स्पष्ट एक्सप्रेस 25 दिसंबर 2024

______________________________________________
खबर 1

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को जन संपर्क के क्षेत्र में किए कार्यों के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया 
स्पष्ट एक्सप्रेस। 
ऋषिकेश, 23 दिसंबर 2024: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को संचार रणनीतियों में उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रतिष्ठित "जनसंपर्क के क्षेत्र में प्रथम पुरस्कार" से सम्मानित किया गया है। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आरके विश्नोई ने निगम की इस उपलब्धि पर कहा कि "टीएचडीसी हमेशा अपनी ब्रांड इमेज और संचार रणनीतियों को बढ़ाने में सक्रिय रहता है। हमारे ब्रांडिंग के प्रयास राष्ट्र को 24X7 किफायती बिजली उपलब्ध कराने के मिशन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए सार्वजनिक क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ने के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। यह पुरस्कार प्रगति और नवाचार के प्रति हमारे समर्पण का ही एक प्रमाण है और हमारा लक्ष्य सभी मोर्चों पर उत्कृष्टता के साथ आगे बढ़ना है।"
          आरके विश्नोई ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में टीएचडीसी ने संगठन की सक्रिय ब्रांडिंग और प्रचार के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इन पहलों में पारंपरिक और नई मीडिया पद्धतियों का समावेश किया गया है।
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के निदेशक (कार्मिक) शैलेन्द्र सिंह ने इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि टीएचडीसी में जनसंपर्क पर हमारा ध्यान हमेशा विकास और कॉर्पोरेट जिम्मेदारी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के साथ जुड़ा हुआ है। प्रभावी संचार हमारे संगठन की आधारशिला है, जो यह सुनिश्चित करता है कि आंतरिक और बाह्य हितधारक हमारे लक्ष्यों से जुड़े रहें। जनसंपर्क के इस समग्र दृष्टिकोण ने टीएचडीसीआईएल को अधिक दृश्यता प्राप्त करने, संबंधों को मजबूत बनाने और राष्ट्रीय विकास पहलों का समर्थन करने में सहायता की है।"
          यह पुरस्कार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 46वें राष्ट्रीय जनसंपर्क सम्मेलन के दौरान एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया। पिछले कुछ वर्षों में टीएचडीसी ने अपनी दृश्यता और सहभागिता बढ़ाने के लिए पारंपरिक मीडिया को आधुनिक डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ सहजता से एकीकृत किया है। इस राष्ट्रीय सम्मेलन के अवसर पर डॉक्टर अमरनाथ त्रिपाठी, महाप्रबंधक (मा.सं. एवं प्रशासन, केन्द्रीय संचार) को भी जनसंपर्क में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
          महाप्रबंधक (मा.सं. एवं प्रशासन, केन्द्रीय संचार) (डॉ.) अमरनाथ त्रिपाठी ने कहा कि यह सम्मान संगठन की छवि को सुदृढ़ करने और सभी हितधारकों के साथ सार्थक संबंधों को बढ़ावा देने के साथ ही सामूहिक मेहनत एवं समर्पण को दर्शाता है।
          इस अवसर पर डॉ. काजल परमार, सहायक प्रबंधक (केन्द्रीय संचार) और श्री ईशान भूषण, सहायक प्रबंधक (केन्द्रीय संचार) भी उपस्थित रहें।
______________________________________________
खबर 2

टनकपुर में कराया नेत्रदान
स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 24 दिसंबर 2024: समाज में नेत्रदान के लिए जागृति आ रही है, लोग नेत्रदान के महत्व को समझने लगे हैं। अपने प्रिय के जाने के असहनीय गम के बावजूद ,अनजान व्यक्ति की अंधेरी जिंदगी में रोशनी लाने के लिए नेत्रदान के लिए परिजन आगे आ रहे हैं। नरेश शर्मा, मोहनी देवी, विजय सिंघल, टनकपुर निवासी श्रीमती शांति देवी नेगी के निधन पर   परिजनों ने नेत्रदान को सर्वोपरि समझ कर नेत्रदान का पुनीत कार्य कराया।
