प्राप्त हो- प्रो. एनके जोशी, कुलपति।
श्री
देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने
विश्वविद्यालय से सम्बद्ध डी.डी. काॅलेज, निम्बूवाला, देहरादून एवं
आई.टी.एम. देहरादून के अलावा देहरादून के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का
गहनता से निरीक्षण किया। यह औचक निरीक्षण विश्वविद्यालय से सम्बद्ध शैक्षिक
संस्थानों की परीक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ और पारदर्शी बनाए रखने के
उद्देश्य से किया गया। बताते चलें कि विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर की
परीक्षाएं 29 नवम्बर, 2024 से प्रारम्भ हो चुकी हैं। निरीक्षण के दौरान
उन्होनें परीक्षा कक्षों का भ्रमण कर परीक्षा प्रक्रिया का जायजा लिया और
परीक्षा को पारदर्शी बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
कुलपति
प्रो. जोशी ने निरीक्षण के दौरान परीक्षा केन्द्र के कर्मचारियों एवं
पर्यवेक्षकों को परीक्षा में पारदर्शिता रखने के अतिरिक्त स्पष्ट रूप से
कहा कि अनुचित साधनों का उपयोग किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया
जाएगा। इसके साथ ही उन्होनें सम्बन्धित चेयरमेन/निदेशेकों को निर्देशित
किया कि परीक्षा केन्द्र में सुरक्षा, अनुशासन एवं परीक्षार्थियों को कोई
भी असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
कुलपति
प्रो. जोशी ने औचक निरीक्षण के दौरान परीक्षार्थियों से सीधा संवाद करते
हुए उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली। उन्होनें परीक्षा
केन्द्रों में उपलब्ध सुविधाओं यथा परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था,
लाईटिंग व्यवस्था, सीसीटीवी व्यवस्था और अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं का बारिकी
से जायजा लिया और यह सुनिश्चित किया कि किसी भी परीक्षार्थी को किसी भी
प्रकार की असुविधा न हो।
कुलपति प्रो. एनके जोशी ने
अपने वक्तव्य में कहा कि परीक्षा की प्रक्रिया में पारदर्शिता और
निष्पक्षता बनाए रखना विश्वविद्यालय की सर्वाेच्च प्राथमिकता है।
______________________________________________
खबर 6
महानगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का पुतला फूंका
ऋषिकेश, 07 दिसम्बर 2024:
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, एवं चकराता विधायक
श्री प्रीतम सिंह जी के आह्वान पर आज महानगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश ने
प्रदेश में बिगड़ती शिक्षा और कानून व्यवस्था के विरोध में उत्तराखंड के
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का पुतला दहन किया।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट एवं पीसीसी सदस्य जयेंद्र
रमोला ने सरकार की नाकामी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, "प्रदेश में शिक्षा
और कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है। युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है,
और सरकार अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ रही है, इस सरकार में सरकारी
स्कूल बंद हो रहे हैं निजी स्कूलों को सरकार द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है
और सरकारी अस्पताल में गरीब का इलाज कराना मुश्किल हो गया है, और वह
प्राइवेट अस्पतालों में जाने को मजबूर है यह सरकार का फेलियर है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार की जनविरोधी नीतियों की जमकर आलोचना की और
प्रदेश में शिक्षा और कानून व्यवस्था में सुधार की मांग करते हुए जोरदार
नारेबाजी की।
महानगर कांग्रेस कमेटी ने चेतावनी दी है कि यदि
सरकार अपनी जिम्मेदारियों को लेकर गंभीर नहीं हुई, तो राज्यभर में और भी
व्यापक आंदोलन किया जाएगा।
______________________________________________
खबर 7
नवजीवन प्रार्थना भवन श्यामपुर ने तपोवन कुष्ठ आश्रम में फल एवं गर्म कंबल वितरित किए गए
खैरी खुर्द, 06 दिसंबर 2024: शुक्रवार को नवजीवन प्रार्थना भवन श्यामपुर, ऋषिकेश द्वारा तपोवन कुष्ठ आश्रम में सभी भाई बंधुओं को फल एवं गर्म कंबल वितरित किए।
इस
मौके पर नवजीवन प्रार्थना भवन के आचार्य पंडित शैलेंद्र नाथ भट्ट ने अनमोल
वचन में कहा कि सब कुछ ईश्वर के द्वारा है और सब कुछ ईश्वर के लिए ही है।
इस मौके पर उनके साथ राजन कपूर व चंडी प्रसाद भट्ट सहयोगी
के रूप में मौजूद थे। इस मौके पर प्रधान इंद्र बहादुर, सत्येंद्र सिंह,
साईनाथ, चैत सिंह, रामप्रसाद आदि ने हृदय से आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया
तथा सभी कुष्ठभाई-बंधुओ ने नवजीवन प्रार्थना भवन के सामाजिक कार्य को
अत्यधिक सराया और कहा समाज में अग्रिम सेवा के रूप में संस्था सर्वोपरि है
सभी ने मंगल कामनाएं और आशीर्वाद दिया।
0 Comments