Spasht Express 29 Nov 2024 (e-paper)

कर्णप्रयाग महाविद्यालय में क्षेत्रीय कार्यालय से शैक्षिक समस्याओं का होगा त्वरित समाधान                             

स्पष्ट एक्सप्रेस।
कर्णप्रयाग, चमोली, 28 नवंबर 2024: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी (नैनीताल) ने अपनी 41वीं कार्य परिषद की बैठक में ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग (चमोली) में क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना की है। कुलपति प्रो. ओ.पी.एस. नेगी के अनुमोदनानुसार, इस कार्यालय के संचालन के लिए डॉ. रमेश चंद्र भट्ट (सहायक प्रोफेसर, भूगोल) को सहायक क्षेत्रीय निदेशक नियुक्त किया गया है।
          इस क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में संचालित उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के सभी अध्ययन केंद्र शामिल किए गए हैं। इनमें जोशीमठ, गोपेश्वर, तलवाड़ी, गैरसैंण, नंदासैंण, नागनाथ पोखरी, कर्णप्रयाग, रुद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि और गुप्तकाशी के अध्ययन केंद्र सम्मिलित हैं।
छात्रों के लिए होगा बड़ा लाभ:
इस क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना से छात्रों और शिक्षकों को विशेष लाभ मिलेगा। पहले, प्रयोगात्मक विषयों के छात्रों को दस दिवसीय कार्यशालाओं के लिए देहरादून और हल्द्वानी जाना पड़ता था, जिससे समय और धन दोनों की खपत होती थी। अब ये कार्यशालाएं कर्णप्रयाग महाविद्यालय में ही आयोजित होंगी, जिससे छात्रों को अपनी पढ़ाई में अधिक सहूलियत होगी।
स्थानीय नेताओं और शिक्षकों का आभार: कार्यालय की स्थापना पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वी.एन. खाली, समन्वयक डॉ. एम.एस. कंडारी, डॉ. आर.सी. भट्ट और अन्य शिक्षकों ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल, कुलपति प्रो. ओ.पी.एस. नेगी और निदेशक प्रो. गिरजा प्रसाद पांडेय का आभार व्यक्त किया।
समस्याओं का होगा त्वरित समाधान: क्षेत्रीय कार्यालय कर्णप्रयाग के महाविद्यालय में होने से दोनों जिलों के छात्रों को अपनी शैक्षिक समस्याओं के समाधान के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। इसके अलावा, कार्यालय का स्थान दोनों जिलों के बीच स्थित होने के कारण छात्रों को आने-जाने में भी आसानी होगी। इस महत्वपूर्ण पहल ने चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नई संभावनाओं को जन्म दिया है और छात्रों के भविष्य को बेहतर बनाने की दिशा में एक ठोस कदम उठाया है।

यातायात उल्लंघन पर 77 वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई
स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 28 नवंबर 2024: शहर में ओवर लोडिंग कर रहे बड़े मालवाहक वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने लगातार दूसरे दिन भी कार्रवाई की।
          विभागीय टीम ने ओवरलोडिंग में नौ वाहनों को सीज किया है। साथ ही वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) के निलंबन की संस्तुति भी की है। वहीं, अन्य मामलों में कुल 77 वाहनों के चालान किए गए। एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी के नेतृत्व में टीम ने ऋषिकेश श्यामपुर बाईपास, तपोवन, शिवपुरी, नेपाली फार्म, रानीपोखरी, लाल टप्पर, गुमानीवाला में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस मौके पर कई ट्रक व मालवाहक वाहनों को ओवरलोडिंग पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की।
ओवर स्पीड, गलत दिशा में चलने, दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने सहित कई अन्य यातायात उल्लंघन पर कुल 77 चौपहिया व दोपहिया वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। इन चालानों से कुल 3.75 लाख का अर्थदंड आरोपित किया गया।
एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। यह अभियान निरंतर चलता रहेगा।
अभियान में परिवहन कर अधिकारी अनिल कुमार, परिवहन सहायक निरीक्षक विजेंद्र प्रसाद, उप निरीक्षक मेहताब, जेठू, आरक्षी जय प्रकाश, आरती, सतेंद्र, अमन, सुरेंद्र शामिल रहे।
_____________________________________________