          नेत्रदान कार्यकर्ता व लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के चार्टर अध्यक्ष गोपाल नारंग ने बताया कि टनकपुर निवासी श्रीमती शांति देवी के निधन की सूचना मीडिया से मिलने पर उन्होंने परिवार के नजदिकी  मुशर्रफ से सम्पर्क किया जिन्होंने उनके पुत्र नरेंद्र सिंह नेगी से नेत्र दान का आग्रह कर सहमति प्राप्त की। सहमति मिलते ही नारंग ने अपने  मुरादाबाद के  नेत्र दान में सहयोगी दीपक कुमार से टनकपुर टीम भेजने को कहा। टनकपुर की दुरी मुरादाबाद से अधिक व समय कम होने पर उन्होंने तुरंत सी आर मितल नेत्र दान केन्द्र रुद्रपुर से एस के मितल व मनीष रावत से  आग्रह कर रात्रि में ही टनकपुर के लिए रवाना किया व जहां टीम ने जाकर कार्निया सुरक्षित प्राप्त कर लिए।
          ज्ञात रहे कि इसी माह नेत्र दान महादान हरिद्वार ऋषिकेश टीम द्वारा विवेक तिवारी की प्रेरणा से नरेश शर्मा, देवेन्द्र गोयल के आग्रह पर मोहनी देवी तथा सुदामा सिंघल के प्रेरित करने पर विजय सिंघल के नेत्र दान कराए जा चुके हैं। हिमालयन अस्पताल के वरिष्ठ नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ हर्षबहादुर ने कार्नियल अंधत्व समाप्त करने के लिए मृत्योपरांत नेत्र दान की अपील की है।
______________________________________________
खबर3

इंद्रमणि बडोनी जी के जन्मदिवस को लोक संस्कृति दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया
स्पष्ट एक्सप्रेस।
आईडीपीएल, 24 दिसंबर 2024: पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र एवं राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पशुलोक द्वारा उत्तराखंड के गांधी इंद्रमणि बडोनी जी के जन्मदिवस को लोक संस्कृति दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
       कार्यक्रम में सर्वप्रथम इंद्रमणि बडोनी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा गढ़ संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए ।
      कार्यक्रम में बोलते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि पृथक राज की परिकल्पना करने वाले इंद्रमणि बडोनी जी हमारे राज्य के अग्रदूत हैं जिनके अथक प्रयासों से इस राज्य का सपना साकार हुआ है और पहाड़ी क्षेत्र को एक नवीन राज्य का दर्जा मिला।
      पशुलोक के प्रभारी प्रधानाचार्य संदीप राणा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें उनके बलिदान को नहीं बुलाना चाहिए, जिन्होंने कठिन परिश्रम कर इस राज्य का सपना साकार करवाया ऐसे इंद्रमणि बडोनी जी हमारे प्रेरणा स्रोत है ।
       इस अवसर पर चंद्र पाल व्यायाम शिक्षक, मोहन सिंह, नरेंद्र सिंह रावत, श्रीमती मीना जुयाल, नरेंद्र सिंह बिष्ट, श्रीमती नीतू सिंह, सुश्री मोनिका असवाल, सुशील सैनी, विजयपाल सिंह, ललित मोहन जोशी, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता आचार्य मनुश्री, विनोद पंवार , सरोज कुमार गुप्ता, श्रीमती मोनिका रौतेला, नन्द किशोर नौटियाल, जे. एस. पयाल आदि ने प्रतिभाग़ किया।
______________________________________________
खबर4

पृथक उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के पुरोधा रहे पर्वतीय गांधी स्व. इन्द्रमणि बड़ोनी जी की जन्मशताब्दी पर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा उनकी प्रतिमा पर पुष्प माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए
स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 24 दिसंबर 2024: सुबह 11:30 बजे घंटाघर स्थित पृथक उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के पुरोधा रहे पर्वतीय गांधी स्व. इन्द्रमणि बड़ोनी जी जन्मशताब्दी पर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा उनकी प्रतिमा पर पुष्प माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
बडोनी जी के जन्मदिन को संस्कृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। पूर्व राज्य मंत्री विवेकानन्द खंडूड़ी एवं प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी के साथ ही राजपुर विधायक खजाना दास ने प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाते हुए कहा कि बडोनी जी ने गांधीवादी तरीके से इस  आन्दोलन को दिशा दी , जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर प्रतिभा किया और मात्र साढ़े छः वर्षों में राज्य प्राप्त किया। हम सब मिलकर उनके सपनों को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।
