स्पष्ट एक्सप्रेस 22 दिसंबर 2024

______________________________________________
खबर 1

गोवशं मिलने की सच्चाई आई सामने, घटना का दून पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया खुलासा,
स्थानीय लोगों ने की पुलिस की प्रशांसा

स्पष्ट एक्सप्रेस। 
रायवाला, 21 दिसंबर 2024: रायवाला बाजार में एक निर्माणाधीन मकान के भीतर गोवंश का सर मिलने की घटना का दून पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया खुलासा।
         घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकार ऋषिकेश के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीमें गठित की गईं  पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास आने जाने वाले तमाम रास्तों पर लगे 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई व संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि 20 दिसंबर की प्रातः 4ः40 बजे एक कुत्ता उक्त बछड़े के सिर को मुंह में दबाकर निर्माणाधीन मकान की ओर ले जाता हुआ दिखाई दिया।  जांच पड़ताल करने पर ज्ञात हुआ कि 17 दिसंबर को श्रीमती राजमति निवासी-हाट बाजार रायवाला द्वारा एक लावारिस गाय का प्रसव कराया गया था, लेकिन प्रसव के दौरान ही उक्त गाय के बछड़े की मृत्यु हो गई थी। उक्त मृत बछड़े को श्रीमती राजमति द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से खांड गांव प्रथम में स्थित खाली प्लाट में दबाया गया। उक्त बछड़े के सिर को आवारा कुत्ते द्वारा गड्डे से निकालकर निमार्णधीन मकान में ले जाया गया।
          इसके उपरांत हिन्दू संगठनों से जुड़े पदाधिकारी व स्थानीय लोगों ने 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा करने पर पुलिस की सराहना की।
          घटना का खुलास करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती, उप निरीक्षक कुशाल सिंह रावत, उप निरीक्षक चिंतामणि मैठाणी, अ.उप निरीक्षक योगेन्द्र, हेड कांस्टेबल  चन्द्रपाल, रोमिल, अमित, अनुज, हंसराज व अनित मौजूद थे
______________________________________________
खबर 2

बारिश से पहले दुरुस्त हों ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें 

मा. प्रधान मंत्री को बदनाम कर रही पीएमजीएसवाई की सड़क।
स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी खुर्द 21 दिसंबर2024: सड़के क्षेत्र के विकास को दर्शाती हैं। सड़के,  देश की आज और शान होती हैं। जिस पर अमीर-गरीब, बच्चे-बूढ़े, हिंदू-मुस्लिम, देसी-विदेशी सभी आवागमन करते हैं। 
          क्षतिग्रस्त सड़कों से होने वाली परेशानी को बूढ़े और बीमार व्यक्ति ही बयां कर सकते हैं। स्वस्थ व्यक्ति तो क्षतिग्रस्त सड़कों से होने वाली परेशानी को मजबूरन झेलता पड़ता है।
बुरी तरह क्षतिग्रस्त ग्राम पंचायत की सड़क।
          इसी परेशानी को श्यामपुर क्षेत्र की ग्रामीण जनता पिछले दो सालों से झेलती आ रही है। चाहे वह हाईवे की सड़कें हों या प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) की सड़कें अथवा ग्राम पंचायत की सड़कें। सड़कों के लिए पैसा तो रिलीज हो जाता है मगर क्षतिग्रस्त सड़कें जस की तस रहती हैं। सरकार द्वारा पैसा तो रिलीज कर दिया जाता है, लेकिन उन्हीं सड़कों का पुनर्निर्माण अथवा मरम्मत कर दिया जाता है जो पहले से ही स्वस्थ हों। जबकि क्षतिग्रस्त सड़क जस की तस रहती हैं।
श्यामपुर फाटक से हाट बाजार तक नेशनल हाईवे।
          क्षेत्र के जागरूक प्रतिनिधि जिस सड़क की मरम्मत अथवा पुननिर्माण के लिए जोर आजमाइश करते हैं केवल उन्हीं सड़कों का उद्धार होता है। और शासन को प्रस्ताव भेज दिया जाता है। विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त सड़कों का मौका मुआयना ही नहीं किया जाता। 
          यही कारण है ग्रामीण क्षेत्र श्यामपुर की सड़कें क्षतिग्रस्त हालत में हैं।
______________________________________________
खबर 3

