रायपुर महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया संविधान दिवस
देहरादून (रायपुर), 26 नवंबर 2024: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में राजनीति शास्त्र विभागीय परिषद द्वारा संविधान की विकास यात्रा एवं महत्व से युवाओं को परिचित कराने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो. एस सी. नौटियाल द्वारा प्राध्यापकों एवं छात्रों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलवाई गई।उन्होंने संविधान के मूल्यों और सिद्धांतों के महत्व एवं पालन पर बल देते हुए कहा कि संविधान हमारी स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपराओं को दर्शाता है और प्रस्तावना सम्पूर्ण संविधान का सारगर्भित रूप है।
विभाग प्रभारी डॉ. सरिता तिवारी ने इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं को प्रस्तावना की शब्दावली के महत्व को समझाने के साथ साथ संवैधानिक विकास पर प्रकाश डाला एवं छात्र छात्राओं को अपने अधिकारों के साथ साथ कर्तव्यों के प्रति सचेत रहने पर जोर दिया।
कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ.धर्मेंद्र राठौर, डॉ.राम चंद्र सिंह नेगी, डॉ.आशुतोष मिश्रा , डॉ.शैलेंद्र सिंह एवं साक्षी, सिमरन, पूजा यादव, इशिका मनवाल, राधिका, मनीषा, अदिति, अंजलि, रोहित, अमन आदि छात्र छात्राएं उपस्थिति रहे।अंत में कार्यक्रम का समापन करते हुए विभाग की प्राध्यापिका सुश्री रीना द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे दिवगंत त्रिवेन्द्र सिंह पंवार के घर, परिजनों से मिलकर दी सांत्वना
ऋषिकेश, 27 नवंबर 2024: आज सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष दिवगंत त्रिवेन्द्र सिंह पंवार के घर पहुंचे और परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देते हुए दिवगंत त्रिवेन्द्र सिंह पंवार को श्रद्धांजलि दी।
बता दें नटराज के पास सडक हादसे में यूकेडी नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार का देहांत हो गया था। उसके बाद आज मुख्यमंत्री सबसे पहले एम्स हेलीपैड पहुंचे फिर नटराज चौक के पास होटल डायमंड पहुंचे। होटल डायमंड स्व. पंवार जी का है. वहीँ पर उनका परिवार रहता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि स्व. पंवार का राज्य आन्दोलन में अहम योगदान रहा। इस अवसर पर उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर घटना की न्यायिक जांच की मांग की है। इस अवसर पर भाजपा व यूकेडी के कई नेता और कार्यकर्त्ता भी मौजूद थे।
स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 27 नवंबर, 2024: शासन ने 5 आईपीएस अधिकारीयों के ट्रान्सफर किये हैं। 14 पीपीएस अधिकारियों की भी ट्रान्सफर लिस्ट जारी हुई है।
सरिता डोबाल को उत्तरकाशी एसपी बनाया गया है। वे पुलिस अधीक्षक रेलवे थीं। जया बलूनी को ASP देहरादून (ग्रामीण)बनाया गया है। लोकजीत सिंह को एसपी ग्रामीण (देहरादून) से एसपी अपराध/यातायात हरिद्वार भेजा गया है।यशवंत सिंह को पुलिस अधीक्षक CID बनाया गया है।
एनएसयूआई अध्यक्ष के नेतृत्व में एमडीडीए कार्यालय का घेराव, मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल के आवास का घेराव की दी चेतावनी
ऋषिकेश, 27 नवंबर 2024: एनएसयूआई के अध्यक्ष हिमांशु जाटव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एमडीडीए कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। और चेतावनी दी है कि जल्द ही कार्यवाही नहीं हुई तो मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल के आवास का घेराव भी किया जाएगा।
इस अवसर पर एनएसयूआई के अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने कहा कि एमडीडीए लगातार अवैध निर्माणों के खिलाफ ईमानदारी से कार्यवाही करने का दावा करता है परन्तु कई समय से एमडीडीए विभागीय अधिकारी दोहरा मानक अपनाते हुए कार्यवाही कर रहे हैं। विभाग आम आदमी पर कार्यवाही करता है और रसूखदारों पर कार्यवाही करने से डरता है। इसका जीता जागता उदाहरण है कि कुछ दिन पूर्व भरत विहार में एक 5 मंजिला भवन सील किया गया था, जबकि उसी के बगल में 6 मंजिला भवन अभी तक लगातार बिना मानचित्र के बेरोकटोक बन रहा है।
वहीं दूसरी ओर हरिद्वार मार्ग पर टैम्पो स्टैंड के समीप 100 गज से कम भूमि पर नदी से 10 मीटर की दूरी पर 5 मंजिला भवन बिना मानचित्र के बन रहा है और एम्स रोड पर गली नंबर 4 में भी गंगा तट पर एक बहुमंज़िला इमारत बन रही है जिसके छज्जे सड़क पर निकले हैं परन्तु कई बार समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल पर और लिखित शिकायत पर भी एमडीडीए कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है।
इस अवसर पर छात्रसंघ सचिव माधवेंद्र मिश्र, जिला महासचिव यूथ कांग्रेस हिमांशु कश्यप, दीपक राणा, कार्तिक कुशवाहा, आशीष कटारिया, गौरव जोशी, मानव रावत, अजय भारद्वाज, रविन्द्र नाथ, आयुष तड़ियाल, साहिल भट्ट, पुनीत, पंकज, ऋषभ, अभिषेक, रजत, अंशुल यादव, सुजल थापा, विशाल निषाद, आर्यन, लक्की, अक्षय जाटव आदि मौजूद थे।
स्पष्ट एक्सप्रेस।
गुमानीवाला, 27 नवंबर 2024: प्रेमी प्रेमिका के बीच हुए विवाद के चलते प्रेमी ने हाथ की नस काट ली, जिसे घायल अवस्था में राजकीय चिकित्सालय उपचार के लिए लाया गया।
प्रेमी गुमानीवाला का बताया जा रहा है।
गुमानीवाला, 27 नवंबर 2024: प्रेमी प्रेमिका के बीच हुए विवाद के चलते प्रेमी ने हाथ की नस काट ली, जिसे घायल अवस्था में राजकीय चिकित्सालय उपचार के लिए लाया गया।
प्रेमी गुमानीवाला का बताया जा रहा है।
चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह एक युवक 20 वर्षीय गुमानी वाला निवासी ने अपनी प्रेमिका विवाद हो गया था, जिसके बाद युवक ने अपने हाथ की नस काट ली, जिसे घायल अवस्था में राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां उसका उपचार जारी है।

0 Comments