पूर्व राज्य मंत्री रविन्द्र जुगरान एवं पिछड़ा वर्ग आयोग के अशोक वर्मा व मंच के सलाहकार ओमी उनियाल ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद कर इन्द्रमणि बडोनी अमर रहें के नारे लगाते हुए कहा कि हम जल जंगल जमीन के साथ ही अपने प्रदेश को विशेषकर पहाड़ पर स्वास्थ्य शिक्षा और रोजगार के साथ चौमुखी विकास  की ओर बढ़ना हैं।
प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती व सुलोचना भट्ट ने कहा कि हमारे प्रदेश के नेता व प्रशासन के अधिकारियों ने कभी बडोनी पार्क की सुध नहीं ली और ना ही वहां पुष्प चढ़ाने की जहमत उठा पाते उनके सपनों के अनुसार ना स्थाई राजधानी, ना 371 की तर्ज पर सशक्त भू कानून, ना मूल निवास व अधिकार ना छोटी इकाइयों (जिलों) का गठन, ना ही गंभीरता के साथ पहाड़ पर बेहतरीन नीतियां बनाई गईं। ओमी उनियाल व पूरण सिंह लिंगवाल ने कहा कि राज्य आंदोलनकारी मंच प्रदेश हितों के लिए लगातार संघर्ष करता रहेगा, चाहे मुजफ्फरनगर काण्ड के दोषियों को न्याय दिलाने की आवाज हो या लोकायुक्त लागू कराने की मांग हो या रोजगार शिक्षा के साथ बेहतरीन स्वास्थ्य की मांग हो। 
श्रद्धांजलि देने वालों में विवेकानन्द खंडूड़ी, जगमोहन सिंह नेगी, अशोक वर्मा, ओमी उनियाल, रवीन्द्र जुगरान, केशव उनियाल, जगमोहन सिंह नेगी, प्रदीप कुकरेती, पूरण सिंह लिंगवाल, संतन सिंह रावत, मोहन खत्री, अधिवक्ता शिवा वर्मा, नवीन नैथानी, मोहन शर्मा , हरी सिंह मेहर, सुरेश विरमानी, जबर सिंह पावेल, बिश्म्बर दत्त बौंठियांल, सुरेश कुमार, धनीलाल शाह, सुलोचना भट्ट, द्वारिका बिष्ट, राधा तिवारी, अरुणा थपलियाल, अधिवक्ता दुर्गा ध्यानी, प्रभात डंडरियाल, नमन चन्दोला, मोहित डिमरी, लुसुन टोडरिया, इन्द्र सिंह रावत, विजय पाहवा, कर्नल सुनील कोटनाला, कैप्टन विरेन्द्र बिष्ट, आशुतोष नेगी, प्रमिला रावत, मेजर संतोष भण्डारी, डॉ. प्रकाश चन्द्र, सीपी रतूड़ी आदि रहें।
______________________________________________
खबर4

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने निकाली अंबेडकर सम्मान यात्रा, एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, गृहमंत्री अमित शाह से की माफी मांगने व इस्तीफे की मांग
स्पष्ट एक्सप्रेस। 
ऋषिकेश, 24 दिसंबर 2024: कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने आज अंबेडकर सम्मान यात्रा निकली व एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। इसके साथ साथ उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग व माफी मांगने की भी मांग की।
          अम्बेडकर चौक स्थित बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सांकेतिक रूप से शांति पूर्वक तहसील परिसर ऋषिकेश तक “अंबेडकर सम्मान यात्रा” निकाली। इस अवसर पर उन्होंने उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल एवं महानगर अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का जिस तरह देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भरी संसद में अपशब्द कहे वह देश के अध्याय का एक काला पन्ना है संविधान निर्माता के बारे में ऐसी अशोभनीय टिप्पणी कांग्रेस पार्टी कभी सहन नहीं करेगी और इस मुद्दे पर ठोस कार्यवाही ना हुई तो उग्र आंदोलन को बाध्य होगी। प्रदेश सचिव शैलेन्द्र बिष्ट, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय व पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने कहा अमित शाह ने अम्बेडकर के बारे में कहे अपशब्द सुनकर भाजपा की संविधान विरोधी सोच पर मुहर लगती है हमारे देश के महापुरुषों का अपमान किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।
          इस अवसर पर पीसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, मदन मोहन शर्मा, महंत विनय सारस्वत, संजय गुप्ता, मनीष शर्मा, ललित मोहन मिश्रा, मनोज गुसाई, वैशाख सिंह पयाल, प्यारेलाल जुगरान, दीपक जाटव, भगवती प्रसाद सेमवाल, ऋषि सिंघल, प्रवीण जाटव, दिनेश चंद्र मास्टरजी, देवेंद्र प्रजापति, राधा रमोला, भगवान सिंह पंवार, रुकम पोखरियाल, राहुल रावत, रविंद्र भारद्वाज, मनीष जाटव, मुकेश जाटव, राजेश शाह, सचवीर भंडारी, प्रवीण गर्ग, मधु मिश्रा, संजय शर्मा, अशोक शर्मा, सरोज देवरानी, रेनू नेगी, कमला प्रधान, सरोजिनी थपलियाल, मधु जोशी आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
