खबर 1
नेपाली फार्म में दुर्घटना का सबब बन रही दस दिन से खराब ट्रैफिक लाइट
नेपाली फार्म, 18 दिसंबर 2024: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) बेसुध बैठा है।
नेपाली फार्म तिराहे की रेड लाइट ज्यादा समय खराब रहती है। जिस पर एनएचएआई ध्यान नहीं दे रहा है। पुलिस प्रशासन की अनदेखी के कारण उक्त स्थान पर जेब्रा लाइन के नियम का पालन भी नहीं किया जाता है।
पुलिस प्रशासन सिर्फ चालान काटने तक ही सीमित रहता है। सड़कों पर वाहन बे रोक-टोक इधर-उधर घूमते रहते हैं। जिसकी जैसी मर्जी आती है, वहां से वाहन मोड़ देता है। पुलिस प्रशासन की उदासीनता के चलते किसीको कोई खौफ नहीं है। इसके अलावा नो पार्किंग बोर्ड के सामने ही वाहन पार्क कर पुलिस प्रशासन को ठेंगा दिखाया जाता है।ट्रैफिक लाइट के सात दिन से खराब रहने पर ऑनलाइन खबर के माध्यम से एनएचएआई अधिकारी व एसडीएम ऋषिकेश को भी इसकी सूचना देने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। शायद शासन प्रशासन को अभी किसी दुर्घटना का इंतजार है।
"🚦 एनएचएआई अधिकारी एके शर्मा ने बताया कि साइट इंजीनियर बीडी भट्ट ने बैटरी ऑर्डर कर दी है, 2-3 दिन में ट्रैफिक लाइट ठीक कर दी जाएगी।🚦"
______________________________________________
खबर 2
विद्यालयों में शैक्षिक उन्नयन को लेकर संकुल क्षेत्र के विद्यालय प्रबंधन समिति की तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न
आईडीपीएल, 18 दिसंबर 2024: पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश में आज विद्यालयों में शैक्षिक उन्नयन के विषय को लेकर स्थानीय बापू ग्राम संकुल क्षेत्र के विद्यालय प्रबंधन समिति की तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई।
कार्यशाला का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने दीप प्रज्जलन कर किया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण एक विभागीय व्यवस्था है परन्तु विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए अधिक से अधिक क्या अच्छा हो सकता है हमें वह शिक्षा विद्यार्थियों को देनी चाहिए। इससे हमारा राष्ट्र भी उन्नति की ओर अग्रसर होगा।
संकुल बापूग्राम के संकुल समन्वयक अश्वनि कुमार भट्ट ने कहा कि प्रशिक्षण से शिक्षा के नए आयाम स्थापित होते हैं जो कि हम आपसी वार्तालाप से सीखते हुए बच्चों को सरलता व सहजता से समझाने में समर्थ होते हैं ।
इस अवसर पर बापू ग्राम संकुल संसाधन केंद्र के सभी प्राथमिक उच्च प्राथमिक तथा इंटरमीडिएट विद्यालयों के विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सचिव तथा सदस्यों सहित दिवाकर नैथानी, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता, ललित मोहन जोशी, पंकज कुमार सती उपस्थित रहे ।
______________________________________________
खबर 3
अधिवक्ता की ठोस पैरवी के चलते आरोपी को दोषमुक्त किया
ऋषिकेश, 18 दिसंबर 2024: 6 साल पुराने चैक बाउंस के मुकदमे में अधिवक्ता की ठोस पैरवी के चलते आरोपी को दोषमुक्त करार दिया गया।
न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रट के समक्ष मीना देवी का 6 साल से चैक बाउंस का मुकदमा चल रहा था। मुकदमे में अधिवक्ता अभिनव सिंह मलिक ने ठोस पैरवी की। जिसके चलते आरोपी मीना देवी को न्यायालय ने दोषमुक्त करार दिया। अधिवक्ता अभिनव सिंह की ठोस पैरवी के चलते तीन लाख के चैक बाउंस मामले में ऋषिकेश न्यायालय ने न्यायसंगत बताते हुए आरोपी को बरी कर दिया।