पशु प्रेमी पंकज गुप्ता ने रेस्क्यू किया दुर्लभ प्रजाति का उल्लू 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 21 दिसंबर 2024: ऋषिकेश स्थित एक होटल से दुर्लभ प्रजाति के उल्लू को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया।
          हीरालाल मार्ग पर स्थित पुराने बस अड्डे के सामने एक होटल से दुर्लभ प्रजाति का उल्लू भटक कर आ गया। होटल में स्टॉफ व उपस्थित गेस्ट के बीच अफरा-तफरी मच गई। होटल संचालक ने वन विभाग से संपर्क करने का प्रयास किया। जो असफल रहा। जिस पर होटल संचालक ने जीव प्रेमी पंकज गुप्ता को कॉल करके बुलाया।
          मौके पर पहुंचकर पंकज गुप्ता ने ऋषिकेश रेंजर कॉल किया, पर उनके द्वारा कॉल ना उठाने पर पंकज गुप्ता ने दुर्लभ प्रजाति के उल्लू को सुरक्षित ढंग से रेस्क्यू कर देहरादून रोड वन विभाग की चौकी पर वन विभाग के कर्मचारियों के समक्ष जंगल में आजाद कर दिया।
______________________________________________
खबर 4

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, गीता नगर, ऋषिकेश द्वारा त्रिवेणी घाट के तट पर  "प्रथम विश्व ध्यान दिवस"

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 21 दिसंबर 2024: ऋषिकेश
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, गीता नगर, ऋषिकेश द्वारा "प्रथम विश्व ध्यान दिवस" के अवसर एक भव्य विशेष कार्यक्रम त्रिवेणी घाट के तट पर आयोजित किया गया। जिसमें ऋषिकेश के सभी महान संतों ने मंच को साझा करते हुए अपने विचार रखे। 
      कार्यक्रम का शुभारंभ संतों  एवं ब्रह्मकुमारी बहनों द्वारा दीप प्रज्वल कर किया गया। 
      देहरादून सब जोन की प्रशासनिका बीके मंजू दीदी जी द्वारा बताया, हम बड़े सौभाग्यशाली हैं कि आज प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस पर एकत्रित हुए हैं, आज समय व विश्व करवट बदल रहा है, धर्म व चरित्र के हनन के बाद अब समय आ गया है कि भारत भूमि पर स्वर्ग उतरेगा, हमें अटेंशन होकर टेंशन को खत्म करना है। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी में सिखाया जाने वाला योग राजयोग कहलाता है। ज्ञान के लिए सबसे जरूरी है मन का शक्तिशाली होना।  आत्मा की तीन शक्तियों मन, बुद्धि, संस्कार में समन्वय ही ध्यान है। 
    मंच का संचालन कर रहे भ्राता बीके सुशील भाई ने कहा अब स्पष्ट हो गया है कि ध्यान कितना जरूरी है क्योंकि सिर्फ विचार शून्य होकर बैठना ही ध्यान नहीं है, जब हम ध्यान में बैठते हैं हमारी कॉस्मिक एनर्जी यूनिवर्स से रिचार्ज होती है और राजयोग के माध्यम से ब्रह्माकुमारी स्वयं को रिचार्ज कर रहे हैं 
     महंत श्री रवि प्रपंनाचार्य शास्त्री जी ने कहा ब्रह्माकुमारी एकमात्र ऐसी संस्था है सब को जोड़कर एक साथ लेकर चलने का कार्य कर रही है और इस प्रथम ध्यान दिवस पर मेरी शुभकामनाएं हैं कि यह संस्था इसी तरह कार्य करती रहे। 
     योगीराज प्रण्व चैतन्य जी महाराज ने कहा परमेश्वर एक है अनेक नहीं, मनुष्य ने अपने लालच में ध्यान को जटिल बना दिया है, ब्रह्माकुमारी साधना विश्वविद्यालय में आकर हम देखते हैं कि कितने अनुशासन तरीके से ज्ञान व ध्यान द्वारा अशांत वातावरण को शांतिमय  बनाया जा रहा है साथ ही कहा की आत्मा और परमात्मा को जोड़ना ही योग है। 
     भ्राता शैलेंद्र सिंह नेगी (नगर आयुक्त) ने बताया की ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट परिसर पर आयोजित इस प्रथम विश्व ध्यान दिवस का हिस्सा बना मेरे लिए बड़ी खुशी की बात है इस ऐतिहासिक पल पर मैं सभी को अपनी शुभकामनाएं देता हूं और जिस प्रकार यह संस्था लोगों में जागरूकता लाने कार्य करती कर रही है मेरी शुभकामनाएं है कि इसी तरह कार्य करती रहे।
     स्वामी ब्रह्मानंद महाराज जी ने बताया आज के कार्यक्रम से ज्ञान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है वैसे तो  ब्रह्माकुमारी संस्था बहुत समय से इस विषय पर कार्य कर रही है,  मेडिटेशन टेंशन को दूर करने का एकमात्र माध्यम है, इसके लिए हमें पात्र बनने की आवश्यकता है,साथ ही कहा कि ध्यान से पहले यम( सत्य, अहिंसा ,ब्रह्मचर्य) का जीवन में होना अनिवार्य है।
    इसके अलावा स्वामी आशुतोष महाराज जी, स्वामी समर्पण महाराज जी, ऋषिकेश सेंटर की प्रमुख प्रशासिका बीके आरती दीदी जी, स्वामी स्वतंत्रानंद जी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
      इस अवसर पर उपस्थित संतों में सर्वप्रथम महामंडलेश्वर स्वामी सर्व श्री कर्मपाल गिरी जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी श्री श्री 1008 ईश्वर दास जी, स्वामी आशुतोष जी महाराज, स्वामी आदि योगीराज जी, स्वामी रवि प्रपन्नाचार्य शास्त्री जी महाराज, स्वामी स्वतंत्रतानंद सरस्वती जी महाराज, योगीराज स्वामी श्री प्रणव चैतन्य जी महाराज, स्वामी श्री आलोक हरि जी, स्वामी श्री शिवानंद जी महाराज, स्वामी श्री ब्रह्मानंद जी, साध्वी भैरवी चैतन्य, दर्शनी चैतन्य (वैदिक फाउंडेशन) स्वामी संपूर्णानंद जी महाराज तथा देहरादून, डाकपत्थर, विकास नगर,  इत्यादि स्थानो से 500 से अधिक बीके भाई बहनों ने कार्यक्रम में शिरकत की तथा ऋषिकेश शहर के गणमान्य व्यक्तियों जैसे ललित मिश्रा जी, सीनियर सिटीजन अध्यक्ष प्रमोद जैन जी, नवल कपूर जी इत्यादि के साथ सैकड़ो ऋषिकेश वासियों ने इस प्रथम विश्व ध्यान दिवस का फायदा उठाया एवं मेडिटेशन का अनुभव किया।
______________________________________________
खबर 5