______________________________________________
खबर5

अटल शताब्दी महोत्सव: लेखक गाँव में होगा प्रतिमा अनावरण, राष्ट्रीय ध्वज और नालंदा पुस्तकालय का उद्घाटन
अंकित तिवारी।
लेखक गांव (थानों), 25 दिसंबर 2024: 25 दिसंबर का दिन भारतीय इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ने वाला है। पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के शुभ अवसर पर देहरादून के थानों स्थित लेखक गांव में एक विशेष आयोजन उनकी स्मृति को समर्पित किया जा रहा है। यह आयोजन न केवल अटल जी के प्रति  कृतज्ञता का प्रतीक है, बल्कि उनकी विचारधारा और आदर्शों को जीवंत रखने का एक सार्थक प्रयास भी है।
          अटल : भारतीय राजनीति के युगपुरुष अटल बिहारी वाजपेयी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि भारतीय राजनीति के  महानायक थे। उनकी ओजस्वी वाणी, रचनात्मकता और राष्ट्र के प्रति निष्ठा ने भारत को नई दिशा दी। उनका जीवन राष्ट्रीय चेतना और सद्भाव का प्रतीक रहा है। लेखक गांव में उनकी स्मृति में आयोजित यह कार्यक्रम उनकी प्रेरणादायक विरासत को आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा।
          लेखक गांव: साहित्य, संस्कृति और विचारों का केंद्र
लेखक गांव के संस्थापक पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने कहा कि , लेखक गांव हिंदी साहित्य और सांस्कृतिक जागरूकता का एक महत्वपूर्ण मंच बन चुका है। यह केंद्र साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से राष्ट्रीय गौरव और चेतना को जीवंत बनाए रखने का प्रयास कर रहा है।
          डॉ. निशंक ने बताया कि इस ऐतिहासिक आयोजन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी  की प्रतिमा का अनावरण, 72 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण, नालंदा पुस्तकालय एवं शोध केंद्र का उद्घाटन, और "अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति व्याख्यान माला" का शुभारंभ शामिल है। यह गतिविधियां लेखक गांव की परंपरा को और अधिक समृद्ध बनाएंगी।
          इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि इंडिया टीवी के चेयरमैन रजत शर्मा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के मुख्य कार्याधिकारी मे.ज. असीम कोहली (से.नि.) अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएँगे।
          उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय चेतना का दीप प्रज्वलित करने का अवसर है। यह आयोजन केवल अटल  को श्रद्धांजलि देने का मंच नहीं, बल्कि साहित्य, संस्कृति, और राष्ट्रीय चेतना को सशक्त करने का प्रयास है। यह दिन हमें अटल जी के विचारों और आदर्शों को अपनाने और देशहित में कार्य करने की प्रेरणा देगा।
          आइए, इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनें। हम सभी का कर्तव्य है कि इस आयोजन में भाग लेकर इसे सफल और स्मरणीय बनाएं। अटल जी के विचारों से प्रेरित होकर साहित्य और संस्कृति को समर्पित इस पहल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। लेखक गांव से प्रेरणा लेकर अटल की स्मृति को चिरस्थायी बनाएं और राष्ट्रीय चेतना के इस दीप को प्रज्वलित रखें।
______________________________________________
खबर6
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कैलाशवती वर्मा पब्लिक स्कूल  (KWV) का आठवां वार्षिक महोत्सव
स्पष्ट एक्सप्रेस।
नेपाली फार्म, 24 दिसंबर 2024: कैलाशवती वर्मा पब्लिक स्कूल (KWV) नेपाली फार्म में स्कूल का आठवां वार्षिक महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया¹।
          कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनु भटनागर (प्रिंसिपल डॉयरेक्टर इंटेक) अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सुजाता भटनागर के साथ उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने सभी अभिभावकों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं सभी अभिभावकों को बताया कि समस्त छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए बच्चों में प्रतिभा को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डोईवाला ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल व ग्राम प्रधान खैरी कलां चंद्रमोहन पोखरियाल उपस्थित रहे।
