Spasht Express 30 Nov 2024 (e-paper)



विषम सेमेस्टर परीक्षा की प्रथम पाली में करीब 560 छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल 
दुर्घटनाओं पर नियंत्रण को विशेष अभियान के तहत स्कूली वाहनों के किए गए चलाया
स्पष्ट एक्सप्रेस
ऋषिकेश, 29 नवंबर 2024: संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के उद्देश्य से स्कूली विद्यार्थियों का परिवहन करने वाले वाहनों के विरुद्ध 29 नवंबर को विशेष अभियान चलाया गया। 
          इस दौरान 15  वाहनों के चालान किए गए जो स्कूली बच्चों का परिवहन कर रहे थे और 2 वाहन सीज किए गए। 1 स्कूल वैन और 1 ई रिक्शा बिना फिटनेस के स्कूली बच्चे ले जाते पाए गए जिनका चालान करके सीज किया गया। अधिकांश स्कूली वाहनों के चालान बिना फर्स्ट एड बॉक्स, बिना अग्निशमन यंत्र, बिना VLTD आदि अभियोगों में किए गए। कुल 27 चालान किए गए। इसके अलावा 6 वाहन सीज किए गए। अभियान गुमानीवाला, नेपाली फार्म, रानीपोखरी, लाल टप्पर, छिद्रवाला, भनियावाला आदि स्थानों पर चलाया गया। इसके अलावा बिना क्लीनर के स्कूली वाहनों को चेतावनी भी दी गई।
          इस दौरान अभियान में विजेंद्र प्रसाद, परिवहन सहायक निरीक्षक, जय प्रकाश परिवहन आरक्षी, सतेंद्र प्रवर्तन चालक, अमन परिवहन आरक्षी आदि उपस्थित थे। अभियान आगे भी जारी रहेगा।

यूओयू और भारतीय पुनर्वास परिषद ने विशेष शिक्षा के पाठ्यक्रमों पर दी सहमति
स्पष्ट एक्सप्रेस
हल्द्वानी, 29 नवंबर 2024: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) और भारतीय पुनर्वास परिषद की सर्वोच्च सलाहकार समिति की महत्वपूर्ण बैठक विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओम प्रकाश सिंह नेगी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय पुनर्वास परिषद के सदस्य सचिव कर्नल विकास त्रिवेदी उपस्थित रहे।
         बैठक में विशेष शिक्षा और पुनर्वास के क्षेत्र में नए पाठ्यक्रमों को शुरू करने पर गहन चर्चा हुई। समिति ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में एमएड विशेष शिक्षा पाठ्यक्रम शुरू करने पर सहमति व्यक्त की। साथ ही पुनर्वास मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा इन रिहैबिलिटेशन साइकोलॉजी) पाठ्यक्रम के संचालन को भी मंजूरी दी गई। विशेष शिक्षा से संबंधित सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों को प्रारंभ करने के प्रस्तावों के लिए आवेदन मांगे गए। इसके अलावा, समिति ने विश्वविद्यालय को सुझाव दिया कि वह विशेष शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत फैकल्टी के लिए फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम की योजना बनाकर मंत्रालय को भेजे।
         बैठक में भारतीय पुनर्वास परिषद के उपनिदेशक डॉ. राजेश वर्मा, सीआरसी लखनऊ के निदेशक डॉ. हिमांशु सिंह, राष्ट्रीय दृष्टि बाधितार्थ सशक्तिकरण संस्थान, देहरादून के डॉ. पंकज कुमार, विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव प्रो. सोमेश कुमार, निदेशक शिक्षा शास्त्र रेनू प्रकाश, पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ. सिद्धार्थ पोखरियाल समेत कई संकाय सदस्य उपस्थित रहे। यह बैठक विशेष शिक्षा और पुनर्वास के क्षेत्र में एक नई दिशा तय करने और शिक्षा को और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

  गुमशुदा  गुमशुदा  गुमशुदा 

नाम: जगदीश नेगी, उम्र: लगभग 45 वर्ष, पिता: ना मालूम।निवास: ग्राम लंगटॉई, पो.ऑ. सिलपाटा विकासखंड गैरसैण, जिला चमोली, उत्तराखंड।
शनिवार, 23 नवंबर को देहरादून एक गाड़ी खरीदने आया था। सोमवार को पेपर अपने नाम करवाने के बाद इसने अपने घर आने को कहा था मगर इसका फोन तब से अब तक लगातार बंद आ रहा है।
          यदि किसीको उक्त व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी मिले तो कृपया इस नंबर 9997 454072 पर सम्पर्क करें। 


Post a Comment

0 Comments