दुख-सुख के साथी पालिका के पूर्व अधिशासी अधिकारी प्रीतम नेगी के निधन पर शोक 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
नरेंद्रनगर, 20 दिसंबर 2024: नगर पालिका परिषद नरेंद्र नगर के वार्ड संख्या 3 बाजार लाइन में रहने वाले  नगर पालिका परिषद नरेंद्र नगर के पूर्व अधिशासी अधिकारी का हृदय गति रुक जाने से देहांत हो गया वह अपने पीछे अपनी धर्मपत्नी अपने दो पुत्र व एक पुत्री को छोड़कर चले गए।
प्रीतम सिंह नेगी वर्तमान में नगर पालिका परिषद पौड़ी में कार्य थे जहां पर 4 दिन पूर्व उनको सीने में दर्द की शिकायत हुई थी जिसको देखते हुए उनके विभागीय कर्मचारी उन्हें जॉली ग्रांट हॉस्पिटल लेकर आए थे। कल 3 दिन पश्चात उन्होंने अपना शरीर छोड़ दिया।
          दिवंगत प्रीतम‌ सिंह नेगी पुत्र स्वर्गीय सूरत सिंह नेगी मूल रूप से ग्राम भैसर्क नरेंद्र नगर ब्लॉक के रहने वाले थे। आज उनका अंतिम  दाह संस्कार  पूर्णानंद घाट मुनिकीरेती ऋषिकेश में किया गया। जहां उनके पुत्र अंकित नेगी व अमित नेगी ने नम आंखों से अपने पिता को मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में सैकड़ो लोग शामिल थे।
 56 वर्षीय  प्रीतम नेगी ने अपनी सरकारी सेवा नगर पालिका परिषद नरेंद्र नगर से प्रारंभ की वह एक छोटे से पद से अपने मजबूत इच्छा शक्ति एवं मजबूत इरादों को लिए हुए अधिशासी अधिकारी के पद तक सुशोभित हुए। उन्होंने अपनी लगभग 30 वर्ष की सेवाएं नगर पालिका परिषद नरेंद्र नगर को दी।
सामाजिक एवं धार्मिक क्षेत्र में प्रीतम नेगी बढ़-चढ़कर भागीदारी किया करते थे श्री कुंजापुरी पर्यटन विकास मेला जो हर वर्ष  नवरात्रों में नरेन्द्र नगर में लगता है। उस मेले में उनके योगदान को  लोगों के द्वारा  हर समय याद किया जाता था ।आज उनके देहांत पर व्यापार मंडल नरेंद्र नगर द्वारा शोक में बाजार पूर्ण रूप से बंद रखा गया।
          प्रीतम सिंह नेगी के निधन पर विभिन्न सामाजिक संगठनों, व्यापारियों व राजनीतिक दलों के नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
          शोक व्यक्त करने वालों में नरेंद्र नगर के पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, दयाल सिंह रावत पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, राजेन्द्र राणा, राजेंद्र विक्रम सिंह, तहसीलदार अयोध्या उनियाल, राजेन्द्र रावत, हर्ष मणि भट्ट, राजेंद्र गुसाईं, जयपाल  नेगी, शूरवीर केंतुरा, मोर सिंह रावत, दिनेश कंडवाल, राजेंद्र राणा, दिलबर पुंडीर, विक्रम कैंतुरा, मनवीर नेगी, उत्तम रावत, प्रेम टम्टा, रमेश सेमल्टी, प्रमोद नेगी, विजय नेगी, कल्याण सिंह नेगी, राजपाल पुंडीर, प्रमोद नेगी, विजय नेगी, सोहेल किशोर, मोहित खोशला, राजेश पटेला आदि मौजूद रहे थे।
______________________________________________
खबर 6

डीएम देहरादून ने संज्ञान लिया, स्व. सूर्या प्रकाश कोठारी के पुत्र को सम्मान पत्र प्रदान किया

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 21 दिसंबर 2024: जिलाधिकारी देहरादून द्वारा राज्य आन्दोलन में योगदान देने वाले चिन्हित आंदोलनकारी रहे स्व. सूर्या प्रकाश कोठारी के पुत्र को सम्मान पत्र प्रदान किया।
         गत 04 दिसंबर को डीएम देहरादून व राज्य आंदोलनकारियों की बैठक में आंदोलनकारी मंच द्वारा कोठारी परिवार की पीड़ा से अवगत कराया था कि वह चिन्हित हो चुके थे लेकिन कोई परिचय पत्र या सम्मान पत्र परिजनों के पास कोई निशानी नहीं है। जिलाधिकारी द्वारा संज्ञान लेते हुए आंदोलनकारी मंच के साथ स्व. सूर्या प्रकाश कोठारी के पुत्र दिनेश कोठारी को सम्मान पत्र प्रदान किया गया। उत्तराखण्ड  राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश ने जिलाधिकारी की इस पहल का स्वागत कर आभार प्रकट किया। जिलाधिकारी सविन बंसल ने मंच पदाधिकारियों को अवगत कराया कि राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण से सम्बंधित पत्र शासन को भी प्रेषित किए जा चुके हैं औऱ लगातार उनके हितों को ध्यान में रखा जाएगा।
          इसके अलावा, प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर घण्टाघर स्तिथ पर्वतीय गाँधी की मूर्ति पर टूटीं सीढ़ी की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया कि इसमें माल्यार्पण करते हुए कई लोग चोटिल हो चुके हैं, अतः इसकी सीढ़ी को किनारे से लगाई जाए जैसे अन्य सभी शहर की मूर्तियों पर लगाई गई है। 
          इस मौके पर केशव उनियाल ने कहा कि आगामी 24 दिसम्बर को स्व इन्द्रमणि बड़ोंनी जी के जन्मशताब्दी भी हैं। शासन या सरकार को राज्य आंदोलन के पुरोधा रहे पर्वतीय गाँधी की मूर्ति के सौंदर्यीकरण की अपील भी की।
          इस मौके पर जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल मुख्य प्रशानिक अधिकारी राजेश कपिल, राज्य आंदोलनकारी मंच सलाहकार केशव उनियाल, प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, प्रदेश प्रवक्ता व जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती, दिनेश कोठारी मौजूद रहे।
______________________________________________
खबर 7