          ब्लॉक प्रमुख डोईवाला ने ढाई लाख रुपए की लागत से स्कूल में खेल सामग्री देने की घोषणा भी की। ग्राम प्रधान खैरी कलां चंद्रमोहन पोखरियाल ने उपस्थित समस्त जनों को विद्या का महत्व बताया। उन्होंने बताया कि सफलता के लिए अच्छे शिक्षक शिक्षकों का होना अनिवार्य है। उन्होंने बच्चों में प्रतिभाओं का संचार करने के लिए विशेष ध्यान देने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि आज के छात्र ही हमारे कल का भविष्य हैं। उनके अच्छे भविष्य के लिए, अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार का होना भी आवश्यक है जो कि छात्र अपने परिजनों एवं शिक्षकों के सानिध्य में ही प्राप्त कर सकते हैं।     
          कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर गणेश वंदना से शुरू हुआ। नन्हे मुन्ने बच्चे देश भक्ति गीतों पर भारतीय सेना की  वेशभूषा में काफी उत्साहित होकर झूमते नजर आए।
          कार्यक्रम में राजस्थानी एवं पंजाबी लोकगीतों  एवं गढ़वाली गीतों पर छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां पेश की गई प्रधानाध्यापिका रंजीता घिल्डियाल ने उपस्थित अतिथि गणों एवं अभिभावकों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय में समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ खेल प्रतियोगिताएं भी होती रहती हैं जिसमें की विद्यालय ने जिला एवं राज्य स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर मैनेजमेंट ट्रस्टी डॉ. नरेंद्र स्वरूप भट्टनागर जी ने भी उपस्थित सभी अभिभावकगणो  का धन्यवाद देकर उनका अभिनंदन किया एवं प्रधानाध्यापिका एवं समस्त विद्यालय परिवार को सफल और सुंदर कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
          कार्यक्रम में सहायक मैनेजिंग ट्रस्टी भाग सिंह रावत श्रीमती भाग्यलक्ष्मी, दीपक रावत, आरती रावत, चंद्रकला धस्माना, धनवंती, रीना, प्रवीण, दिव्या, भावना, सरोज, रवीना, लविश शर्मा एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर7

लोक संस्कृति दिवस के रूप में मनाया गया स्व. इन्द्रमणी बड़ोनी का जन्मदिवस
स्पष्ट एक्सप्रेस।
रायवाला, 24 दिसंबर 2024: राइका रायवाला (देहरादून) में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ स्व. इन्द्रमणी बड़ोनी का जन्मदिवस लोक संस्कृति दिवस के रूप में मनाया गया।
          कार्यक्रम का प्रारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य विजयमल सिंह यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रजल्लवन कर इन्द्रमणी बड़ोनी के चित्र का अनावरण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार ने मां सरस्वती को प्रणाम कर लोकनायक को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
          विद्यालय के शिक्षक सत्ये सिंह राणा ने स्थानीय गढ़वाली बोली में कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्री इन्द्रमणी बड़ोनी के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर बच्चों ने गढ़वाली, कुमाऊँनी, जौनसारी बोली में कई सुन्दर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। स्थानीय स्तर पर किए जाने वाले विभिन्न सामूहिक नृत्य का भी प्रदर्शन किया गया। इस दौरान लोक संस्कृति दिवस पर छात्र-छात्राओं द्वारा स्थानीय पौष्टिक एवं स्वादिष्ट व्यंजन/पकवान के स्टॉल भी लगाए।
          कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को संस्कृति पर आधारित साहित्यकार स्वर्गीय कान्ता प्रसाद ढौंडियाल की स्मृति में उनके द्वारा लिखित पुस्तकें भेंट की गई।
          इस अवसर पर कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य विजयमल सिंह यादव, कार्यक्रम प्रभारी सत्ये सिंह राणा, विकास पाण्डेय, अशोक प्रकाश बौड़ाई, राजेन्द्र कुमार, मनीषा खेमान, मंजू उनियाल, रश्मि चौधरी, गीता गड़िया, धूम सिंह खण्डेलवाल, शिव प्रसाद सिमल्टी, दिवाकर प्रसाद खण्डूड़ी (मीडिया प्रभारी), चन्द्रमोहन ममगाईं, प्रेमचन्द भारद्वाज, गंभीर सिंह राँगड़, राकेश कुमार, वैभव पोखरियाल, शीला देवी, पूनम देवी आदि समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments