विद्यालय में वंशिका की इस उपलब्धि पर हर्ष और उल्लास का माहौल है। एनजीए के संचालक पूज्य संत बाबा जोध सिंह महाराज जी ने वंशिका को आशीर्वाद स्वरूप नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. सुनीता शर्मा, हेडमिस्ट्रेस श्रीमती अमृतपाल डंग, प्रशासनिक अधिकारी श्री विनोद बिजल्वान, खेल विभाग के शिक्षक दिनेश पैन्यूली और पूनम चौहान सहित सभी शिक्षकों ने वंशिका को शुभकामनाएं दीं।
कांग्रेसियों ने गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया
ऋषिकेश, 19 दिसंबर 2024: श्यामपुर खैरी खुर्द लेन 6 के समीप कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारत के गृहमंत्री का पुतला दहन किया। गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में कांग्रेस जनों ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी पर देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बेहद निंदनीय टिप्पणी की गई, जोकि सरासर बाबा साहेब का अपमान है। भरी संसद में इस तरह की अभद्र टिप्पणी करना वो भी ऐसे महान व्यक्तिव के खिलाफ जिन्होंने उसी संसद का संविधान रचा हो और इतना होने के बाद भी देश के प्रधानमंत्री इस पर चुप्पी साधे बैठे हैं जो बेहद शर्मनाक है। गृह मंत्री अमित शाह के बयानों से स्पष्ट हो गया कि जो संविधान बनाने वालों पर ही असम्मानित टिप्पणी करेगा वे संविधान का सम्मान कहां करेंगे। हम सब देशवासी गृह मंत्री के इस बयान की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि इस पर अपनी चुप्पी तोड़े।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी श्यामपुर के अध्यक्ष विजयपाल रावत ने कहा कि भाजपा सरकार में बैठे नेताओं ने हमेशा देश के महान नायकों का अपमान किया है और अब तो इनके गृह मंत्री अमित शाह संविधान निर्माता व देश को नया मार्गदर्शन देने वाले बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी पर भी अशोभनीय टिप्पणी करते हैं जोकि देश के सम्मान के साथ भी खिलवाड़ करने जैसा है, बाबा साहेब संविधान निर्माता के साथ साथ दलित, पिछड़ा वर्ग, गरीब, और अंतिम पंक्ति में बैठने वाले हर उस व्यक्ति के लिए मार्ग दर्शक है जिनको आगे बढ़ाने के लिए बाबा साहेब ने बढ़ चढ़कर कार्य किए ऐसे बाबा साहेब का अपमान करने वाले गृह मंत्री के खिलाफ देश के प्रधानमंत्री को कार्यवाही करनी चाहिए और गृह मंत्री को इस पर भरी संसद में देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए।
इस मौके पर गजेंद्र विक्रम शाही, मनोज गुसाई, के पी कंडवाल, धर्मराज पुंडीर, कांता प्रसाद कांडवाल, किशोर सिंह रंगड़,धर्मानन्द लखेड़ा,सतेंद्र पंवार, कुशाल सिंह सजवाण, रोहित नेगी, सनमोहन सिंह रावत, जितेन्द्र त्यागी, राजेंद्र गैरोला, पवन रावत, मान सिंह तोपवाल, बलदेव नेगी, संदीप गोस्वामी, मनीष व्यास,रामपाल भगत, ओम कोठियाल, बलदेव नेगी, अरविंद नेगी,संदीप खंतवाल सूरज भट्ट, विजेंद्र प्रसाद रतूड़ी, सतेंद्र रावत, भगवती प्रसाद पुरोहित, विजयपाल पंवार, जगवीर नेगी, रवि राणा, राहुल कुमार, आदित्य सैनी, प्रियांशु भगत, आशीष कोठियाल, सौरभ सिलस्वाल, अभिषेक, हर्ष कुमार, केशव सिंह, गब्बर केंतुरा, आदित्य लेखवार, अमन थपलियाल, विवेक यादव, आदि मौजूद थे।
देहरादून, 19 दिसंबर 2024: उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) द्वारा दिनांक 19 दिसम्बर, 2024 को चतुर्थ महिला वैज्ञानिक कॉनक्लेव-2024 का आयोजन देहरादून स्थित आई.आर.डी.टी. सभागार में किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ यूसर्क की निदेशक प्रो (डॉ.) अनीता रावत ने युवा महिला वैज्ञानिक कॉन्कलेव के आयोजन सम्बन्धी भूमिका के बारे में विस्तार से बताते हुये कहा कि सतत् विकास लक्ष्य 2030 की अवधारणा को महिलाओं की भागीदारी एवं योगदान के बिना धरातल पर उतारना सम्भव नहीं है। इस सोच के तहत् यूसर्क द्वारा विज्ञान शिक्षा के प्रसार के कार्य के साथ ही उत्तराखण्ड के सम्पूर्ण जनपदों में महिला वैज्ञानिकों, विद्यार्थियों, अध्यापकों के प्रोत्साहन हेतु विभिन्न वैज्ञानिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यूसर्क द्वारा शोध से सेवा को दृष्टिगत रखते हुये वैज्ञानिक अभिरूचि विकसित करने की दिशा में युवा महिला वैज्ञानिकों को “Young Women Scientist Excellence ,oa Young Women Scientist Achievement Award” से सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में महिलायें विज्ञान शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र में विभिन्न उपलब्धियां प्राप्त कर रही हैं जो कि आने वाले भविष्य के लिये एक अच्छा संकेत है। इसके साथ ही यूसर्क द्वारा प्रौद्योगिकी आधारित विज्ञान शिक्षा, प्रयोगशालाओं के सुदृढी़करण, शोध एवं अनुसंधान के साथ ही पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक पहुँच के अन्तर्गत छात्र केन्द्रित अनेक योजनायें संचालित की जा रही है। यूसर्क द्वारा छात्रों में विज्ञान के प्रति अभिरूचि एवं समझ विकसित करने व प्रयोगिक पक्ष को मजबूत करने हेतु प्रदेश भर में 82 STEM प्रयोगशालाओं की स्थापना, 200 विज्ञान चेतना केन्द्रों की स्थापना की गई है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड के महामहिम राज्यपाल ले. जनरल (से0नि0) गुरूमीत सिंह ने अपने सम्बोधन में यूसर्क द्वारा प्रदेश भर में विज्ञान शिक्ष एवं नवाचार हेतु किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि भारतीय संस्कृति के विज्ञान तथा आधुनिक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के समन्वय से भारत आत्मनिर्भर बनने के साथ ही वर्ष 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य प्राप्त करेगा। उन्होंने कार्यक्रम में सम्मानित होने वाली महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी मातृशक्ति हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं तथा उत्तराखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों किये जा रहे विज्ञान शिक्षा, चिकित्सा, सामाजिक विज्ञान, कृषि एवं सम्बद्ध विज्ञान में उत्कृष्ट कार्य संबंधी कार्यों से प्रदेश को अग्रणी बनाने में निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। इस कॉन्क्लेव में महिला वैज्ञानिकों को सम्मानित करने का यूसर्क द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने राज्य में यूसर्क की शोध, नवाचार, पर्यावरण संरक्षण एवं शिक्षा सहित वैज्ञानिक गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए युवाओं को इन कार्यक्रमों से लाभान्वित होने का आह्वान किया। महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा कार्यक्रम में यूसर्क द्वारा स्थापित उद्यमिता विकास केन्द्रों की विभिन्न प्रदर्शनियों का अवलोकन किया गया।
कान्क्लेव में मुख्य अतिथि द्वारा 13 युवा महिला वैज्ञानिकों को सम्मानित किया, इसके साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा यूसर्क विज्ञान चेतना केन्द्र विद्यालयों से चयन की गई 03 छात्राओं यथा- पी.एम. श्री रा.बा.इ.का., ज्वालापुर हरिद्वार की कु. श्रेया रौतेला; जनता इण्टर कॉलेज, संगलाकोटी, पौड़ी गढ़वाल की कु. निहारिका नेगी एवं रा.इ.का. मदन नेगी, टिहरी गढ़वाल की कु. दृष्टि चौहान को उनके नवाचारी कार्यों को देखते हुये उन्हें ‘विज्ञान चेतना छात्रा सम्मान’ प्रदान किया गया। कार्यक्रम में 13 महिलाओं को दो श्रेणियों में चतुर्थ यंग वूमेन साइंटिस्ट एक्सलेंस अवॉर्ड एवं यंग वूमेन साइंटिस्ट अचीवमेंट अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया-
यंग वूमेन साइंटिस्ट एक्सलेंस आवॉर्ड 1. डॉ. प्रतीक्षा जोशी, गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, कोसी कटारमल, अल्मोड़ा।
2. कु. तनुजा आर्या, डी0एस0बी0 कैम्पस, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल।
3. कु. बहार अंजुम, गोविन्द बल्लभ पंत, कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर।
4. डॉ. दीप्ति रावत, अटल उत्कृष्ट विद्यालय रा0इ0का0 सोमेश्वर, अल्मोड़ा।
यंग वूमेन साइंटिस्ट अचीवमेंट अवार्ड
1. डॉ. मीनाक्षी राणा, उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी।
2. डॉ. अर्चना ध्यानी, एस0जी0आर0आर0 विश्वविद्यालय, देहरादून।
3. डॉ. बीनु सिंह, गोविन्द बल्लभ पंत, कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर।
4. डॉ. निर्जरा संघवी, देवभूमि विश्वविद्यालय, देहरादून।
5. डॉ. मनु पंत, ग्राफिक ऐरा डीम्ड विश्वविद्यालय, देहरादून।
6. डॉ. श्रद्धा बिष्ट, शिवालिक कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी, देहरादून।
7. डॉ. नीतू पाण्डेय, सरदार भगवान सिंह, विश्वविद्यालय, देहरादून।