70 करोड़ की हेराफेरी में हरक सिंह रावत की करीबी खंड शिक्षा अधिकारी दमयंती रावत निलंबित 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 20 दिसम्बर 2024: उत्तराखंड में पिछले कई सालों से अपनी तैनाती को लेकर विवादों में रहने वाली खंड शिक्षा अधिकारी दमयंती रावत को निलंबित कर दिया गया है. दमयंती रावत पर 70 करोड़ रुपए की धनराशि की अनियमितता का आरोप है. जिसके चलते उन्हें शिक्षा सचिव के आदेश से निलंबित कर दिया गया है. दमयंती रावत कीर्तिनगर में खंड शिक्षा अधिकारी के तौर पर जिम्मेदारी देख रही थी।
          दमयंती रावत को शासन से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिया है. दमयंती रावत पर श्रम विभाग में कर्मकार कल्याण बोर्ड की सचिव रहने के दौरान वित्तीय अनियमितता का आरोप है. दमयंती रावत हरक सिंह रावत के श्रम मंत्री रहते हुए कर्मकार कल्याण बोर्ड में सचिव पद पर प्रतिनियुक्ति पर थी. इस दौरान विभिन्न मामलों में करोड़ों की वित्तीय अनियमितता के आरोप उन पर लगे थे. इसी को देखते हुए शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने दमयंती रावत के निलंबन का आदेश जारी किया है. दमयंती रावत को 13 दिसम्बर को चार्जशीट दी गयी थी। निलंबन अवधि में दमयंती रावत टिहरी गढ़वाल के मुख्य शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से संबद्ध रहेंगी। दूसरी तरफ दमयंती रावत का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
          निलंबन आदेश में पांच बिंदुओं पर दमयंती रावत को लेकर आरोप बताए गए हैं- आरोप संख्या एक के अनुसार दमयंती रावत के कर्मकार कल्याण बोर्ड में सचिव रहने के दौरान 50 करोड़ का बिना सक्षम प्राधिकार प्राप्त किये समझौता अनुबंध पर हस्ताक्षर करने का आरोप है।
          आरोप संख्या दो में बोर्ड की निधि से 20 करोड़ की धनराशि ऋण के रूप में निदेशक ESI को उपलब्ध न करते हुए सीधे ब्रिज एंड रूफ इंडिया लिमिटेड के पक्ष में तीन चेकों के माध्यम से धनराशि हस्तगत कर वित्तीय अनियमितता और सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप है।
          आरोप संख्या 3 में सचिव कर्मकार कल्याण बोर्ड के पद दिए दायित्व के रूप में वित्तीय अनियमित और सरकारी धन के दुरुपयोग की बात कही गई है।
          आरोप संख्या 4 में कर्मकार कल्याण अधिनियम 1996 और नियमावली 2006 में निहित प्रावधानों के खिलाफ जाकर कूटरचित षड्यंत्र में संलिप्त होने का भी आरोप है।
          इसी तरह आरोप संख्या 5 में कर्मकार कल्याण निधि का दुरुपयोग करते हुए आर्थिक अपराध में संलिप्तता का आरोप लगाया गया।
______________________________________________
खबर 8