बता दें कि उक्त मामला 2018 से न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में लंबित चल रहा था। आरोपी श्रीमती मीना देवी के अधिवक्ता अभिनव सिंह मलिक ने न्यायालय में ठोस पैरवी करते हुए ठोस सबुत न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए। जिसके चलते कोर्ट ने आरोपी को बरी कर दिया।
______________________________________________
खबर 4
गौतम अडानी के महाभ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा के खिलाफ चलो राजभवन घेराव
ऋषिकेश, 18 दिसंबर 2024: महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट ने बताया कि आज देश में केंद्र सरकार की संलिप्तता से हो रहे महाभ्रष्टाचार के मुख्य सूत्रधार गौतम अडानी का देश के साथ छल, कपट, धोखा, महाभ्रष्टाचार और मणिपुर की जनता पर लगातार हो रही हिंसा के खिलाफ आज राजभवन घेराव में ऋषिकेश महानगर कांग्रेस के कार्यकर्ता घेराव में शामिल होने को देहरादून कूच किया।
राकेश सिंह ने बताया कि समस्त कांग्रेसजन देहरादून में एकत्रित होकर राजभवन का घेराव करेंगे। ताकि इस सरकार की मिली भगत से हो रहे भ्रष्टाचार की पोल जनता के सामने खुल सके। उन्होंने कहा कि विपक्ष जनता की आवाज इस निरंकुश सरकार के आगे हमेशा उठाती रहेगी।https://www.spashtexpress.com/2024/12/blog-post_19.html
आज 18 दिसंबर को ऋषिकेश के सैकड़ो कांग्रेसजनों ने सुबह 10 बजे, सनराइज वेडिंग प्वाइंट के बाहर एकत्रित होकर देहरादून के लिए कूच किया।
आज राज भवन घेराव में मुख्यतः महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट, पीसीसी सदस्य जयेंन्द्र रमोला, पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, सुधीर राय, बी.एस. पयाल, मधु मिश्रा, दीपक जाटव, महेंद्र सिंह, श्रीमती पुष्पा मिश्रा, रूकम पोखरियाल, पार्षद गुरविंदर सिंह, देवेंद्र प्रजापति, दिनेश मास्टर, संजय भारद्वाज, राजेश शाह, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, सूरत सिंह कोहली, ऋषि पोसवाल, विक्रम भंडारी, जतिन जाटव, बबलू चौहान, रमेश चौहान, सन्तन सिंह नेगी, गोल्डी, मुकेश जाटव, धनपाल गुसाईं, अशोक शर्मा, आदि सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने देहरादून की ओर प्रस्थान किया l
______________________________________________
खबर 5
ओवर रेटिंग में शराब बेचकर दिखाया जा रहा प्रशासन को ठेंगा, आबकारी विभाग मौन
जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल द्वारा शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग को लेकर छापेमारी की जाती रही है, लेकिन देहरादून सिटी से बाहर इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में लंबे समय से शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग की शिकायतें मिल रहीं थी। जिस पर डीएम देहरादून सविन बंसल ने शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण कर शिकायत को सही पाया और अग्रिम करवाई अमल में लाई गई।
लेकिन, ऋषिकेश में रायवाला स्थित शराब के ठेके पर सेल्समैन ओवर रेटिंग पर शराब बेचकर डीएम देहरादून की कार्रवाई को ठेंगा दिखा रहा है। करीब दो माह से रायवाला शराब के ठेके की "स्पष्ट एक्सप्रेस" अखबार को शिकायत दी जा रही है।
"स्पष्ट एक्सप्रेस" अखबार भी खबर का निरंतर प्रकाशन कर और ऑनलाइन चला रहा है। बावजूद इसके ऋषिकेश प्रशासन पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है।______________________________________________
खबर 6
स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 18 दिसंबर 2024:
![]() |
0 Comments