8. डॉ. दिव्या सिंह, गोविन्द बल्लभ पंत, कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर।
9. डॉ. पवनिका चन्दोला, भक्त दर्शन राजकीय महाविद्यालय, जयहरीखाल।
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा यूसर्क द्वारा प्रकाशित ‘Shifting Ecosystems: Plant Diversity and Habitat Changes in the Himalayas’ पुस्तक का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि प्रो0 ओंकार सिंह, मा0 कुलपति, वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने कहा कि विज्ञान, शिक्षा के साथ-साथ अनुसंधान सम्बन्धी कार्यों में विभिन्न तकनीकियों का प्रयोग आवश्यक हो गया है।
अति विशिष्ट अतिथि डा0 मनमोहन सिंह चौहान, मा0 कुलपति, जी0बी0पंत, कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर ने कहा कि प्रदेश और देश की महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि यूसर्क द्वारा विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियों के माध्यम से महिलाओं को प्रोत्साहित करने में निरन्तर सराहनीय कार्य कर रहा है। कार्यक्रम के तकनीकी सत्रों में देव भूमि उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय तथा उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो जे0एम0एस0 राणा ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डा0 ओमप्रकाश नौटियाल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से यूसर्क से डा0 मन्ज सुन्दरियाल, डा0 भवतोष शर्मा, डा0 राजेन्द्र सिंह राणा, श्रीमती शिवानी पोखरियाल, ई0 ओम जोशी, रमेश रावत, ई0 उमेशचन्द्र, ई0 राजदीप जंग, श्री हरीश ममगांई, श्री राजीव मोहन बहुगुणा, विशेष अतिथियों के रूप में विश्वविद्यालयों के कुलपति, निदेशक, वैज्ञानिकों सहित विभिन्न विद्यालयों के 350 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
नरेंद्रनगर, 19 दिसंबर 2024: जिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग/नरेंद्रनगर द्वारा संसद में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान करने पर गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया।
जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में देश के संविधान रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान करने जैसे कुकृत्य से आज पूरा देश स्तब्ध है। आज पूरे देश में अमित शाह के संसद में दिए बयान की जिसमें वह कह रहे हैं कि जितना आप अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर करते हैं उतना आप भगवान को याद करते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिलता ऐसे बयान की निंदा हो रही है। उनके इस बयान से साफ जाहिर होता है कि भाजपा और आरएसएस संविधान विरोधी है, दलित विरोधी हैं, आरक्षण विरोधी हैं। संविधान रचयिता बाबा साहेब के अपमान पर अमित शाह को शीघ्र इस्तीफा देना चाहिए एवं पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष सुनील आर्य ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर को पूरा दलित वर्ग अपना मसीहा मानता है। उन्होंने देश का संविधान बना कर देश के दलित वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं कमजोर वर्ग को समानता का अधिकार दिया जीने का अधिकार दिया ।
अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश संयोजक सचिन सेल्वन एवं प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश चंद मास्टर ने कहा कि भाजपा और आरएसएस ने हमेशा दलितों का अपमान किया है भाजपा के नेता गृहमंत्री अमित शाह का संसद में दिया गया बयान बहुत निंदनीय है इस बयान से उन्होंने बता दिया कि वह आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं संविधान को खत्म करना चाहते हैं। अमित शाह को इस्तीफा देकर पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल, जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग सुनील आर्य, इंटक प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक भट्ट, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशीष रणकोटी, जिला महासचिव मनोज शर्मा, प्रदेश संयोजक सचिन सेलवान, दिनेश चंद मास्टर, नगर अध्यक्ष अनिल रावत, महावीर खरोला, दिनेश भट्ट, दिनेश सकलानी, विनोद सकलानी, अजय रमोला, दलबीर रावत, नवीन भंडारी, नंदन तोड़रिया, सर्वेंद्र कड़ियाल, तुषार पवार, कमलेश चंद्र आदि उपस्थित रहे।
0 Comments