ओला उबर की तरह अब आपको मंजिल तक पहुंचाएगी महिला सारथी, देहरादून से होगी शुरुआत 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 20 दिसम्बर 2024: उत्तराखंड की सड़कों पर जल्द ही आपको ओला-उबर की तर्ज पर महिला सारथी यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाती नजर आएंगी। महत्वाकांक्षी महिला सारथी परियोजना का पायलट प्रोजेक्ट जल्द ही देहरादून जिले में शुरू होने वाला है।
आर्थिक रूप से कमजोर, विधवा या परित्यक्ता महिलाओं को प्राथमिकता
महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने बताया, इसमें ऐसी महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी जो आर्थिक रूप से कमजोर, विधवा या परित्यक्ता हों। कहा, महिलाओं को परिवहन विभाग ड्राइविंग का प्रशिक्षण देगा और उनके ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाएंगे। कहा, इन महिलाओं के लिए ही वाहनों की व्यवस्था एक संस्था के सीएसआर फंड और निर्भया योजना के फंड से की जानी प्रस्तावित है।
लाभार्थी महिलाओं को नहीं खर्च करना पड़ेगा पैसा
इसमें लाभार्थी महिलाओं को कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा। इनके संचालन के लिए प्रोफेशनल मोबाइल एप बनाया जाएगा, उसमें यूजर इंटरफेस तकरीबन वैसा ही होगा जैसा ऑनलाइन गाड़ियां बुक करने वाली कामर्शियल कंपनियों के एप में होता है। बताया, वाहनों में महिला चालकों की सुरक्षा के मद्देनजर कई फीचर शामिल होंगे।
जीपीएस ट्रैकिंग अनिवार्य
इन वाहनों की जीपीएस ट्रैकिंग नियमित रूप से होगी, ताकि महिला चालक या सवारी में से किसी को भी सुरक्षा संबंधी समस्या होने पर तुरंत मदद मिल सके। इस योजना में पुलिस और परिवहन विभाग भी शामिल होंगे, इसलिए इन विभागों के अफसरों संग जल्द ही एक प्रेजेंटेशन किया जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट के लिए देहरादून में पहले ही महिलाओं को ड्राइविंग का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
          बैठक में सचिव चंद्रेश यादव, निदेशक प्रशांत आर्या, उपनिदेशक विक्रम सिंह, मोहित चौधरी, आरती बलोदी, उदय प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
______________________________________________
खबर9

उत्तराखंड में भूकंप के झटके, 4.8 रिक्टर रही तीव्रता

स्पष्ट एक्सप्रेस। 
पिथौरागढ़, 21 दिसंबर 2024: उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। शनिवार तड़के सुबह 4 बजे भूकंप का तगड़ा झटका महसूस होते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई। फिलह्ल अभी तक कहीं से भूकंप से नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
          जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर का कहना है कि भूकंप का केंद्र नेपाल था और इसकी तीव्रता 4.8 रिक्टर थी। जिले में इससे कहीं भी नुकसान नहीं हुआ है।
  देहरादून और टिहरी जिले दोनों जोन में आते हैं।

______________________________________________
खबर 1

खैरी कलां में आज सुबह एक दन्त हाथी ने तोड़ी दो घरों की 34 फीट लंबी दीवार

स्पष्ट एक्सप्रेस। 
खैरी कलां, 22 दिसंबर 2024: खैरी कलां में आज हाथी ने  दो घरों की 34 फीट लंबी दीवार तोड़ डाली।
          खैरी कलां टी प्वाइंट पर लेन नं -17 में आज सुबह पौने दो बजे करीब 1 दंत पूंछ कटे हाथी ने नत्था सिंह रावत की करीब 22 फीट लंबी दीवार तोड़ डाली जिसकी चपेट में पड़ोसी रविन्द्र सिंह पुत्र सुंदर सिंह रावत की करीब 12 फीट बाउंड्री वॉल भी टूट गई। रात्रि पौने दो बजे करीब खेतों में पीछे की ओर से आए हाथी ने नत्था सिंह रावत के गेहूं की फसल को भी कुचल डाला। 
          नत्था सिंह ने बताया करीब पौने दो बजे करीब कुत्तों के भौंकने पर मैं बाहर की ओर आया। मेरे खेतों में पीछे की ओर से गेहूं की फसल रौंदते हुए हाथी पहले मेरी ओर आया फिर आगे की तरफ जाने लगा। रास्ता ना मिलने के कारण उसने मेरे घर की बाउंड्री वॉल तोड़ दी, जिससे मेरे पड़ोसी रविन्द्र सिंह पुत्र सुंदर सिंह रावत की बाउंड्री वॉल भी उसकी चपेट में आ गई और करीब 12 फीट तक उनकी बाउंड्री वॉल भी टूट गई।
हाथी दीवार तोड़कर गंगाराम ध्यानी के खेतों से होता हुआ आगे खैरी खुर्द गांव की तरफ ओझल हो गया।
______________________________________________
खबर 2