पर्वतीय विकाश एवं लोककल्याण संस्था द्वारा उत्कृष्ट विद्यार्थियों को किया गया पुरष्कृत, आवश्यक कार्यवाही के बाद एनसीसी भी शुरू होगी विद्यालय में
स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 28 नवंबर 2024: दोगी पट्टी क्षेत्र अंतर्गत आने वाली पीढ़ी के जेहन में प्रतिस्पर्धा का भाव विकसित करने के मकसद से विगत कई वर्षों से क्षेत्र के कुछ इंटर कॉलेज में छात्रवृत्ति योजना संचालित की जा रही है।  पर्वतीय विकाश एवं लोककल्याण संस्था के सचिव गजेंद्र राणा द्वारा घेराधार इंटर कॉलेज के  कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक के होनहार विद्यार्थियों को किया गया पुरष्कृत किया गया।
          इस अवसर पर भारतीय सेना से सेवानिवृत लेफ्टिनेंट कर्नल श्री बलबीर सिंह कबसूडी जी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। स्कूल के सम्मानित उप प्रधानाचार्य श्री राजेश कुमार, स्कूल प्रबंधन की तरफ से अनिल कुकरेत, ग्राम सभा कखोर के सम्मानित प्रधान विजय कुमार जी, तमाम अन्य अध्यापक सहित लगभग 200 से ऊपर विद्यार्थी भी मौजूद थे। आज इस पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल बलबीर कबसूडी द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज घेराधार में एनसीसी पंजीकरण हेतु आवश्यक एप्लिकेशन विद्यालय प्रबंधन को उपलब्ध कराया और स्कूल प्रबंधन द्वारा उन्हें भरोसा दिलाया गया कि वे जल्द इस  एप्लीकेशन को डायरेक्टर जनरल इन.सी.सी को पंजीकरण हेतु भेजेंगे उक्त के उपरांत लगातार फॉलोवर्स के बाद क्षेत्र के इस स्कूल में एनसीसी की क्लासेज उपलब्ध हो जाएंगी।
_____________________________________________

हैंड्स ऑन ट्रेंनिंग कार्यशाला का पांचवा दिवस
स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 28 नवंबर 2024: पांच दिवसीय हैंड्स ऑन ट्रेनिंग कार्यशाला के चौथे दिन प्रतिभागियों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में प्रशिक्षण दिया गया । कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष प्रो. अनीसा आतिफ मिर्जा, प्रोफेसर मनीषा नैथानी, डॉ बेला, डॉ सरमा शाह आदि के परिचयात्मक भाषण से हुई, जिन्होंने जैव रसायन और जैव अणुओं के मूल सिद्धांतों पर चर्चा करके आधार तैयार किया। 
          इस सत्र ने उपस्थित प्रतिभागियों को अधिक जटिल विषयों की अवधारणाओं को ठोस रूप से समझाया गया व बायोसाइंस से रिलेटेड सभी प्रयोग के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। 
इस आधारभूत सत्र के बाद, डॉ. अतनु सेन (वरिष्ठ रेजिडेंट) ने एलिसा (एंजाइम लिंक्ड इम्यूनोसॉर्बेंट परख) तकनीकों पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी, जिसमें बुनियादी सिद्धांतों से लेकर उन्नत पद्धतियों तक को शामिल किया गया। उन्होंने एलिसा के बायोमेडिकल महत्व और नैदानिक निदान अनुप्रयोगों पर विस्तार से बताया, जिसमें कैलप्रोटेक्टिन प्रोटीन अनुमान पर विशेष ध्यान दिया गया। कैलप्रोटेक्टिन गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सूजन संबंधी बीमारियों के निदान के लिए एक महत्वपूर्ण बायोमार्कर के रूप में कार्य करता है। डॉ. सेन ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैलप्रोटेक्टिन के स्तर को मापने से रोग निदान में कैसे मदद मिल सकती है।  
         दूसरे सत्र में प्रतिभागियों ने डॉ. अतनु सेन और डॉ. अविनाश बैरवा द्वारा संचालित एक व्यावहारिक प्रशिक्षण सत्र में भाग लिया। इस व्यावहारिक खंड ने ELISA के परिचालन पहलुओं में बहुमूल्य अंतर्दृष्टि प्रदान की। उपस्थित लोगों ने नमूना निष्कर्षण, अभिकर्मक तैयारी, परख विधियों, परिणाम पढ़ने, गणना और परिणामों की व्याख्या सहित आवश्यक प्रक्रियाओं के बारे में सीखा। यह व्यावहारिक अनुभव प्रतिभागियों को उनके भविष्य के अनुसंधान और नैदानिक निदान प्रथाओं में प्रभावी ढंग से ELISA परख करने के लिए आवश्यक कौशल से लैस करने में सहायक था। कुल मिलाकर, एम्स ऋषिकेश में कार्यशाला एक शानदार सफलता थी, जिसमें उपस्थित लोगों को सैद्धांतिक ज्ञान और व्यावहारिक कौशल दोनों प्रदान किए गए जो जैव चिकित्सा अनुसंधान और नैदानिक निदान में प्रगति के लिए महत्वपूर्ण हैं।
_____________________________________________

बाराती बनकर श्यामपुर पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 27 नवंबर 2024: कांग्रेस नेता विजयपाल सिंह रावत के पुत्र कुलदीप सिंह रावत के विवाह में बाराती बनकर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रताप नगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी, एवं नरेंद्र नगर विधानसभा के पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत।
          ब्लॉक कांग्रेस कमेटी श्यामपुर के अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत के सुपुत्र कुलदीप रावत के विवाह में राजनीतिक शख्सियत के चर्चित चेहरे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत विधायक ओम गोपाल रावत एवं विधायक विक्रम सिंह नेगी के बाराती के रूप में पहुंचने पर खैरी कला के प्रधान चमन पोखरियाल एवं गड़ी मयचक के प्रधान जयेंद्र रावत ने उक्त नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत तो दूल्हे कुलदीप सिंह रावत के साथ बघी में बैठकर लगातार अपनी उपस्थिति बाराती के रूप में दर्ज कराते रहे। 

Post a Comment

0 Comments