सर्द मौसम से बचाव को लायंस क्लब ने रजाई वितरण अभियान चलाया
स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 21 दिसंबर 2024: ठंड के कठिन मौसम में ज़रूरतमंदों को राहत देने के लिए लायंस क्लब ने 21 दिसंबर की मध्य रात्रि में एक विशाल रजाई वितरण अभियान चलाया। इस नेक कार्य में ऋषिकेश थाने के एसआई विनोद कुमार ने भी सक्रिय रूप से सहयोग करते हुए क्लब के इस मानवीय पहल की सराहना की।
          क्लब के अध्यक्ष सुमित चोपड़ा के नेतृत्व में क्लब के सभी सदस्यों ने मिलकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाया। इस दौरान न केवल वयस्क सदस्यों ने बल्कि उनके बच्चों ने भी पूरे जोश और उत्साह के साथ सहयोग किया।
लायंस क्लब ने अपने बच्चों को इस सेवा भावना में शामिल कर यह सीख दिलाई कि सेवा भावना केवल एक पीढ़ी तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि यह एक परिवार से आगे की पीढ़ी तक पहुंचनी चाहिए।
          एसआई विनोद कुमार ने क्लब की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा, "समाज में इस प्रकार की गतिविधियां न केवल ठंड में राहत प्रदान करती हैं, बल्कि समाज में एकजुटता और मानवता का संदेश भी देती हैं।"
          रजाई वितरण अभियान रेलवे स्टेशन से शुरू होकर पूरे रेलवे रोड के अंत तक किया गया। इस दौरान, सड़क किनारे सो रहे सभी ज़रूरतमंदों को रजाई वितरित की गई, ताकि ठंड से राहत मिल सके। यह सेवा कार्य लोगों की कठिनाई को कम करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम था।
          लायंस क्लब द्वारा हर साल रजाई वितरण किया जाता है। ठंड को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष भी कई चरणों में रजाई वितरण अभियान चलता रहेगा। पहले चरण में 51 रजाइयां बांटी गईं। आने वाले चरणों में और अधिक रजाइयां वितरित की जाएंगी।
          इस दौरान धीरज अग्रवाल, धीरज मखीजा, सुशील छाबड़ा, अरविंद किंगर, लविश अग्रवाल, हिमांशु अरोड़ा, तरुण चोपड़ा, सागर ग्रोवर, अंकुर अग्रवाल आदि रहे।
          इस अभियान में बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग किया। सेवा के इस संदेश को आगे बढ़ाया। इनमें यशराज मखीजा, ओम अरोड़ा, चिया छाबड़ा, आहाना चोपड़ा, लविश चोपड़ा, आदित्य अग्रवाल, अक्षरा अग्रवाल जैसे युवा शामिल थे।
______________________________________________
खबर 3

शिवालिक क्लब ने आरबीएफसी को 1-0 से हराकर विजेयता ट्राफी अपने नाम की
स्पष्ट एक्सप्रेस।
आईडीपीएल, 22 दिसंबर 2024: पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश देहरादून में हो रहे स्वर्गीय श्री वीरेंद्र सिंह नेगी मेमोरियल 40 प्लस टूर्नामेंट आज फाइनल मुकाबले में आर बी एफ सी को 1-0 से पराजित कर विजयश्री हासिल की । 
     उल्लेखनीय हैं कि दूसरे स्व0 वीरेन्द्र सिंह नेगी मेमोरियल  40प्लस टूर्नामेंट आज पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश देहरादून में आयोजित किया गया जिसमें 40 वर्ष से ऊपर के खिलाड़ियों ने प्रति भाग किया इस टूर्नामेंट में ऋषिकेश देहरादून आदि क्षेत्रों से 12 टीमों ने प्रतिभा किया मैत्रीपूर्ण सौहार्दपूर्ण तरीके से संचालित टूर्नामेंट का उद्घाटन ने निवर्तमान पार्षद विपिन पंत तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह के द्वारा किया गया ।
         टूर्नामेंट में समस्त 12 टीमों को 4 ग्रुफ में रखा गया प्रत्येक  टीम ने 2- 2 लीग मैच  खेले । पहले सेमीफाइनल में आर.बी.एफ.सी ने अनारवाला को 2- 0जीरो से हराकर फाइनल में प्रवेश किया और वहीं दूसरे सेमीफाइनल में शिवालिक क्लब में उत्तराखंड क्लब को टाई ब्रेकर में 3-2से हराकर फाइनल में प्रवेश किया फाइनल मैच शिवालिक क्लब और आरबीएफसी के बीच खेला गया जिसमें शिवालिक क्लब ने 1-0 से आर बी एफ सी को शिकस्त देते हुए ट्रॉफी अपने नाम की ।
       विजेताओं को स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह नेगी के परम मित्र समाजसेवी आदरणीय चंद्रवीर पोखरियाल जी द्वारा ट्राफी तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि खेल आज आवश्यकता बन गया है शरीर को स्वस्थ रखने के लिए यदि हम 60 साल के बुजुर्ग को अकेला देखें तो वह बुड्ढा प्रतीत होता है और यदि 7 साल के दो बुजुर्ग एक जगह बैठे तो 30 30 वर्ष के दिखाई देते हैं तथा यदि वही 60 साल के युवक दो से अधिक संख्या में एक जगह हो तो वह अपने बचपन के  दिनों में दिखाई देते है अपनी आयु को लंबी करने के लिए हमें दोस्ती के साथ-साथ खेलों को भी बढ़ावा देना चाहिए ।
        कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के सम्मानित प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि खेल किसी आयु वर्ग की धरोहर नहीं अपितु  शरीर को स्वस्थ रखने का एक यौगिक उपाय है ।
        इस अवसर पर टूर्नामेंट समिति के कैप्टन सुशील रावत, पंकज कुमार सती ,सुशील सैनी, विजयपाल सिंह, बद्री प्रसाद सती, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता , श्रीमती मोनिका रौतेला, सुरेश चंद्र बलोदी, अनूप वशिष्ठ, नरेंद्र सिंह रावत, आत्माराम रतूड़ी,भगत सिंह उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर 4






खबर 5

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने बैठक कर सुझाव लिए
स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 22 दिसंबर 2024: जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल की अध्यक्षता में तथा महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट के संचालन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन पहुंच कर समस्त महानगर कांग्रेसजनों ऋषिकेश के सभी फ्रंटल संगठन अध्यक्ष, पदाधिकारी, सेक्टर प्रभारी, वार्ड अध्यक्ष एवं मेयर/पार्षद प्रत्याशीयों से निकाय चुनाव से संबंधित बैठक की तथा सभी वरिष्ठ कांग्रेसजनों से चुनाव के सम्बन्ध में उनके विचार और सुझाव लिए। उन्होंने समस्त कांग्रेसजनों एवं प्रत्याशीगणो को दिशा निर्देश दिए कि चाहे मेयर हो या पार्षद टिकट पाने के सिर्फ 2 मापदण्ड हैं कांग्रेस के प्रति निष्ठा एवं जीतने की क्षमता जो भी ये 2 मापदण्ड पूरे करता हो वो इस चुनाव में टिकट प्राप्त करने का सर्वप्रथम हक़दार है l
          पूर्व कबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण एवं पीसीसी सदस्य जयेंन्द्र रमोला ने कहा कि कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी का टिकट उसको मिलना चाहिए जिसने पार्टी के लिए सदैव कार्य किया हो तथा जिन दावेदारों को टिकट ना मिले उनको भी यह प्रण लेना चाहिए कि वह बिना किसी हताशा और द्वेष के कांग्रेस प्रत्याशी के लिए निष्ठा पूर्वक कार्य करेंगे l
इसके साथ ही जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की तत्पश्चात सह प्रभारी ने त्रिवेणी घाट पहुंचकर गंगा आरती की और माँ गंगा से कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत की कामना की व आशीर्वाद लिया।
          इस मौके पर प्रदेश संगठन महामंत्री विजय सारस्वत, मदन मोहन शर्मा, महंत विनय सारस्वत, दीप शर्मा,, नेता पार्षद दल मनीष शर्मा, सुधीर राय, राकेश अग्रवाल, ललित मोहन मिश्रा, अरविंद जैन, प्रदीप जैन, बैसाख सिंह पयाल, प्यारेलाल जुगरान, भगवती प्रसाद सेमवाल,  नि.वर्तमान पार्षद देवेंद्र प्रजापति, भगवान सिंह पवार, ऋषि सिंघल, मेयर प्रत्याशी दीपक जाटव, दिनेश चंद्र मास्टर जी, सूरत सिंह कोहली, महेंद्र सिंह, प्रवीण जाटव, वरिष्ठ महिला कांग्रेसी मधु जोशी, उमा ओबेरॉय, ब्लॉक अध्यक्ष रुकम पोखरियाल, सुभाष जखमोला, प्रदेश सचिव मीडिया बृजभूषण बहुगुणा, सिंह राज पोसवाल, मधु मिश्रा राजेश शाह, रविंद्र भारद्वाज, आदि सैकड़ो कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments